आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन प्रक्रिया को सकुशल , पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण पूर्ण ढंग से संपन्न
बलरामपुर।जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त बाल विकास परियोजनाओं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विभागीय की पोर्टल पर पात्र महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे तथा वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीधी भर्ती किए जाने हेतु चयन प्रक्रिया की कार्यवाही प्रचलित है।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया संबंधी अग्रेत्तर कार्यवाही को सकुशल , पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न किए जाने हेतु सभी बल विकास परियोजनाओं में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। बाल विकास परियोजना शहर में सीडीपीओ, मो०नं० -8840774987 , बाल विकास परियोजना बलरामपुर देहात में सीडीपीओ - 8953794147 , विकासखंड गैंसड़ी में सीडीपीओ ,मो०नं० - 7007533159, विकासखंड गैंडास बुजुर्ग एवं श्रीदत्तगंज , राकेश मिश्र , मो०नं० - 6393459497, विकासखंड हरैया सतघरवा में सीडीपीओ राकेश कुमार, विकासखंड रेहरा बाजार में सीडीपीओ, संदीप कुमार, मो ० नं० - 8318433483, विकासखंड पचपेड़वा में सीडीपीओ, अरुण कुमार , मो० न० -7906169585, विकास खंड तुलसीपुर में सीडीपीओ कमलेश कुमार यादव , मो० न० - 8853996859 , विकास खंड उतरौला में सीडीपीओ अशोक चौहान - 9651276363 के मोबाइल नंबर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों कार्यकत्री चयन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन प्रक्रिया में किसी भी दशा में बाहरी व्यक्तियों के बहकावे में ना आए , किसी भी जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में ही संपर्क करें।





Jan 18 2025, 15:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.5k