देवरिया में 31 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला

देवरिया M N पाण्डेय 29 जनवरी। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।

भारत सरकार और उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, देवरिया और जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 31 जनवरी को सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम परिसर, देवरिया में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियाँ सत्या माइको कैपिटल, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, सोनाटा माइको फाइनेंस, लोटस ग्लोबल और इलोकट्रोग्रीन भाग लेंगी। ये कंपनियाँ साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, फीटर और वेल्डर में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। यह मेला पूरी तरह से निशुल्क है। इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया से संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का भत्ता या यात्रा खर्च देय नहीं होगा।

ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार चार युवकों की मौत

देवरिया M N पाण्डेय 28जनवरी। भटनी के नोनापार गांव के सामने सोमवार की शाम ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वह नोनापार चौराहे पर किसी काम से जा रहे थे, तभी ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। भटनी के भरहेचौरा गांव के खैरा टोला निवासी कुंज बिहारी राजभर (75) खेती किसानी करते थे।

सोमवार की शाम वह सब्जी व अन्य जरूरी सामान खरीदने नोनापार चौराहे पर जा रही थे। नोनापार रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग के पास वह ट्रैक पार जल्दी पहुंचने की चाह में ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन जाने के बाद गेटमैन ने इसकी जानकारी भटनी स्टेशन अधीक्षक को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। लोगों से पूछताछ के बाद मृतक के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान की। घटना की जानकारी पर भरहेचौरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोग पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

देवरिया M N पाण्डेय 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डीएम की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर रैली में शामिल हुए। यह रैली डीएम आवास से जलकल रोड होते हुए वापस जीआईसी परिसर पहुंची। रैली में छात्रों ने मतदान के महत्व को लेकर जनसामान्य को जागरूक किया और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया।

रैली के उपरांत जीआईसी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री गौरव श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमुदाय को मतदाता शपथ दिलाई। इसके अलावा, बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नए मतदाताओं को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और उन्हें वोटर आईडी कार्ड प्रदान किए गए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को उनके मतदान अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र वहीं स्थापित होता है, जहां नागरिक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सक्रिय सहभागिता निभाते हैं। वोट का अधिकार केवल हमारा हक नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त करने का माध्यम भी है। हमें न केवल स्वयं मतदान करना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

एडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का सर्वोपरि स्थान है। जनता द्वारा चुनी गई सरकार ही देश की उन्नति और विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। इसलिए हर नागरिक को अपने मतदान अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

कार्यक्रम में गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज मझगांवा, दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज और पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। कलाकार राम प्रताप चौहान द्वारा स्वागत गीत गाया गया।

इस अवसर पर सुपरवाइजर कमलाकर, चंद्रभूषण सिंह, अनमोल मणि त्रिपाठी, अशोक कुमार, अबरार हसन, मारुति नंदन मिश्र, ओम प्रकाश शुक्ला, संजय कुमार सिंह सहित बीएलओ मीणा जोशी, राधेश्याम गौतम, हरेंद्र, चंद्रप्रभा, सुरेश चौहान, प्रकाश भाटिया, राजेश कुमार राय, नफीस आलम सिद्दीकी, अभिषेक कुमार पांडेय, मोहम्मद उमर, प्रेम कुमार शर्मा, सोनू कुमारी, दुर्गा नंदन दीक्षित, विनोद सिंह, शाहिद अहमद, आतिम अंसारी, मिथिलेश कन्नौजिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नए मतदाताओं में ऋषिकेश उपाध्याय, आकांक्षा मल्ल, आयुष गुप्ता, जमाल रजाक, बिट्टू गुप्ता, इशिका बरनवाल, राम आशीष खरवार,आकांक्षा श्रीवास्तव आदि को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और वोटर आईडी कार्ड प्रदान किए गए।इस अवसर पर एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, एएसडीएम अवधेश कुमार निगम, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह, संरक्षण अधिकारी, बाल संरक्षण ईकाइ देवरिया जय प्रकाश तिवारी, तहसीलदार सदर केके मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश के साथ प्री-ट्रॉयल बैठक आहूत की गयी

देवरिया M N पाण्डेय 27जनवरी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय के समस्त अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश के साथ प्री-ट्रॉयल बैठक आहूत की गयी।

अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह ने उपस्थित न्यायाधीशगण को निर्देशित करते हुये कहा कि न्यायालय में लम्बित मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण करंे।

उन्होनें कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 08 मार्च दिन शनिवार को किया जाना हैं जिसमें अन्य वादों के अलावा विशेषतः विशिष्ठ विषय-अपराधिक शमनीय वाद, 138 धारा पराक्रम लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वाद, विद्युत एवं जल, पारिवारिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद सर्विस में वेतन एवं भत्ते सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाधिकार, व्यायादेश विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि के लम्बित मामलें एवं प्री-लिटिगेशन विवादों का भी निस्तारण पक्षकारों के आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में मध्यस्थता (आर्बिटेशन) एवं अन्य लगने वालें मामलों का चिन्हांकन एवं निस्तारण व्यापक पैमाने पर करने हेतु अनुरोध किया गया।

अदरक को केमिकल से धोने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा टीम ने किए नमूने संग्रहित

देवरिया 22 जनवरी । सहायक आयुक्त, जनपद देवरिया ने बताया कि जनपद देवरिया में खाद्य पदार्थ अदरक को केमिकल द्वारा धोए जाने की शिकायत की जांच के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नवीन सब्जी मंडी, देवरिया में स्थित चार सब्जी व्यापारियों से अदरक के चार सर्विलेंस नमूने संग्रहित किए। इन नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान परिसर में कहीं भी केमिकल का कोई प्रमाण नहीं पाया गया। इस कार्रवाई के दौरान मंडी सचिव, देवरिया भी उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को आयोजित होगी 5 किमी ओपेन और 3 किमी क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता

देवरिया 22 जनवरी ।क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जिला खेल कार्यालय, देवरिया द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 05 किलोमीटर ओपन बालक एवं 03 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह रेस प्रतियोगिता बालक/बालिका के दो वर्गों में 26 जनवरी 2025 को प्रातः 7:00 बजे से स्टेडियम, देवरिया के बाहर चाहरदीवारी के चारों ओर चक्कर लगाकर संपन्न होगी। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

पहले 06 स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बालक/बालिका खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जनपद के सभी प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्याओं और भाग लेने वाले खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे अपने विद्यालय/कॉलेज के खिलाड़ियों सहित अधिक से अधिक संख्या में इस रेस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समय से प्रतिभाग करें।

खुले में मीट और चिकन बेचने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

देवरिया 22 जनवरी । सहायक आयुक्त खाद्य, देवरिया ने बताया कि खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने आयुक्त एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर और सदर क्षेत्र में खुले में मीट और चिकन की बिक्री करने वालों के खिलाफ पिछले 2 दिनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 12 प्रतिष्ठानों में खुले में बकरा और चिकन बिना पंजीकरण के काटे और बेचे जाते पाए गए। इसके बाद खाद सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत 7 मीट कारोबारियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इन कारोबारियों को निर्देश दिया गया कि वे नगर पालिका या लोकल बॉडी से एनओसी प्राप्त कर ही कार्य करें और काले शीशे या पर्दे का इस्तेमाल करें।

इस अभियान में खाद सुरक्षा अधिकारी श्री राम यादव, मानवेंद्र कुमार, राजू पाल और घनश्याम वर्मा के साथ पुलिस बल भी मौजूद था।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी को

देवरिया 22 जनवरी । जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लालबहादुर ने जानकारी दी है कि 24 जनवरी 2025, शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय/राजकीय आईटीआई परिसर, देवरिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में लगभग 300 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। यह योजना सभी वर्गों के लिए संचालित है। इसके तहत प्रत्येक जोड़े पर कुल ₹51,000 व्यय किए जाएंगे। इसमें ₹35,000 (विधवा, परित्यक्ता या तलाकशुदा मामलों में ₹40,000) सीधे कन्या के खाते में जमा किया जाएगा। गृहस्थी के सामान, वस्त्र और आभूषण आदि पर ₹10,000 खर्च होंगे (विधवा, परित्यक्ता या तलाकशुदा मामलों में ₹15,000)। इसके अलावा, ₹6,000 भोजन, टेंट और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किए जाएंगे।

एक बुजुर्ग महिला का मिला शव

देवरिया। आज दिनांक 21 जनवरी को सुबह रेलवे ट्रैक ढाला कुरमौली पोल नंबर 417 के पास थाना क्षेत्र बनकटा में रेलवे ट्रैक के किनारे 70 वर्षीय (लगभग) एक बुजुर्ग महिला का अज्ञात शव मिला है संभवत है वह ट्रेन से गिर गई है पैरों में रंग लगा है गले पर तुलसी की माला है हाथ में रुद्राक्ष की ब्रेसलेट है शव की पहचान नहीं हो पा रही है यदि कोई पहचान रहा हो तो कृपया इन नंबरों पर संपर्क करें,,,थाना प्रभारी बनकटा 9454403217.... उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह 9936842449

कृषि यंत्रों पर अनुदान की सुविधा उपलब्ध

देवरिया 20 जनवरी । उप निदेशक कृषि, सुभाष मौर्य, समस्त कृषकों को अवगत कराया हैं कि कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले कृषि यंत्रों पर अनुदान की सुविधा उपलब्ध है। इन यंत्रों के लिए शासन स्तर से निर्धारित रेट सूची जारी की गई है। यह सूची विकास भवन, कलेक्ट्रेट और कृषि भवन में प्रदर्शित की गई है। केवल शासन स्तर से जारी निर्धारित रेट सूची के अनुसार ही कृषि यंत्रों की खरीदारी करें। यदि किसी डीलर द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर कृषि यंत्र बेचे जाते हैं, तो इसकी सूचना तुरंत कृषि विभाग को दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।