*धनबाद में प्राकृतिक चिकित्सा उपचार शिविर का हुआ समापन*
धनबाद की धरती पर पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला में, *पवित्रम सेवा परिवार* द्वारा आयोजित 6दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर का शुभारम्भ 7 जनवरी को शाम 6 बजे धनबाद के लोकप्रिय सांसद श्री ढुल्लु महतो जी के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया था, आज लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा के हाथो हुआ समापन,जिसमे धनबाद के कई समाजसेवी लोग, अन्य कई विशिष्ट लोग शामिल हुए डॉक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल, बी.सी.सी.ल डायरेक्टर संजय सिंह, मुरली पोद्दार, हरिराम गुप्ता, सीएमए संजय भरतिया, अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष किशन बीरु संघयी,ISM के प्रोफेसर उपेंद्र नाथ सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंघल, राकेश खंडेलवाल, अशोक दूबे, किरण सिन्हा, सीमा मित्तल,राशि गुप्ता,अनीता डोकनिया,भारति दूबे, आलोक डोकनिया, अजय भरतिया,मोहित गुप्ता,विन्ध्यशारी प्रसाद,SSLNT की प्राधापीका,पवित्रम मातृशक्ति की अनेक बहने एवं अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे,पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षो से घायल, बीमार गोवंश की सेवा -चिकित्सा, गांव गांव में जैविक खेती एवं गौत्पादों का निःशुल्क प्रशिक्षण, आरोग्य, पर्यावरण, शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है, इस शिविर में धनबाद शहर के आलावा बाहर से भी हरियाणा,उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों से भी लोग भाग लेने आये है, इस शिविर का उद्देश्य आहार एवं जीवन-शैली को ठीक करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा पद्द्तियो के माध्यम से साध्य एवं असाध्य सभी रोगों को ठीक करना था, जो लोग भाग लिए उन सबने बहुत लाभ महसूस किया
इस शिविर में प्रतिदिन शाम को opd की भी व्यवस्था की गयी थी , जो पूर्णतः निःशुल्क थी , प्रतिदिन बी.पी, सुगर आदि जाँच की भी व्यवस्था निःशुल्क की गयी थी,पवित्रम सेवा परिवार स्कूलों एवं कालेजों में भी जाकर विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चों के बीच आरोग्य के प्रति जागरूकता फैला रहा है, इस शिविर में पवित्रम सेवा परिवार के आलावा अनेक संस्थायो के सदस्यों ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया , आने वाले दिनों में ऐसे शिविर धनबाद के आलावा अन्य शहरों में भी करने की योजना है।

धनबाद की धरती पर पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला में, *पवित्रम सेवा परिवार* द्वारा आयोजित 6दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर का शुभारम्भ 7 जनवरी को शाम 6 बजे धनबाद के लोकप्रिय सांसद श्री ढुल्लु महतो जी के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया था, आज लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा के हाथो हुआ समापन,जिसमे धनबाद के कई समाजसेवी लोग, अन्य कई विशिष्ट लोग शामिल हुए डॉक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल, बी.सी.सी.ल डायरेक्टर संजय सिंह, मुरली पोद्दार, हरिराम गुप्ता, सीएमए संजय भरतिया, अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष किशन बीरु संघयी,ISM के प्रोफेसर उपेंद्र नाथ सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंघल, राकेश खंडेलवाल, अशोक दूबे, किरण सिन्हा, सीमा मित्तल,राशि गुप्ता,अनीता डोकनिया,भारति दूबे, आलोक डोकनिया, अजय भरतिया,मोहित गुप्ता,विन्ध्यशारी प्रसाद,SSLNT की प्राधापीका,पवित्रम मातृशक्ति की अनेक बहने एवं अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे,पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षो से घायल, बीमार गोवंश की सेवा -चिकित्सा, गांव गांव में जैविक खेती एवं गौत्पादों का निःशुल्क प्रशिक्षण, आरोग्य, पर्यावरण, शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है, इस शिविर में धनबाद शहर के आलावा बाहर से भी हरियाणा,उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों से भी लोग भाग लेने आये है, इस शिविर का उद्देश्य आहार एवं जीवन-शैली को ठीक करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा पद्द्तियो के माध्यम से साध्य एवं असाध्य सभी रोगों को ठीक करना था, जो लोग भाग लिए उन सबने बहुत लाभ महसूस किया





धनबाद : रेलवे विस्तारीकरण के नाम पर ग़यारकुण्ड,शिवलीबाडी मध्य,शिवलीबाडी पूरब व मेढा पंचायत के सैंकड़ो घर तोडने के विरोध में भाकपा माले की ओर से मैथन मोड में जन सभा के आयोजन किया गया।
धनबाद (रांची): बेहतर झारखंड के संस्थापक मयूर शेखर झा ने आज झारखंड राजभवन में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं और संस्था की गतिविधियों और आगामी योजनाओं से अवगत कराया।
धनबाद: रविवार को सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति के महिला विंग की बैठक यूनियन क्लब धनबाद में की गई।
धनबाद:रांची के जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल मे आयोजित दो दिवसीय सब जूनियर व सिनियर झारखंड स्टेट जूडो चैम्पियनशिप मे 7 स्वर्ण ,4 रजत व 3 कांस्य के साथ धनबाद बना राज्य चैम्पियन। इसकी जानकारी देते हुए धनबाद जिला जूडो संघ के सचिव पप्पू कुमार ने बताया की 28 व 29 दिसंबर को राज्य जूडो चैम्पियनशिप का उद्घघाटन स्थानीय विधायक सुरेश बैठा ,झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष के.एन.त्रिपाठी व महासचिव परीक्षित तुवारी ने किया।पुरे झारखंड के 20 जिलों के लगभग 600 खिलाड़ी सम्मिलित हुए।धनबाद के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं।स्वर्ण पदक यश राज,संभव कुमार,सोमनाथ भट्टाचार्यजी,मानसी कुमारी,अलाफिया जोहा,अनुप्रिया लाल,संस्कार। रजत पदक
धनबाद:पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के तत्वाधान 15 दिवसीय नाटक कार्यशाला का उद्घाटन समारोह आरोही नाटक मंच के द्वारा आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम आरोही नाट्य मंच कार्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यशाला के प्रशिक्षक संजय भारद्वाज,महासचिव सह टीम लीडर उर्मिला प्रसाद तथा संस्था के वशिष्ठ रंगकर्मी नरेश कुमार, जानकी पासवान, नीतीश रवि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । साथ ही संस्था के निर्देशक संजय भारद्वाज ने संस्था की उपलब्धियां को बताते हुए आने वाले नए पीडिया को इस कार्यशाला के माध्यम से नए मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही महासचिव सह टीम लीडर उर्मिला प्रसाद ने संस्था के उद्देश्यों को बताते हुए कहां यह निशुल्क कार्यशाला उन हर बच्चों के लिए हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है । कार्यक्रम में संस्था के सदस्य अशोक, बिरजू, हार्दिक, संतुष्ट, अक्षत, अजीत सोनी, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का समापन शक्ति के वक्तव्य से किया गया ।
धनबाद: सोमवार को धनबाद तेली साहू समाज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व उड़ीसा के पुर्व राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर स्थित उनके आवास में मिले और 31 जनवरी को धनबाद तेली साहू समाज की ओर से तोपंचांची, लीची बगान में होने वाले वनभोज हेतु आमंत्रित किये।साथ ही झारखंड में पुनः वापसी की शुभकामनाएं दिए।मुलाकात में धनबाद जिला तेली साहु समाज के संस्थापक रंजन गुप्ता, जिला अध्यक्ष जगदीस साव,ग्रमीण जिला अध्यक्ष अशोक साव,भजन साव,संतोष साव,विकास साव, अजय साव,विकास कुमार थे।
धनबाद: शनिवार को कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में इनमोसा ने सामाजिक हित के लिए स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया,ताकि स्वस्थ लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। बस्ताकोला, ऑफिसर्स क्लब, धनसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया , निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय एवं चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बंदना ठाकुर ने फीता काटकर किया। निदेशक मंडल एवं सीएमओ ने इनमोसा द्वारा आयोजित रक्तदान महादान शिविर की सराहना किया। निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि इनमोसा के द्वारा समाज हित के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना उल्लेखनीय है। कुश कुमार ने बताया कि शिविर में पचास रक्त माइनिंग सुपरवाइजर वीरों का पंजीयन किया गया था जो रक्त महादान किया। उन्होंने कहा कि इनमोसा खदानों के उत्थान के साथ-साथ सामाजिक दायित्व के निर्वाह के लिए अग्रसर है और रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक 3 महीने में करने का इनमोसा ने संकल्प लिया है। कुश कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन में बस्ताकोला एवं कुसुंडा एरिया के माइनिंग सुपरवाइजर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुश कुमार ने अवगत कराया कि सभी लगभग 40 यूनिट ब्लड केंद्रीय अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित जमा कराए गए ।रक्तदान शिविर की सफलता के लिए प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक (बस्ताकोला) अनिल कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक (बस्ताकोला) अभिषेक राय, क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी देवाशिश बाग एवं एरिया मेडिकल ऑफिसर ( बस्ताकोला) डॉक्टर और इनमोसा के एम पी चौहान, अजीत सिंह, अशोक कुमार कन्नौजिया, विजय यादव, यशवंत कुमार सिंह, जय नंदन पासवान, ओमप्रकाश सिंह, शिव शंकर महतो, रविओंकार,राकेश प्रसाद सिन्हा, बमबेश सिंह, शाम रजक, अरविन्द सिंह , बालेश्वर पंडित, मो. शाहुद अनवर मल्लिक , संजय महतो, नागेंद्र सिंह, रवि भूषणआदि लोग ने सहयोग किया।
धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड आज लगभग सुबह 5:00 बजे लगी आग आग लगने के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई आनन फानन में दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई इसके बाद से मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करती नजर आई काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए तब तक काफी नुकसान हो चुकी थी वही बता दे की दमकल की एक गाड़ी से पूरी तरह से आग नहीं बुझ पाई थी
Jan 14 2025, 06:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k