बैठक कर सीमा के दोनों ओर व्यापारिक समस्याओं को लेकर चर्चा

तुलसीपुर- आज देउखुरी उद्योग वाणिज्य संघ लमही नेपाल के पदाधिकारियों की एक बैठक तुलसीपुर व्यापार मंडल के साथ बैठक कर सीमा के दोनों ओर व्यापारिक समस्याओं को लेकर चर्चा की तथा आगामी 23 जनवरी को लमही नेपाल में आयोजित होने वाले 17 दिवसीय देउखुरी कृषि पर्यटन तथा व्यापारिक महोत्सव २०८१ में भाग लेने हेतु आमंत्रित भी किया।

विदित हो कि जरवा कस्टम से 25000 रुपए तक के लिए माल का आवनगमन सुलभ तरीके से हो रहा है लमही के अध्यक्ष कमल जंग सिंह ठकुरी ने बताया कि इससे अधिक व्यापार के लिए रुपईडीह या फिर बढ़नी बॉर्डर पर भेज दिया जाता है जो कि बहुत ही कष्टदायक है अगर जरवा सीमा पर माल की सीमा बढ़ा दी जाती है तो दोनों ओर के व्यापार में काफी बढोत्तरी आसानी से होगी,इसके लिए दोनों देशों के व्यापारियों का संगठन अपने अपने सक्षम अधिकारियों से निवेदन करे।

जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता,अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया,प्रदीप गुप्ता,महेश गोयल,अशोक गोयल,राम गोपाल,जय सिंह लमही नेपाल के ईश्वर सिंह,हरि थापा, पवन रिजाल,डिल्ली राज खनाल,अकबर अली,अनिल मंत्री,शिवू खनाल,राधेश्याम गुप्ता मौजूद रहे।

तुलसीपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियो का चुनाव संपन्न

तुलसीपुर- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई की बैठक स्थानीय श्याम क्लाथ हाउस पर श्याम बिहारी अग्रहरि की अध्यक्षता में हुई,बैठक में नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया साथ ही नगर में साप्ताहिक बन्दी को लेकर श्रम विभाग से स्तिथि को स्पष्ट किए जाने की मांग की गई।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गोयल,सरदार बबलू सिंह,संजय अग्रवाल,विजय सिंह,मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष पद के लिए निज़ामुद्दीन सभासद,रिज़वान बबलू,मुजीब अल्वी,सुनील सोनी,शिव कुमार गुप्ता,अभय देव आर्य,आकाश जायसवाल, हरिकुमार संगठन मंत्री के लिए रजनीश गुप्त,राजेश गुप्ता व मंत्री पद पर राम गोपाल कसौधन, कुंदन लाल,अरविन्द कुमार गुप्ता,विजय प्रताप सोनी,राम दयाल सोनी के नामों की घोषणा की गई व जय सिंह को मीडिया प्रभारी के साथ ही 15 कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए हैं। बबलू प्रधान,विशाल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,दीपक चौरसिया,मोहित सोनी,अमित कसौधन,विनय सेठी,ओम प्रकाश अग्रहरि,राधेश्याम चौरसिया,राधेश्याम कौशल,सुशील कुमार,तिलक राम,मो शकील,हिमांशु अग्रवाल,सरदार विक्की सिंह अक्षय विशाल दीपक चौरसिया मोहित सोनी मिथुन सनी विकास सोनी उदय अग्रहरि पीयूष अग्रहरि अमन गुप्ता सहित अनेकों व्यापारी उपस्तिथ रहे।

छाया ग्राम शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण मिशन के तहत बच्चों का टीकाकरण एवं दवा वितरण किया गया

तुलसीपुर बलरामपुर 13 जनवरी आज राम जानकी मंदिर परिसर में टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों को सुई लगाकर दवा वितरण किया गया।

मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बताया कि छोटे बच्चों से लेकर 7 साल के बच्चों तक दवा का वितरण किया जा रहा है सरकार का मिशन है की कोई भी बच्चा बीमार ना हो इसलिए उसे पहले से ही दवा पिलाई जा रही है इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कई दर्जन लोग लाभ लेते दिखाई दिए

*अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन*

बलरामपुर- अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के मौके पर रामलीला स्थल पुरानी बाजार तुलसीपुर पर आयोजित कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ के धर्माचार्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंडित मातेश्वरी प्रसाद के सौजन्य से हुआ। जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश मंत्री चौधरी भानु प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम में चौधरी विजय सिंह जिला अध्यक्ष बलरामपुर जगदंबा प्रसाद दुबे जिला महामंत्री राजेश प्रताप सिंह बबलू जीजा सोशल मीडिया पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी जिला अध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ श्रीमती सुनीता तिवारी जिला अध्यक्ष मात्र प्रकोष्ठ राजेश्वर शरण शुक्ला जिला उपाध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ पंडित राजेश्वर मंत्री शिवकुमार मिथिलेश गिरी महेश कुमार गोयल जय सिंह सहित कई लोगों ने अपने-अपने विचार हिंदवत की एकता और अखंडता के लिए रखें। 

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री चौधरी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ का नेपाल में राष्ट्रीय संत अवैद्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में गठन किया गया था पड़ोसी देशों मैं हो रहे हिंदुवो पर अत्याचार हो रहा है जिस हिंदू एकता के ही बल पर दूर किया जा सकता है इस सरोज कार्यक्रम में उपस्थित सभी आए जनों का उन्होंने हृदय से स्वागत किया

खलिहान की सरकारी जमीन पर फसल उगवाकर कमाई कर रहा लेखपाल

पचपेड़वा(बलरामपुर) नगर पंचायत पचपेड़वा के वार्ड संख्या एक जगदीशपुर बरगदवा में रेलवे लाइन के उत्तर तरफ स्थित जमीन जिसका गाटा संख्या 334 है जो सरकारी कागजात में खलिहान के रूप में दर्ज है ,जिसका रक्बा लगभग एक एकड़ के करीब है उस पर हल्का लेखपाल आशुतोष बीते बर्षों से फसल की जुताई बुवाई कराकर मोटी कमाई कर रहा है ।

बगल में हरिजन बस्ती है जिसमें रहने वाले राम प्रकाश तथा हैप्पी आदि लोगों समेत करीब आधा दर्जन लोग इस जमीन पर लेखपाल से मिलीभगत कर बारहों महीने फसल उगाकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मोटी कमाई करने मे जुटे हुए हैं जिसमें हल्का लेखपाल की भी हिस्सेदारी होती है । इस पूरे प्रकरण पर नगरपंचायत पचपेड़वा भी पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है ।ऐसे लगता है कि चोर चोर मौसेरे भाई का आपस में गहरा रिश्ता बना हुआ है ।

यदि कोई इस मामले पर अगर नगर पंचायत में शिकायत करता है तो लेखपाल सहित यह कब्जाधारी दबंग लोग उससे मारपीट करके हरिजन एक्ट सहित गंभीर और झूठे मुकदमो में फंसा देने की धमकी देते हुए यह कहते हैं कि जाओ जहाँ तक जाना है हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे । जहाँ एक तरफ योगी सरकार सरकारी जमीनों को दबंगों के कब्जे से मुक्त करा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के सरकारी कर्मचारी ग्रामीणों से सरकारी जमीनों पर कब्जा कराकर वसूली करने में परहेज नहीं कर रहे है । अब लाख टके का सवाल यह है कि क्या रेबन्यू विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच कराकर कब्जा करने वाले दबंग सहित हल्का लेखपाल के ऊपर कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पायेंगे या यूं ही इस खलिहान की सरकारी जमीन पर फसल उगाकर मोटी कमाई करने का सिलसिला जारी रहते हुए अवैध कब्जा भी बरकरार रहेगा ।

अतिक्रमण हटाने को जुटी पुलिस बाजार में सन्नाटा

‌‌

तुलसीपुर नगर के व्यस्ततम नई बाजार हनुमानगढ़ तिराहे से चौक नई बाजार तक अधिकांश समय भीड़भाड़ रहती है रेलवे गेट बंद होने पर गाड़ियों की लाइन बहुत दूर-दूर तक दिखाई देती है ऐसे में पुलिस प्रशासन के पास एक ही रास्ता बचता है।

 दुकानों के आगे से बढे हुए अतिक्रमण को सही कराया जाए 

इस संबंध में पुलिस प्रशासन महीनों से लगातार प्रयास कर रही है बार-बार दुकानदारों से निवेदन भी किया गया कि वह अपनी सीमा में दुकान लगाए आगे ना बढ़ाएं ।

अब पुलिस अपने एक्शन में आ गई है और दुकान दुकान जाकर सभी दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकान बाहर की पटरी से हटाकर सही जगह लगाने की पेशकश कर रही है यदि दुकानदार इसके बाद भी नहीं मानते तो पुलिस प्रशासन चालान का रास्ता अख्तियार करेगी।

गायत्व्य है कि दुकान के आगे पटरियो पर सामान बढा लेने के कारण ना तो ग्राहक अपनी मोटरसाइकिल साइकिल खड़ा कर पता है बल्कि सड़क के आसपास ही खड़ी करता है जिससे और भी जाम की स्थिति बन जाती है लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या ने जाम में इजाफा कर रखा है खाली गाड़ी लेकर भी सवारी की तलाश में घूमा करते हैं जिससे जाम की स्थिति और भी ज्यादा हो जाती है इसी प्रकार नई बाजार चौक स्थित ठेला वालों की तरफ से भी जाम कारण बनता है पुलिस प्रशासन का कहना है कि हनुमानगढ़ तिराहे से और चौक तक ही अधिकतम जाम की स्थिति बनती है जिससे वह अतिक्रमण को सही करने में जुटे हैं नगर के हर रोड पर अतिक्रमण हटाया जाएगा

नगरपालिका में उच्च कोटि आधुनिक नेट जीरो वीजन 2070 लाइब्रेरी का प्रस्ताव

बलरामपुर। आदर्शनगर पालिका परिषद द्वारा नगर अत्याधुनिक उच्च कोटि की नेट जीरो वीजन 2070 लाइब्रेरी हेतु शासन को प्रपोजल भेजा गया है।

अध्यक्ष डॉ.धीरेद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि उक्त लाइब्रेरी में सभी कोर्स एंव सभी तैयारियां हेतु अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा तथा जीवन में जो भी उपयोग में लायी जाने वाली वस्तुओं का पुन: उपयोग की प्रणाली की भी जानकारी मिलेगी।

नगर कोतवाली के पीछे निर्माण हेतु स्थान चिन्हित कर भेजा गया।

कार्यशाला में डीएम ने युवा उद्यमियों से किया संवाद , युवाओं को उद्यमिता से जुड़ने को किया प्रेरित

बलरामपुर । युवाओं को उद्यमिता से जोड़ते हुए जनपद में उद्यम को बढ़ावा दिए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।

इस दौरान कार्यशाला में उपस्थित युवा उद्यमियों से डीएम द्वारा संवाद किया गया एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि युवाओं की कौशल क्षमता को गति देने एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 21 से 40 वर्ष के युवाओं को उत्पादन / सेवा संबंधी उद्यम स्थापित कराकर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना संचालित की जा रही है।

योजना के दो चरण है , प्रथम चरण में 05 लाख तक की परियोजना हेतु युवाओं को 4 वर्षों तक 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त कॉलेटरल गारंटी मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। प्रथम चरण में लिए गए मूलधन की पूर्ण वापसी करने वाले उद्यमी द्वितीय चरण के लिए पात्र होंगें।जिसमें 7.5 लाख के ऋण पर 50 प्रतिशत ब्याज अनुदान 3 वर्षों तक दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी स्वरोजगार से जुड़ना चाहते है ,उन्हें ऋण प्रदान किए जाने के साथ ही साथ अन्य विभागों के कन्वर्जन के माध्यम से भी हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे , सहायक प्रबंधक उद्योग व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

अवैध नर्सिंगहोमो के सीज होने व पुन: संचालन पर सीएमओ बलरामपुर की दिखी नाराजगी

बलरामपुर। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार शासन के निदेर्शों का पालन करने के बात की जा रही है लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते तमाम आदेश हवा हवाई साबित हो रहे हैं। जिसकी ताजा जानकारी जनपद बलरामपुर के स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिल रही है जहां मानक विपरीत अवैध ढंग से संचालित नर्सिंग होमो पर कार्रवाई की तो की जाती है लेकिन कुछ दिन के बाद तमाम आरोप निराधार साबित होते है और सीज नरसिंहहोम दोबारा खुल जाता है।

जिसका ताजा मिसाल तुलसीपुर में देखने को मिल रहा जंहा पर अधीनस्थ सीएससी अधीक्षक तुलसीपुर डा विकल्प मिश्र के द्वारा कार्रवाई के नाम पर कुछ दिन पहले रानी नर्सिंग होम एवं जच्चा बच्चा केंद्र को सीज करने की कार्रवाई की जाती है लेकिन कुछ दिन के बाद ही पुन: संचालन की अनुमति प्रदान करने की बात सामने आ रही है जिसको लेकर सीएमओ मुकेश रस्तोगी के संज्ञान में मामला आने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया जाता है और विभागीय कार्य के उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी से सीज के बाद विधिके कार्रवाई न करने के कारण के संबंध में पूछताछ की जाती है। जिसके साथ 2 अन्य नर्सिंगहोमो पर कार्यवाही न करने पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।

अवैध संचालन पर अब तक कार्रवाई न होने को लेकर बलरामपुर सीएमओ काफी नाराज लग रहे हैं इसको लेकर पत्र संख्या 132 / 3/ 25 में यह आदेश निर्गत किया जाता है की नोडल अधिकारी के समस्त प्रस्तुत होकर नर्सिंग होम के पुन: संचालन और कार्रवाई न करने के कारण बताएं अन्यथा की स्थित में आप पर कार्यवाही की जाएगी।जिसके सम्बन्ध में नोडल अधिकारी के समक्ष पेश हो कारण स्पष्ट करे और प्राइवेट संचालित अप्रशिक्षित ,मानक विहीन नर्सिंगहोमो के इलाज में अगर कोई दुर्घटना होती तो उसके जिम्मेदार आप होंगे की बात निर्गत नोटिस में किया गया है ।

कृषक पंजीकरण में रुचि न लेने वाले लापरवाह तीन जनसेवा केंद्र संचालको के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति

बलरामपुर।शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम कृषक पंजीकरण मे रुचि न लेने वाले लापरवाह तीन जनसेवा केंद्र संचालको के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गई है।

बताते चलें कि डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार ने फॉर्मर रजिस्ट्री की स्थिति की समीक्षा की जिसमें देवीपाटन सीएससी जय प्रकाश, गैड़हवा मो मुशर्रफ तथा

मनकौरा काशीराम सीएससी संचालक असगर हुसैन ब्लॉक तुलसीपुर एवं तहसील तुलसीपुर की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।

एडीएम ने निर्देश के बावजूद प्रगति ना लाने वाले तीनों सीएससी संचालको के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की है साथ ही जनपद के समस्त सीएससी संचालको को निर्देशित किया है कि फॉर्मर रजिस्ट्री शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है इसमे व्यक्तिगत रुचि लेते हुए प्रगति लाएँ अन्यथा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।