समग्र शिक्षा की जनपद हिस्ट्री स्तरीय करियर मेला में प्रतिभा ग़ किया छात्र छात्राओं ने
फर्रुखाबाद l समग्र शिक्षा माध्यमिक के तहत जनपद स्तरीय करियर मेला का राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया किया गया जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह संसार पूर्व जन की उपस्थिति में भी डूब गया होता यदि जीवन के समग्र को प्रकाशित न किया होता ।
कहने का भाव यह है कि यदि शब्द रुपी ज्योति प्रकाशित नहीं की होती। घोड़े कहां की उन्होंने कहा कि जो हमारी कमियां है उन्हें दूर करने और अपने जीवन के लक्ष्य को मजबूती के साथ आगे बढ़े देश और मानव कल्याण और अपने हित में कार्य करें जिसको समृद्धि की परंपरा में शामिल करते हुए शब्दों का प्रयोग करें। मोनिका की आगे बढ़ाने के लिए ऐसा गाना अर्जुन करें जिसका कोई सामाजिक और आर्थिक आधार हो यदि आर्थिक आधार नहीं है तो काम नहीं चलने वाला है क्योंकि जीवन के आर्थिक अर्थ के लिए अर्थ चाहिए । यदि विद्या अर्थ नहीं होगी तो वह आगे नहीं बढ़ पाएगा । उन्होंने कहा कि यदि पढ़ाई के साथ साथ कैसे अर्थ आएगा इस पर ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अर्थ नहीं होगा तो भोग नहीं कर पाएगा इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ कैसे आत्मनिर्भर बने इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
Feb 07 2025, 19:41