कृषि यंत्रों पर अनुदान की सुविधा उपलब्ध

देवरिया 20 जनवरी । उप निदेशक कृषि, सुभाष मौर्य, समस्त कृषकों को अवगत कराया हैं कि कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले कृषि यंत्रों पर अनुदान की सुविधा उपलब्ध है। इन यंत्रों के लिए शासन स्तर से निर्धारित रेट सूची जारी की गई है। यह सूची विकास भवन, कलेक्ट्रेट और कृषि भवन में प्रदर्शित की गई है। केवल शासन स्तर से जारी निर्धारित रेट सूची के अनुसार ही कृषि यंत्रों की खरीदारी करें। यदि किसी डीलर द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर कृषि यंत्र बेचे जाते हैं, तो इसकी सूचना तुरंत कृषि विभाग को दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए संशोधित समय सारणी जारी

M N पाण्डेय

देवरिया : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अविनाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर) छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए शिक्षण संस्थानों का मास्टर डाटाबेस में समावेशन से लेकर छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन एवं छात्रवृत्ति वितरण तक की सभी प्रक्रियाओं के लिए संशोधित तृतीय चरण की छात्रवृत्ति समय सारणी जारी की गई है।

इसके अनुसार, विश्वविद्यालय / ऐफिलिएटिंग एजेंसी / जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन की अंतिम तिथि 22 जनवरी तक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा और फीस आदि का सत्यापन की अंतिम तिथि 25 जनवरी तक, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 जनवरी तक, और शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी तक निर्धारित की गई है। यह ध्यान में रखते हुए, शिक्षण संस्थान केवल तब ही आवेदन पत्रों को अग्रसारित कर सकेंगे, जब मास्टर डाटा/सीट का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापित और लॉक कर दिया जाएगा।

संबंधित शिक्षण संस्थान एवं उसमें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से उन्होंने अनुरोध किया है कि वे उपरोक्त समय सारणी के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करें।

सड़क सुरक्षा के लिए "नो हेल्मेट, नो फ्यूल" अभियान की जनपद में शुरुआत

देवरिया 20 जनवरी M N पाण्डेय ।जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताया है कि सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने और हेल्मेट के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "नो हेल्मेट, नो फ्यूल" रणनीति को जनपद में लागू किया जा रहा है। इस संबंध में नोएडा मॉडल की रणनीति के आधार पर परिवहन आयुक्त, प्रदेश द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

नो हेल्मेट, नो फ्यूल" अभियान को पहले शहरी क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाएगा। अभियान के प्रभाव और परिणामों का मूल्यांकन करने के बाद इसे ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तारित किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी संबंधित तेल कंपनियों के विक्रय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और जनपद के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इस अभियान के महत्व और क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। सभी पेट्रोल पंपों पर शत-प्रतिशत सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी, और ईंधन वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नियमित अनुश्रवण किया जाएगा।

परिवहन विभाग द्वारा "नो हेल्मेट, नो फ्यूल" की जागरूकता के लिए होर्डिंग, बैनर, पंपलेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा। स्कूल, कॉलेज, सामुदायिक केंद्र और पेट्रोल पंपों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एनजीओ, स्थानीय स्वंसेवी संगठनों और मीडिया के सहयोग से इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया जाएगा। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग हेल्मेट न पहनने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत जुर्माना लगाएंगे।

सभी पेट्रोल पंप संचालकों को "नो हेल्मेट, नो फ्यूल" नीति का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना होगा। नीति के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित पेट्रोल पंप के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिला जज ने घोषित किया 2025 का स्थानीय व अतिरिक्त अवकाश

देवरिया। M N पाण्डेय 20जनवरी। जिला जज ने घोषित किया 2025 का स्थानीय व अतिरिक्त अवकाश।

जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह प्रथम ने बताया कि उच्च न्यायालय से निर्गत कैलेंडर वर्ष 2025 के अनुपालन में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को वसंत पंचमी, 28 मार्च को रमज़ान का अंतिम शुक्रवार, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 28 अक्टूबर को छठ पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।इसके अलावा, राष्ट्रीय अवकाश अथवा अन्य अवकाश जो द्वितीय शनिवार या रविवार को पड़ते हैं, के एवज में तीन अतिरिक्त अवकाश घोषित किए गए हैं।

