बहराइच: शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर से नोकझोंक, जमकर हंगामा
महेश चंद्र गुप्ता
पूरे सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण
महाकुंभ यात्रा को सुगम बनाने के लिए शहर के विभिन्न रूटों पर यातयात पुलिस और नगर पालिका परिषद बहराइच की ओर से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। अतिक्रमण अभियान को लेकर शुक्रवार को शहर के लोगों से यातायात निरीक्षक से नोंकझोंक भी हुई। काफी देर तक हंगामा रहा। पीएसी जवान भी लगे रहे।
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। महाकुंभ की यात्रा के लिए शासन की ओर से 70 रोडवेज बसें भी भेजी गई हैं। इन बसों से महाकुंभ की यात्रा श्रद्धालु करेंगे। यह बसें रोडवेज बस अड्डे से सिविल लाइन होते हुए गोंडा मार्ग से प्रयागराज जाएंगी। लेकिन रोडवेज बस अड्डे से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में यात्रा और भीड़ को देखते इसे सुगम बनाने के निर्देश शासन ने दिया है। जिस पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अतिक्रमण हटवाकर सड़कों को सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह और जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर यातयात निरीक्षक बीके मिश्रा ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार को डीएम तिराहा से जेल रोड तक अतिक्रमण हटवाया। सीडीओ, नगर मजिस्ट्रेट, एडीएएम और अन्य अधिकारियों के आवास के सामने लगी दुकानों को पुलिस ने हटवा दिया है। इसके बाद पुलिस टीम जेल रोड स्थित डॉक्टर केडिया के सामने पहुंची। यहां पर सड़क की पटरियों पर लगी दुकानों को हटवाया जाने लगा तो रायपुर राजा के पूर्व सभासद ने आम लोगों के साथ विरोध जताया। साथ ही अतिक्रमण अभियान रोकने की मांग की। लेकिन यातयात पुलिस ने पीएसी जवानों की मौजूदगी में पूरी तरह से अतिक्रमण हटवा दिया।
अन्य मार्गों पर भी चल रहा अभियान
नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह की अगुवाई में नगर पालिका की टीम शहर के डिगिहा, अस्पताल चौराहा, घंटाघर मार्ग से अतिक्रमण हटवाने का काम कर रही है। जिससे कि झिंगहा घाट बस स्टैंड से गोंडा तरफ जाने वाले वाहनों को कोई दिक्कत न हो।
3 hours ago