तुलसीपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियो का चुनाव संपन्न
तुलसीपुर- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई की बैठक स्थानीय श्याम क्लाथ हाउस पर श्याम बिहारी अग्रहरि की अध्यक्षता में हुई,बैठक में नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया साथ ही नगर में साप्ताहिक बन्दी को लेकर श्रम विभाग से स्तिथि को स्पष्ट किए जाने की मांग की गई।
महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गोयल,सरदार बबलू सिंह,संजय अग्रवाल,विजय सिंह,मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष पद के लिए निज़ामुद्दीन सभासद,रिज़वान बबलू,मुजीब अल्वी,सुनील सोनी,शिव कुमार गुप्ता,अभय देव आर्य,आकाश जायसवाल, हरिकुमार संगठन मंत्री के लिए रजनीश गुप्त,राजेश गुप्ता व मंत्री पद पर राम गोपाल कसौधन, कुंदन लाल,अरविन्द कुमार गुप्ता,विजय प्रताप सोनी,राम दयाल सोनी के नामों की घोषणा की गई व जय सिंह को मीडिया प्रभारी के साथ ही 15 कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए हैं। बबलू प्रधान,विशाल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,दीपक चौरसिया,मोहित सोनी,अमित कसौधन,विनय सेठी,ओम प्रकाश अग्रहरि,राधेश्याम चौरसिया,राधेश्याम कौशल,सुशील कुमार,तिलक राम,मो शकील,हिमांशु अग्रवाल,सरदार विक्की सिंह अक्षय विशाल दीपक चौरसिया मोहित सोनी मिथुन सनी विकास सोनी उदय अग्रहरि पीयूष अग्रहरि अमन गुप्ता सहित अनेकों व्यापारी उपस्तिथ रहे।
Jan 15 2025, 14:15