विद्युत संविदा कर्मियों की छटनी पर आक्रोश दी आंदोलन की चेतावनी
![]()
बलरामपुर --विद्युत विभाग में संविदा कर्मियों के छटनी के आदेश को लेकर विद्युत संविदा मजदूर संगठन तुलसीपुर में बैठक आयोजित कर आक्रोश जताया हैं।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि फैसला वापस नहीं लिया गया तो 10 फरवरी को विशाल सत्याग्रह किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता प्रकाश नाथ ने मध्यांतर विद्युत वितरण निगम द्वारा 30% संविदा कर्मियों के चटनी के आदेश को अनुचित वह अव्यावहारिक बताया उन्होंने कहा कि 2017 में जारी आदेश को मौजूदा परिस्थितियों में लागू करना अन्याय पूर्ण है क्योंकि तब की तुलना में अब विद्युत मांग दुगनी हो चुकी है बैठक में श्याम कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में संविदा कर्मियों से 16 से 18 घंटे काम लिया जा रहा है जबकि उनकी जिम्मेदारियां पहले सीमित थी अब वह लाइन मेंटेनेंस बिलिंग राजस्व वसूली उपभोक्ता सेवाएं ट्रांसफार्मर चढ़ाने उतारने जैसे कार्य भी संभाल रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करने में भी इन्हीं कर्मियों की अहम भूमिका होती है।
जिला महामंत्री दयाशंकर ने कहा कि यदि छटनी का आदेश वापस नहीं लिया गया तो संगठन 10 फरवरी को विशाल सत्याग्रह करेगा। इस अवसर पर नई जिला कमेटी की घोषणा भी की गई जिसमें जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल गुप्ता महामंत्री दयाशंकर सहित विभिन्न पदाधिकारी को मनोनीत किया गया संगठन के विस्तार व आंदोलन के रणनीति को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई बैठक में दर्जनों पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे
Feb 05 2025, 18:55