खलिहान की सरकारी जमीन पर फसल उगवाकर कमाई कर रहा लेखपाल
पचपेड़वा(बलरामपुर) नगर पंचायत पचपेड़वा के वार्ड संख्या एक जगदीशपुर बरगदवा में रेलवे लाइन के उत्तर तरफ स्थित जमीन जिसका गाटा संख्या 334 है जो सरकारी कागजात में खलिहान के रूप में दर्ज है ,जिसका रक्बा लगभग एक एकड़ के करीब है उस पर हल्का लेखपाल आशुतोष बीते बर्षों से फसल की जुताई बुवाई कराकर मोटी कमाई कर रहा है ।
बगल में हरिजन बस्ती है जिसमें रहने वाले राम प्रकाश तथा हैप्पी आदि लोगों समेत करीब आधा दर्जन लोग इस जमीन पर लेखपाल से मिलीभगत कर बारहों महीने फसल उगाकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मोटी कमाई करने मे जुटे हुए हैं जिसमें हल्का लेखपाल की भी हिस्सेदारी होती है । इस पूरे प्रकरण पर नगरपंचायत पचपेड़वा भी पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है ।ऐसे लगता है कि चोर चोर मौसेरे भाई का आपस में गहरा रिश्ता बना हुआ है ।
यदि कोई इस मामले पर अगर नगर पंचायत में शिकायत करता है तो लेखपाल सहित यह कब्जाधारी दबंग लोग उससे मारपीट करके हरिजन एक्ट सहित गंभीर और झूठे मुकदमो में फंसा देने की धमकी देते हुए यह कहते हैं कि जाओ जहाँ तक जाना है हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे । जहाँ एक तरफ योगी सरकार सरकारी जमीनों को दबंगों के कब्जे से मुक्त करा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के सरकारी कर्मचारी ग्रामीणों से सरकारी जमीनों पर कब्जा कराकर वसूली करने में परहेज नहीं कर रहे है । अब लाख टके का सवाल यह है कि क्या रेबन्यू विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच कराकर कब्जा करने वाले दबंग सहित हल्का लेखपाल के ऊपर कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पायेंगे या यूं ही इस खलिहान की सरकारी जमीन पर फसल उगाकर मोटी कमाई करने का सिलसिला जारी रहते हुए अवैध कब्जा भी बरकरार रहेगा ।
Jan 11 2025, 15:35