*पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ 1 को किया गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त अभिषेक मिश्रा पुत्र मनोज कुमार मिश्रा नि0 ग्राम इमलिया मिश्रा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर के साथ 1 जिन्दा कारतूस, 1 मोबाइल फोन व 1 स्कूटी बरामद की है। 

24 जनवरी की रात्रि थाना को0 देहात के उ0नि0 पवन कुमार गिरि मय हमराह फोर्स के साथ शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु क्षेत्र में रवाना थे कि पाण्डेयपुरवा मोड़ बहद ग्राम रामनगर तरहर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध दिखने पर रोकटोक कर चेक किया गया तो अभियुक्त अभिषेक मिश्रा पुत्र मनोज कुमार मिश्रा नि0 ग्राम इमलिया मिश्रा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद स्कूटी यू0पी043बी0ए0 9473 बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*डीएम ने की जिला पोषण समिति की बैठक, सीडीपीओ को योजनाओं की समय से फीडिंग के दिये निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को पोषण स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिये कड़े निर्देश। साथ ही आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र विकसित करने, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की प्रगति, मैम चिंहित बच्चों के पोषण श्रेणी में सुधार एवं उनकी स्वास्थ्य जांच एवं प्रबंधन, एनीमिया मुक्त भारत, बच्चों का आधार नामांकन, पोषण माह के क्रियांवयन, पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों के आधार सत्यापन, आंगनबाड़ी केंद्रों की जिओ टैगिंग एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार ड्राई राशन के वितरण आदि की बिंदुवार गहन समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत चलने वाले सभी कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए। कुपोषित अति कुपोषित बच्चों जल्द से जल्द स्वस्थ किया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

पुष्टाहार अब पा सकेंगे आंगनवाड़ी से जुड़े लाभार्थी

जनपद में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाला ड्राई राशन अब सभी लाभार्थियों को प्राप्त हो सकेगा।पिछले अक्टूबर माह से नैफेड के द्वारा राशन की आपूर्ति बाधित थी ।न्यायालय से हरी झंडी मिलने के पश्चात अब आपूर्ति शुरू हो गई है।जनपद के सभी परियोजनाओं के गोदामों में माह अक्टूबर का पुष्टाहार पहुंच रहा है। और क्रमिक रूप से माह नवंबर दिसंबर के राशन की भी सप्लाई जारी रहेगी। ब्लॉक स्तर से इसका वितरण स्वयं सहायता समूहों को शुरू कर दिया गया है जिससे अब आम लाभार्थी राशन प्राप्त कर सकेगा।

सभी आंगनवाड़ी केंद्र में हो सभी जरूरी सुविधाएं

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा कि जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई किट जिसमें शिक्षा सामग्री एवं प्री स्कूल किट शामिल है, मौजूद होनी चाहिए। इसके अलावा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर वजन मापने, लंबाई नापने आदि हेतु उपकरण मौजूद होने चाहिए। बच्चों के लिए खिलौने व पीने के लिए स्वच्छ पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अवश्य होनी चाहिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, समस्त सीडीपीओ, सुरवाइजर, यूनीसेफ संस्था के पदाधिकारी, तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*डीएम का कड़ा रुख: जमीन घोटाले में दोषियों पर एफआईआर के आदेश*

गोण्डा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जमीन की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी, स्टाम्प शुल्क चोरी, और धोखाधड़ी के गंभीर मामले में सख्त कदम उठाते हुए शनिवार को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। यह मामला नवाबगंज शहरी, परगना नवाबगंज की गाटा संख्या 1625 से संबंधित है। भूमि के मूल क्षेत्रफल में कूटरचना और स्टाम्प शुल्क चोरी की पुष्टि जांच में हुई है।

जांच में खुलासा

शिकायतकर्ता हरिराम सिंह की ओर से दिए गए प्रार्थना-पत्र के बाद जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि खतौनी 1359 फसली में गाटा संख्या 1625 का क्षेत्रफल 0.13 डि0 दर्ज था, जिसे हेरफेर कर 0.18 डि0 कर दिया गया। वहीं, जिन खतौनियों में यह बदलाव हुआ है, वे अभिलेखागार में उपलब्ध नहीं हैं, जिससे फर्जीवाड़ा स्पष्ट हो गया। इसके आधार पर 2015 में मो. लतीफ ने यह जमीन सोनूलाल पुत्र जोखूराम को बेची और 2020 में सोनूलाल ने इसे लुसरा पत्नी राधे के नाम बैनामा कर दिया।

हाईवे का उल्लेख छिपाकर की गई स्टाम्प चोरी

मुख्य राजस्व अधिकारी की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गाटा संख्या 1625 अयोध्या-बहराइच हाईवे के किनारे, नवाबगंज बाजार में स्थित है। इस पर आवासीय और व्यावसायिक भवन बने हैं। लेकिन 2015 और 2020 के बैनामे में हाईवे का उल्लेख न करके गलत चौहद्दी दिखाई गई और स्टाम्प शुल्क चोरी की गई।

जिलाधिकारी का आदेश

जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने और सभी संबंधित दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर और स्टाम्प शुल्क चोरी जैसे मामलों को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति

नेहा शर्मा ने राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पारदर्शी प्रक्रियाओं को अपनाया जाए और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इस सख्त कदम से गोण्डा जिले में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने का स्पष्ट संदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी सरकारी प्रक्रिया में अनियमितता करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसपी ने दिलाई शपथ*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा क्वार्टर गार्द पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए निर्वाचन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

आज दिनांक 25.01.2025 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा थाना को0 नगर पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

उपस्थित लोगों को मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान हेतु जागरूक किया गया।

*मतदाता दिवस पर अपर आयुक्त ने कर्मचारियों को दिलाई शपथ, सभी सरकारी कर्मचारियों ने लिया जागरूकती फैलाने का संकल्प*

गोण्डा- गोंडा में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। देवीपाटन मंडल के अपर आयुक्त कमलेश चंद्र ने आयुक्त सभागार में उपस्थित होकर समस्त कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई, वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

आयुक्त सभागार ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। अपर आयुक्त ने कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सभी कर्मचारियों ने वचन दिया कि वे बिना किसी प्रलोभन, भय या दबाव के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेंगे और एक जिम्मेदार नागरिक होने का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई और उनसे कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान में भाग लेना आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने कार्यक्षेत्र में मतदाता जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

सरकारी कार्यालयों में मना मतदाता दिवस

मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले के सभी सरकारी कार्यालय में कार्याल्याधक्ष द्वारा कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे हर योग्य व्यक्ति को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मताधिकार से वंचित न रहे। साथ ही स्कूली बच्चों ने रंगोली बनाकर चुनाव प्रक्रिया और मतदान के महत्व को दर्शाया। जागरूकता रैलियों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमें मतदान के अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई।

*डीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक, सभी योजनाओं की शत प्रतिशत फीडिंग का निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0सी0डी0, एन0बी0सी0पी0, आर0एन0टी0सी0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई0, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। वहीं जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दिसम्बर, 2024 का भ्रमण की समीक्षा की गई। एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि सभी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सीएससी अधीक्षकों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएससी अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कराया जाय तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से योजनावार समीक्षा भी की जाय। ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी सीएचसी अधीक्षक सीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। चले रहे निर्माण कार्यों की बराबर निरीक्षण करें, तथा बचे हुए कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें, साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच को पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाएं। सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

बैठक में बताया गया है कि आगामी 30 जनवरी से 13 फरवरी,2025 तक जनपद में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का कार्यक्रम चलेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर सीके वर्मा, डॉक्टर आरपी सिंह, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
गोण्डा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार में राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला व मेडिकल ऑफिसर डॉ हितेश कुमार कुरील ने केक काटकर किया। नवजात बच्चियों को बेबी किट देकर भी दिया गया। प्रभारी चाइल्डलाइन आशीष मिश्र ने बताया कि सीएचसी पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया है 15 बच्चियों को गर्म कपड़े,तौलिया, हिमालया का बेबी किट प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी चंद्रमोहन वर्मा, काउंसलर वन स्टाफ सेंटर दीपशिखा शुक्ला,स्टाफ नर्स विनीता पांडेय, बीसीपीएम धनिक राज, सुपरवाइजर चाइल्ड हेल्पलाइन माखन लाल तिवारी,सामजिक कार्यकर्ता पंकज राव, केस वर्कर हितेश भारद्वाज, बीएएम मुख्तार आलम खान, इंचार्ज ऑफिसर राम शेखर पांडेय, फार्मेसिस्ट दिनेश मिश्रा,वार्ड बॉय राजकुमार ट्रेनी प्रशिक्षु विवेक यादव, हिमांशु व क्षेत्र की आशा व लाभार्थी उपस्थित रहे।
गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने राजस्व वादों के निस्तारण में देरी पर कड़ा रुख अपनाया


गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने राजस्व वादों के समय पर निस्तारण में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए तहसील अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार को 5 तहसीलदार और 13 नायब तहसीलदार को चेतावनी पत्र जारी किए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित वादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारियों को भी ऐसे मामलों की निगरानी करते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए हैं।

*45 दिनों से अधिक पुराने मामलों पर विशेष अभियान*

उत्तर प्रदेश भू-राजस्व संहिता, 2006 की धारा 34 (जो नामांतरण से संबंधित है) के तहत देरी को लेकर 20 अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। डीएम ने 45 दिवस से अधिक पुराने मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर निपटाने का निर्देश दिया। जिन अधिकारियों को नोटिस मिला है, नायब तहसीलदार कटरा बाजार अनु सिंह, नायब तहसीलदार करनैलगंज अल्पिका वर्मा, नायब तहसीलदार परसपुर सुभद्र प्रसाद, नायब तहसीलदार हलधरमऊ राम प्रताप पाण्डेय, तहसीलदार करनैलगंज मनीश कुमार, नायब तहसीलदार देवेन्द्र यादव खरगूपुर, तहसीलदार गोण्डा रंजन वर्मा, नायब तहसीलदार धानेपुर अहमद हसन,  नायब तहसीलदार बिरवा अतुल कुमार पाल, नायब तहसीलदार डिक्सिर अनुराग पाण्डेय, नायब तहसीलदार नवाबगंज सन्तोष कुमार यादव, नायब तहसीलदार बेलसर जय शंकर सिंह, तहसीलदार न्यायिक तरबगंज अनीश सिंह, नायब तहसीलदार बभनीपायर चन्दर जायसवाल, नायब तहसीलदार मनकापुर अनिल कुमार तिवारी और तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह भी शामिल हैं। 

*विशेष अभियान में तेजी लाने के निर्देश*
राजस्व संहिता की धारा 116 (जो भूमि के बंटवारे से संबंधित है) में तीन महीने से अधिक लंबित मामलों के समाधान के लिए 8 वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। इसमें उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर अवनीश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी न्यायिक मनकापुर अशोक कमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव, उपजिलाधिकारी न्यायिक तरबगंज सुशील कुमार, उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, उपजिलाधिकारी न्यायिक करनैलगंज नेहा मिश्रा, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय अशोक कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी प्रथम राजीव मोहन सक्सेना जैसे अधिकारी शामिल हैं। सभी से 31 जनवरी तक लंबित मामलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

*गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर*
डीएम ने राजस्व संहिता की धारा 24 (सीमांकन और भूमि विवाद निस्तारण) से जुड़े प्रकरणों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार और उपजिलाधिकारी न्यायिक मनकापुर अशोक गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों को इन मामलों का मिशन मोड में समाधान करने का आदेश दिया।

*जमीन विवाद और अन्य लंबित मामलों पर नजर*
राजस्व संहिता की धारा 33 के तहत लंबित अविवादित उत्तराधिकार प्रकरणों को भी तत्काल निपटाने के निर्देश दिए गए। रिपोर्ट के अनुसार, उपजिलाधिकारी गोंडा में 2, उपजिलाधिकारी मनकापुर में 1 और उपजिलाधिकारी करनैलगंज में 2 मामले लंबित पाए गए हैं। वहीं, धारा 67 (ग्राम पंचायत की संपत्ति को नुकसान या दुर्विनियोजन) के तहत भारी तहसीलदार न्यायिक गोण्डा मनीष कुमार, प्रभारी तहसीलदार गोण्डा मनीष कुमार, तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, तहसीलदार न्यायिक मनकापुर सत्यपाल सिंह, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, तहसीलदार तरबगंज अनीश सिंह और तहसीलदार न्यायिक तरबगंज अनीश सिंह को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं।
*डीएम ने यह आदेश किए जारी*
जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर सभी राजस्व प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। प्रत्येक प्रकरण की स्थिति स्पष्ट रखने के लिए न्यायालयवार पंजिकाएं तैयार करने और प्रगति का अद्यावधिक लेखा-जोखा रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तय समयसीमा का पालन न करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मुख्यालय के नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी नियुक्त कर पूरी प्रक्रिया की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। साप्ताहिक बैठकों में समीक्षा और लापरवाही पर सख्ती बरती जाएगी। जिलाधिकारी ने इस पहल को राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण और जनता को शीघ्र न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। तहसीलदारों और उप जिलाधिकारियों को इसका जिम्मेदार बनाते हुए फीडबैक रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया गया है।
रेडियो अवध के प्रचार वैन को जनपद के प्रभारी मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

गोण्डा। देश से तपेदिक (टीबी) के समूल नाश के लिए प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने हेतु रेडियो अवध भी मैदान में उतर चुका है। अब न केवल रेडियो पर इस बीमारी के खात्मे के बारे में लक्षण और उपचार के बारे में लोगों को सचेत किया जाएगा, बल्कि रेडियो की टीम गांव-गांव जाकर आम जन मानस को इस लड़ाई में शामिल होने की अपील करेगी। रेडियो अवध के प्रचार वाहन को शुक्रवार को उप्र शासन के कारागार विभाग के मंत्री व गोंडा जिले के प्रभारी दारा सिंह चौहान ने गोल्डन फैयरी रिजॉर्ट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


यह जानकारी देते हुए रेडियो अवध के कार्यक्रम निदेशक जानकी शरण द्विवेदी ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, गेट्स फाउंडेशन और स्मार्ट एनजीओ के सहयोग से उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की साझेदारी से “सेहत सही, लाभ कई“ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

इस क्रम में एलबीएस डिग्री कालेज से संचालित रेडियो अवध 90.8 एफएम ने अभियान के प्रथम चरण में जानलेवा बीमारी टीबी के समूल उन्मूलन के लिए अपने प्रसारण क्षेत्र वाले झंझरी तथा पंडरी कृपाल विकास खंडों के ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन के माध्यम से चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम तैयार किया है।
उन्होंने बताया कि जनवरी माह में कुल 15 ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन पहुंचेगा। यह है प्रचार का शेड्यूल
द्विवेदी ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रेडियो अवध का प्रचार वाहन 24 जनवरी को झंझरी, 25 जनवरी को दसियापुर व बनघुसरा, 27 जनवरी को केशवपुर पहड़वा व पूरे उदई, 28 जनवरी को मोकलपुर व लालपुर चंद्रभान, 29 को पंडरी शंकर व मिश्रौलिया, 30 जनवरी को गोंडा गिर्द व दत्तनगर, 31 जनवरी को गंगापुर व देवरिया चूड़ामणि तथा एक फरवरी को काजीदेवर व मझवा ग्राम पंचायतों में पहुंचेगा।
वहां पर सम्बंधित ग्राम प्रधानों, स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ व आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के सहयोग से चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील, पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, महामंत्री आशीष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अनुपम मिश्र समेत अनेक अधिकारी, रेडियो अवध के कार्यक्रम प्रबंधक राकेश गुप्ता, शिव पूजन, आरजे रिया, संजय सिंह, सत्यम दूबे, दुर्गेश द्विवेदी, मानसी वर्मा, पार्वती दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
जनपद के सर्वाधिक जीएसटी जमा करने वाले उद्यमियों को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित

गोण्डा। जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के गोल्डन फेयरी पैलेस में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। साथ ही छात्र-छात्राएं और नागरिक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए उत्पादों के स्टॉल एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र - छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान आधारित कलाकृतियों का निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
जनपद के प्रभारी मंत्री ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किये, तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया गया। इसके अलावा वाणिज्य कर विभाग की ओर से सबसे अधिक जीएसटी जमा करने वाले चयनित उद्यमियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री ने छात्र व छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। इस मौके पर टीबी मुक्त भारत प्रचार वाहन को प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जी के संकल्प से यूपी दिवस 2018 से निरंतर मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। देश की सबसे अधिक जनसंख्या उत्तर प्रदेश में निवास करती है उसके बावज़ूद योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में निरंन्तर विकास कर रहा है। योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश हमेशा देश में नंबर वन रहा है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाए। गांव गांव जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार करें।
कार्यक्रम के दौरान विज्ञान प्रदर्शनी, ओडीओपी स्टॉल का अवलोकन, महाकुंभ की झांकियों का अवलोकन, स्वागत उद्बोधन, दीप प्रज्वलन तथा स्वागत गीत, जनपद गोंडा पर लघु फिल्म का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लखनऊ कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम, विभिन्न उपकरण एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, माननीय मुख्य अतिथि का उद्बोधन, स्मृति चिन्ह एवं प्लांटर भेंट कार्यक्रम, तदोपरांत धन्यवाद ज्ञापन।
कार्यक्रम के दौरान आयुक्त, देवीपाटन मंडल गोंडा, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी उद्योग विभाग, आयकर विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के आधिकारी उपस्थित रहे।