नवादा :- सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह,
माननीय प्रभारी मंत्री हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में किया झंडोत्तोलन सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर
होते हुए नवादा जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है : प्रभारी मंत्री जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने समाहरणालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में किया झंडोतोलन सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। माननीय मंत्री माननीय मंत्री सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार-सह- प्रभारी मंत्री नवादा डॉ0 प्रेम कुमार ने हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया। माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है एवं बिहार के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जहां तक नवादा जिला में विकास की अनेकों संभावनाएं एवं चुनौतियां दोनों ही मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए नवादा जिला भी निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रभारी मंत्री ने नवादा जिला में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन जिले के श्रमिकों के कल्याण के लिए सतत् प्रयत्नशील है।
उन्होंने कहा कि दस वर्षाें के अन्दर बिहार में प्रधानमंत्री गरीब योजना के तहत बिहार के 8.5 करोड़ लोगों को 05 किलो अनाज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बिहार में 55.33 लाख लोगों को 32 हजार करोड़ रूपये राशि से पक्का मकान प्रति पंचायत 643 लाभार्थी को लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनधन योजना अन्तर्गत 6.1 करोड़ महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से 22 करोड़ रूपये खाता में दिये गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अन्तर्गत 83 लाख किसानों को प्रतिवर्ष 6-6 हजार रूपया, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत 1.1 लोगों को एलपीजी मुफ्त कनेक्शन, प्रधानमंत्री शौचालय योजना अन्तर्गत 02 करोड़ लोगों को 12-12 हजार की राशि, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना अन्तर्गत 01 करोड़ रूपये का मुफ्त ईलाज प्रति वर्ष एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत 2.62 करोड़ लोन दिये गये हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि 11 सौ करोड़ रू. से पटना विश्वविद्यालय का विकास आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन निर्माण किया जा रहा है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल एशिया का सबसे बड़ा 5 हजार बेड का अस्पताल बनाया गया। राजगीर बिहार में भारत का सबसे बड़ा और पहला खेल यूनिवर्सिटी कार्यरत है। 12 लाख लोगों को नौकरी और 20 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत जन्म से स्नातक तक पढ़ाई में 89 हजार रूपये का आर्थिक मदद दी जा रही है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत के 03 एससी और 02 ईबीसी के शिक्षित बेरोजगार को परिवहन हेतु वाहन पर एक लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाने की बात कही। मत्स्य विपणन योजना अन्तर्गत मछली के खरीद बिक्री करने वाले अत्यंत पिछड़ी जाति के व्यवसायी को 2 पहिया वाहन प्लस 50 हजार, तीन पहिया वाहन प्लस 2.80 लाख, चार पहिया वाहन को प्लस 4.80 लाख रूपये का 90 प्रतिशत अनुदान मत्स्य विभाग द्वारा दिया जा रहा है। बीपीएससी और यूपीएससी के पीटी उत्तीर्ण को मेन्स की तैयारी हेतु क्रमशः 50 हजार और 01 लाख की सहायता राशि दी जा रही है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के रोजगार हेतु 10 लाख का उद्योग ऋण 05 लाख अनुदान एवं 05 लाख रूपया बिना शुद के 84 किस्तों में वापसी करनी होगी। 11.50 लाख गरीब परिवार को 2-2 लाख का मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना से ऋण का सुविधा दिया गया है। हर-घर नल का जल एवं मुफ्त शौचालय के लिए राशि प्रदान की गयी। श्रम संसाधन विभाग द्वारा भवन निर्माण में लगे कामगारों को श्रमयोगी सम्मान योजना के तहत 6-6 हजार रूपये की राशि दी गयी है। बाढ़ पीड़ित परिवारों को 6-6 हजार रूपये की राशि प्रदान की गयी। छुटे हुए गरीब परिवारों के लिए 24 लाख नये राशन कार्ड का वितरण किया गया। हर पंचायत में कृषि कार्यालय एवं वर्ष में दो बार पंचायतों में किसान चौपाल लगाया जाता है। बीजों की होम डिलवरी की भी व्यवस्था की गयी है। किसानों के लिए अलग से कृषि कैबिनेट का गठन करने वाला बिहार देश में पहला राज्य है। पंचायतो में कृषि कार्यों के संचालन हेतु किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक की बहाली की गयी है। हर खेत को पानी के लिए 55 पैसे प्रति यूनिट सस्ते बिजली बिल एवं मुफ्त कनेक्शन का सुविधा प्रदान किया गया है। हर खेत की मिटी की जाँच की व्यवस्था दी गयी है। गौ पालन, बकरी पालन, मुर्गी एवं बत्तख पालन, मछली उत्पादन, अंडा उत्पादन, मधु उत्पादन, मशरूम उत्पादन, एवं जैविक खाद्य उत्पादन यूनिट लगाने हेतु मुफ्त परिशिक्षण एवं 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। सब्जी, फल, फुल एवं नर्सरी हेतु सेडनेट में 50 प्रतिशत एवं गौदाम में भंडारण हेतु 50 पतिशत अनुदान दिया जाता है। 28 जनवरी 2024 से अबतक बिहार में 2311 उद्योग लगे जिसमें 14,067 करोड़ रूपये का निवेश हुआ और 70,000 हजार लोगों को मिला रोजगार। माननीय मंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा कि नवादा जिला का इतिहास सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। यहां सदियों से स्थापित मंदिर और मजार सांप्रदायिक भाईचारा तथा प्राकृतिक प्रदत्त ककोलत जलप्रपात पहाड़ हरे भरे जंगल एवं खनन क्षेत्र का अपना विशिष्ट स्थान है। झारखंड से सटे इस जिले में प्राकृतिक एवं मानवीय संसाधनों का भंडार है। राज्य सरकार सामाजिक न्याय के साथ विकास की रोशनी समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा एवं सड़क के क्षेत्र मैं कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वहीं पंचायत निकायों में महिलाओं का 50% तथा सरकारी सेवाओं में 35% आरक्षण का प्रावधान करना देश के अनेक राज्यों के लिएअनुकरणीय है। 182 पंचायत, 04 नगर निकाय, 14 प्रखंड वाले इस जिला में विकास की धारा बह चली है विभागवार जिला की उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं। सहकारिता विभाग: धान अधिप्राप्ति के तहत खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत नवादा जिला को धान अधिप्राप्ति हेतु 120859 एम टी का लक्ष्य है जिसके तहत कुल 18799 किसानों द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन कराया गया है। जिला अंतर्गत कुल चयनित समितियां द्वारा 5507 किसानों से 41731.89 टन धान की अधिप्राप्ति की गई है जिसमें से 4760 किसानों को उनके खाते में राशि भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत नवादा जिला अंतर्गत 73 पैक्सों में कुल 380 कृषि संयंत्र जेम पोर्टल के माध्यम से चयनित हुआ है जिसमें से 371 कृषि संयंत्र विभिन्न पैक्सों को आपूर्ति किया गया है। सामाजिक सुरक्षा: वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना अंतर्गत 2,54,097 विभिन्न वर्ग यथा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं निशक्तता पेंशन योजना को प्रत्येक माह ₹400 पेंशन के रूप में भुगतान किया जा रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 153177 परिवारों को रोजगार मुहैया कराते हुए श्रम दिवस लक्ष्य 61,68,626 के विरुद्ध 68,79,619 श्रम दिवस का सृजन किया गया है। समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत नवादा जिला में कुल 14 परियोजनाएं हैं एवं कुल 2670 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं जिसमें कुल 2575 क्रियाशील केंद्र हैं। नवादा जिला अंतर्गत 182 ग्राम पंचायत में से 31 पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, 25 पंचायत सरकार भवन निर्माण अधीन है तथा कुल 79 पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त है। नशा मुक्त बिहार अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में मद्द निषेध एवं पुलिस की टीम निरंतर कार्यवाही कर रही है वर्ष 2024 में कुल 22740 छापेमारी करते हुए 9961 अभियोग दर्ज कर कल 10319 गिरफ्तारियां की गई हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर परिषद नवादा अंतर्गत 144 वार्डों में नाली गली योजना का कार्य पूर्ण किया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार पटना द्वारा नवादा जिले में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के विकास एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए कुल तीन डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय संचालित हैं। वही पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा नवादा जिले में राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय गोंदापुर नवादा के परिसर में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय संचालित है जिसमें वर्ग 6 से 12वीं तक के छात्रों को पठन-पाठन की व्यवस्था की गई है। सिंचाई प्रमंडल नवादा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 25 में हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत कर चेक डैम/वीयर एवं 47 आहार/पाइन योजनाओं का निविदा प्रकाशित किया गया है जिसके तहत जिला के किसानों को 9760 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा कराया जाना है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला वासियों के सहयोग से नवादा जिला सामाजिक सौहार्द शांतिपूर्ण एवं विधि व्यवस्था के वातावरण में प्रगति की राह पर सदैव अग्रसर रहेगा। इस शुभ अवसर पर माननीय मंत्री ने सभी से अपील कि की जिले के आर्थिक रूप से सबल तथा सामाजिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। अंत में समस्त नवादा वासियों, नवादा जिले के सभी पदाधिकारियों, सभी शिक्षकों, सभी कर्मचारियों को 2025 की गणतंत्र पर्व के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाऐं एवं ढेरों बधाईयां दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान, उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता, श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jan 29 2025, 17:02