नवादा :- 24 घंटे के अंदर 25 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 07 एवं अन्य गिरफ्तारी 18 कुल 25 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 431 लीटर महुआ शराब एवं 15.375 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 34 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 06 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 912 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 48 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 04, ट्रैक्टर 01, पिस्टल 01, जिंदा कारतूस 01, मैगजीन 02, महुआ घोल विनष्ट 100 लीटर एवं भट्टी विनष्ट 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- प्राथमिक विद्यालय तिलैया से चोरों ने चुराया चावल और खेल सामग्री
नवादा जिले में चोरी की घटनाएं कमने के बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही है।


चोरों ने जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत की प्राथमिक विद्यालय, तिलैया में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय तिलैया की प्रधानाध्यापक रंजू कुमारी ने बताया कि सुबह विद्यालय पहुंची तो देखा कि स्टोर रूम और किचन का ताला टूटा है ।

जब स्टोर रूम और किचेन में गई तो देखा कि मध्याह्न भोजन के लिए रखा चावल गायब है और विद्यालय में बच्चों के खेलने के कई समान गायब पाया।घटना की सूचना रजौली थाना और 112 को दिया।घटना की सूचना पर विद्यालय पहुंचे डायल 112 की टीम और रजौली पुलिस ने मामले की जांच की।प्रधानाध्यापक रंजू कुमारी ने चोरी की घटना का आवेदन रजौली थाना को दिया और दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- साइबर अपराधी के घर से पिस्टल, कारतूस व विदेशी शराब बरामद
नवादा दो दिन पूर्व साइबर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधी के घर से जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस तथा दो बोतल विदेशी शराब जब्त किया है।


गिरफ्तार साइबर अपराधी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी उमेश प्रसाद सिंह का पुत्र विकास कुमार उर्फ रोहित है। इस बावत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ तथा शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव में छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को कई मोबाइल, सिम तथा कस्टमर डाटा के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार विकास से पूछताछ में उसके घर में पिस्टल तथा विदेशी शराब होने की बात कहा गया। उसके बाद साइबर थाना पुलिस तथा वारिसलीगंज थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में विकास के घर से एक पिस्टल, एक करतूस, मैगजीन तथा 2 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिस्टल, कारतूस, मैगजीन तथा विदेशी शराब बरामद होने के उपरांत आर्म्स एक्ट तथा नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रिमांड करने की प्रक्रिया की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बाल विकास परियोजना के तहत योजनाओं का हुआ समीक्षा बैठक
आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में बाल विकास परियोजना के तहत संचालित सेवाओं



एवं योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक हुई। जिला पदाधिकारी द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि लगातार केंद्रों का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने सभी एलएस को निर्देश दिया कि अपने लक्ष्य के विरूद्ध ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें साथ ही कहा कि लक्ष्य के 75 प्रतिशत से कम केन्द्रों का निरीक्षण करने वाले एलएस का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश डीपीओ आईसीडीएस को दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 2670 आंगनबाड़ी केंद्र है। जिसमें 1067 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन है। उन्होंने बताया कि 0 से 01 वर्ष वाले बच्चों का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में 11762 लाभुकों को पंजीकृत किया गया है, जबकि 01 से 02 वर्ष वाले बच्चों का 224 लाभुकों का पंजीकृत किया गया है। जिला पदाधिकारी ने सभी महिला पर्यवेक्षकों को कहा कि केंद्र की जांच उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जांच के क्रम में प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण ट्रैकर पर एंट्री की केंद्रवार समीक्षा करने का निदेश दिया गया। उन्होंने लाभुकों के पोषण ऐप से चेहरा सत्यापन के बाद ही केंद्रों में पोषाहार का वितरण ससमय करने का निदेश दिया। बच्चों का टीएचआर का वितरण ससमय पर एवं सही मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया। बाल संरक्षण के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परवरिश योजना के तहत एचआईवी एवं कुष्ट मरीजों का सदर अस्पताल से डाटा संग्रह कर ऐसे परिवारों को परवरिश योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें।


जिला पदाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय का निर्माण एवं पेयजल के लिए चापाकल अथवा नल-जल का कनेक्शन लेना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम पांच आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच अवश्य करें तथा सेविकाओं द्वारा वितरित टीएचआर का डाटा अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वेट मशीन की उपलब्धता का अनुश्रवण महिला पर्यवेक्षकों को करने का निर्देश दिया। आज इस बैठक में बाल संरक्षण प्रभारी डॉ0 राज कुमार सिंहा, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती निरुपमा शंकर के साथ-साथ सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- चोरों का अनवरत सिलसिला जारी, हिसुआ के ज्वेलरी दुकान को बनाया निशाना, हिसुआ सहित अलग-अलग क्षेत्र में हुई और चोरी की वारदातें
ठंड की कंपकंपाती रात में चोरों का आतंक चरम पर है। चोरों ने एक रिटायर्ड दारोगा, एक आभूषण दुकान और एक मंदिर को खंगाल दिया।


एक घटना जिला मुख्यालय से सटे गोनावां, दूसरा हिसुआ नगर और तीसरी घटना गोविंदपुर के थाली स्थित मंदिर की है। नगर के वार्ड 3 गोनावां में रिटायर्ड दारोगा श्रवण कुमार का मकान है। हाल ही में मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना से सेवानिवृत हुए हैं। उनके घर को पिछले दिनों चोरों ने खंगाल दिया। पुत्र ओंकार कुमार ने नगर थाना को दिए शिकायत में बताया है कि अपना घर बंद कर ससुराल जलालपुर गांव चले गए थे। किराएदार उमाशंकर तिवारी अपने घर विदुपुर (वैशाली) से वापस लौटे। घर बंद था तो उन्होंने कॉल कर घर खोलने के लिए बुलाया। जब ससुराल से पहुंचकर घर खोलने लगा तो ताला टूटा पाया। अंदर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था। 13 भर सोने का गहना जिसमें कान की बाली 3, चेन 3, अंगूठी 5, कंगन 4 सहित 50 हजार रुपए नकद चोरों द्वारा चोरी की गई है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि ओंकार कुमार की बेटी की शादी की तैयारी घर में चल रही थी। 6 मार्च 25 को शादी होनी है। इस बीच चोरों ने बड़ा नुकसान पहुंचा दिया। 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी हो गई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार मूल रूप से पकरीबरावां थाना इलाके के खपुरा गांव के निवासी हैं। रात को हिसुआ बाजार के राजगीर रोड में मोहन ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान को भी चोरों ने खंगाल दिया। सुबह घटना का पता चला।दुकान के संचालक मोहन कुमार वर्मा के अनुसार सुबह में आसपास के दुकानदारों ने दुकान का ताला टूटा होने की सूचना दी।


उनके अनुसार 8 लाख मूल्य के आभूषणों की चोरी की गई है। सूचना के बाद हिसुआ थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इन घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है। गोविंदपुर प्रखंड के थाली बाजार स्थित हनुमान मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ चोरों ने उसमें रहे रुपए उड़ा लिया। पेटी में गुप्त दान के पैसे होते थे। ऐसे में चोरी गई रकम के बारे में स्थिति साफ नहीं है। वैसे पुजारी के अनुसार करीब 5 हजार रुपए की चोरी की गई है। थाली थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- किऊल-गया रेलखंड की चार जोड़ी ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द, महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज में रैक भेजे जाने के कारण हुआ
किऊल-गया रेलखंड पर रद्द की गयी ट्रेनों का परिचालन सुचारू ढंग से शुरू नहीं होने से जिले के रेल यात्रियों में नाराजगी है।


फजीहत झेल रहे यात्रियों को अभी फिलहाल सहूलियत नहीं मिलने जा रही है। एक बार फिर से रद्द ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। बता दे गया जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर छह और सात का पुनर्विकास किया जा रहा था। विस्तारीकरण के लिए 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया था। इसे लेकर 24 नवंबर से जारी मेगा ब्लॉक सात जनवरी तक रहा। इस कारण इस रेलखंड की आठ ट्रेनों का परिचालन बाधित था। आदेश 16 जनवरी बढ़ा दिया। अब फिर से रद्द की गयी चार जोड़ी ट्रेनों को 17 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है । इतने लंबे समय तक रेल परिचालन बाधित रहने तथा रेल यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने से केजी रेलखंड के लिए बेहद कष्टकारी है। इन ट्रेनों का परिचालन बेहद अदूरदर्शी तरीके से रद्द किये जाने का खामियाजा यात्रियों को झेलना पड़ रहा है। बहरहाल, अब एक बार फिर से ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया है, जिसमें दो फास्ट पैसेंजर व छह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया गया था। इसे लेकर सरकारी सेवारत ज्यादातर दैनिक यात्रियों के सामने टाइमिंग की काफी खींचातान हो रही जबकि आम यात्रियों को भारी कष्ट उठाना पड़ रहा है। निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब यात्री पहले से ही गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 और 7 के पुनर्विकास कार्य के कारण 45 दिनों के मेगा ब्लॉक से प्रभावित थे। 24 नवंबर से 7 जनवरी तक चले इस मेगा ब्लॉक ने पहले ही यात्रियों को काफी परेशानी में डाल रखा था। इन ट्रेनों को रद्द किये जाने से तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, काशीचक और शेखपुरा तक जाने वाले दैनिक यात्री हमेशा ही कार्यालय पहुंचने में लेट हो रहे है। इधर, 03615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर और 03616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर तथा किऊल से गया के लिए सुबह परिचालित 03627 किऊल-गया पैसेंजर का रद्द रहना भी काफी कष्टप्रद साबित हो रहा है। हालांकि इन जरूरी ट्रेनों के अलावा भी अन्य ट्रेनों का रद्द रहना यात्रियों पर भारी पड़ने वाला है। कुछ लोगो ने बताया कि महाकुंभ मेला के लिये प्रयागराज में रैक भेज दिये जाने के कारण रैक की उपलब्धता नहीं हो रही है। 28 फरवरी तक रद्द ट्रेनें:- 53631 झाझा-गया पैसेंजर. 53632 गया-झाझा पैसेंजर. 53634 गया-किऊल पैसेंजर. 53635 किऊल-गया पैसेंजर. 53636 गया-किऊल पैसेंजर. 53627 किऊल-गया पैसेंजर. 53615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर 53616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बी डिवीजन क्रिकेट लीग के फाईनल मैच में बोलबम की टीम बनी चैंपियन, पढिए पुरी खबर
नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा नारदीगंज हाई स्कूल के मैदान में आयोजित बी डिविजन क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में 


बोलबम का मुकाबला प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज के बीच हुआ। प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज शुभम ने शानदार 80, अंकित अग्रवाल ने 56 , रोशन कुमार ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए बोल बम क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आदित्य राज ने हैट्रिक लेते हुए तीन खिलाड़ियों को आउट किया। तेजस शाही ने दो विकेट लेने में कामयाब हुए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोल बम क्रिकेट क्लब की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सात विकेट खोकर अंतिम ओवर में 191 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत कर बी डिवीजन लीग की चैंपियन बनी। गेंदबाजी करते हुए नारदीगंज के गेंदबाज शुभम ने तीन जबकि वीर ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया, लेकिन अपने टीम को जीत नहीं दिला सके। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी एवं नवादा में बढ़ रहे खेल को और आगे ले जाने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नवादा से इस वर्ष 6 खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिला संघ एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हर्षित कुमार (300रन )को बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी दी गई। बोलबम के आदित्य राज को पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 27 विकेट लेने के लिए बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी तथा पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आदित्य राज को मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी दी गई। फाइनल में नवादा के भूतपूर्व खिलाड़ी मुकेश कुमार एवं नंदकिशोर चौरसिया के साथ-साथ विकास कुमार को सम्मानित किया गया। इन तीनों खिलाड़ियों ने वर्षों तक नवादा के लिए हेमन ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के दम पर नवादा का नाम रोशन करने में अपनी भूमिका निभाई थी। फाइनल के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी ,उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद ,कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के मनीष गोविंद, प्रह्लाद कुमार ,पंकज केसरी ,बबलू कुमार वर्मा ,रोशन कुमार, स्टेट पैनल अंपायर श्यामदेव कुमार, पंकज कुमार ,पवन कुमार उपस्थित रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- एसबीआई कर्मी ने ग्राहक के दो चेक से 22 लाख रुपये की किया अवैध निकासी, मैनेजर प्राथमिकी दर्ज कराने की दे रहे सलाह
नवादा जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार बैंक ऑफ इंडिया रजौली शाखा के एक बैंक कर्मी द्वारा एक उपभोक्ता को झांसे में लेकर 22 लाख रुपये की हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है।


मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी 2025 को चितरकोली पंचायत के गोपालपुर दिबौर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद यादव के पुत्र मुकेश कुमार ने 11-11 लाख रुपये के दो चेक के माध्यम से कुल 22 लाख रुपये एक खाता पर भेजने को लेकर आरटीजीएस के माध्यम से फॉर्म भरकर दिया था, किन्तु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक के काउंटर संख्या-2 पर मौजूद बैंक कर्मी के द्वारा बोला गया कि आपके द्वारा भरे गए आरटीजीएस फॉर्म में कुछ गलती है और दूसरे आरटीजीएस फॉर्म पर सिर्फ सिग्नेचर कर बैंक में जमा करने को कहा साथ ही काउंटर संख्या- 2 पर रहे बैंककर्मी ने उपभोक्ता मुकेश कुमार को कुछ देर में पैसे ट्रांसफर हो जाने की बातें कही।

बैंककर्मी द्वारा आश्वासन मिलने के बाद उपभोक्ता घर आ गया, लेकिन पैसे नहीं पहुंचने पर उपभोक्ता द्वारा बैंककर्मी को फोन करने पर कहा गया कि दो-तीन घंटे में पैसे पहुंच जाएगा। लेकिन, 15 तारीख को भी पैसे नहीं पहुंचने पर उपभोक्ता मुकेश कुमार पुनः बैंक आकर जानकारी लेने का प्रयास किया, तो उन्हें काउंटर संख्या-2 पर बैठने वाले बैंककर्मी बैंक में नहीं मिले। इस तरह मामला बढ़ गया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरीय पदाधिकारी को 22 लाख रुपये गबन कियेे जानेे की सूचना मिली और वे बैंक पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

पीड़ित उपभोक्ता ने बताया कि बैंक के वरीय पदाधिकारी के समक्ष मेरी मौजूदगी में बैंक के सीसीटीवी की जांच की गई। जांचोपरांत बैंककर्मी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह देर शाम में दिया गया। इस बाबत बैंक मैनेजर रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मैनेजर द्वारा पीड़ित उपभोक्ता को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी जा रही है। इस बाबत रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
परंपरागत नौकरियां खत्म हो सकती हैं, युवाओं को अलग तरीके से सोचने की जरूरत : -डीएम रवि प्रकाश -इंजीनियरिंग कॉलेज में नेशनल स्टार्टअप दिवस आयोजित,
डीएम रवि प्रकाश ने किया उद्घाटन स्टार्टअप इंडिया पहल के 09 वर्ष पूरे होने पर ’’नेशनल स्टार्टअप डे’’ कार्यक्रम का आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा में किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रवि प्रकाश, जिलाधिकारी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में बहुत सारी परंपरागत नौकरियां खत्म हो सकती हैं इसलिए युवाओं को अलग तरीके से सोचने की जरूरत है। आज का दौर उद्यमिता और स्टार्टअप का है।

समाज की जटिल समस्याओं के हल के लिए हमारे युवाओं को तकनीकी कौशल एवं सृजनात्मक सोच से ही समाज मे फैले विषमताओं और समस्या का समाधान किया जा सकता है। बिहार सरकार द्वारा संचालित स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के अंतर्गत संचालित योजना के तहत 10 लाख रुपए तक की राशि स्टार्टअप के लिए दी जाती है। इस योजना के कारण युवा अब नौकरी करने के पीछे नही बल्कि रोजगार देने वाले बन रहे हैं।

प्रोजेक्ट मैनेजर ने छात्रों से कहा की सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्टार्टअप पॉलिसी का लाभ मिल सके।जिलाधिकारी ने बताया कि आज का दिन नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप की बढ़ती भूमिका को सम्मानित करने के साथ-साथ देश की आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन में उनके योगदान को उजागर करता है।

इस अवसर पर पूरे भारत में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जहां स्टार्टअप की सफलता की कहानियों को साझा किया जाता है और नए विचारों को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की जाती है। यह दिन युवा उद्यमियों को प्रेरित करने और उनके लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता हैं। इस दिन का उद्देश्य नए उद्यमियों के अभिनव विचारों को मान्यता देना और स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल बनाने पर जोर देना है।

2022 में पहली बार राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया गया था, और यह तब से एक महत्वपूर्ण दिन बन चुका है, जिसमें स्टार्टअप के लिए कई सरकारी और निजी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आज के दिन विभिन्न सम्मेलन, कार्यशालाएँ, और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं, जहां स्टार्टअन अपने विचारों को साझा करते हैं और अन्य उद्यमियों से मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं। प्राचार्य ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की वे इस योजना का लाभ अपने बेहतर आइडिया के माध्यम से ले सकते हैं।

केवल पैसे से ही नहीं बल्कि नए सोच एवम नए आइडिया से कोई व्यवसाय सफल होता है। कार्यक्रम में स्टार्टअप से संबंधित कंपनियों जैसे की दवा एक्सप्रेस कंपनी, स्टार्टअप सेल ने अपने अपने स्टार्टअप जर्नी के बारे में तथा उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान 12 छात्रों ने अपना अपना स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत किया जिसमें से 03 को चयनित कर पुरुस्कृत किया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 11 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्जनों मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद
नवादा जिले में एक बार फिर से डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में वारसलीगंज में विशेष छापामारी की गई और 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से 22 मोबाइल, 3 सिम, 95 हजार रुपए नगद, एक नोट गिनने की मशीन और 54 पन्नों का डेटा शीट सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं। साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि धनी फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और फ्लिपकार्ट के नाम पर ठगी करने का काम सभी साइबर अपराधियों द्वारा किया जाता था। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी और सूचना के आधार पर ही पुलिस ने एक टीम गठित की।

मेरी देखरेख में साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान बिट्टू कुमार, लाल मुनी कुमार, संजीत कुमार, रितेश कुमार, रोशन कुमार, मुकेश कुमार, रिशु कुमार उर्फ गोलू, नीरज कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार उर्फ रोहित और गोपाल कुमार के रूप में की गई है। सभी महरथ और अपसढ़ गांव के रहने वाले हैं। इन लोगों द्वारा ऑनलाइन आर्डर करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया जाता है और बताया जाता है कि उनका सामान रुपया नहीं डालने के कारण रुक गया है। उन्हें यह कहकर धोखा दिया जाता है कि अगर उन्होंने सामान की रुपया नहीं डाली, तो उनका सामान डिलीवरी नहीं किया जाएगा।

इसके बाद, ग्राहक साइबर फ्रॉड द्वारा दिए गए लिंक पर अपना रुपया डाल देते हैं और साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। इन साइबर अपराधियों द्वारा अन्य माध्यमों से भी लोगों से ठगी की जाती है। गिरफ्तारी के दौरान कुछ साइबर अपराधी भागने की कोशिश में लगे थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया।साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और सूचना मिलते ही पूरी कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !