धूमधाम से मनाया प्रियंका गांधी का जन्मदिन


संभल । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वायनाड से सांसद दीदी प्रियंका गांधी जी के 53 वे जन्मदिन के मौके पर युवा कांग्रेस संभल जिला अध्यक्ष काजी हम्माद मुबीन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने कस्बा गुन्नौर के सरकारी क्वाटरों पर जाकर मासूम बच्चों एवं गरीब बस्ती में केक काटकर वा महिलाओं को शाल वितरित कर काफी धूमधाम से मनाया और दीघार्यु की कामना की।

इस मौके पर युवा कांग्रेस संभल जिला अध्यक्ष काजी हम्माद मुबीन ने कहा जब भी अन्याय हुआ तो वो पीड़ितों के साथ जाकर डट खड़ी हुई, जब-जब हुक्मरानों को लगा कि अब कोई आवाज जिंदा नही, तब हमारी नेता दीदी प्रियंका गांधी जी ने पीड़ितों की आवाज बनी हमने इंदिरा जी का दौर तो नही देखा, लेकिन दीदी प्रियंका जी के रूप में शक्ति का रूप हर पल करीब से देखा.. दीदी का साया हम पर यूंही बना रहे और दीदी की सरपरस्ती में हम लोग जनता हित के लिए संघर्ष करते रहे दीदी की  सरपरस्ती ही हमारी ताकत हे इस मौके पर कादिर फारूखी,शानू अली, तालिब खान, अर्शल, साकिब खान, मुशीर खान, जैद काजी, शिवकुमार कैफ, भूपेंद्र, विपिन,आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समाजसेवी अकील खान गुड्डा भईया आदि मौजूद रहे
सिंधी विषय की परीक्षाएं शुचिता पूर्ण वातावरण में हुई सम्पन्न

अयोध्या मुंबई।भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली सिंधी भाषा सर्टिफिकेट कोर्स, एडवांस डिप्लोमा व डिप्लोमा कोर्स की चेंबूर मुंबई केंद्र की परीक्षाएं आज शुचिता पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
अयोध्या उत्तर प्रदेश से परिषद सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश "रूपन "को परीक्षा को बेहतर वातावरण में सम्पन्न हो इस निगरानी हेतु राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा मुंबई भेजा गया था।
श्री रुपन ने बताया कि सुबह ग्यारह बजे से बारह बजे तक विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक सम्पन्न हुई।
सर्टिफिकेट कोर्स परीक्षा में पचपन विद्यार्थी, डिप्लोमा कोर्स में सैंतीस विद्यार्थी व एडवांस डिप्लोमा में उन्तालीस विद्यार्थियों ने विवेक सिंधी अध्ययन केंद्र पर परीक्षा दी।
स्थानीय परीक्षा आयोजन समिति की ओर से सुपरवाइजर श्रीमती निर्मला चावला, शिक्षिकाओं में श्रीमती सुषमा सहगल, श्रीमती जया अठवाणी, श्रीमती रीमा तलरेजा, श्रीमती सुनीता मन्होत्रा, श्रीमती शीतल केवलरामानी सहित अन्य सहयोगी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
श्री रुपन ने नई शिक्षा नीति में अन्य भाषाओं के साथ सिंधी भाषा के लिए भी दिए जा रहे अवसर हेतु भी परिषद का आभार जताया है।
बच्चों के साथ शामिल उम्रदराज लोग भी उत्साह से सिंधी भाषा के प्रसार हेतु परीक्षा में भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं,यदि भाषा के संवर्धन में और संसाधन जुटते रहे तो नये सिंधी भाषा प्रेमियों की संख्या बढ़ सकती है।
इस हेतु विद्यार्थियों के अभिभावकों व इन्हें प्रेरित करने वाले सामाजिक प्रबुद्ध वर्ग का भी श्री रुपन ने आभार जताया है।
जरूरतमंदों को राना सिंह प्रधान प्रतिनिधि ने वितरित किया कम्बल

पूरा बाजार अयोध्या।विकास खंड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत दुर्गापुर जानापुर में इस वर्ष भी कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत के सम्मानित व्यक्ति राजेंद्र सिंह द्वारा आयोजित किया गया, जो पिछले वर्षों की भांति इस बार भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने का कार्यक्रम किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राना सिंह  ने सैकड़ो जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया।
राना सिंह ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सर्दी के मौसम में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करना है। कंबल वितरण में ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित नागरिकों का विशेष योगदान रहा। राना सिंह, प्रधान प्रतिनिधि दुर्गापुर जानापुर ने भी समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्राम पंचायत में सामूहिक प्रयासों से समुदाय की भलाई सुनिश्चित होती है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सिंह ने इस आयोजन की सराहना की और इसे एक सकारात्मक पहल बताया। और सेवा ही परम धर्म है।
अयोध्या भारतीय संस्कृति व धर्म का अद्वितीय उदाहरण : साई लक्ष्मी देवी

*- कल्पवास में जाने से पहले साई लक्ष्मी देवी ने अयोध्या में किया दर्शन पूजन*

*- अमेरिका से आई महिला संत का महापौर ने किया स्वागत*

अयोध्या। पूरी दुनिया उत्सुकता, उत्साह, उमंग के साथ अयोध्या को देख रही है। अयोध्या नगरी का वैभव केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह नगरी भारतीय संस्कृति और धर्म का अद्वितीय उदाहरण है। जगद्गुरु भक्तिमयी मीरा बाई की उपाधि से सम्मानित जगद्गुरु साई लक्ष्मी देवी ने सिविल लाइन बंगला नम्बर महापौर कैम्प कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जगद्गुरु एवं महामंडलेश्वर होने के नाते राम मंदिर की स्थापना के दिन से ही यहां आकर दर्शन पूजन करने की इच्छा और महत्वाकांक्षा थी। लेकिन उसके अतिरिक्त मुझे मेरे आराध्य प्रभु श्री राम की नगरी के बदले हुए रूप को देखने की भी तीव्र इच्छा थी। उन्होंने कहा कि धर्म प्रचार में मेरा काफी समय विदेश में बीतने के कारण प्रभु श्रीराम के दर्शन से इतने दिनों तक वंचित रही। लेकिन महाकुम्भ मेला में कल्पवास के लिए जाने से पहले अयोध्या प्रभु राम के चरणों में शीश झुकाने का सौभाग्य मिला।

उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में अयोध्यानगरी धन-धान्य से परिपूर्ण थी, समृद्धि के शिखर पर थी, और आनंद से भरी हुई थी। अयोध्या में विज्ञान और वैराग्य के साथ, उसका वैभव भी शिखर पर था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं। और उन्हें अयोध्या के विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग और आशीर्वाद भी मिल रहा है।
महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अमेरिका से आई महिला संत का स्वागत करते हुए हर्ष हो रहा है। वे अमेरिका, जापान सहित कई यूरोपीय देशों में सनातन के प्रचार-प्रसार में कई वर्षों से लगी हुई है। इनकी प्रेरणा से काफी संख्या में विदेशी धर्मावलम्बी हिन्दू धर्म में शामिल होकर सनातन के ध्वजावाहक बन कर उसे आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।
भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों का दावा मामला पहुंचा न्यायालय

विवेक कुमार

कन्नौज जिले के छिबरामऊ तहसील के तालग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुखरावा निवासी देशराज पुत्र रामदास ने शिकायती पत्र देते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बताया गया की ग्राम पुखरावा  स्थित गाटा संख्या 10 पर तुलाराम ब अमर सिंह पुत्रगण घुरई व बलराम पुत्र तुलाराम द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर कराया जा रहा है जिसको लेकर विवाद संख्या 04 बटा 2025 देशराज बनाम तुलाराम विचाराधीन है बावजूद इसके साजिश के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसको तत्काल रुकवा कर न्याय संगत कार्रवाई की मांग की गई।

वही दूसरे पक्ष की विधवा महिला सुषमा देवी निवासी अकर्माबाद का यह दावा है कि 35 साल पहले पुरखो द्वारा 5000 रूपये देकर इस जमीन को खरीदा गया था जिस पर 35 साल से उसका कब्जा है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कॉलोनी का प्रधान के कहने पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसके गांव के कई लोग साक्षी भी हैं आखिर पूरा मामला क्या है यह तो जांच के बाद ही पता लगेगा कि किसका दवा सही है और किसका गलत।
प्रियंका गाँधी की जयन्ती पर जगह जगह कम्बल बितरण

अमेठी : केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में   देश के आवाम की आवाज कांग्रेस महासचिव सांसद प्रियंका गांधी जी का 53वॉ जन्मदिन  धूमधाम से मनाया गया एवं हुए विविध कार्यक्रम
गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय के राजीव गाँधी सभागार में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ,वरिष्ठ कांग्रेस,कार्यकर्ताओं के साथ प्रियंका गांधी के नाम का केक काटकर उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उपस्थित कांग्रेस जनों ने ईश्वर से उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

इस अवसर पर अमेठी सांसद  किशोरी लाल शर्मा  के निर्देश पर आज संसदीय क्षेत्र अमेठी के सभी 17 मंडलों,नगरों में ठंड से बचाव के लिए माननीय राहुल गांधी जी द्वारा भेजे गए हजारों कंबल वितरित कर कंबल वितरण की शुरुआत हुई।
21अलग अलग स्थानों पर कंबल वितरण में आज दस हजार पांच सौ कंबल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बाटे गये
उपस्थित कांग्रेस जनों को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल जी की तरफ से नववर्ष का कैलेंडर भेंट किया गया। आज से कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे संसदीय क्षेत्र में घर घर लगभग 1 लाख कैलेंडर का वितरण करेंगे तथा भीषण ठंढ में सभी जरुरतमंदो की मदद के लिए राहुल गाँधी जी द्वारा पचीस हजार कंबल बांटे जायेंगे
कंबल वितरण में अमेठी के कलावती लालजी गर्ल्स इंटर कालेज मे 150 सम्मानित दिव्यांग जनों को भी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कंबल सौपा
कार्यक्रम मे योगेंद्र मिश्र,रमाकांती,प्रवक्ता अनिल सिंह,रामबरन कश्यप, शत्रुघ्न सिंह,शकील इदरिशी,युका अध्यक्ष शुभम सिंह, दीपकआर्य,सुनील सिंह, अरविन्द चतुर्वेदी,विकास यादव, राहुल गुप्ता,आशीष यादव सहित जिला कांग्रेस कमेटी ,ब्लॉक अध्यक्ष अजित कुमार यादव,मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा जगदीश प्रसाद पाण्डेय,लवकुश
मौजूद रहे
प्रियंका गाँधी के जन्म दिन पर केक काटे,लड्डू बाटे,कम्बल बाटकर खुशी मनाई


भेटुआ। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव,एव सांसद बहन प्रियंका गांधी का जन्म दिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भेटुआ के तत्वावधान में केक काटकर मनाया गया। उसके उपरांत  लोकप्रिय सांसद केएल शर्मा  द्वारा भेजा गया कंबल को जिला अध्यक्ष  प्रदीप सिंघल के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजीत यादव द्वारा जरूरत मंद लोगों को बितरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी सचिव सूर्य भान सिंह ने न्याय पंचायत धरईमाफी,कोरारी हीर शाह,पश्चिम दुआरा के लोगो को कम्बल बाटे। कार्यक्रम मे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव,सांसद प्रियंका गाँधी के जन्म दिवस पर केक काटकर तालिया बजाकर खुशी जाहिर की। उपस्थित कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओ को लड्डू बांटकर खुशी जताई। इस अवसर पर ब्लॉक महामंत्री हर्ष कुमार मिश्र,अमर बहादुर सिंह,न्याय पंचायत अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश शुक्ल,बिजय कुमार तिवारी,बी के सिंह, राम भुआल कोरी,रत्नाकर सिंह,शिवबहादुर मौर्य,आदि नेताओ ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कार्यक्रम मे अहम भूमिका निभाई,कार्यक्रम मे वरिष्ठ अतिथि कांग्रेस किसान जिला सचिव सूर्य भान तिवारी,मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष पवन कुमार दूबे भादर,कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष अमयेमाफी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को नया संदेश दिए। पार्टी को मजबूत करे।कांग्रेस नेता सुभाष कुमार मिश्र पूर्व बीडीसी ने गुलालपुर ड्रेन पर पटखौली ग्राम के समीप पुल निर्माण का प्रस्ताव सांसद किशोरीलाल शर्मा को भेजा। जिसकी सैकड़ो लोगो ने मांग की है।
पूर्व सांसद की श्रद्धांजलि सभा में समाजवादियों का लगेगा जमावड़ा


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। किसान नेता स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा पूर्व सांसद की श्रद्धांजलि सभा में समाजवादियों का लगेगा जमावड़ा।

प्राप्त जानकारी  के अनुसार किसानों के मसीहा अमर शहीद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की 37वीं पुण्यतिथि आगामी 15 जनवरी को तहसील मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई है, श्रद्धांजलि सभा के आयोजक सपा विधायक अनिल वर्मा ने बताया कि, श्रद्धांजलि सभा में धौरहरा सपा सांसद आनंद भदौरिया सहित जिला स्तरीय सभी समाजवादी नेता भाग लेंगे, उन्होंने बताया कि इस मौके पर एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में किसान अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए जमा होंगे। (फाइल फोटो स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा)
पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मजाशाह चौराहे के निकट से कोतवाली पुलिस ने विगत दिवस नगर से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को बनाया बंदी व एक बाल अपचारी को निगरानी में लिया ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी, नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत, कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता व पुलिस टीम के द्वारा नगर के मजाशाह चौराहे के निकट चेकिंग के दौरान वसीम निवासी सैदापुर थाना लहरपुर को बंदी बनाया गया व एक बाल अपचारी को निगरानी में लिया गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि विगत 8 जनवरी को नगर के मोहल्ला चौपड़ी टोला निवासी अजमत अली की बाइक मोहल्ला कटरा स्थित मस्जिद के बाहर से चोरी हो गई थी, जिसका अपराध दर्ज कर बाइक का पता लगाया जा रहा था, बंदी बनाए गए अभियुक्त के पास से उक्त चोरी की मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के बरामद हुई है, अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में किया गया, जिसमें डॉक्टर अख्तर अली के द्वारा 70 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई।

डॉक्टर अख्तर अली ने बताया कि अधिकांश मरीज खांसी जुकाम बुखार से पीड़ित थे जिनकी जांच कर दवाइयां दी गई उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम के चलते कुछ मरीज सांस रोग से ग्रसित पाए गए जिन्हें एक्स-रे व उचित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने बताया कि, क्षेत्र के सभी पांचों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया,ढखेरा, अकबरपुर,खैरुल्लापुर, नगरीय स्वास्थ्य केंद पर 2 15 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गई, उन्होंने बताया कि आरोग्य मेले में आने वाले मरीजों व नव दंपतियों को परिवार नियोजन अपनाने के लिए जागरूक किया गया।