बोकारो में लगेगा रोजगार का महाकुंभ, नॉन मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएट के लिए अवसर, 50 हजार तक सैलरी
बोकारो: झारखंड के बोकारो में रोजगार का महाकुंभ लगने जा रहा है. चास में लगने वाला इस रोजगार मेला में 8वीं पास से लेकर डिप्लोमा और ग्रेजुएट तक को नौकरी का अवसर मिलेगा. चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी.
![]()
बोकारो में 11 फरवरी 2025 को रोजगार मेला लगेगा
8वीं पास से ग्रेजुएट तक को नौकरी का अवसर मिलेगा
सैलरी 7,500 से 50,000 रुपये तक होगी
बोकारो के बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार मौका है. जिले के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 11 फरवरी 2025 को रोजगार मेला लगाया जाएगा.
चास के आईटीआई मोड़ स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई केंपस ) परिसर में दंतोपंत ठेगडी़ रोजगार मेला 2025 का आयोजन होने जा रहा है.
50 हजार तक सैलरी
इस रोजगार मेले में करीबन 15 कंपनियों के द्वारा नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे. जिसमें नौजवानों को 7,500 से लेकर 50 हजार रुपए तक की सैलरी की पेशकश की जाएगी, जो उम्मीदवारों की योग्यता और अनुभव के आधार पर तय किया जाएगा.
मेले में 8वीं पास, मैट्रिक पास, 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा पास, ग्रेजुएट, बीटेक, एमबीबीएस डिग्रीधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी बहाल
दंतोपंत ठेगडी़ रोजगार मेले में ट्रेनी, ऑपरेटर, प्रोडक्शन एसोसिएट, सीनियर असिस्टेंट, नर्स, नाइट गार्ड, स्टाफ, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, ओटी टक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, टेक्निकल हेल्पर, एसी कोच अटेंडेंट, डिलीवरी बॉय, हेल्पर, नर्स, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉलर, बीमा सलाहकार, क्रेन ऑपरेटर इत्यादि पदों पर भर्ती की जएगी.
Feb 09 2025, 16:51