26 जनवरी (रविवार) को गणतंत्र दिवस के स्थान पर 15 मार्च (शनिवार) को होली के दृष्टिगत अवकाश दिया गया है। इसी तरह, 6 अप्रैल (रविवार) को रामनवमी के स्थान पर 1 अक्टूबर (बुधवार) को महानवमी के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। 6 जुलाई (रविवार) को मोहर्रम के स्थान पर 23 अक्टूबर (गुरुवार) को भैया दूज/चित्रगुप्त पूजा के दृष्टिगत अतिरिक्त अवकाश प्रदान किया गया है।

24 से 26 जनवरी तक प्रदर्शनी और मेले का होगा आयोजन

देवरिया। M N पाण्डेय 20 जनवरी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 से 26 जनवरी तक प्रदर्शनी और मेले का होगा आयोजन ।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जानकारी दी है कि 24 से 26 जनवरी, 2025 तक उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले में विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस आयोजन की तैयारियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। इस अवधि में राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रांगण में प्रातः 10:00 बजे से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें।

प्रदर्शनी में उन्नत प्राकृतिक खेती, कृषि विषयों, मिलेट्स (मोटे अनाज) और नवीन कृषि तकनीकों से संबंधित जानकारी दी जाएगी। स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के साथ-साथ चित्रकला और रंगोली प्रदर्शन का आयोजन भी किया जाएगा। रोजगार मेले और वृहद लोन मेले का आयोजन किया जाएगा, जहां नागरिकों को रोजगार और वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पशुपालन, मत्स्य, मुर्गीपालन और बकरीपालन से जुड़ी योजनाओं के साथ-साथ हस्तशिल्प और ग्रामोद्योग पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी के साथ उद्यमियों और व्यवसायियों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी इस आयोजन का हिस्सा होगी। यह आयोजन प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कृषि, तकनीक, उद्योग और उद्यमिता को प्रदर्शित करने के साथ नागरिकों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का एक दिवसीय देवरिया दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

देवरिया M N पाण्डेय 19 जनवरी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक 20 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर देवरिया आएंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 12:55 बजे वे परिषदीय विद्यालय, रोपन छपरा, सलेमपुर पहुंचेंगे। इसके बाद अपराह्न 1:10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लार, सलेमपुर, देवरिया का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे जनपद के स्वास्थ्य विभाग केअधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।अपराह्न 1:50 बजे उपमुख्यमंत्री जी जूनियर हाई स्कूल/हाई स्कूल, रोपन छपरा, सलेमपुर पहुंचेंगे, जहां वे स्वर्गीय भद्रसेन सिंह जी की 13वीं पुण्यतिथि पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर आयोजित अन्य कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। दोपहर 2:30 बजे वे प्रस्थान करेंगे।

*कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित किसानों को दी गई ट्रेनिंग*

देवरिया- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्रॉप मोर क्रॉप) के तहत आयोजित 1 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित 50 किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र, मल्हना भाटपार रानी में प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्यान अधिकारी श्री रामसिंह ने की। उन्होंने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं, जैसे आरकेवीवाई, एमआईडीएच, पीएमकेएसवाई, पीएमएफएमई योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि "पर ड्रॉप मोर क्रॉप" सिंचाई प्रणाली से पानी की बचत कैसे की जा सकती है और उत्पादन कैसे बढ़ाया जा सकता है।

उद्यान निरीक्षक पत्रिका सिंह ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को दिए जाने वाले अनुदान के बारे में जानकारी दी। वहीं, सुशील कुमार शर्मा, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मान्धाता सिंह ने आम, अमरूद, केला और पपीता जैसी फसलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप इरिगेशन प्रणाली अपनाने की सलाह दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रजनीश श्रीवास्तव ने ड्रैगन फ्रूट और केले की खेती के संबंध में जानकारी देते हुए टपक सिंचाई प्रणाली को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे कम समय और कम लागत में खेती की सिंचाई की जा सकती है।

