सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं को देखते हुए तोपचांची झील जल्द बनेगा आकर्षक पर्यटन स्थल


रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं विद्यमान है। राज्य सरकार धनबाद जिला स्थित तोपचांची झील को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने निमित्त बेहतर कार्य योजना के साथ आगे बढ़ रही है। 

तोपचांची लेक का पर्यावरण के अनुरूप सौंदर्यीकरण कराकर एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में पहचान देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड प्रकृति की आंचल में बसा राज्य है। यह राज्य जंगलों, पहाड़ियों और नदियों से घिरा है, इस राज्य की खूबसूरती से देश एवं दुनिया के लोग परिचित हो इस निमित्त टूरिज्म की संभावनाओं पर विशेष कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में झारखंड पर्यटन हब के रूप में पहचाना जा सके इसके लिए पर्यटन विभाग, वन विभाग तथा नगर विकास विभाग बेहतर समन्वय स्थापित कर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करे।

पर्यटन स्थल के विकास से रोजगार सृजन होंगे

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के समक्ष आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अधिकारियों ने तोपचांची झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने संबंधित कार्ययोजना का पीपीटी प्रजेंटेशन रखा। मुख्यमंत्री ने तोपचांची लेक को विकसित किए जाने संबंधित प्रारूप के हरेक पहलुओं से अवगत हुए तथा बिंदुवार जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटन स्थल से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो इसका भी ख्याल अनिवार्य रूप से रखें। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि तोपचांची झील के विकसित होने से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजन होंगे। न्यूज़ फास्ट।

 

ये होंगे आकर्षण का केन्द्र

तोपचांची झील और उसके आसपास 33 एकड़ भूमि टूरिस्ट हब के तौर पर विकसित किए जाने की योजना है, जिसमें रिजॉर्ट, जंक्शन, प्लाजा, एक्टिविटी पार्क, सेंट्रल पार्क, नेचर पार्क, मोटर स्पोर्ट्स पार्क, म्यूजिक पार्क, फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, बोटिंग, गो कार्ट जैसी सुविधाएं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। 

बैठक में राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग श्री सुनील कुमार, निदेशक पर्यटन अंजलि यादव एवं कंसल्टेंट एजेंसी समर्थ इंफ्राटेक सर्विसेस प्रा०लि० के टाइटस नाईनन, रोहित कौशिक व साकेत चौहान उपस्थित थे।

झारखंड के राज्य कर्मियों के लिए अच्छी खबर,

सीएम सोरेन ने कैबिनेट में लाया राज्य कर्मी को अब गंभीर बीमारी में 10 लाख तक क़ी फ्री चिकित्सा क़ी सुविधा का प्रस्ताव

रांची : झारखंड के राज्यकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। अब प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जायेगा, जिसके बाद राज्यकर्मियों के लिए ये नियम लागू हो जायेगा। दरअसल राज्य कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड ने प्रस्ताव तैयार किया था।

प्रस्ताव के तहत राज्यकर्मी, रिटायर कर्मचारी को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिए जाने में पहले से पारित प्रस्ताव में कुछ त्रुटियों की वजह से इस योजना का लाभ राज्य कर्मियों को नहीं मिल पा रहा था। उसका निष्पादन कर अब नये सिरे से प्रस्ताव तैयार किया गया है। कैबिनेट के फैसले के बाद राज्यकर्मियों को बीमा योजना का लाभ मिलने लगेगा।

क्या है नए प्रस्ताव में...!

तैयार प्रस्ताव के मुताबिक झारखंड राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 05 लाख रुपये प्रतिवर्ष की अधिसीमा के अंतर्गत ‘स्वास्थ्य बीमा’ प्रदान किया जाएगा, गंभीर बीमारियों के मामलों में 10 लाख रुपया तक का हेल्थ कवरेज मिल सकेगा। इस योजना के तहत राज्य कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों के दिव्यांग आश्रितों को आजीवन स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।

इस प्रस्ताव में किया गया है खास ये प्रावधान...!

राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत लाभार्थी राज्यकर्मियों एवं उनके आश्रितों को एक परिवारिक ईकाई मानते हुए प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। चिन्हित गंभीर बीमारी, जो Annexure “A” के रूप में संलग्न है, के मामले में चिकित्सा प्रदान करने वाले संबंधित अस्पताल की अनुशंसा पर 50 करोड़ रुपए के संधारित कॉरपोरेट बफर (Corporate Buffer) में से ऐसी गंभीर बीमारियों की चिकित्सा पर 05 लाख रुपए तक की अतिरिक्त अधिसीमा अर्थात कुल 10 लाख रुपए की अधिसीमा तक की चिकित्सा पर हुए व्यय का वहन किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी के स्तर पर किसी बीमित कर्मी के बीमा राशि से अधिक राशि का चिकित्सा व्यय होने की स्थिति में अतिरिक्त चिकित्सा व्यय वहन के लिए एक कॉरपस फंड (Corpus Fund) संधारित किया जाएगा, जिससे ऐसे मामलों में भुगतान किया जा सकेगा।

इन्हें मिलेगा इस बीमा का लाभ

‘राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना’ अंतर्गत राज्य विधान सभा के वर्तमान सदस्य, राज्य की सभी सेवाओं के कर्मियों, सेवानिवृत कर्मियों तथा उनके परिवार के उन पर आश्रित सदस्यों, जिनमें उनके पति, पत्नी, पुत्र, वैध दत्तक पुत्र (25 वर्ष की आयु तक बशर्ते बेरोजगार हो), पुत्री (अविवाहित, विधवा, परित्यक्ता पुत्री) नाबालिग भाई और अविवाहित बहन के साथ आश्रित माता-पिता (प्रतिमाह 9000/- और उस पर तत्समय अनुमान्य महंगाई राहत से कम पेंशन प्राप्त करने वाले) को बीमा का लाभ मिलेगा।

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास उड़ीसा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद फिर ली भाजपा क़ी सदस्यता

झा. डेस्क 

रांची झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उड़ीसा के गवर्नर रघुवर दास आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण क़ी . श्री दास ने राज्यपाल पद के शपथ ग्रहण के पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अब वे फिर से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं. 

सदस्यता ग्रहण के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, डॉ रविंद्र कुमार राय, नागेंद्र त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, राकेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को रघुवर दास से उनके धुर्वा स्थित आवास पर मुलाकात की. इनके बीच वर्तमान राजनीति को लेकर चर्चा हुई.

इनके अलावा श्री दास से विधायक अमित यादव, भाजपा नेता राकेश प्रसाद समेत कई कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की.रांची में शुक्रवार को श्री दास ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा से अस्पताल में जाकर मुलाकात की, उनका कुशल क्षेम जाना. इसके अलावा वे भाजपा नेता गुरविंदर सेठी, पत्रकार राणा के घर पहुंचे उनके परिजनों से मिलकर दुख जताया.

टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज में बड़े बदलाव क़ी है तैयारी, जानिए क्या बदलाव होने क़ी है संभावना

झा. डेस्क 

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज में भी बड़ा बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में कंपनी की ओर से आंतरिक तौर पर कदम उठाये जा रहे हैं. बताया जाता है कि टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी इस साल के मध्य तक रिटायर होने वाले है. लिहाजा, उनके स्थान पर नये वीपी कारपोरेट सर्विसेज का पदस्थापन किया जाना है. 

यह संभावना जतायी जा रही है कि वीपी रॉ मटेरियल डीबी सुंदररमम को वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज बनाया जा सकता है. उनकी जगह नये वीपी रॉ मैटेरियल को लाया जायेगा. कॉरपोरेट सर्विसेज में एक वीपी के अधीन नये जीएम लाये जायेंगे, जो कारपोरेट सर्विसेज देखेंगे. 

यह हो सकता है कि टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी (पहले जुस्को) रितुराज सिन्हा को जीएम का पद दे दिया जाये, जो पूरे सिटी की सेवाएं का भी मॉनेटरिंग करते हए काम करेंगे. इसके अलावा वे चीफ के समकक्ष के पद पर पदस्थापित होंगे. वहीं, वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज के अधीन चीफ रहेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी अगर जीएम कारपोरेट सर्विसेज बन जायेंगे तो नये एमडी की जरूरत होगी. ऐसे में हो सकता है कि पंकज सतीजा को नया एमडी बनाया जाये जो अभी एफएएमडी के इआइसी के पद पर है.

 रितुराज सिन्हा शहर की सारी आबोहवा और राजनीतिक से लेकर तमाम चीजों की जानकारी रखते हैं. वे काफी लंबे समय से जुस्को में विभिन्न पदों पर रहे थे और बाद में वे टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज में थे. 

इसके बाद उनको टाटा स्टील यूआइएसएल का एमडी बनाया गया. इसके बाद उनको नये सिरे से इंट्री करायी जायेगी और वे जीएम कारपोरेट सर्विसेज बनाये जा सकते हैं. हालांकि, इस तरह के बदलावों पर टाटा स्टील की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है.

इंदौर में लव जिहाद का बड़ा खुलासा: सोहेल ने सोनू बनकर 100 से ज्यादा लड़कियों को फंसाया

इंदौर:- हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार दोपहर सोहेल खान नामक युवक को पकड़ा।मूलत: मनावर निवासी सोहेल पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। सोहेल के फोन में हिंदू युवतियों से चैटिंग मिली है।आरोपित सस्ते दामों पर मोबाइल और एसेसरीज देने का प्रलोभन देता था।

असली नाम जान चौंक गई लड़की

पदाधिकारियों के मुताबिक सोहेल मारवाड़ी को खंडवा रोड़ स्थित एक कैफे से पकड़ा गया है। वह कॉलेज छात्रा के साथ आया था। युवती से पूछने पर कहा सोहेल ने उसे सोनू मारवाड़ी नाम बताया था। वास्तविकता बताने पर युवती भी चौक गई। मौके पर समाजजन को बुलाया और युवती को समझाइस दी।

फोन में 100 लड़कियों के नंबर, देता था झांसा

सोहेल का फोन चेक करने पर करीब 100 युवतियों के नंबर मिलें, जिसमें ज्यादातर कॉलेज छात्राएं थी। आरोपित उनसे चैटिंग करता था। सोनू नाम बताकर उन्हें फोन और एसेसरीज दिलवाने का झांसा देता था। पुलिस ने युवती से बात की लेकिन उसने रिपोर्ट करने से मना कर दिया। पुलिस सोहेल के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।

पीएम के समक्ष यूथ लीडर डायलॉग में प्रस्तुति देगी देवघर की आराध्य




देवघर : जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला की 10वीं की छात्रा आराध्या प्रिया विकसित भारत- 2047 यूथ लीडर डायलॉग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी प्रस्तुति देगी. यूथ लीडर डायलॉग प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत के युवाओं को एक मंच पर लाकर उनके विजन से रूबरू होना है तथा भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए उनकी सोच को जानना है.

 इससे पहले पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग प्रारूप में चार भागों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसके प्रथम चरण में क्विज, दूसरे चरण में निबंध, तीसरे चरण में पीपीटी प्रेजेंटेशन के साथ दिल्ली मंत्रालय से आयी टीमों के द्वारा प्रतिभागियों का साक्षात्कार शामिल था. तीसरे चरण में इस प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिसमें सभी 10 टॉपिक्स से सिर्फ तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ. इसके बाद सुपर-30 का चयन चौथे राउंड के लिए हुआ.

 आराध्या प्रिया सभी चरणों में अव्वल रही और सबसे कम उम्र की यूथ लीडर के रूप में अपने स्कूल ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में अपना परचम लहरायी. वहीं प्रतियोगिता का चौथा चरण दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 10 से 12 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगा, जिसमें सभी प्रतिभागी पीएम के समक्ष पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा अपना विजन प्रस्तुत करेंगे.

राज्यपाल से की मुलाकात, झारखंड टीम के साथ दिल्ली रवाना हुई अराध्या

झारखंड से पूरी टीम आठ जनवरी की रात दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. दिल्ली जाने के पूर्व आराध्या प्रिया राज्यपाल संतोष गंगवार के आमंत्रण पर उनसे मुलाकात करने राजभवन पहुंची और उनके साथ लंच करने के साथ-साथ उनकी बातों को सुनी. वहीं गुरुवार की रात दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगी.

प्राचार्य ने जतायी खुशी

विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास की बात कहते हुए उनके जीवन-निर्माण व चरित्र-निर्माण पर बल दिया. उन्होंने स्कूली छात्रा आराध्या की सफलता पर खुशी जाहिर की तथा उसकी माता प्रियांशु प्रिया व पिता सुमन सौरभ को साधुवाद प्रेषित किया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली के रिपोर्ट में झारखंड का चौकाने वाला आंकड़ा


छात्र विहीन 199 विद्यालयों में 398 शिक्षक का पदस्थापन,

झारखंड डेस्क 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यू डायस) प्लस की वर्ष 2023-24 की हालिया रिपोर्ट पर अगर विश्वास करें तो झारखंड में 

199 ऐसे स्कूल हैं, जहां एक भी विद्यार्थी नामांकित नहीं है। हैरानी की बात यह है कि इन स्कूलों में 398 शिक्षक बहाल हैं।स्पष्ट है कि ये सभी शिक्षक बिना पठन-पाठन कराए वेतन ले रहे हैं।

वैसे झारखंड में कुल 44,475 स्कूल है, जिसकी तुलना में जीरो नामांकन वाले स्कूलों की संख्या एक प्रतिशत से भी कम है। फिर भी इन स्कूलों में शिक्षकों का पदस्थापन होना और इसे संचालित करना सवाल उठाता है।

यू डायस प्लस-2023-24 की रिपोर्ट में स्कूलों के आंकड़े

झारखंड में संचालित कुल स्कूलों में 1.8 प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं, जहां दस या इससे कम संख्या में बच्चे नामांकित हैं।20 से कम बच्चों वाले स्कूलों की संख्या 6.8 प्रतिशत है।

राज्य में 8,353 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक-एक शिक्षक ही कार्यरत हैं। ऐसे स्कूलों में 4,10,199 बच्चे नामांकित हैं।

इस तरह, इन स्कूलों में औसत 49 बच्चों पर एक शिक्षक कार्यरत हैं। ऐसे स्कूलों में एक ही शिक्षक सभी विषय पढ़ाते हैं।

झारखंड के स्कूलों में औसत पांच शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत सात है जो झारखंड से अधिक है। झारखंड के स्कूलों में औसत 161 विद्यार्थियों का नामांकन होता है। यह राष्ट्रीय औसत 169 है, जो झारखंड से थोड़ा अधिक है।

 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय प्रतिवर्ष यह रिपोर्ट स्कूलों द्वारा फीड किए गए आंकड़ों के आधार पर जारी करता है। इस बार सामान्य तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में अलग-अलग रिपोर्ट जारी की गई हैं।

कितने प्रतिशत स्कूलों में कितना नामांकन

नामांकित बच्चों की संख्या

स्कूलों का प्रतिशत

10 या इससे कम 1.8%

11-20 5.0%

21-30 8.3%

31-40 10.0%

41-50 8.8%

51-60 7.4%

61-70 5.8%

71-80 4.6%

81-90 3.9%

91-100 3.2%

झारखंड में स्कूलों की संख्या और शिक्षकों का अनुपात

कुल स्कूल: 44,475

कुल नामांकन: 71,43,255

कुल शिक्षक: 2,06,591

छात्र-शिक्षक अनुपात (पीटीआर): 35.

प्रोन्नत शिक्षकों की सूची जारी

जिला शिक्षा विभाग की ओर से ग्रेड फोर में प्रोन्नत होने वाले 295 शिक्षकों की सूची जिला प्रशासन के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। 

अब इन शिक्षकों का काउंसिलिंग कर नए स्कूल में स्थानांतरण होना है। काउंसिलिंग का कार्य 11 जनवरी को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के सभागार में होगी। इसकी विस्तृत सूचना भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान शिक्षकों की काउंसिलिंग सुबह 10 से 12, स्नातक प्रशिक्षित कला के शिक्षकों की काउंसिलिंग दोपहर 12 से तीन बजे तक, स्नातक प्रशिक्षित भाषा एवं उर्दू शिक्षकों की काउंसिलिंग शाम चार बजे से निर्धारित की गई है।

वेबसाइट पर विभिन्न स्कूलों में संकाय वार रिक्ति की सूची को भी अपलोड कर दिया गया है। इस रिक्ति के अनुसार ही शिक्षकों का स्थानांतरण होगा।

दुखद : खदान में हॉलपैक से गिरा चट्टान, माइनिंग सरदार की मौत

धनबाद :बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी में गुरुवार की दूसरी पाली में खदान में कार्य के दौरान ओबी गिरने से माइनिंग सरदार विद्यासागर पांडेय (59) की मौत हो गयी.

घटना के बाद खदान में अफरातफरी मच गयी. घटना के बाद माइनिंग सरदार को उठा कर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जाने लगा, तो वहां काम कर रहे कर्मियों ने एंबुलेंस को रोक दी और सीवी एरिया के जीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. खबर लिखे जाने तक जीएम घटनास्थल नहीं पहुंचे थे. विद्या सागर पांडेय पश्चिम बंगाल के कुल्टी लाल बाजार स्थित कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे. सूचना पाकर उनके पुत्र ओम कुमार पांडे ओसीपी पहुंचे. घटना के बाद उनकी पत्नी, चार पुत्री व एक पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है. 

कैसे हुई घटना

दहीबाड़ी ओसीपी में दूसरी पाली में माइनिंग सरदार विद्यासागर पांडेय (59) खदान के ओबी डंप में ओबी गिराने को लेकर हॉलपैक ऑपरेटर को दिशा-निर्देश दे रहे थे. इसी दौरान हॉलपैक से पत्थर का एक बड़ा चट्टान उनके सिर के ऊपर गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. 

प्रबंधन की लापरवाही से हुई घटना : यूनियन

घटना पर रोष जताते हुए बीसीकेयू के बबलू दास व जनता श्रमिक संघ के राजेंद्र महतो कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से घटना हुई है. जब तक माइनिंग सरदार के आश्रित को नियोजन नहीं मिलेगा, तब तक शव को उठाने नहीं दिया जायेगा. कहा : खदान के बीचों-बीच ओबी डंप नहीं होना चाहिए लेकिन खदान के अंदर ओबी डंप कराया जा रहा था. 

नहीं पहुंचे बीसीसीएल अधिकारी, यूनियन नेताओं ने जतायी नाराजगी

घटना के तीन घंटे बाद भी बीसीसीएल अधिकारियों के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से यूनियन नेताओं ने नाराजगी जतायी है. कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. घटनास्थल पर सिर्फ सीआइएसएफ जवानों को बुला लिया गया. 

घटना की जानकारी ली जा रही है : ओपी प्रभारी

इस संबंध में पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. कैसे घटना हुई है, इसकी जानकारी ली जा रही है.

बोकारो में 5 प्राइवेट स्कूलों ने ठंड में चलायी कक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस, लगा दी क्लास




बोकारो : झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. मगर, बोकारो में कुछ प्राइवेट स्कूलों ने इतनी भयंकर ठंड में क्लास को संचालित किया. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है. सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाने के आरोप में पांच स्कूलों पर शोकॉज जारी किया. बोकारो के गिमिया स्थित प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की गई है. नोटिस जारी कर शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है. 

दरअसल, ठंड और शीतलहरी को देखते हुए झारखंड सरकार के बाद जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक बंद करने का आदेश जारी किया. सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था, जिसके बाद भी कुछ प्राइवेट स्कूलों ने आदेश की धज्जियां उड़ाया और क्लास चालू रखा. जिसकी शिकायत मिलने पर बोकारो के जिला शिक्षा अधीक्षक ने इन स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

ज्ञात हो की बोकारो के गोमिया के सुदूरक्षेत्रों के पांच स्कूलों की तरफ से सरकारी आदेश की अवहे्लना किया गया है. स्कूल बंद करने के सरकारी आदेश के बावजूद स्कूल संचालित पाए गए है. बोकारो जिला शिक्षा अधीक्षक ने पांचों स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा है. सभी स्कूल गोमिया के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हैं जहां बच्चों की क्लास ली गई. 

स्थानीय लोगों ने फोटो उपलब्ध कराते हुए बोकारो जिला शिक्षा अधीक्षक से शिकायत किया, जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए शिक्षा अधीक्षक ने संबंधित सभी स्कूलों को पत्र जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है.

जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल चौबे ने कहा कि पांच स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर और भी कोई स्कूल इस तरह नियम का उल्लंघन कर रहा है तो वैसे स्कूलों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

बीसीसीएल खरखरी कोलियरी के पास निजी कंपनी हिलटॉप द्वारा बाउंड्री निर्माण को लेकर हिंसक झड़प


दर्जनों राउंड फायरिंग, एक जख्मी, दर्जनों मोटरसाइकिल को कर दिया आग के हवाले

झारखंड डेस्क 

 धनबाद जिले के मधुबन और 

धर्मा बांध थाना क्षेत्र के बीसीसीएल खरखरी कोलियरी अंतर्गत जंगल में निजी कंपनी हिलटॉप के बाउंड्री निर्माण के विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों के बीच 3 दर्जन से अधिक गोलियां चली. बम के धमाके से आसपास के गांव थर्रा उठे. इस दौरान वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. 

इस दौरान हुई फायरिंग में एक पक्ष के एक युवक को गोली लगी और वह जख्मी हो गया. दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

जंगल में तैनात पुलिस के जवान जान बचाकर भागे

इस हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल को जला दिया गया है. हिंसा का आलम यह था कि जंगल में मधुबन और धर्माबांध पुलिस के जवान वहां से भाग खड़े हुए. बाद में बाघमारा अनुमंडल के दर्जनों थानों की पुलिस खरखरी फोरलेन पहुंची और सायरन बजाते हुए जंगल में दाखिल हुई. जंगल में जाते ही पुलिसवालों ने देखा कि जगह-जगह मोटरसाइकिल जल रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक महीने से चल रहा है विवाद

जी कंपनी की बाउंड्री का निर्माण कार्य एक माह से अधिक समय से रुका हुआ है. एक पक्ष कंपनी के समर्थन में है, तो दूसरा पक्ष हिस्सेदारी नहीं मिलने से नाराज है. इसलिए दोनों पक्षों में एक महीने से तनाव की स्थिति बनी हुई है. बुधवार से ही एक पक्ष ने बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू कर दिया. जानकारी मिलते ही दूसरा पक्ष बाबूडीह बस्ती सहित अन्य गांवों के दर्जनों युवकों के साथ खरखरी जंगल पहुंच गया. इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई.