दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए संशोधित समय सारणी जारी
M N पाण्डेय
देवरिया : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अविनाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर) छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए शिक्षण संस्थानों का मास्टर डाटाबेस में समावेशन से लेकर छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन एवं छात्रवृत्ति वितरण तक की सभी प्रक्रियाओं के लिए संशोधित तृतीय चरण की छात्रवृत्ति समय सारणी जारी की गई है।
इसके अनुसार, विश्वविद्यालय / ऐफिलिएटिंग एजेंसी / जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन की अंतिम तिथि 22 जनवरी तक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा और फीस आदि का सत्यापन की अंतिम तिथि 25 जनवरी तक, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 जनवरी तक, और शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी तक निर्धारित की गई है। यह ध्यान में रखते हुए, शिक्षण संस्थान केवल तब ही आवेदन पत्रों को अग्रसारित कर सकेंगे, जब मास्टर डाटा/सीट का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापित और लॉक कर दिया जाएगा।
संबंधित शिक्षण संस्थान एवं उसमें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से उन्होंने अनुरोध किया है कि वे उपरोक्त समय सारणी के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करें।






Jan 20 2025, 19:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k