नवादा :- स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से पैक्स निर्वाचन-2025 कराने हेतु संयुक्तादेश जारी
पैक्स निर्वाचन-2025 का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स0स0)-सह-जिला दंडाधिकारी,


नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। पैक्स निर्वाचन 2025 के अवसर पर नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड में बारत पैक्स, अकबरपुर में बरेव तथा बड़ैल पैक्स, वारिसलीगंज में मकनपुर पैक्स एवं नवादा सदर अन्तर्गत गोनावां नगर एवं फरहा नगर पैक्स का मतदान दिनांक 29.01.2025 (बुधवार) को निर्धारित है।

मतदान 07ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः30 बजे अप0 तक सम्पन्न होगा। पैक्स निर्वाचन में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए हैं। मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त सभी पीठासीन पदाधिकारी स्टैटिक दंडाधिकारी की शक्ति से लैस रहेंगे तथा मतदान केन्द्र के अन्दर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, ब्रज वाहन, अग्निशमन, दस्ता, चिकित्सीय दल के साथ एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं-06324-212261 है।

नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री संजय कुमार अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा एवं श्रीमती निरूपमा शंकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, नवादा रहेंगी। पुलिस पदाधिकारी के रूप में पु0नि0 राजु कुमार प्रभारी ईआरएसएस नवादा रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 28.01.2025 एवं 29.01.2025 को 06ः00 बजे पूर्वा0 से निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण रूपेण समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही कुल 05 सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपने स्तर से अस्थायी नियंत्रण कक्ष आवश्यकतानुसार स्थापित करेंगे। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली अपने स्तर से संबंधित मतदान केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा घोषित करेंगे। सभी पीठासीन पदाधिकारी-सह-स्टैटिक दंडाधिकारी को निदेश दिया गया है कि मतदान केन्द्र एवं उक्त परिधि के अन्तर्गत अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

पैक्स निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु संबंधित प्रखंडों में सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, साथ ही सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। सिविल सर्जन, नवादा को निर्देश दिया गया है कि मतदान से संबंधित प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक चिकित्सक एवं एक-एक कम्पाउंडर एवं एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

पैक्स निर्वाचन 2025 के अवसर पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा-02/रजौली जिला विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने-अपने क्षेत्र में वरीय प्रभार में रहेंगे। साथ ही चुनाव के दिन संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने हेतु एहतियाती कार्रवाई करेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 44 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 06, साईबर क्राईम में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 37 कुल 44 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 57 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 30 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 02 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 637 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 28 हजार रूपया वसूला गया है।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
बालू के अवैध खनन/परिवहन को संज्ञान में लेते हुए डीएम के द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी, नवादा को संबंधित मामले में कार्रवाई हेतु किया गया निर्देशित
सोशल मिडिया में चल रहे बालू का अवैध खनन/परिवहन को संज्ञान में लेते हुए जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी, नवादा को संबंधित मामले में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।


उक्त के आलोक में 24 जनवरी 2025 को जिला खनन विभाग द्वारा बालूखंड सं०- 07 (सुल्तानपुर/विशुनपुर) की सधन जाँच की गयी, जिसमें मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने के आलोक में बंदोबस्तधारी के विरुद्ध वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जिलान्तर्गत अवैध खनन/परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी निरंकुश लगाने हेतु जिला प्रशासन एवं जिला खनन विभाग पुरी तरह से प्रतिबद्ध है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह- जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माह-फरवरी 2025 का एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का तिथि निर्धारित कर दी गयी है।


इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कार्यक्रम निम्नवत है:- दिनांक 05.02.2025 को प्रखंड सिरदला, पशु चिकित्सालय, इसलामपुर पंचायत के ग्राम-बड़गॉव, दिनांक 06.02.2025 को प्रखंड नवादा पशु चिकित्सालय, पंचायत-कादिरगंज, ग्राम-शहजपुरा, दिनांक 08.02.2025 को प्रखंड-नारदीगंज पशु चिकित्सालय, पंचायत-मसोढ़ा, ग्राम-कुजा, दिनांक 17.02.2025 को प्रखंड-पकरीबरावां पशु चिकित्सालय, पंचायत-ज्युरी, ग्राम-गोपालपुर, दिनांक 19.02.2025 को प्रखंड-नवादा, पशु चिकित्सालय, पंचायत-भगवानपुर, ग्राम-नयामुसहरी, दिनांक 21.02.2025 को प्रखंड-पकरीबरावां पशु चिकित्सालय, पंचायत-पोक्सी, ग्राम-हुड़राही, दिनांक 22.02.2025 को प्रखंड-रोह पशु चिकित्सालय, पंचायत-डुमरी, ग्राम-सिकरपुर, दिनांक 25.02.2025 को प्रखंड-रजौली पशु चिकित्सालय, पंचायत-अंधरवारी, ग्राम-करहरा में एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष परिस्थिति में तिथि परिवर्तित किया जा सकता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- द्वितीय अपील के तहत 03 शिकायतों का हुआ निष्पादन
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की।


आज द्वितीय अपील के तहत कुल 07 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 03 मामलों का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया। प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद गोपाल कुमार गौरव द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था जिसमें अंचल अधिकारी नवादा सदर द्वारा मामले का जॉच किया गया। जॉच प्रतिवेदन के आधार पर दायर परिवाद का निवारण कर दिया गया। अपीलवाद शीतल लाल गुप्ता उर्फ निखिल द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था जिसमें अंचल अधिकारी नारदीगंज द्वारा मामले का जॉच किया गया। जॉच प्रतिवेदन के आधार पर प्रश्नगत दायर अपील की सुनवाई कर समस्या का निवारण कर दिया गया। प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद भोजल महतो द्वारा आवास योजना के लाभ से वंचित रहने के संबंध में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत् ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया। प्रश्नगत दायर अपील की सुनवाई कर समस्या का निवारण कर दिया गया। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवादध्समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब ऑनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री संजय कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय, निदेशक डीआरडीए श्री धीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा श्रीकृष्ण कुमार के साथ-साथ संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु डीएम, एसपी ने केन्द्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने आज संयुक्त रूप से नगर भवन, नवादा में


केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया। इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 01 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2025 को समाप्त होगी। जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिये कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थियों को प्रवेश कराएंगे। पेन और एडमिड कार्ड के अलावे कोई परीक्षार्थी अपने साथ अवांछित पेपर एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर नहीं जायेंगे। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिये कि कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा कक्ष में वीक्षक भी सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे की किसी के पास चीट-पुर्जा मोबाइल आदि नहीं हो। परीक्षा कक्ष में चीट-पुर्जा पाये जाने पर वीक्षकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय स्पष्ट रूप से जानकारी देंगे। सीट प्लानिंग कई जगहों पर चिपकायेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेय जल, बिजली, वीडियोग्राफी, जेनरेटर इत्यादि उपलब्ध करने का निर्देश दिये। परीक्षा केन्द्र पर किसी को भी मोबाईल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व अवश्य पहुंचेंगे। बिलम्ब होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। किसी परीक्षार्थी के पास मोबाईल पाया गया तो संबंधित वीक्षक की कार्रवाई की जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर- 06324-212261 है। किसी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को अवश्य देंगे। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर 09ः00 बजे पूर्वा0 के बाद किसी का प्रवेश नहीं होगा। सभी केन्द्रों पर दो स्तरीय विद्यार्थियों की फ्रिक्सिंग होगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर प्रवेश नहीं करेंगे। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी 08ः00 बजे पूर्वा0 में अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत 01 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी। परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट, साईवर कैफे आदि की दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा का पहला दिन महत्वपूर्ण होता है, जिसमें सभी को विशेष निगरानी करनी होगी। स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा का महौल बनाने का कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। जिले में कुल 30 परीक्षा केन्द्र हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों का मुख्य प्रवेश द्वार 09ः00 बजे पूर्वा0 में बंद हो जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक होगी। परीक्षा शैक्षणिक वातावरण में स्वच्छ और कदाचारमुक्त होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्र में सशस्त्र लाठी बले के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गश्ती-सह-जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही उड़नदस्ता दल सह सुपर जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावे सभी परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के गहन तलाशी लेने के लिए प्रत्येक केन्द्रों पर अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नवादा शहर में 19, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04, हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 02 एवं रजौली अनुमंडल मुख्यालय में 05 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिनमें 04 परीक्षा केन्द्रों (कन्या इंटर विद्यालय नवादा, कन्हाई इंटर सकूल नवादा, रजौली इंटर विद्यालय रजौली एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरैला, रजौली) को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सभी आदर्श परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा को बेहतर ढ़ंग से सुसज्जित किया गया है। परीक्षार्थियों पर परीक्षा का दबाव कम करने के लिए कई सुविधा प्रदान की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, लाउडीस्पीकर, जेनरेटर आदि की व्यवस्था की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा को कदाचारमुक्त और स्वच्छ वातावरण में संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्रीमती निरूपमा शंकर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं सुश्री प्रतिमा कुमारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नवादा रहेंगे। इसके अलावे पु0नि0 राजु कुमार प्रभारी ईआरएसएस नवादा एवं पु0अ0नि0 सुजीत कुमार त्रिपाठी प्रभारी डीसीबी शाखा को प्रतिनियुक्त किया गया है। इंटरमीडिएट परीक्षा के ब्रीफिंग के समय अपर समाहर्त्ता नवादा, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रभारी, डीसीएलआर नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीकारी एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सरस्वती पूजा को लेकर डीएम-एसपी ने किया संयुक्त ब्रीफिंग
वसंत पंचमी/सरस्वती पूजा का पर्व 03 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है


इस पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में आज नगर भवन, नवादा में ब्रीफिंग किया गया। सरस्वती पूजा/वसंत पंचमी को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा/जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसका उपयोग करने वालों पर संबंधित थानाध्यक्ष को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बिना लाईसेंस के सार्वजनिक जगह पर पंडाल नहीं लगाया जायेगा। लाईसेंस देते समय यह स्पष्ट उल्लेख करेंगे कि धार्मिक उन्माद न हो। राजनीतिक नारा या अश्लील गाने का प्रयोग वर्जित होगा। सरस्वति पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण कराने के संबंध में सभी अधिकारियों को सजग और सतर्क रहकर विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए निर्देश दिया गया। बॉन डाउन की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने युवाओं के व्यवहार पर खास नजर बनाए रखने तथा जुलूस के साथ विकास मित्र और सिपाही को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना में शांति समिति की बैठक ससमय करा लें। बॉन डाउन की कार्रवाई में तेजी लायें। विसर्जन स्थल को चिन्हित करते हुए निरीक्षण अवश्य कर लें और आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध करायें। जिन स्थलों पर मेला लगता है, वहां अधिकारी सजग और सतर्क रहें। असमाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रभारी, डीसीएलआर नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 21 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 02, हत्या के प्रयास में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 17 कुल 21 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 36 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 504 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 21 हजार 500 रूपया वसूला गया है।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह,
माननीय प्रभारी मंत्री हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में किया झंडोत्तोलन सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर 


होते हुए नवादा जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है : प्रभारी मंत्री जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने समाहरणालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में किया झंडोतोलन सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। माननीय मंत्री माननीय मंत्री सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार-सह- प्रभारी मंत्री नवादा डॉ0 प्रेम कुमार ने हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया। माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है एवं बिहार के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जहां तक नवादा जिला में विकास की अनेकों संभावनाएं एवं चुनौतियां दोनों ही मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए नवादा जिला भी निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रभारी मंत्री ने नवादा जिला में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन जिले के श्रमिकों के कल्याण के लिए सतत् प्रयत्नशील है।


उन्होंने कहा कि दस वर्षाें के अन्दर बिहार में प्रधानमंत्री गरीब योजना के तहत बिहार के 8.5 करोड़ लोगों को 05 किलो अनाज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बिहार में 55.33 लाख लोगों को 32 हजार करोड़ रूपये राशि से पक्का मकान प्रति पंचायत 643 लाभार्थी को लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनधन योजना अन्तर्गत 6.1 करोड़ महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से 22 करोड़ रूपये खाता में दिये गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अन्तर्गत 83 लाख किसानों को प्रतिवर्ष 6-6 हजार रूपया, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत 1.1 लोगों को एलपीजी मुफ्त कनेक्शन, प्रधानमंत्री शौचालय योजना अन्तर्गत 02 करोड़ लोगों को 12-12 हजार की राशि, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना अन्तर्गत 01 करोड़ रूपये का मुफ्त ईलाज प्रति वर्ष एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत 2.62 करोड़ लोन दिये गये हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि 11 सौ करोड़ रू. से पटना विश्वविद्यालय का विकास आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन निर्माण किया जा रहा है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल एशिया का सबसे बड़ा 5 हजार बेड का अस्पताल बनाया गया। राजगीर बिहार में भारत का सबसे बड़ा और पहला खेल यूनिवर्सिटी कार्यरत है। 12 लाख लोगों को नौकरी और 20 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत जन्म से स्नातक तक पढ़ाई में 89 हजार रूपये का आर्थिक मदद दी जा रही है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत के 03 एससी और 02 ईबीसी के शिक्षित बेरोजगार को परिवहन हेतु वाहन पर एक लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाने की बात कही। मत्स्य विपणन योजना अन्तर्गत मछली के खरीद बिक्री करने वाले अत्यंत पिछड़ी जाति के व्यवसायी को 2 पहिया वाहन प्लस 50 हजार, तीन पहिया वाहन प्लस 2.80 लाख, चार पहिया वाहन को प्लस 4.80 लाख रूपये का 90 प्रतिशत अनुदान मत्स्य विभाग द्वारा दिया जा रहा है। बीपीएससी और यूपीएससी के पीटी उत्तीर्ण को मेन्स की तैयारी हेतु क्रमशः 50 हजार और 01 लाख की सहायता राशि दी जा रही है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के रोजगार हेतु 10 लाख का उद्योग ऋण 05 लाख अनुदान एवं 05 लाख रूपया बिना शुद के 84 किस्तों में वापसी करनी होगी। 11.50 लाख गरीब परिवार को 2-2 लाख का मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना से ऋण का सुविधा दिया गया है। हर-घर नल का जल एवं मुफ्त शौचालय के लिए राशि प्रदान की गयी। श्रम संसाधन विभाग द्वारा भवन निर्माण में लगे कामगारों को श्रमयोगी सम्मान योजना के तहत 6-6 हजार रूपये की राशि दी गयी है। बाढ़ पीड़ित परिवारों को 6-6 हजार रूपये की राशि प्रदान की गयी। छुटे हुए गरीब परिवारों के लिए 24 लाख नये राशन कार्ड का वितरण किया गया। हर पंचायत में कृषि कार्यालय एवं वर्ष में दो बार पंचायतों में किसान चौपाल लगाया जाता है। बीजों की होम डिलवरी की भी व्यवस्था की गयी है। किसानों के लिए अलग से कृषि कैबिनेट का गठन करने वाला बिहार देश में पहला राज्य है। पंचायतो में कृषि कार्यों के संचालन हेतु किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक की बहाली की गयी है। हर खेत को पानी के लिए 55 पैसे प्रति यूनिट सस्ते बिजली बिल एवं मुफ्त कनेक्शन का सुविधा प्रदान किया गया है। हर खेत की मिटी की जाँच की व्यवस्था दी गयी है। गौ पालन, बकरी पालन, मुर्गी एवं बत्तख पालन, मछली उत्पादन, अंडा उत्पादन, मधु उत्पादन, मशरूम उत्पादन, एवं जैविक खाद्य उत्पादन यूनिट लगाने हेतु मुफ्त परिशिक्षण एवं 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। सब्जी, फल, फुल एवं नर्सरी हेतु सेडनेट में 50 प्रतिशत एवं गौदाम में भंडारण हेतु 50 पतिशत अनुदान दिया जाता है। 28 जनवरी 2024 से अबतक बिहार में 2311 उद्योग लगे जिसमें 14,067 करोड़ रूपये का निवेश हुआ और 70,000 हजार लोगों को मिला रोजगार। माननीय मंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा कि नवादा जिला का इतिहास सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। यहां सदियों से स्थापित मंदिर और मजार सांप्रदायिक भाईचारा तथा प्राकृतिक प्रदत्त ककोलत जलप्रपात पहाड़ हरे भरे जंगल एवं खनन क्षेत्र का अपना विशिष्ट स्थान है। झारखंड से सटे इस जिले में प्राकृतिक एवं मानवीय संसाधनों का भंडार है। राज्य सरकार सामाजिक न्याय के साथ विकास की रोशनी समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा एवं सड़क के क्षेत्र मैं कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वहीं पंचायत निकायों में महिलाओं का 50% तथा सरकारी सेवाओं में 35% आरक्षण का प्रावधान करना देश के अनेक राज्यों के लिएअनुकरणीय है। 182 पंचायत, 04 नगर निकाय, 14 प्रखंड वाले इस जिला में विकास की धारा बह चली है विभागवार जिला की उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं। सहकारिता विभाग: धान अधिप्राप्ति के तहत खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत नवादा जिला को धान अधिप्राप्ति हेतु 120859 एम टी का लक्ष्य है जिसके तहत कुल 18799 किसानों द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन कराया गया है। जिला अंतर्गत कुल चयनित समितियां द्वारा 5507 किसानों से 41731.89 टन धान की अधिप्राप्ति की गई है जिसमें से 4760 किसानों को उनके खाते में राशि भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत नवादा जिला अंतर्गत 73 पैक्सों में कुल 380 कृषि संयंत्र जेम पोर्टल के माध्यम से चयनित हुआ है जिसमें से 371 कृषि संयंत्र विभिन्न पैक्सों को आपूर्ति किया गया है। सामाजिक सुरक्षा: वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना अंतर्गत 2,54,097 विभिन्न वर्ग यथा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं निशक्तता पेंशन योजना को प्रत्येक माह ₹400 पेंशन के रूप में भुगतान किया जा रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 153177 परिवारों को रोजगार मुहैया कराते हुए श्रम दिवस लक्ष्य 61,68,626 के विरुद्ध 68,79,619 श्रम दिवस का सृजन किया गया है। समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत नवादा जिला में कुल 14 परियोजनाएं हैं एवं कुल 2670 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं जिसमें कुल 2575 क्रियाशील केंद्र हैं। नवादा जिला अंतर्गत 182 ग्राम पंचायत में से 31 पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, 25 पंचायत सरकार भवन निर्माण अधीन है तथा कुल 79 पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त है। नशा मुक्त बिहार अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में मद्द निषेध एवं पुलिस की टीम निरंतर कार्यवाही कर रही है वर्ष 2024 में कुल 22740 छापेमारी करते हुए 9961 अभियोग दर्ज कर कल 10319 गिरफ्तारियां की गई हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर परिषद नवादा अंतर्गत 144 वार्डों में नाली गली योजना का कार्य पूर्ण किया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार पटना द्वारा नवादा जिले में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के विकास एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए कुल तीन डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय संचालित हैं। वही पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा नवादा जिले में राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय गोंदापुर नवादा के परिसर में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय संचालित है जिसमें वर्ग 6 से 12वीं तक के छात्रों को पठन-पाठन की व्यवस्था की गई है। सिंचाई प्रमंडल नवादा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 25 में हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत कर चेक डैम/वीयर एवं 47 आहार/पाइन योजनाओं का निविदा प्रकाशित किया गया है जिसके तहत जिला के किसानों को 9760 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा कराया जाना है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला वासियों के सहयोग से नवादा जिला सामाजिक सौहार्द शांतिपूर्ण एवं विधि व्यवस्था के वातावरण में प्रगति की राह पर सदैव अग्रसर रहेगा। इस शुभ अवसर पर माननीय मंत्री ने सभी से अपील कि की जिले के आर्थिक रूप से सबल तथा सामाजिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। अंत में समस्त नवादा वासियों, नवादा जिले के सभी पदाधिकारियों, सभी शिक्षकों, सभी कर्मचारियों को 2025 की गणतंत्र पर्व के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाऐं एवं ढेरों बधाईयां दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान, उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता, श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सरस्वती पूजा तथा शव ए बारात को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध,पूजा कमिटी को लेना होगा
लाइसेंस वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में होने वाली सरस्वती पूजा तथा मुसलमानों का पर्व शव ए बारात को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।


