देवीपाटन से प्रयागराज तक के लिए रोडवेज बस की सुविधा देने का निर्णय
तुलसीपुर/बलरामपुर- सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन बलरामपुर से व्यापार मंडल पदाधिकारियों से वार्ता के उपरान्त देवीपाटन से प्रयागराज तक के लिए रोडवेज बस की सुविधा देने का निर्णय किया है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गोयल ने बताया कि आज ए आर एम से निवेदन किए जाने पर 2 बस एक सुबह व एक शाम को प्रयागराज महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सौगात दी है।दिनांक 18 जनवरी से प्रातः 08 बजे देवीपाटन से बलरामपुर, गोंडा व अयोध्या होते हुए रोडवेज बस प्रयागराज को जाएगी यात्रा की कुल अवधि 8 घंटे की होगी तथा एक बस शाम को भी जाएगी।
जिसका समय अभी तय होना है।अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता,जय सिंह,राम गोपाल,आकाश जायसवाल,शिव कुमार,अरविंद गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया समेत सभी ने परिवहन विभाग के इस निर्णय का स्वागत किया है,इस फैसले से हमारे पिछड़े क्षेत्र के लोगों को भी महाकुम्भ की यात्रा का लाभ मिल सकेगा।
Jan 17 2025, 17:21