डॉ. कमलेश मीना ने औद्यानिक फसलों पर चर्चा की। मेसर्स सिग्नेट इंडस्ट्रीज के इंजीनियर रामेश्वर यादव ने ब्रिए, मिनी और पोर्टेबल स्प्रिंकलर के उपयोग और उनके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत में, जिला उद्यान अधिकारी श्री रामसिंह ने प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रशिक्षणार्थियों, किसानों और वैज्ञानिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

*विदेशों में रोजगार के अवसरः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू*

देवरिया- जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विदेशों में रोजगार हेतु पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी दिलाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।

इजराइल में केयर गिवर (देखभालकर्ता) पद के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष, शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल व नर्सिंग डिग्री/डिप्लोमा या एएनएम/जीडीए कोर्स, वेतन ₹1,31,818/- प्रतिमाह और रिक्तियों की संख्या 5000 है। महिला एवं पुरुष दोनों पात्र है। जापान में केयर गिवर (देखभालकर्ता) पद के लिए आयु सीमा 20 से 27 वर्ष, शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिग्री/डिप्लोमा, वेतन ₹1,16,976/- प्रतिमाह और रिक्तियों की संख्या 50 है। महिला एवं पुरुष दोनों पात्र हैं।

जर्मनी में सहायक नर्स पद के लिए आयु सीमा 24 से 40 वर्ष, शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिग्री/डिप्लोमा, वेतन ₹2,29,935/- प्रतिमाह और रिक्तियों की संख्या 250 है। महिला एवं पुरुष दोनों पात्र हैं।

अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है। कृपया ध्यान दें कि यदि कोई थर्ड पार्टी या दलाल धनराशि की मांग करता है, तो इसकी शिकायत जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया में करें। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का भत्ता या यात्रा व्यय नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया से संपर्क कर सकते हैं।

*देवरिया न्यायालय में लॉ बुक्स की बाइंडिंग के लिए कोटेशन आमंत्रित*

देवरिया- केंद्रीय नाजिर, नजारत अनुभाग जजी ने बताया है कि जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार पुस्तकालय एवं लेखन सामग्री अनुभाग जजी देवरिया के मासिक और वार्षिक लॉ बुक्स जनरल की बाइंडिंग से संबंधित कार्य कराया जाना है। इसके लिए बाइंडिंग फर्मों से बाइंडिंग कार्य का कोटेशन आमंत्रित किया गया है।

इच्छुक फर्में मानक और गुणवत्ता के अनुसार प्रति पुस्तक बाइंडिंग कार्य के लिए अपनी कोटेशन दर, सूचना निर्गत होने की तिथि से दो सप्ताह के अंदर, किसी भी कार्य दिवस में, ईमेल आईडी पर अथवा पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय नजारत अनुभाग जजी, देवरिया में प्रस्तुत कर सकते हैं।

*गेहूँ खरीद में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि, बटाईदार भी कर सकेंगे पंजीकरण*

देवरिया- जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुलभ आनंद ने जानकारी दी कि इस वर्ष गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। इस वर्ष गेहूं की खरीद 1 मार्च 2025 से शुरू होगी। किसानों को उनकी फसल के उचित मूल्य दिलवाने के उद्देश्य से सरकार ने गेहूं खरीद सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 मार्च से करने का निर्णय लिया है। इसके तहत बटाईदार किसान भी पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। गेहूं का समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 150 रुपये अधिक है।

किसानों से अपील की गई है कि वे पंजीकरण के लिए केन्द्र प्रभारियों, किसान मित्र एप, खाद्य विभाग की वेबसाइट (fcs.up.gov.in) और जन सेवा केन्द्र से संपर्क करें। बटाईदार किसानों के पंजीकरण के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे मूल भू-स्वामी के आधार में दर्ज मोबाइल नंबर से OTP प्राप्त करें। गेहूं बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है, जो अब शुरू हो चुका है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, देवरिया ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वे शीघ्र पंजीकरण कराएं, ताकि सत्यापन प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की जा सके।

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फोटो बैंक पासबुक, पहचान पत्र, भूमि का रकबा, खाता संख्या, खसरा और भूमि का ऑनलाइन खतौनी अपलोड करना होगा।