जलते कूड़े के ढेर में गिरा मासूम बुरी तरह झुलसा, गंभीर हालत में इलाज ज़ारी

महेश चंद्र गुप्ता

जनपद बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फल्लीपुरवा गांव के रहने वाले प्रमोद पाल का नौ वर्षीय बालक अरून पाल आज घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था कि तभी जलते हुए कूड़े के ढेर पर गिर गया और बुरी तरह झुलस गया जिससे मासूम बच्चे की हालत गंभीर हो गई। बच्चे के पिता प्रमोद पाल द्वारा बच्चे को लेकर आनन- फानन में बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उसे भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा झुलसे हुए मासूम बच्चे अरुन पाल का इलाज किया जा रहा है चुंकि बच्चा बुरी तरह जला हुआ है इसलिए उसे बर्न यूनिट के वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

आपको बता दें की ठंडक अधिक होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े को जलाकर अलाव के रूप में इस्तेमाल करते हैं। यहां भी कूड़े के ढेर में आग लगाकर अलाव का काम लिया गया था और लोग आग ताप रहे थे। इतने में रामगांव थाना क्षेत्र के फल्लीपुरवा निवासी प्रमोद पाल का 9 वर्षीय मासूम बालक बच्चों के साथ खेलता हुआ उसी कूड़े की ढेर की तरफ आया इतने में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कूड़े के ढेर पर गिर गया जिससे उसके पैर झुलस गये और शरीर कई जगह बुरी तरह जल गया।

वहां पर मौजूद लोगों ने बच्चे को आग से बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी । परिजनों को पता चलते ही उनके घर में कोहराम मच गया बच्चों के पिता प्रमोद पाल तुरंत दौड़कर वहां आए और बच्चे को लेकर बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए। बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचकर उन्होंने बच्चे को भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बच्चे को बर्न वार्ड में ट्रांसफर कर दिया है जहां उसका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

बहराइच: अतिक्रमण पर जमकर गरजा बुलडोजर, दुकानदारों में मची खलबली

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शहर में गुरुवार को नगर पालिका परिषद बहराइच और पुलिस की अगुवाई में अतिक्रमण हटवाया गया। अतिक्रमण पर जमकर बुलडोजर गरजा।

बहराइच शहर के अस्पताल चौराहा से डिगिहा तिराहे तक प्रतिदिन जाम लगती है। इससे शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने नगर पालिका की टीम को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।

नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि गुरुवार को नगर के कर्मचारी पुलिस टीम के साथ अस्पताल चौराहा पहुंचे। टीम के कर्मचारियों ने अस्पताल चौराहा से लेकर डिगिहा मोहल्ले तक अतिक्रमण हटवाया। सड़क की दोनों पटरियों पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से गिरा दिया गया। इसके बाद अतिक्रमण के सामान को ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहन से नगर पालिका परिषद लाया गया। अतिक्रमण अभियान को लेकर लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। मालूम हो कि इस अतिक्रमण अभियान में रेहड़ी पटरी वाले सैकड़ों दुकान प्रभावित हुई हैं।

तेंदुए की चहलकदमी का वायरल वीडियो देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल

महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच

बहराइच जनपद के कतरनिया वन्य जीव प्रभाव के क्षेत्र में इस समय तेंदुए की दहशत व्याप्त है। आए दिन तेंदुए द्वारा हमला करके ग्रामीणों को घायल कर दिया जा रहा है या तो मौत के घाट उतार दिया जा रहा है ऐसे में ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। ताजा मामला बहराइच के कतरनिया घाट इलाके के कारीकोट गांव का है जहां पर तेंदुए का चहल कदमी करते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक किसान द्वारा बनाया गया है। आबादी की ओर बढ़ रहे तेंदुए के कदम से लोगों की सांसे थम रही हैं ।

दरअसल एक ग्रामीण किसान अपने ट्रैक्टर पर गन्ना काटकर उसे लाद कर गांव की ओर आ रहा था कि तभी उसे प्राथमिक विद्यालय के सामने तेंदुए की आहट मिली उसने ट्रैक्टर की लाइट जलाकर जब देखा तो वहां तेंदुआ चहल कदमी कर रहा था। ट्रैक्टर की लाइट देखकर तेंदुआ वहां से जंगल की ओर भाग गया। लेकिन इस वीडियो से यह साफ पता चलता है कि तेंदुओं की दस्तक अब आबादी वाले क्षेत्रों में होने लगी है।

वैसे तो वन विभाग के अधिकारी बड़े-बड़े दावे करते हैं कि उनके क्षेत्र में रिहायशी इलाके सुरक्षित हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। रिहायशी इलाकों में तेंदुए की आहट इस बात का साफ प्रमाण है कि तेंदुए किसी भी समय रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर सकते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही तेंदुए के हमले से कई लोग घायल हुए हैं। वहीं मौतें भी हुई है लेकिन वन विभाग इन हमलों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। वन विभाग के पास अब केवल लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देने के अलावा शायद कुछ नहीं बचा है।

बहराइच में हुए सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की हुई मौत

महेश चंद्र गुप्ता/ब

बहराइच जनपद में दो अलग-अलग स्थान पर सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। जिसमें एक व्यक्ति लैब टेक्नीशियन है तो वहीं दूसरा व्यक्ति एक किसान है। पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है जिसको पोस्टमार्टम के लिए बहराइच की पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है।

मृतक व्यक्तियों में बहराइच जिले के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी 32 वर्षीय देवेश और एक अज्ञात व्यक्ति है जिसकी मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई है।

दरअसल मृतक देवेश जो सिकंदरपुर के रहने वाले हैं बाइक से अपने घर की ओर आ रहे थे की तभी हरदी थाना क्षेत्र के चंदपईया मोड़ के पास मोटरसाइकिल मोड़ते हुए अचानक सड़क के किनारे लगे ईंट के चट्टे से टकरा गए क्योंकि बाइक की गति काफी तेज थी इसलिए उनको गंभीर चोटें आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की देवेश लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। उनकी मौत हेड इंजरी के कारण हुई है। वहीं दूसरा हादसा बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली इलाके का है जहां बढौली गांव के पास पैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी की पैदल जा रहे अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने का काफी प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो पाई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और अज्ञात मृतक व्यक्ति की पहचान में जुट गई है।

यह दोनों हादसे बहराइच जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हैं लेकिन दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है जहां दोनों लाशों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

अलाव तापते वक्त हादसे का शिकार हुई महिला, बुरी तरह झुलसी

महेश चंद्र गुप्ता/

बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के बालासराय की रहने वाली एक महिला आज हादसे का शिकारहो गई। यह महिला अलाव ताप रही थी कि तभी उसके कपड़ों में अलाव से आग लग गई। जिसके कारण महिला बुरी तरह झुलस गई झुलसी हुई महिला को इलाज के लिए उसके परिजनों ने बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज गंभीर अवस्था में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

दरअसल बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के बाला सराय गांव की रहने वाली 50 वर्षीय महिला जिसका नाम अंशलता है। अपने घर में अलाव जलाकर आग ताप रही थी। आग तापते- तापते महिला का ध्यान कहीं भटक गया और अलाव की आग महिला के कपड़ों में लग गई। जिससे महिला के कपड़े जलने लगे इससे पहले की महिला अंश लता कुछ समझ पाती उसके कपड़ों से लपटें उठने लगीं तब पास में मौजूद परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और महिला के कपड़ों को बुझाया। लेकिन तब तक महिला अंश लता बुरी तरह झुलस चुकी थी।

बुरी तरह झुलस चुकी महिला अंश लता को उसके परिजनों ने आग से बाहर निकाला और जले हुए कपड़े जो उसके बदन से चिपक गए थे उन्हें हटाकर देखा तो महिला बुरी तरह जल चुकी थी। जिस पर आनन- फानन में परिजन महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी ले गए जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां परिजनों द्वारा उसे भर्ती कराया गया है। मेडिकल कॉलेज में घायल महिला का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संतोष जनक प्रगति न पाये जाने पर जनपद के समस्त राजस्व निरीक्षकों, कृषि विभाग के कार्मिकों तथा सीएससी संचालकों एवं उनके जिला प्रबन्धक तथा राजस्व विभाग के तहसील स्तरीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अन्दर अधिकतम लक्ष्य की पूर्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान तहसील पयागपुर की प्रगति कम पाये जाने के कारण तहसील पयागपुर की क्लास लगायी तथा कड़ी चेतावनी देते हुए प्रगति में आपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिये। तहसील मिहींपुरवा द्वारा फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने पर अच्छा कार्य करने की प्रशंसा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने योजना से जुड़े सभी अधिकारियों को अधिकतम लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया। उन्होनें जिले के किसान भाईयों तथा ग्राम प्रधान को पत्र भेजकर अधिक से अधिक किसानों को अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों पर उपस्थित कराने की अपील की। जिससे भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किश्त के लाभ से कोई किसान भाई वंचित न होने पाये।

डीएम ने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा सभी किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने को कहा। डीएम ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को सीएससी आवंटित कर दी जाय तथा प्रतिदिन उसकी समीक्षा कर कम प्रगति वाले कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। यदि फिर भी सुधार नही आता है तो मुझे बतायी जाय। उप निदेशक कृषि शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद की रैकिंग प्रदेश में 23वें नम्बर पर है कतिपय कार्मिकों को छोड़कर अन्य सभी कर्मचारी अधिकारी अच्छा कार्य रहे है। शीघ्र ही दिये गये लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराया जाय। शिथिल कार्मिकों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाय।

महाकुंभ मेले के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा का आईजी ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता/बहराइच

बहराइच जनपद से सटे भारत नेपाल सीमा बॉर्डर का आज आईजी अमित पाठक ने निरीक्षण किया आईजी ने इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया तथा भारत से नेपाल आने जाने वालों की जांच भी की। आईजी अमित पाठक ने वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को आदेशित किया कि बिना आधार कार्ड के किसी भी नागरिक को प्रवेश न दिया जाए प्रत्येक व्यक्ति की सघनता से जांच की जाए जांच के उपरांत की प्रवेश दिया जाए। देवीपाटन पर क्षेत्र के आईजी अमित पाठक ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित पिलर की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कस्टम इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के सुपरिंटेंडेंट पंकज मणि त्रिपाठी से भी बातचीत की उन्होंने सशस्त्र सीमा वहिनी मुख्यालय में बहराइच के पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह और SSB के कमांडेंट सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की।

देवीपाटन मंडल परिक्षेत्र के आईजी अमित पाठक ने भारत नेपाल सीमा का भी निरीक्षण किया सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने लैंड पोर्ट और पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की और वहां की यथा स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईजी अमित पाठक ने भारत नेपाल सीमा का दौरा करने के बाद निबिया बीपीओ, भारत नेपाल सीमा का प्रवेश द्वार, लैंड पोर्ट, आदि स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इसके साथ ही साथ वहां पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ताकि व्यवस्था चाक चौबंद हो सके। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, कस्टम सुपरिंटेंडेंट पंकज मणि त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकार नानपारा प्रदुम्न कुमार सिंह, एसएसबी कमांडेंट दिलीप कुमार, डीसी सुनील कुमार शांति, उप जिला अधिकारी नानपारा अश्वनी पांडे सहित रुपईडीहा थाना के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के साथ इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट के मैनेजर सुधीर शर्मा सहित अन्य तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे।

एसपी ने पुलिस विभाग के पेंशनरों के साथ की मीटिंग जाना हाल-चाल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग के पेंशनर्स के साथ मीटिंग की गयी । मीटिंग में वार्ता के दौरान एसपी महोदय द्वारा बताया गया कि पुलिस बल से सेवानिवृत्त होने के बाद भी हम समाज के प्रति अपने दायित्व निभाते रहते हैं। एसपी महोदय द्वारा विभाग के पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुनते हुए उनके समयबद्ध निराकरण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। महोदय ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल है उनके सहूलियत के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो । पेंशनर्स अपनी समस्याएं पूर्व से संचालित हो रहे वाट्सएप ग्रुप के जरिये भी अवगत करा सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक आर एन सिंह ने सभी आए हुए पुलिस पेंशनरों को किसी भी समस्या होने पर सूचना देने के लिए कहा साथ ही पेंशनरों के लिए चलाई जा रही तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की यदि किसी को कोई समस्या या परेशानी होती है तो वह बेहिचक मुझे जाकर मिल सकता है और अपनी समस्या बता सकता है बहराइच पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है।

बैठक के पश्चात एसपी राम नयन सिंह ने सभी पेंशनरों को आश्वस्त करते हुए उनके दुख और सुख में साथ रहने की बात की इस मौके पर तमाम रिटायर्ड पुलिस पेंशनर मौजूद रहे।

वन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण अकेले ना जाएं घर से बाहर- DFO

महेश चंद्र गुप्ता/बहराइच

बहराइच जनपद में बढ़ती हुई ठंडक और घने कोहरे के बीच जंगली जानवरों के हमलों में बढ़ोतरी हुई है। जंगली जानवरों ने बीते दो दिनों में तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है। जिसमें एक की मौत हो गई है और दो घायल हैं। ऐसे में कतरनिया वन्य जीव प्रभाव के डीएफओ बी शिव शंकर ने वन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण से अपील करते हुए कहा है कि बढ़ती ठंडक में घना कोहरा हो रहा है इस घने कोहरे में टाइगर के हमला करने की गुंजाइश बढ़ जाती है। सुनसान जगह पर कोई भी ग्रामीण अकेले न जाएं अगर जाना है तो चार-पांच आदमियों का समूह बनकर ही चलें। शौचालय के लिए सुनसान इलाकों में न जाए। अपने घरों में बने हुए शौचालय का प्रयोग करें। बच्चों को अकेला ना छोड़े और लकड़ी आदि बीनने के लिए बच्चों को जंगल न जाने दें। अक्सर देखा गया है कि जलौनी लकड़ी की तलाश में ग्रामीण अकेले ही जंगलों की तरफ चले जाते हैं ऐसा बिल्कुल ना करें ना खुद अकेले जाएं और ना ही बच्चों को अकेला जाने दें क्योंकि टाइगर या लेपर्ड इसी घात में बैठे रहते हैं कि कहीं से कोई शिकार उनके मुंह लग जाए इसलिए अपनी जान की सलामती के लिए इन बातों का ख्याल रखें।

टाइगर और लेपर्ड के बढ़ते हुए हमले से ग्रामीण बुरी तरह भयभीत हैं। ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब उनका घर जंगल में ही है तो वह आखिर जंगल छोड़कर कहां चले जाएं सुबह से लेकर शाम तक और रात तक की दिनचर्या में जंगल शामिल है अब अगर ऐसे में जंगली जानवरों के हमले ऐसे ही बढ़ते रहेंगे तो वन्य क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। फिलहाल कतर्निया घाट के डीएफओ बी शिव शंकर ने बचाव के कुछ तरीके ग्रामीणों को बताए हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्रामीण इसको कितना अमल में ला पाते हैं और घटनाएं कितनी रुकती हैं।

जनपद में मतदाता सूची का हुआ अन्तिम प्रकाशन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 28 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन तथा 07 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया गया है। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि 28 अक्टूबर 2024 को आलेख्य प्रकाशन के समय जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 2591430 थी जिसमें पुरुष मतदाता 1369351, महिला मतदाता 1222018 तथा तृतीय श्रेणी के मतदाता 61 थे। श्री रंजन ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के पश्चात अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2622017 हो गई है। अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में पुरुष मतदाता 1382980, महिला मतदाता 1238983 तथा तृतीय श्रेणी के मतदाताओं की संख्या 54 है। इस प्रकार जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 30587 मतदाताओं की वृद्धि हुई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन के समय जहां जिले का जेण्डर रेशियों जेण्डर रेशियो 892 था, जो अंतिम प्रकाशन में 4 प्वाइंट बढकर 896 हो गया है। इसी प्रकार अगर ईपी रेशियों की बात की जाय तो आलेख्य प्रकाशन के समय जनपद का ईपी रेशियो 54.83 प्रतिशत था, जो अंतिम प्रकाशन में 0.65 प्रतिशत बढ़कर 55.48 प्रतिशत हो गया है। श्री रंजन ने बताया कि जनपद के सक्रिय सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिला निर्वाचन कार्यालय, कपूरथला, बहराइच में अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली की हार्ड कॉपी तथा सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करा दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रंजन ने बताया कि जनपद में अवस्थित सभी 2711 मतदेय स्थलों के बूथ लेविल आफिसर को अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली उपलब्ध करा दी गई है, जो कि जनसामान्य के निरीक्षण के लिए बूथ लेविल अधिकारियों के पास तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है।