बैठक में उपस्थित लोगों से कहा गया कि प्रतिमा स्थापित करने व जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेना आवश्यक है।सर्वसम्मत निर्णय के तहत पांच फरवरी तक सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन किया जाना है। पकरीबरावा एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, नगर उपाध्यक्ष अरुण कुमार, अजय राउत, मुखिया मृत्युंजय कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर कुशवाहा,फखरुद्दीन अहमद, मुनेश्वर कुशवाहा, अजीत यादव वार्ड पार्षद पंकज कुमार समेत दर्जनो लोग शामिल थे। सदस्यों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि पूजा व प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा के दौरान कम आवाज की लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति वरीय अधिकारियो से लेना अनिवार्य है। साथ ही पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट, पूजा के दौरान जाति सूचक शब्दों से जुडे गाना आदि बजाने से मना किया गया है। कहा गया कि तीन फरवरी को सरस्वती पूजा और 13 फरवरी को मुसलमानों का पर्व शव ए बारात मनाया जाना है। जिसे शांति पूर्ण सम्पन्न करना आप सबों की जिम्मेदारी है। प्रखंड व शहर की हर गली मोहल्लों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है। लेकिन थाना में उपलब्ध सूची के अनुसार 28 स्थानों पर पूजा समितियों द्वारा पूजा संपन्न करने की सूचना दी गई है। कहा गया कि क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सरस्वती पूजा तथा जुलूस का आयोजन करने वाले पूजा समिति को अनिवार्य रूप से प्रशासनिक अनुमति लेनी होगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना शांतिपूर्वक करें। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की आशंका बाद तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !