समाजसेवी सीताराम यादव ने सैकड़ों असहाय लोगो के बीच कमल किया वितरण
समाजसेवी सीताराम यादव ने सैकड़ों असहाय लोगो के बीच कमल किया वितरण आमस:- प्रखंड क्षेत्र के झरी पंचायत अंतर्गत आमस हाई स्कूल मैदान पर शनिवार को चलो गांव - जनता के द्वारा अभियान के तहत समजसेवी सीताराम यादव के द्वारा शीतलहरी व सर्द हवाओं कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए सैकड़ो असहाय गरीब जरूरतमंदों के बीच कमल का वितरण किया। वैसे व्यक्ति को कमल का वितरण किया गया। जो विधवा बुजुर्ग विकलांग का संख्या ज्यादा था।वहीं समाजसेवी ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए असहाय लाचार गरीबों के बीच कंबल वितरण एक माह पूर्व से ही किया जाएगा और जब तक कमल वितरण चलता रहेगा जबतक हर गरीबों के बीच मेरी कमल नहीं पहुंच जाए जारी रहेगा।ठंड से राहत के लिए लोगों के बीच जब कमल मिला उनके चेहरे खुशी से खिल गया। लोगों ने कहा कि उन्हें सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय लोगों को चेहरे पर मुस्कान ला दी।सीताराम यादव को धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए। कंबल देकर मदद करने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। साथ ही सीताराम यादव को इस पहल को सराहना की। समाजसेवी कमल वितरण से गरीबों को यह एहसास दिला दिया कि समाज से मानवता खत्म नहीं हुई है। अभी भी इंसानियत जिंदा है। वैसे हमेशा समाज सेवी सीताराम यादव सामाजिक कार्य के लिए हमेशा एक दूसरे को मदद करते हैं।इस मौके पर रघुवर सिंह,साकेत कुमार,लालदेव मांझी,जनेश्वर यादव,महेंद्र मांझी,रामदयाल चौधरी,शंकर सिंह,रामबली सिंह,सरोज देवी,उमेश यादव,राजेश यादव,चितरंजन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
मदरसे के तीस बच्चों के बीच मुस्कान फाउंडेशन ने बांटा कंबल
मदरसे के तीस बच्चों के बीच मुस्कान फाउंडेशन के बांटा कंबल आमस शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करने वाली संस्था मुस्कान फाउंडेशन ने शुक्रवार को तीस अनाथ व असहाय मदरसे के बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया। संस्था के संस्थापक इमरोज़ अली ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रखंड के बैदा गांव में संचालित मदरसा जामिया अरबिया तहफ़ीज़ुल क़ुरआन के चिन्हित बच्चों को कंबल दिया गया। इस दौरान इलाके के अलग अलग गांव के अध्यनरत छात्र मो० अकबर, इरफ़ान, रेहान हुसैन, मो० सद्दाम, फ़ुज़ैल, गज़नफ़र, रेयान, सादिक, यूसुफ़ आदि कंबल पाकर बेहद ख़ुश दिखे। छात्रों ने मन लगाकर पढ़ाई करने का वादा दिया। वहीं मदरसा के संचालक मौलाना हुज़ैफ़ा ने मुस्कान फाउंडेशन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हाड़ कंपाती ठंड में कंबल मिलने के बाद बच्चों को ठंड से राहत मिली है। मौके पर हाफ़िज़ शाहनवाज, हाफ़िज़ मुख़्तार शिक्षक मोहैब अकरम, शराफ़त अली आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
गया से शव लेकर जा रही एंबुलेंस ने खड़े ट्रेलर वाहन से टकराई,दो जख्मी
गया से शव लेकर जा रही एंबुलेंस ने खड़े ट्रेलर वाहन से टकराई,दो जख्मी आमस:-गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराडीह गांव के पास शुक्रवार की सुबह गया मगध मेडिकल से शव लेकर जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने खड़े ट्रेलर वाहन से जा टकराई जिसमे एक महिला समेत दो जख्मी हो गए।टक्कर इतना जोरदार थी की आवाज सुनते ही आस पास के लोगो की भीड़ लग गई। उपस्थित ग्रामीणों को द्वारा जख्मी को आमस सीएचसी में भर्ती करवाया गया।ग्रामीणों ने बताया की यह एंबुलेंस गया से शव लेकर बालूगंज के कोझी गांव जा रही थी उसी दौरान ताराडीह गांव के कड़े ट्रेलर वाहन से जा टकराई जिसमे एंबुलेंस के के अगले हिस्सा का परखच्चे उड़ गए।वहीं उस पर सवार दो लोग जख्मी हो गए।जख्मी में कोझी गांव के संजू देवी बताई गई।संजू देवी की सास की गया मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई जिसे शव को लेकर घर जा रही थी।

रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित
आमस प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित आमस:- प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव ने कहा की पंचायत सरकार भवन में खतियान संबंधित दस्तावेज रखा जाए ताकि आम जनता को एलपीसी म्यूटेशन जैसे कार्य करने में सहूलियत हो।और कहां राजस्व कर्मचारी के द्वारा खतियान के साथ डिमांड को छेड़ छाड़ किया जा रहा है।इस संबंधित अंचल अधिकारी बोले की इसको जांच किया जा रहा है।वहीं आमस मुखिया मनोज यादव ने कहा की नल जल योजना सरकार के द्वारा गरीबों के जल उपलब्ध करने के लिए लाया गया था लेकिन अभी तक गरीबों को नल का जल सही से नहीं मिल पा रहा।और कहा आंगनबाड़ी में बच्चे के पैसे को बंदर बाट खूब किया जा रहा है जांच के नाम पर सिर्फ वसूली हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारी एवं पीएचईडी विभाग के अधिकारी को पंचायत समिति के बैठक से दूर रहने पर जताई नाराजगी पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कही की बिजली बिल के नाम पर गरीबों से लूट हो रही है।मुखिया संघ अध्यक्ष महेंद्र पासवान ने कहा की लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी गरीबों को सही से नल का जल नहीं मिल पा रहा है अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो वरीय पदाधिकारी से मिल कर शिकायत करेंगे इस मौके पर प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,बीडीओ नीरज कुमार राय, बीपीआरओ सूरज कुमार भगत, सीओ अरशद मदनी, पीओ विजय कुमार सिन्हा,चिकित्सा पदाधिकारी महेश कुमार,पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव,मुखिया मनोज यादव,महेंद्र पासवान,जानकी चौहान,किशोरी मांझी,मंजू देवी,रीना कुमारी,बाबर अली खान सहित अन्य लोग मौजूद थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर वसूला 3400 जुर्माना
आमस पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर वसूला 3400 जुर्माना आमस:- गया जिला के आमस पुलिस ने शनिवार को इमामगंज मोड़, करमाईन एवं देल्हो मोड़ पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर यातायात नियम को पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला है।थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया की वरीय पुलिस अधिकारी के आदेशानुसार आमस पुलिस अवर निरीक्षक प्रियनंदन आलोक,पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, परि.अवर पुलिस निरीक्षण भानु प्रिया,पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण सैक्सेना सहित अन्य पुलिस बल के द्वारा टीम गठित कर के थाना क्षेत्र के तीन स्थानों विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।जांच के क्रम वाहन चालक से ड्राइवरिंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण,प्रदूषण प्रमाण पत्र के साथ हेलमेंट एवं सीट बेल्ट की जांच की गई।जिसमे यातायात नियम को पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से चलान काट कर 3400 जुर्माना वसूला गया


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य किया गया प्रारंभ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल मैदान निर्माण कार्य को ऑनलाइन किया उद्धघाटन
आमस के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य किया गया प्रारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल मैदान निर्माण कार्य को ऑनलाइन किया उद्धघाटन आमस:- गया जिल के 24 प्रखंडों में 275 खेल मैदान के निर्माण का कार्यारम्भ किया गया। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण कार्य का ऑनलाइन उद्घाटन किया। मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान निर्माण पर करीब 2738.26 लाख रुपये खर्च किए जायेगे। प्रस्तावित खेल मैदान में तीन प्रकार के खेल मैदानों का चयन किया गया है। इसमें पहले श्रेणी में 4 एकड़ तक की भूमि पर बनने वाले 85 खेल मैदान है। दूसरे श्रेणी में 01-1.5 एकड़ तक की भूमि वाले 115 और तीसरे श्रेणी में 1 एकड़ से कम की भूमि वाले 78 खेल मैदान हैं। 275 खेल मैदान में 275 बास्केटबाल, 275 बॉलीबौल, 275 बैडमिंटन, 275 रनिंग ट्रैक, 122 ऊंची कुद, 64 खो-खो, 122 लम्बी कुद, 77 कबड्डी खेल खेलने की सुविधा विकसित की गई है। मुख्यमंत्री ने गया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही खेलों की आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी खेल स्टेडियम से हुए नवाचार को खुब सराहा गया। इस मॉडल को पूरे सुबे में लागू करने की बात कही गई।जिसके तहत आमस प्रखंड के सभी पंचायतों में मुखिया,पंचायत रोजगार सेवक सहित अन्य लोग की उपस्थिति में खेल मैदान का शुभारंभ किया गया।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
गुमटी संचालक के बेटे को सीआईएसएफ में चयन होने पर जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
गुमटी संचालक के बेटे को सीआईएसएफ में चयन होने पर जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई आमस:- गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर टोला शिवटहल बिगहा गांव निवासी अर्जुन राम के पुत्र आनंद कुमार को सीआईएसएफ जवान के रूप में चयन होने पर सब परिवार खुश हैं।फरवरी माह में एसएससी जीडी का परीक्षा हुई थी जिसका परिणाम रविवार को आया जिसमे आनंद को सीआईएसएफ पद के लिए चयनित किया गया।जिससे परिवार,समाजसेवी एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने पुष्प माला से पहनाकर स्वागत किया।साथ ही मिठाई खिलाकर बधाई दी।मुखिया अनुराग रंजन ने बताया की आनंद के पिताजी अर्जुन राम साधारण महादलित परिवार से आते हैं । जो रामपुर मोड़ पर पान गुमटी चलाकर घर खर्चे एवं बेटा बेटियों को उच्च शिक्षा देकर अधिकारी बनाना इनका सपना है।आनंद का रिजल्ट आते ही पिता अर्जुन राम,माता कांति देवी,बड़ा भाई दीपक कुमार,छोटे भाई मनोहर कुमार, बेहद प्रसन्न हुए,वहीं मुखिया अनुराग रंजन उर्फ डब्लू,सरपंच कौलेश्वर राम,पंचायत समिति प्रतिनिधि रूपलाल चौहान, समाजसेवी दीपक यादव, उप मुखिया ब्रजेश यादव,बिरेंद्र यादव,राजेश प्रकाश,सहेंद्र शर्मा सहित अन्य लोगों ने बधाई दिए हैं।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
महुआवां पैक्स प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
महुआवां पैक्स प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय आमस: महुआवां पैक्स भवन में शुक्रवार को नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष चुनचुन यादव की अध्यक्षता में प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक हुई। करीब दो घन्टे तक चली बैठक में किसानों से धान अधिप्राप्ति एवं किसानों को खाद उपलब्ध कराने हेत खाद अनुज्ञप्ति और पैक्स द्वारा जनवितरण प्रणाली की दुकान संचालित करने हेतु मुख्य रूप से चर्चा हुई। बैठक में मौजूद प्रबंध समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव लाया की महुआवां पैक्स के नाम से खाद का लाइसेंस नहीं है जिस कारण किसानों को खाद नहीं मिलता है इसलिए किसानों को काफी परेशानी होती है। सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पैक्स के नाम से खाद का लाइसेंस बनवाया जाए और जन वितरण प्रणाली की दुकान भी पैक्स द्वारा संचालित की जाए ताकि आसपास के लाभुकों को अनाज लाने के लिए दूर नहीं जाना पड़े। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस कार्य के लिए सर्वसम्मति से पैक्स अध्यक्ष चुनचुन यादव और प्रबंधक अनवर हुसैन को अधिकृत किया।पैक्स प्रबंधक अनवर हुसैन के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष और प्रबंध समिति के सभी सदस्यों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित सहकारिता विभाग की पूरी जानकारी दिया। बैठक में शामिल नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी प्रबंध समिति के सदस्यों के अलावा बैठक में शामिल हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को प्रबंधक के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुनचुन यादव ने प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को और सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुन चुन यादव को माला पहनकर स्वागत किया। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुनचुन यादव प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुनींद्र कुमार प्रबंधक अनवर हुसैन प्रबंधन समिति सदस्य विजय सिंह सत्येंद्र यादव विनय महतो सुजीत कुमार भरत सिंह मुन्ना देवी ललिता देवी लालती देवी कामता पासवान मौजूद थे।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस में सूर्य विष्णु रूद्र महायज्ञ को लेकर ध्वज किया गया स्थापना
आमस में सूर्य विष्णु रूद्र महायज्ञ को लेकर ध्वज किया गया स्थापना आमस:- गया जिले के आमस गांव में नव निर्मित सूर्य देव प्राण प्रतिष्ठान को लेकर तीस जनवरी से तीन फरवरी तक यज्ञ एवं सूर्य विष्णु रूद्र महायज्ञ होना है जिसको लेकर बुधवार को लालभूषण मिश्रा के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ ध्वज का स्थापना किया गया।इस मौके पर संतोष कुमार गुप्ता,श्यामबिहारी प्रसाद गुप्ता,रामस्वरूप सिंह,बिट्टू गुप्ता,नंदकिशोर सिंह,रविंद्रनाथ मिश्रा,रौशन गुप्ता सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष उपस्थित थें।



रिपोर्टर:-धनंजय कुमार यादव
आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका के अगुवाई में निकली गई बाल विबाह रोक थाम जागरूकता रैली।
आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका के अगुवाई में निकली गई बाल विबाह रोक थाम जागरूकता रैली।

आमस:- प्रखंड क्षेत्र के महुअवा पंचायत अंतर्गत
हमजापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर शनिवार को समय करीब तीन बजे महिला पर्यवेक्षिका रीना कुमार के नेतृत्व में बाल विबाह रोक थाम को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस मैके पर पर्यवेक्षिका ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र में विबाह न करे ये कानूनन अपराध है। उन्हें ने बताया कि बेटा बेटी एक सामान्य है बेटी के साथ भेदभाव नही करे। तथा बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का नारे भी लगया गया।इस मौके पर ग्रामीण भी मौजूद रहें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव