बैलेंस खत्म होने के बाद भी प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर उपभोक्ताओं की इतने दिन नही कटेगी बिजली, कंपनी की साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील

डेस्क : बिहार के प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर है। बिजली कंपनी ने उन्हें एक बड़ी राहत दी है। अब बैलेंस खत्म होने पर भी सात दिनों तक बिजली गुल नहीं होगी। बिजली कंपनी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि वे साइबर ठगों के झांसे में न आएं। अगर मीटर में पैसा खत्म हो जाए तो वे एप के माध्यम से उसकी जांच करें और अधिकृत माध्यमों से ही मीटर रिचार्ज करें। जल्द ही सुविधा एप वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) से खुलेगा।

बिजली कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे केवल बिजली कंपनी की अधिकृत वेबसाइट (nbpdcl.co.in / sbpdcl.co.in), सुविधा ऐप, विद्युत कार्यालय काउंटर या वसुधा केंद्र के माध्यम से ही बिजली बिल का भुगतान/रिचार्ज करें। बिल वसूली के लिए ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर कलेक्शन की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही साप्ताहिक बिल संग्रह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसलिए उपभोक्ता किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी को ओटीपी, बैंक डिटेल्स या यूपीआई पिन साझा करें। यदि कोई व्यक्ति खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर मीटर रिचार्ज, बकाया बिल माफी या किसी अन्य योजना के तहत लिंक पर क्लिक करने के लिए कहे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और बिजली विभाग के पोर्टल से नंबर की जांच करें एवं साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी शिकायत करें।

बता दें कि इनदिनों राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को ठगने के लिए साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान, मीटर रिचार्ज, बिल बकाया माफ करने या कनेक्शन काटने की धमकी देकर ठगा जा रहा है। साइबर ठग उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप, एसएमएस और कॉल के जरिए नकली लिंक भेजकर उन्हें जल्दबाजी में भुगतान करने के लिए मजबूर करते हैं। कई मामलों में उपभोक्ताओं को यह कहा जाता है कि ह्यउनका मीटर रिचार्ज करना जरूरी है, वरना बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगीह्ण या ह्यसरकार की नई योजना के तहत आपका बकाया बिल माफ हो सकता है, इसके लिए तुरंत लिंक पर क्लिक करें। इस तरह की धोखाधड़ी में उपभोक्ता अज्ञात लिंक पर क्लिक कर देते हैं और अपनी बैंकिंग और व्यक्तिगत जानकारी साझा कर देते हैं, जिससे ठग उनके खाते से पैसे उड़ा लेते हैं।

बिहार में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की अब खैर नही, सरकार ने लागू किया यह सख्त कानून

डेस्क : बिहार की नीतीश सरकार ने अब सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ एक्शन में है। सरकार ने बिहार सरकारी परिसर एक्ट 2024 लागू कर दिया है। अब इस कानून को तोड़ने वालों पर ना सिर्फ जुर्माना लगेगी बल्कि जेल भी जा सकते हैं। सरकार ने इस संबंध में गजट अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सरकार अवैध कब्जा करने वालों पर नजर बनाए हुए है। हालांकि सरकार की ओर से साफ किया गया है कि पहले नोटिस दी जाएगी उसके बाद ही कार्रवाई होगी। 

दरअसल, बीते महीनों में ऐसी सरकारी भूमि या संपत्तियों का पता लग रहा है जो है तो सरकारी, लेकिन लोगों ने कब्जा कर रखा है। अब इसके खिलाफ नीतीश सरकार लगातार एक्शन में है और ‘बिहार सरकारी परिसर एक्ट 2024’ को लागू कर दिया है। इस कानून को तोड़ने वालों पर न सिर्फ जुर्माना लगेगा बल्कि उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है. नीतीश सरकार ने इस संबंध में गजट की अधिसूचना जारी कर दी है।

बिहार में सरकारी जमीन लेने वालों पर अब नीतीश सरकार इसी कानून-‘बिहार सरकारी परिसर एक्ट 2024’ के तहत सख्त एक्शन लेगी। सरकार बिहार सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि ऐसे मामलों में पहले नोटिस दिया जाएगा, उसके बाद कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई में 10000 रुपये तक जुर्माना और 6 महीने तक की जेल की सजा हो सकती है।

मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिन-दहाड़े ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट की घटना को दिया अंजाम

डेस्क : बिहार में बैखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है। प्रदेश की किसी ने किसी जिले में आए दिन अपराधी हत्या, लूट और छिनतई जैसी बड़ी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बरूराज थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर पंचायत के बिरहिमा स्थित ग्रामीण बैंक को अपराधियों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि दो अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि दोनों बाइक पर पांच टीनएजर्स अपराधी बैठे थे। यह लोग अचानक बैंक में आए और हथियार के बल पर कैश लूट की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि कितने रकम की लूट हुई है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

घटना की सूचना मिलते ही बरूराज थाना पुलिस मौके पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।

26 जनवरी से लापता 7 वर्षीय बच्चे की इस हाल मे मिली लाश, इलाके मे सनसनी

डेस्क : प्रदेश के रोहतास जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां तीन से लापता 7 वर्षीय बच्चे का एक मकान के अंदर भूसे के ढेर से लाश बरामद हुआ है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के करगहर थाना के बभनी गांव के सुधीर सिंह का 7 वर्षीय पुत्र हिमांशु 26 जनवरी के दोपहर बाद अचानक गायब हो गया था। इसके बाद लोग इसे गुमशुदगी मान रहे थे। वही आज तीन दिन बाद उसका शव घर के बगल में ही स्थित एक दो मंजिला मकान में रखे गए भूसा के अंदर से मिला है।

बताया जा रहा है कि आज जब घर के बगल से ही बदबू आने लगा तो लोगों को अंदेशा हुआ। जिसके बाद घर के अंदर खोजबीन की गई तो सात वर्षीय हिमांशु का शव भूसे में से बरामद हुआ है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस के अलावे आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार फॉरेंसिक जांच के लिए पूरी टीम लेकर पहुंचे हैं।

रोहतास एसपी रौशन कुमार ने फिलहाल इस मकान में रह रहे एक महिला को हिरासत में लिया है तथा उस से पूछताछ की जा रही है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है तथा छानबीन की जा रही है। उनका कहना है कि उन्हें बहुत कुछ प्रथम दृष्टया जांच में मिली है। जिसे फिलहाल खुलासा नहीं किया जा सकता। मामले की जांच की जा रही है।

कार्य में लापरवाही करना पटना की इस महिला थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा, एसएसपी ने किया सस्पेंड

डेस्क : पटना के एसएसपी का पदभार ग्रहण के बाद से ही एसएसपी अवकाश कुमार जिले में अपराध पर लगाम लगाने के साथ-साथ सभी थाने के थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी को कार्य में कोई भी लापरवाही नही बरतने की सख्त हिदायत दे रखी। वहीं इसकी अनदेखी करने वाले पर कार्रवाई भी कर रहे है। इसी कड़ी में जिले के खुसरूपुर थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी को लापरवाही के आरोप में एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है।

अंकिता कुमारी के स्थान पर 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर मनजीत कुमार ठाकुर को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।यह कार्रवाई लोदीपुर गांव में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद की गई है, जिसमें उदय सिंह के पुत्र अनमोल कुमार की मौत हो गई थी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय रहते अगर प्रशासन एक्टिव रहती तो किसी की जान नहीं जाती। इस घटना के विरोध में मंगलवार को मृतक के परिजनों ने आरोपी पक्ष के घरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खुसरूपुर, सालिमपुर और दनियावां पुलिस मौके पर पहुंची थी।

गौरतलब है कि यह विवाद 2022 से चल रहा था। जिसमें उदय सिंह और राजेंद्र प्रसाद के परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि राजेंद्र प्रसाद के परिवार के दो सदस्य मंजू देवी और उनके पति अरुण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के विरोध में मंगलवार को मृतक के परिजनों ने आरोपी पक्ष के राजेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र प्रसाद, राजू कुमार, कमलेश सिंह, राजकुमार और कुंदन कुमार के घरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खुसरूपुर, सालिमपुर और दनियावां पुलिस मौके पर पहुंची थी।

बिहार के इस स्कूल के पांच शिक्षक सस्पेंड, इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

डेस्क : शिक्षा विभाग के अपर महासचिव एस सिद्धार्थ बिहार के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद कई जिलों से गड़बड़ी की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर विभाग ने बड़े घोटाले को पकड़ा है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

मामला समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड स्थित प्लस टू जनता उच्च विद्यालय, बाजितपुर करनैल का है। जहां वित्तीय अनियमितताओं के मामले में पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच में करीब 60 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमें पूर्व प्रधानाचार्य (सेवानिवृत्त) तरुण कुमार झा, वर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य विकास कुमार झा, शिक्षक अमरेन्द्र कुमार, शिक्षक राजीव कुमार, शिक्षक चंदन कुमार का नाम शामिल है। बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि डीईओ के आदेश पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय के निर्माण और चारदीवारी निर्माण में अनियमितता की शिकायत विधायक रणविजय साहू से की थी। विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को जांच के निर्देश दिए। डीईओ के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) कुमार सत्यम की अगुवाई में जांच की गई। रिपोर्ट में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जिसके बाद कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट में सामने आया कि विद्यालय निर्माण कार्य में 60 लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन इसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति और अन्य सदस्यों को नहीं दी गई। निर्माण कार्य का भुगतान सीधे एजेंसी को न कर एक शिक्षक के निजी खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। चारदीवारी निर्माण में 20 लाख रुपये की लागत दिखाई गई, जबकि वास्तविक लागत काफी कम थी। पांच शिक्षकों पर कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जांच रिपोर्ट के आधार पर पांच शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

मौनी अमावस्या आज, गंगा घाट और मंदिरों में सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

डेस्क : आज मौनी अमावस्या है। इसे लेकर गंगा घाटों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। राजधानी पटना के गंगा घाटों और मंदिरों ने सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। उधर मुजफ्फरपुर जिले के बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट सुबह चार बजे ही खोल दिया गया। श्रद्धालु सुबह से ही जलाभिषेक और दर्शन पूजन कर रहे है।

पंडितो ने बताया कि मौनी अमावस्या वर्ष में एक बार आता है। इस दिन स्नान दान का अधिक महत्व होता है। इसमें इसबार लोगों को कुंभ स्नान करने का भी सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। शहर में गंडक में लोग स्नान करेंगे। जिनको नदी में स्नान करने का अवसर नहीं मिलेगा, वे अपने घर में ही गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकेंगे। उन्हें वही पुण्य की प्राप्ति होगी।

बताया कि इस दिन मौन रहने का दिन माना गया है। श्रद्धालु स्नान करने से पूर्व नहीं बोलते हैं। बहुत श्रद्धालु दान करने के बाद बोलते हैं और बहुत से श्रद्धालु पूरे दिन मौन रहते हैं।

बिहार सरकार के जेई पद के लिए बीटेक डिग्रीधारी योग्य नहीं फैसले को हाईकोर्ट ने दिया वैध करार, नियमो को चुनौती देने वाली याचिका को किया खारिज

डेस्क : बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अधीन इंजीनियरिंग (सिविल) संवर्ग भर्ती नियम-2023 के नियमों को चुनौती देने वालों को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने अर्जी को खारिज कर दिया है।

बीते मंगलवार को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने सभी पक्षों की ओर से पेश दलील को सुनने के बाद 35 पन्ने का आदेश जारी किया।

दरअसल जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता के रूप में सिविल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष निर्धारित किया गया है। लेकिन बीटेक डिग्रीधारी उम्मीदवार इस पद पर आवेदन कर नियुक्त हो जाते थे। इसके बाद राज्य सरकार ने इंजीनियरिंग (सिविल) संवर्ग भर्ती नियमावली बनाई। इसके तहत डिग्रीधारी को जूनियर इंजीनियर के पद के लिए अयोग्य करार दिया। इस नियम को हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर चुनौती दी गई थी।

गौरतलब है कि सभी आवेदकों ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थानों से बीटेक (सिविल) की डिग्री ले रखी थी। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधीनस्थ इंजीनियरिंग (सिविल) संवर्ग भर्ती नियम-2023 के नियम 8 (1) (ii) और (iii) की संवैधानिकता को चुनौती दी थी। इसमें जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता के रूप में सिविल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष निर्धारित किया गया है। इसे मनमाना, तर्कहीन और असंवैधानिक कहते हुए याचिका दायर की गई थी।

मौसम का हाल : बिहार में धूप निकलने के बाद भी ठंड से नहीं मिल रही राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

डेस्क : बिहार में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं मौसम विभाग ने इसके जारी रहने की संभावना जताया है। प्रदेश में पछुआ हवाओं के कारण ठंड से राहत नहीं मिल रही है। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 29 जनवरी को भी प्रदेश में पछुआ हवा के चलते ठंड का असर अधिक रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में एक बार फिर बड़ा मौसम परिवर्तन होने की संभावना है। घने कोहरे की चादर अगले तीन से चार दिनों तक पूरे बिहार को अपनी गिरफ्त में ले सकती है। हालांकि, दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन पछुआ हवा के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और मुंगेर में घना कोहरा छाने की संभावना है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकते हैं। पहला पश्चिमी विक्षोभ आज 29 जनवरी को सक्रिय हो सकता है, जबकि दूसरा 1 फरवरी से प्रभावी होगा। इसके चलते प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक आसमान साफ रहेगा और दिन में तेज धूप खिलेगी, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। सुबह और शाम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।

वहीं प्रदेश के 12 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 26 जिलों में मौसम साफ रहेगा और दिनभर धूप निकलेगी। अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में शेखपुरा का अधिकतम तापमान 25।1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा। मौसम विभाग ने 9 जिलों के अधिकतम तापमान का अपडेट जारी किया है। पटना में आज मौसम सामान्य रहेगा। सुबह हल्का कोहरा रहेगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने से ठंड से राहत मिलेगी। दिन में हवा की गति धीमी रहने से कनकनी कम महसूस होगी।

महाकुंभ में मची भगदड़ में डेढ दर्जन से अधिक की लोगों की मौत, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने जताया दुख

डेस्क : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है। प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में मची भगदड़ 17 लोगों की जान चली गई है। जबकि कई घायल हुए है। जिन्हे इलाज के लिए स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात 1।30 बजे के आसपास की है।

इधर इस घटना पर बिहार विधान सभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने गहरा दुख जताया है। तेजस्वी यादव ने लिखा है कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ एवं श्रद्धालुओं के घायल होने एवं मौत की अत्यंत दुःखद खबर हृदय विदारक है। ईश्वर दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। भगवान सबको सकुशल रखें।

बता दें बीते मंगलवार को दूसरे शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम पर मौजूद थे। इस दौरान अफवाह के चलते भगदड़ मच गई। महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए। इसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए। इससे हालात बिगड़ गए। इस घटना में मरने वालों का सही आंकड़ा अभी सामने नहीं आ पाया है। संगम तट पर से एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

इधर, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची। इसमें कई लोगों की जान चली गई। जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गई। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने आज के शाही स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है। घटना के बाद संगम तट पर NSG कमांडो की तैनाती कर दी गई है। वहीं आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। सीमा वाले पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। अब लोगों को महाकुंभ में आने से रोका जा रहा है।