सवा लाख रुद्राक्ष सिर पर धारण किए हुए है, कोई 14 साल से एक पैर पर है तो कोई 32 साल से नहीं नहाए है


महाकुंभ में जुटे अजब बाबा की गजब कहानी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

महाकुंभ स्पेशल स्टोरी : त्रिवेणी संगम प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ 13 जनवरी से आगाज होगा। महाकुंभ मेला हर 12 साल में एक बार होता है। इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बची तैयारियों को पूरा करने में प्रशासन की टीम दिन-रात लगी हुई है। महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में साधु-संतों और अखाड़ों का संगम तट पर आना लगातार जारी है। इस महायोजना को लेकर संगम तट पर विश्व का सबसे बड़ा अस्थायी शहर बस रहा है।

प्रयागराज महाकुंभ मेले में देश दुनिया में गुफाओं कंदराओं और सामान्य दिनों में नहीं दिखने वाले सैकड़ों नागा संन्यासी के साथ अनोखे बाबा भी कुंभ नगरी पहुंच रहे हैं। जो अपने अजब गजब करतब के कारण इस महाकुंभ की शोभा बढ़ा रहे। विभिन्न अखाड़ों से जुड़े कुछ हठयोगियों की साधना क्रिया, हठयोग ,अजब गजब भेषभूषा उनकी प्रसिद्धि का कारण बन जाता है। भक्तजन उन्हें उसी नाम से जानने लगते हैं।

कुछ इसी तरह का नाम रुद्राक्ष वाले बाबा यानि गीता नन्द महाराज का भी है। महाराज जून अखाड़ा से जुड़े हुए है। गीतानंद महाराज अपने सिर पर सवा दो लाख रुद्राक्ष धारण किए हुए हैं। जिसका वजन लगभग 45 किलो है। ऐसे वो पिछले 6 साल से है। इतना ही नहीं उनके पूरे शरीर पर रुद्राक्ष ही रुद्राक्ष दिखता है। उनका यह हठयोग 12 साल का है अभी 6 साल ही बीते हैं अभी 6 साल यानि अगले अर्धकुंभ तक यह संकल्प पूरा होगा। इस दरमियान रुद्राक्ष की संख्या बढ़ती ही जाएगी। उनकी दूसरी खासियत यह है कि वह 1001 मटके की पानी से सर्दी में स्नान कर चुके हैं। गर्मी में आग जलाकर दिन भर धूनी कर चुके है।

दूसरे नंबर पर आते हैं राजेंद्र गिरि बाबा जो पिछले 14 साल से एक पैर पर खड़े हैं। 12 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने गुरु से दीक्षा ली। 6 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद जनकल्याण के लिए उन्होंने खड़े होने का हठयोग किया। श्री पंचदश नामक जूना अखाड़े में 14 साल से एक पैर पर खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं।

 हाथ उठाकर चलने वाला बाबा

5 साल से हाथ ऊपर उठाकर चल रहे हैं बाबा दिगंबर हरिवंश गिरी। ये इस तरह सनातन धर्म का प्रसार और राष्ट्र का विकास लक्ष्य पूरा करने को मानते है। हरिवंश गिरी बाबा 9 साल से अपना एक हाथ ऊपर उठाए हुए हैं, इस हाथ में उनके नाखून उनके उंगलियों से भी बड़े हो गए हैं।

असम के कामाख्या पीठ से आए गंगापुरी महाराज, जिन्हें श्रद्धालु "छोटू बाबा" के नाम से भी जानते हैं। 57 वर्षीय इनका कद केवल 3 फीट 8 इंच है, और उनकी एक अजीबोगरीब बात ने उन्हें सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उनका दावा है कि उन्होंने पिछले 32 वर्षों से स्नान नहीं किया है। बाबा 9 साल से सन्यास धारण किया और तब से अघोर तपस्या कर रहे। उनका जीवन शमशान साधना और तपस्या में बीता है।

कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में छात्राओं की शर्ट उतरवाने मामले में उपायुक्त क़ी आदेश पर जांच शुरू,आज भी होगी जाँच


झारखंड डेस्क 

धनबाद: कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में छात्राओं की शर्ट उतरवाने मामले में अब जांच शुरू हो गयी है। डीसी के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग, पुलिस व प्रशासन की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के कई स्टाफ व टीचर्स से पूछताछ की गयी है।

 स्कूली बच्चियों का भी इस मामले में बयान लिया जा रहा है। आज भी जांच की कार्रवाई चलेगी। रविवार के बावजूद टीम स्कूल जा सकती है। वहीं बच्चियों को भी स्कूल बुलाया जा सकता है

 

आपको बता दें कि धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में नौ जनवरी को प्राचार्या देव श्री ने स्कूल परिसर में 80 छात्राओं का शर्ट उतरवा दी थी। छात्रों को सिर्फ ब्लेजर में ही घर आना पड़ा था। परिजनों की शिकायत पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जांच के आदेश दिये थे। डीसी ने एसडीएम राजेश कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार को घटना की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त के निर्देश के बाद धनबाद एसडीएम राजेश कुमार व डीएसइ आयुष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम शनिवार से जांच शुरू कर दी। टीम डिगवाडीह कार्मेल स्कूल पहुंची, जहां एसडीएम व डीएसइ स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। प्राचार्या से आरोप के बाबत पूछताछ की गयी। करीब तीन घंटे तक टीम ने स्कूल में मामले की जांच-पड़ताल व पूछताछ की।

जांच टीम में ये अधिकारी शामिल

आरोप की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। टीम में डीइओ निशु कुमारी, सीडीपीओ अलका रानी, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, बीइइओ लीला उपाध्याय, झरिया के सीआई अभय सिन्हा, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, रमेश सिंह सहित भौंरा, सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज रजक शामिल थे।

छात्राओं का आरोप है कि नौ जनवरी को डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में पेन-डे मनाने के क्रम में दसवीं की छात्राओं द्वारा एक-दूसरे के शर्ट पर कलम से शुभकामना संदेश लिखने पर प्राचार्या द्वारा स्कूल परिसर में 80 छात्राओं के शर्ट उतरवा दिये थे.इस संबंध में कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की प्राचार्या देव श्री ने छात्राओं द्वारा शर्ट उतरवाने के लगाये गये आरोप को झूठा और निराधार बताया है।

कोडरमा उपायुक्त ने 27 राजस्व उप निरीक्षकों का किया स्थानांतरण, जानिये किसे कहाँ मिली पोस्टिंग

झारखंड डेस्क 

कोडरमा : 27 राजस्व उप निरीक्षकों को स्थानांतरण किया गया है। कोडरमा डीसी ने इस मामले में आदेश जारी किया है। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिले के विभिन्न अंचलों के राजस्व निरीक्षकों का तबादला किया । इन सभी को नव पदस्थापित स्थल पर हर हाल में 28 जनवरी तक योगदान करने का निर्देश दिया गया है़।

कोडरमा अंचल से चंदन कुमार को मरकच्चो अंचल, तालेश्वर राम और रामदेव हांसदा को जयनगर, अनिल कुमार को सतगावां, रविन्द्र कुमार, हरेकृष्ण प्रसाद और अनमोल दीपक कुजूर को डोमचांच, जबकि डोमचांच अंचल से सुरेंद्र कुमार प्रसाद, मनोज कुमार यादव और मनीष कुमार को कोडरमा, मनीष कुमार को डोमचांच, राजीव रंजन को कोडरमा, मरकच्चो अंचल से अजित कुमार साव को कोडरमा, पंकज सिंह को चंदवारा भेजा गया है।

वहीं, सनोज कुमार यादव को जयनगर, सतगावां अंचल से आनंद कुमार को कोडरमा, सुमित कुमार शर्मा को मरकच्चो, आलोक कुमार शर्मा को जयनगर, नीतीश कुमार को मरकच्चो, दिवाकर कुमार यादव को चंदवारा, मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए सतगावां अंचल किया गया है़ वहीं सुनील कुमार को सतगावां, चंदवारा अंचल से विशेश्वर पंडित को कोडरमा, प्रमोद सिंह को सतगावां, राजकुमार राम को कोडरमा, जयनगर अंचल से विजय कुमार सिंह को चंदवारा, धीरेंद्र कुमार को डोमचांच और रवीश रंजन को जयनगर अंचल से मरकच्चो अंचल में स्थानांतरित किया गया है़.

चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्य के कारण चार ट्रेनों को किया गया रद्द

चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्य के कारण चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत आसनसोल टाटा एक्सप्रेस ट्रेन को 12 जनवरी को रद्द किया गया है. टाटा बरकाकाना ट्रेन 12 और 15 जनवरी को रद्द किया गया है. झारग्राम पुरुलिया मेमू ट्रेन को 13, 15 और 16 जनवरी को रद्द किया गया है. आसनसोल टाटा आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन को 12 और 15 जनवरी को रद्द किया गया है. वहीं, आसनसोल टाटा आसनसोल मेमू ट्रेन को 13 और 16 जनवरी को पुरुलिया तक ही चलाया जायेगा. 

धनबाद टाटा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन को भी 12, 13, 15 और 16 जनवरी को आद्रा तक ही चलाया जायेगा.

रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 16 जनवरी को डाइवर्ट होकर चलेगी. यह ट्रेन 16 जनवरी को कोटशिला राजाबेरा जमूनियाटांड आद्रा मिदनापुर और खड़गपुर होकर चलेगी. दूसरी ओर, रांची रेल मंडल के अंतर्गत चार लेन वाले सिरमटोली, सड़क सह रेल ऊपरी पूल निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा. 

इस कारण बर्द्धमान – हटिया एक्सप्रेस 11 से 15 जनवरी तक बर्द्धमान से रद्द रहेगी. हटिया – बर्द्धमान एक्सप्रेस ट्रेन 12 से 16 जनवरी तक हटिया से रद्द रहेगी. हटिया – खड़गपुर – हटिया एक्सप्रेस को 7 से 16 जनवरी तक रद्द किया गया था, लेकिन अब इन ट्रेनों का 11 से 16 जनवरी तक सामान्य परिचालन होगा.

मानवाधिकार आयोग ने हज़ारीबाग़ डीसी को भेजा सम्मन, 10 फरवरी आयोग के सामने होना होगा उपस्थित

हज़ारीबाग़ : मानवाधिकार आयोग ने हजारीबाग की डीसी को तलब किया है। 10 फरवरी को डीसी को आयोग के सामने पेश होना होगा। पूरा मामला आदिम जनजाति बिरहोर की मौत से जुड़ा है। इस मामले पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने चार बिंदुओं पर पूरे प्रकरण की जानकारी भी मांगी है।

अगर समय पर जवाब दे दिया गया, तो शायद आयोग के सामने उन्हें पेश होने की जरूरत नहीं होगी। पूरा मामला मिनी रत्न कंपनी एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल परियोजना खनन से जुड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड में एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल परियोजना में खनन के दुष्प्रभाव से आदिम जनजाति समुदाय के किरणी बिरहोर और बहादुर बिरहोर की मौत हो गई थी।

मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उपायुक्त हजारीबाग को समन जारी किया है। उपायुक्त को आयोग के सामने दस फरवरी को व्यक्तिगत पेश होने को कहा गया है। अगर दस फरवरी से पहले पूर्व में मांगे गए चार बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट भेज दी जाती है तो व्यक्तिगत पेशी से उन्हें छूट मिल सकती है।

जानकारी के मुताबिक मंटू सोनी की शिकायत और पुलिस अधीक्षक हजारीबाग की रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उपायुक्त हजारीबाग से पिछले साल नवंबर में चार बिंदुओं पर छह सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन आयोग को रिपोर्ट नहीं भेजने पर यह समन जारी किया गया है।

रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक पोता ने दादा क़ी पीटकर कर दी हत्या


वह दादा से जमीन बेचने के लिए दस्तावेजों पर दादा का हस्ताक्षर चाहता था

झारखंड डेस्क 

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पोते ने दादा की पीटकर हत्या कर दी.मामला अनगड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत हेसल गांव की है जहां जमीन विवाद में पोते ने दादा की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 70 वर्षीय सुखुआ महतो के रूप में हुई है. हत्यारोपी का नाम सुनील महतो है.बताया जाता है कि सुनील महतो पुस्तैनी जमीन बेचना चाहता था.

वह इसके लिए दस्तावेजों पर दादा सुखुआ महतो का हस्ताक्षर चाहता था. इनकार करने पर हुये विवाद में सुनील महतो ने सुखुआ महतो की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से गंभीर रूप से घायल सुखुआ महतो की शुक्रवार देर रात मौत हो गयी.

घटना से गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गयी.

हत्यारोपी सुनील महतो गिरफ्तार

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेजा और हत्यारोपी पोते सुनील महतो को हिरासत में लिया है.

बताया जाता है कि सुनील महतो ने 2 माह पहले भी जमीन विवाद में दादा की पिटाई की थी. तब भी सुखुआ महतो की कमर टूट गयी थी. रिक्शा चलाकर किसी तरह गुजारा करने वाले सुखुआ महतो बिस्तर पर ही थे.

फिर घटना वाले दिन भी पोते सुनील महतो ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गयी.

नशे का आदी है हत्यारोपी सुनील महतो

पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि सुनील महतो नशे का आदी है.वह चोरियां भी करता है.

पत्नी भी उसकी गलत हरकतों की वजह से मायके में रहती है. सुनील अपने 2 बच्चों और दादा सुखुआ महतो के साथ रहता था. घर पर सुनील की विधवा चाची बुजुर्ग सुखुआ महतो की देखभाल किया करती थी.

पिकनिक से लौट रही स्कॉर्पियो तोपचांची झील में गिरी, चालक की हालत गंभीर


मौके पर जख्मी चालक को छोड़ स्कॉर्पियो सवार सभी युवक भागे

धनबाद : तोपचांची झील के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब पिकनिक मनाकर कतरास लौट रही दस युवकों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर झील में गिर गई। हादसे में चालक नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि स्कॉर्पियो में सवार बाकी युवक मौके से फरार हो गए।

घायल चालक अस्पताल में भर्ती

तोपचांची पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक नीरज कुमार को साहूबहियार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद नीरज को धनबाद के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायल नीरज कुमार मधुबन थाना क्षेत्र के बिलबेड़ा बस्ती का रहने वाला है।

नशे में धुत थे स्कॉर्पियो पर सवार कई युवक

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार अधिकांश युवक शराब के नशे में थे। चालक काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। इसी दौरान लीची बगान के पास वाहन एक पेड़ से टकराते हुए झील में जा गिरी।

झील से स्कॉर्पियो निकालने का काम रुका

अंधेरा होने के कारण झील से स्कॉर्पियो को नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि शनिवार को वाहन को झील से बाहर निकाला जाएगा। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झारखंड में आईटी कंपनियां करेंगी निवेश, बनाया गया अत्याधुनिक टावर


रांची: झारखंड सरकार ने रांची के नामकुम में 40 हजार वर्गफीट इलाके में अत्याधुनिक आईटी टावर की स्थापना की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश-विदेश की आईटी कंपनियों को इस टावर में दीर्घकालिक लीज के आधार पर अपनी शाखाएं और कार्यालय खोलने का आमंत्रण दिया है. उन्होंने आईटी कंपनियों से अपील की है कि वे झारखंड में निवेश करें और राज्य के साथ लंबे समय तक साझेदारी करें. 'स्टेट ऑफ द आर्ट' और विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित इस टावर को झारखंड को आईटी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष

एक दर्जन से अधिक युवक पुलिस हिरासत में, घायल SDPO की स्थिति खतरे से बाहर

धनबाद :खरखरी जगंल में हुए हिंसक झड़प मामले में दिन भर पुलिस की कार्रवाई जारी रही. गुरुवार को हिलटॉप कंपनी की चहारदीवारी निर्माण को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष हुआ था. शुक्रवार को दिनभर पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस हिरासत से भागे झामुमो नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी की गयी, लेकिन वह नहीं मिले.

 हालांकि आशाकोठी स्थित खटाल व अन्य जगहों से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है.

पुलिस की आरोपी युवकों से पूछताछ जारी

पुलिस सभी आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर इस हिंसक झड़प में घायल बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह की स्थिति खतरे से बाहर है. उनका दुर्गापुर मिशन अस्पताल में शुक्रवार को ऑरेशन किया गया. इधर, सुबह से ही ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी व सिटी एसपी अजित कुमार मधुबन थाना में कैंप किये हुए थे.

आईजी-डीआईजी ने किया घटनास्थलों का दौरा

बोकारो रेंज के आईजी माइकल राज एस, डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, जगुआर डीआईजी इंद्रजीत कुमार महथा, धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल खरखरी जंगल, गिरिडीह सांसद कार्यालय खरखरी और जहां पर डीएसपी घायल हुए थे उस स्थान का मुआयना किया.

स्पेशल टास्क फोर्स समेत इन लोगों ने दिनभर चलाया सर्च अभियान

रांची से आए झारखंड जगुआर के बीडीडीएस, स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने भी खरखरी जंगल ( धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाभनडीहा) में सर्च अभियान चलाया. उनके साथ बम निरोधक दस्ता की टीम भी थी. इस दौरान कई जगहों से खोखा, बम के अवशेष सहित लाठी, तलवार, खून के धब्बे, टोपी, जूता बरामद किया गया. जहां से जो सामान मिला, उस जगह को चिह्नित किया गया. पुलिस अधिकारियों के आदेश पर बीसीसीएल के एक और जिला प्रशासन के दो फायर ब्रिगेड पहुंच कर सांसद कार्यालय में लगी आग को शुक्रवार को भी बुझाया. डीआईजी ने किस दिशा से ईंट चली, इसका भी जायजा लिया और एसएसपी को कई दिशा-निर्देश दिये.

एक दर्जन से अधिक युवक हिरासत में, हो रही है पूछताछ

शुक्रवार को दोपहर के बाद एसएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल आशाकोठी खटाल में छापेमारी की. लेकिन, झामुमो नेता कारू यादव पुलिस के हाथ नहीं लगा. इससे पूर्व गुरुवार की देर रात पुलिस टीम ने फुलारीटांड़, आशाकोठी खटाल, खरखरी बस्ती, बाभनडीहा (सिनीडीह) खरखरी कॉलोनी, नावागढ़, नारायणधौड़ा आदि जगहों में छापेमारी कर लगभग एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है. दूसरी ओर, आशाकोठी खटाल की महिलाओं ने गुरुवार की देर रात को पुलिस पर घर में घुस कर तोड़फोड़ करने, उत्पात मचाने, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने, नगदी व जेवर ले जाने का आरोप लगाया है.

दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : आईजी

घटना की बाबत आईजी माइकल राज एस ने कहा कि अनुसंधान में तेजी लाने के लिए घटनास्थलों का अवलोकन किया गया है. कई सूतली बम और कारतूस के खोखे मिले हैं. घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि बाघमारा एसडीपीओ खतरे से बाहर हैं.

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष


एक दर्जन से अधिक युवक पुलिस हिरासत में, घायल SDPO की स्थिति खतरे से बाहर

धनबाद :खरखरी जगंल में हुए हिंसक झड़प मामले में दिन भर पुलिस की कार्रवाई जारी रही. गुरुवार को हिलटॉप कंपनी की चहारदीवारी निर्माण को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष हुआ था. शुक्रवार को दिनभर पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस हिरासत से भागे झामुमो नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी की गयी, लेकिन वह नहीं मिले.

 हालांकि आशाकोठी स्थित खटाल व अन्य जगहों से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है.

पुलिस की आरोपी युवकों से पूछताछ जारी

पुलिस सभी आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर इस हिंसक झड़प में घायल बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह की स्थिति खतरे से बाहर है. उनका दुर्गापुर मिशन अस्पताल में शुक्रवार को ऑरेशन किया गया. इधर, सुबह से ही ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी व सिटी एसपी अजित कुमार मधुबन थाना में कैंप किये हुए थे.

आईजी-डीआईजी ने किया घटनास्थलों का दौरा

बोकारो रेंज के आईजी माइकल राज एस, डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, जगुआर डीआईजी इंद्रजीत कुमार महथा, धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल खरखरी जंगल, गिरिडीह सांसद कार्यालय खरखरी और जहां पर डीएसपी घायल हुए थे उस स्थान का मुआयना किया.

स्पेशल टास्क फोर्स समेत इन लोगों ने दिनभर चलाया सर्च अभियान

रांची से आए झारखंड जगुआर के बीडीडीएस, स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने भी खरखरी जंगल ( धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाभनडीहा) में सर्च अभियान चलाया. उनके साथ बम निरोधक दस्ता की टीम भी थी. इस दौरान कई जगहों से खोखा, बम के अवशेष सहित लाठी, तलवार, खून के धब्बे, टोपी, जूता बरामद किया गया. जहां से जो सामान मिला, उस जगह को चिह्नित किया गया. पुलिस अधिकारियों के आदेश पर बीसीसीएल के एक और जिला प्रशासन के दो फायर ब्रिगेड पहुंच कर सांसद कार्यालय में लगी आग को शुक्रवार को भी बुझाया. डीआईजी ने किस दिशा से ईंट चली, इसका भी जायजा लिया और एसएसपी को कई दिशा-निर्देश दिये.

एक दर्जन से अधिक युवक हिरासत में, हो रही है पूछताछ

शुक्रवार को दोपहर के बाद एसएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल आशाकोठी खटाल में छापेमारी की. लेकिन, झामुमो नेता कारू यादव पुलिस के हाथ नहीं लगा. इससे पूर्व गुरुवार की देर रात पुलिस टीम ने फुलारीटांड़, आशाकोठी खटाल, खरखरी बस्ती, बाभनडीहा (सिनीडीह) खरखरी कॉलोनी, नावागढ़, नारायणधौड़ा आदि जगहों में छापेमारी कर लगभग एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है. दूसरी ओर, आशाकोठी खटाल की महिलाओं ने गुरुवार की देर रात को पुलिस पर घर में घुस कर तोड़फोड़ करने, उत्पात मचाने, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने, नगदी व जेवर ले जाने का आरोप लगाया है.

दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : आईजी*

घटना की बाबत आईजी माइकल राज एस ने कहा कि अनुसंधान में तेजी लाने के लिए घटनास्थलों का अवलोकन किया गया है. कई सूतली बम और कारतूस के खोखे मिले हैं. घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि बाघमारा एसडीपीओ खतरे से बाहर हैं.