बैठक कर सीमा के दोनों ओर व्यापारिक समस्याओं को लेकर चर्चा
![]()
तुलसीपुर- आज देउखुरी उद्योग वाणिज्य संघ लमही नेपाल के पदाधिकारियों की एक बैठक तुलसीपुर व्यापार मंडल के साथ बैठक कर सीमा के दोनों ओर व्यापारिक समस्याओं को लेकर चर्चा की तथा आगामी 23 जनवरी को लमही नेपाल में आयोजित होने वाले 17 दिवसीय देउखुरी कृषि पर्यटन तथा व्यापारिक महोत्सव २०८१ में भाग लेने हेतु आमंत्रित भी किया।
विदित हो कि जरवा कस्टम से 25000 रुपए तक के लिए माल का आवनगमन सुलभ तरीके से हो रहा है लमही के अध्यक्ष कमल जंग सिंह ठकुरी ने बताया कि इससे अधिक व्यापार के लिए रुपईडीह या फिर बढ़नी बॉर्डर पर भेज दिया जाता है जो कि बहुत ही कष्टदायक है अगर जरवा सीमा पर माल की सीमा बढ़ा दी जाती है तो दोनों ओर के व्यापार में काफी बढोत्तरी आसानी से होगी,इसके लिए दोनों देशों के व्यापारियों का संगठन अपने अपने सक्षम अधिकारियों से निवेदन करे।
जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता,अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया,प्रदीप गुप्ता,महेश गोयल,अशोक गोयल,राम गोपाल,जय सिंह लमही नेपाल के ईश्वर सिंह,हरि थापा, पवन रिजाल,डिल्ली राज खनाल,अकबर अली,अनिल मंत्री,शिवू खनाल,राधेश्याम गुप्ता मौजूद रहे।
Jan 17 2025, 16:20