नवादा :- अल्पसंख्यक समाज के जरूरतमंदों को डा. अनुज सिंह ने उपलब्ध कराया कंबल तो खिल उठे कंबल पाने वाले के चेहरे
नवादा नगर के भदौनी स्थित पानी टंकी के पास हजारों अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद बुजुर्गों महिलाओं गरीबों को जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी


शिक्षाविद सह मॉडर्न समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह के द्वारा मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा एवं लक्ष्य एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट नवादा के संयुक्त तत्वावधान में अल्पसंख्यक समाज के वृद्धजनों, महिलाओं के लगभग 1500 कंबल प्रदान किया गया। वर्तमान समय में हांड़ कंपा देने वाली सर्दी का भीषण प्रकोप अपने चरम पर है। इस कारण ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है।

एक ओर जहां हांड़ कपा देने वाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है , लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है तो दूसरी ओर जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजसेवी सह मॉडर्न ग्रुप के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह लगातार जरूरतमंदों के बीच पहुंच कर ठंड से बचाव के लिए निःस्वार्थ भाव से कंबल वितरण का कार्य कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कंबल वितरण का कार्य पिछले 10 वर्षों से करते आ रहे हैं।

बुधवार के दिन नगर के भदौनी में रसूल नगर पानी टंकी के नजदीक रसूल नगर, गुलजार नगर, रिजवी चौक, शाह टोली,छोटी दरगाह, वार्ड संख्या 34,वार्ड संख्या 32, वार्ड संख्या 33 मिन्नत कॉलोनी, नन्हू नगर, सुलेमान नगर के हजारों अल्पसंख्यक समुदाय के वृद्धजन, महिलाओं को ठंड से बचने का आधार कंबल दिया गया।

कंबल वितरण के दौरान मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज ने कहा कि धन का सदुपयोग जाति धर्म से ऊपर उठकर गरीबों की सेवा करने में ही है। "केवल अपने परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ खुश रहना एक तरीका हो सकता है, लेकिन हमें अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए।

सक्षम लोगों द्वारा यदि जरुरतमंदो की सहायता की जाए तो आपके जीवन में खुशियां बढ़ जाती है। भीषण ठंड में यदि हमारे प्रयास से किसी गरीब की जीवनरक्षा होती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमें यथाशक्ति जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए। कंबल वितरण के दौरान डॉ अनुज को समाजसेवी सह अल्तमस पब्लिक स्कूल के निदेशक मोहम्मद शफीर खान के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर श्री सिंह के अलावा समाजसेवी शफीर खान, फैयाज अहमद उर्फ प्यारे जी, मोहम्मद कलीमुद्दीन, कलीम खान, छोटन खान,भोली खान, भोलू मुखिया, सद्दाम शाह, आशिक शाह ,विपिन कुमार, दिलीप कुमार अरुण कुमार,सोनू कुमार,अनिरुद्ध कुमार, ईश कुमार, पचाढा़ पंचायत के पूर्व मुखिया महेश कुमार ,संजय कुमार, मनोज कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सहयोग हेतु उपस्थित अल्तमस स्कूल के निदेशक मोहम्मद शफीर खान ने मॉडर्न ग्रुप के इस कार्य को अत्यंत सराहनीय एवं परोपकार का अद्भुत कार्य बताते हुए डॉ अनुज को समाज का मसीहा कहा ।भयंकर ठंड में कंबल प्राप्त करके सभी लाभार्थियों ने पूरे मॉडर्न परिवार को आशीर्वाद देकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 15 लाभुकों को दिया गया अनुदान की राशि
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत नवादा जिले के 15 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।


योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उनके घरों में रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित करने हेतु अनुदान राशि प्रदान की गई। इस योजना का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना और घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती और पर्यावरण अनुकूल बिजली उपलब्ध कराना है। योजना के तहत 15 लाभुकों को विभिन्न श्रेणियों में कुल 78,000 रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान की गई। इनमें नवादा के आलोक कुमार, कृष्णनंदन सिंह, सीमा कुमारी, शीला देवी, सुषमा कुमारी, सरजु, मीना देवी, समंत कुमार, परशुराम सिंह, वारिसलीगंज के सूरज कुमार, रजौली के रानू देवी, हप्पू कुमार, रीशु कुमार, रीता देवी और सुमित्रा देवी शामिल हैं। योजना के अंतर्गत 01 किलोवाट क्षमता तक- 30,000 रुपये अनुदान, 02 किलोवाट क्षमता तक- 60,000 रुपये अनुदान एवं 03 किलोवाट या अधिक क्षमता- 78,000 रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान की जाती है।जिला पदाधिकारी, श्री रवि प्रकाश ने वीआईपी कॉलोनी निवासी श्री कृष्णनंदन सिंह के घर जाकर उनके द्वारा लगाए गए सोलर पैनल का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत कम खर्च में अधिक बिजली की खपत का लाभ मिल रहा है। जिला पदाधिकारी ने योजना को महत्वाकांक्षी बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। यह योजना न केवल बिजली के खर्च को कम करने में मददगार है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। जिला प्रशासन ने लोगों से योजना का लाभ उठाने और इसे सफल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया है। स्थापित करने हेतु अनुदान राशि प्रदान की गई। इस योजना का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना और घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती और पर्यावरण अनुकूल बिजली उपलब्ध कराना है। योजना के तहत 15 लाभुकों को विभिन्न श्रेणियों में कुल 78,000 रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान की गई। लाभान्वित होने वालों में नवादा के आलोक कुमार, कृष्णनंदन सिंह, सीमा कुमारी, शीला देवी, सुषमा कुमारी, सरजु, मीना देवी, समंत कुमार, परशुराम सिंह, वारिसलीगंज के सूरज कुमार, रजौली के रानू देवी, हप्पू कुमार, रीशु कुमार, रीता देवी और सुमित्रा देवी शामिल हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 15 लाभुकों को मिला योजना का लाभ
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत नवादा जिले के 15 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।


इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उनके घरों में रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित करने हेतु अनुदान राशि प्रदान की गई। इस योजना का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना और घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती और पर्यावरण अनुकूल बिजली उपलब्ध कराना है। *लाभार्थियों को मिली अनुदान राशि* :- योजना के तहत 15 लाभुकों को विभिन्न श्रेणियों में कुल 78,000 रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान की गई। इनमें नवादा के आलोक कुमार, कृष्णनंदन सिंह, सीमा कुमारी, शीला देवी, सुषमा कुमारी, सरजु, मीना देवी, समंत कुमार, परशुराम सिंह, वारिसलीगंज के सूरज कुमार, रजौली के रानू देवी, हप्पू कुमार, रीशु कुमार, रीता देवी और सुमित्रा देवी शामिल हैं।

*योजना के लाभ और प्रावधान* :- योजना के अंतर्गत 01 किलोवाट क्षमता तक- 30,000 रुपये अनुदान, 02 किलोवाट क्षमता तक- 60,000 रुपये अनुदान एवं 03 किलोवाट या अधिक क्षमता- 78,000 रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। *निरीक्षण और प्रतिक्रिया* :- जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने वीआईपी कॉलोनी के निवासी श्री कृष्णनंदन सिंह के घर जाकर उनके द्वारा लगाए गए सोलर पैनल का निरीक्षण किया।

श्री सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत कम खर्च में अधिक बिजली की खपत का लाभ मिल रहा है। जिला पदाधिकारी ने योजना को महत्वाकांक्षी बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। *सरकार की पहल* :- यह योजना न केवल बिजली के खर्च को कम करने में मददगार है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। जिला प्रशासन ने लोगों से योजना का लाभ उठाने और इसे सफल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 28 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


लूट में 04, मद्य निषेध में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 21 कुल 28 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 185 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 126 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 02 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 509 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 49 हजार 500 रूपया वसूला गया है।


अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01 एवं अपहृता 01 बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
जिला कृषि प्रक्षेत्र (शोभिया), नवादा के प्रांगण में आत्मा, नवादा के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया


जिसका उद्घाटन श्री रवि प्रकाश, जिला पदाधिकारी, नवादा, श्री चन्द्रशेखर आजाद, अपर समाहर्त्ता, नवादा एवं श्री राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, नवादा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा ने बताया कि मेला दिनांक 09 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया गया। किसान मेला में कृषि, उद्यान, मिट्टी माँच, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, जीविका के स्टॉल के साथ-साथ सभी 14 प्रखण्डों के प्रगतिशील कृषकों के द्वारा अपने उत्पाद का भी प्रदर्शनी लगाया गया।

जिला पदाधिकारी, नवादा के द्वारा मेला में लगे एक-एक स्टॉल का अवलोकन किया गया, अवलोकन के क्रम में रजौली प्रखण्ड के प्रगतिशील कृषक श्री विरेन्द्र राजवंशी के द्वारा जी0-09 केला, गोविन्दपुर प्रखण्ड के प्रगतिशील किसान श्री लल्लू प्रसाद के द्वारा ब्रोकली, प्रखण्ड नरहट के श्री जितेन्द्र कुमार के द्वारा काला चावल, काशीचक प्रखण्ड के श्री रजनीश कुमार के द्वारा कड़कनाथ मुर्गा एवं सोनाली मुर्गा, रोह के प्रखण्ड के श्री विनोद कुमार के द्वारा फलदार पौधों की नर्सरी एवं औषधीय पौधा, प्रखण्ड अकबरपुर के श्री राजीव रंजन सिन्हा के द्वारा मशरूम के विभिन्न उत्पाद जैसे कि मशरूम की बरी, मशरूम पाउडर, मशरूम आचार, प्रखण्ड सिरदला के श्री सुरेश प्रसाद के द्वारा स्ट्राबेरी का स्टॉल प्रदर्शनी हेतु लगाया गया।

किसान मेला में लगे विभागीय स्टॉल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी को प्राप्त किया तथा कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का भी क्रय किया। मेला में आगन्तुक किसान कृषि यंत्रों के परिचालन/प्रयोग/उनके उपयोग का जीवन्त प्रदर्शन भी देखा। मेला में आगन्तुक कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक श्री रविकान्त चौबे ने रबी फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। मेला में आये प्रगतिशील कृषकों ने भी मेला मे उपस्थित कृषकों से अनुभव को साझा किया।

मेला में उप परियोजना निदेशक, आत्मा, नवादा श्री अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी श्री कुन्दन किशोर आर्य, सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण, श्री अशोक कुमार, अनुमण्डल कृषि रजौली डा0 अविनाश कुमार, श्रीमती प्रेमलता कुमारी, सहायक निदेशक, प्रक्षेत्र, नवादा के साथ-साथ जिले के सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बी0टी0एम0 एवं ए0टी0एम उपस्थित रहें। मंच का संचालन सुरेन्द्र पाल, कृषि समन्वयक एवं मनीष कुमार सहायक तकनीकी प्रबन्धक के द्वारा किया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा में गणतंत्र दिवस एवं जिला स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू, हरिश्चन्द्र स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम, सांस्कृतिक झलकियां होंगी आकर्षण
नवादा जिले में गणतंत्र दिवस और जिला स्थापना दिवस समारोह को उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।


इस संबंध में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया और समारोह को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। *प्रभातफेरी और सफाई पर विशेष जोर* जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कक्षा 8 से ऊपर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पूरे नगर क्षेत्र की सफाई तीन दिन पहले पूरी करने और सड़कों से धूल-कण हटाने का निर्देश दिया गया है। *हरिश्चन्द्र स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम* राजकीय समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। 8 प्लाटून की सलामी के साथ बैंड पार्टी की विशेष व्यवस्था होगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जिनमें जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। *सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्रिकेट मैच* समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। संध्या 5 बजे से 7 बजे तक नगर भवन में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, हरिश्चन्द्र स्टेडियम में फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन भी होगा। *अन्य निर्देश और आयोजन* राष्ट्रीय ध्वज को विधि-सम्मत फहराने के लिए सार्जेंट मेजर को निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रगान के लिए अलग-अलग बालिकाओं के समूह बनाए जाएंगे। पूरे जिले में झंडातोलन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। *जिला स्थापना दिवस का भी उत्सव* गणतंत्र दिवस के साथ-साथ जिला स्थापना दिवस का भी उत्सव मनाया जाएगा, जो नवादा के इतिहास और विकास की झलक प्रस्तुत करेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, जिला भूअर्जन पदाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जिला प्रशासन ने सभी से आयोजन को भव्य और सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- शिशु शिवांश को गोद लेकर खुश हुए दंपति
नवादा जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश द्वारा बांका जिले के दंपति श्री अमित कुमार शर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती रीना देवी को शिशु शिवांश कुमार को


दत्तक ग्रहण पूर्व पोषण हेतु गोद दिया गया। दंपति ने शिशु को प्राप्त करते ही हर्ष व्यक्त किया और कहा, *"आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया।"* हम पिछले तीन वर्षों से इस पल की प्रतीक्षा कर रहे थे।" यह दत्तक ग्रहण केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण, नई दिल्ली, भारत सरकार के CARINGS पोर्टल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 में निहित प्रावधानों के अनुसार सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर विधिवत संपन्न हुआ।


इस प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रभारी सहायक निदेशक, डॉ. राजकुमार सिंहा ने बताया कि वर्तमान में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में एक शिशु आवासित है, जिसकी दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री रोहित कुमार, श्रीमती उषा कुमारी, श्री सलिया उद्दीन, श्रीमती सुधा रानी, श्री आदर्श निगम (प्रबंधक), एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डॉ. अनुज का कारवां पहुंचा कादिरगंज, आंती और पौरा पंचायत मे हजारों बुजुर्गों के बीच मॉडर्न समूह के द्वारा बांटे गए कंबल
लक्ष्य एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित त्रिवेणी कॉलेज आफ एडुकेशन एवं मॉडर्न कॉलेज आफ एडुकेशन के तत्वाधान में मॉडर्न समूह के अध्यक्ष, समाजसेवी


शिक्षाविद् डॉ. अनुज सिंह ने लगभग 2000 जरूरतमंद, आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय वृद्ध जनों एवं महिलाओं के बीच कादिरगंज के निकट घोसतावां सूर्य मंदिर परिसर में कंबल वितरण किया । संस्था विद्यार्थियों को डी. एल.एड ,बी.एड., एम.एड. प्रशिक्षण के साथ समाज सेवा का कार्य करती है। इस समय हांड़ कंपा देने वाली सर्दी का भीषण प्रकोप चरम पर है।इस कारण ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है। ऐसी परिस्थिति में भीषण ठंड से उनकी सुरक्षा करने की पवित्र भावना से प्रेरित मॉडर्न समूह के अध्यक्ष, समाजसेवी, शिक्षाविद डॉ. अनुज सिंह ने जिले के कादिरगंज के पास घाेसतावां सूर्य मंदिर के प्रांगण में पौरा ,कादिरगंज,लोहरपुरा,आंती पंचायत के साथ-साथ रोह प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण का कार्य कर ठंड से बचने का आधार प्रदान किया। मौके पर मॉडर्न समूह के निदेशक ने कहा कि धन का सबसे बड़ा सदुपयोग सुपात्र को दान देना है। इस भीषण ठंड में यदि हमारे प्रयास से किसी गरीब की जीवन रक्षा होती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमें यथाशक्ति जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए। डॉ. सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों, वृद्धजनों व दिव्यांगों विधवाओं को कंबल वितरित कर काफी सुकून मिलता है। सर्द भरी ठंड में गरीबों व असहायों को रात में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गरीबों व असहायों को कम्बल देकर ठंड में राहत देने का काम किया गया है। एक जनवरी से अलग-अलग स्थानों पर जाकर कंबल देने का कार्य किया गया है। इस गलन भरी ठंड में गरीबों व असहायों की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए।


मॉडर्न ग्रुप के द्वारा लगातार जरूरतमंदों के बीच पहुंच कर ठंड से बचाव के लिए पिछले 15 वर्षों से लगातार निःस्वार्थ भाव से कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा। इस क्रम में पौरा, घोसतावां, हरला, मंगुरा,खपुराही, कादिरगंज ,आंती, सोनूबीघा, लोहरपुरा, अषाढ़ी, पटवा सराय सहित रोह प्रखंड के दर्जनों गांवों के लाभार्थियों के बच कंबल वितरण का कार्य किया गया।


कार्यक्रम के दौरान कादिरगंज पंचायत के सरपंच भरत प्रसाद गुप्ता एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य रंजीत प्रसाद, आंती पंचायत की मुखिया जितेंद्र कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य विजय नोनिया, लोहरपुरा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य डॉ रविंद्र प्रसाद, विपिन कुमार, दिलीप कुमार अरुण कुमार,सोनू कुमार,अनिरुद्ध कुमार, ईश कुमार, पचाढा पंचायत की पूर्व मुखिया महेश कुमार ,संजय कुमार, मनोज कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सहयोग हेतु उपस्थित कादिरगंज पंचायत सरपंच भरत प्रसाद गुप्ता ने मॉडर्न ग्रुप के इस कार्य को अत्यंत सराहनीय एवं परोपकार का अद्भुत कार्य बताते हुए इसे समाज के सक्षम एवं संपन्न वर्ग के लिए अनुकरणीय बताया।


भयंकर ठंड में कंबल प्राप्त कर सभी लाभार्थियों ने पूरे मॉडर्न परिवार को आशीर्वाद देकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। बता दें कि नए साल के पहले दिन यानी पहली जनवरी से ही डॉ. अनुज लगातार कंबल वितरण का अभियान चला रहे हैं। पहले दिन मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर, फिर बणगंगा, कौआकोल के बिरहोर टोला, नगर का हरिश्चंद्र स्टेडियम, हिसुआ, नारदीगंज व कादिरगंज इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कर चुके हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बने अनिल मेहता, बधाई देने वालो का लगा तांता, मंत्री जनक राम बोले पिछला कार्यकाल रहा था शानदार
नवादा भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर लगातार दूसरी बार अनिल मेहता निर्विरोध चुने गए हैं।


जिला भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित संगठन पर्व समारोह में बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने भाजपा प्रदेश मंत्री सह् क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा, सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह तथा जिला प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने इसकी संयुक्त घोषणा की। मंच पर उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, वारसलीगंज विधायक अरूणा देवी तथा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आनद गौरव सहित सभागार में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अनिल मेहता की नाम का उद्घघोषणा होते ही ताली बजाकर अभिनंदन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया एवं नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री जनक राम ने कहा कि जिलाध्यक्ष पद की दूसरी बार दायित्व के साथ जिले के पांचो विधानसभा की सीट एनडीए की झोली में हो, इसके लिए भी होमवर्क दिया गया संगठन को पूर्ण विश्वास है कि इस बार विधानसभा में एनडीए की जिला मे पांचो सीट पर विजय होगी। सभा को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने दूसरी बार दायित्व मिलने के उपरांत प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया ,साथ ही साथ सांसद विवेक ठाकुर, वारसलीगंज विधायक अरूणा देवी एवं जिला कमेटी का आभार प्रकट किया।

नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को बूथ कमेटी एवं पन्ना प्रमुख बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बूथ जीतो, चुनाव जीतो के तर्ज पर हम सभी कार्यकर्ताओं को काम करना है। मंच संचालन जिला महामंत्री विजय पांडेय ने किया। मौके पर नरेश वर्मा, शैलेंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार चुन्नु, अनिता मेहता, नितु गुप्ता, सतीश सिंन्हा, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, तेजस सिन्हा तथा नवनियुक्त सभी मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, इन्वर्टर व प्लास्टिक की बाल्टी में छुपाकर ले जाया जा रहा था 68 बोतल विदेशी शराब
बिहार-झारखंड के सीमावर्ती रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी से उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम,




एएसआई सौरभ कुमार तथा एएसआई राकेश कुमार ने बस से जुगाड़ के साथ शराब का तस्करी करने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर इन्वर्टर, प्लास्टिक की बाल्टी एवं बैग से कुल 68 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब धंधेबाज तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर जांच चौकी को पार करने का प्रयास करते हैं, लेकिन उत्पाद पुलिस के सामने उनका जुगाड़ फेल हो जाता है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर झारखंड के हजारीबाग से बिहार के पटना जा रही श्री ट्रेवेल्स बस संख्या-बीआर-27पी/3914 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बस में बैठे एक युवक के पास रहे इन्वर्टर के अंदर से 7 बोतल विदेशी शराब एवं दो केन बियर बरामद किया गया। जब्त शराब में रॉयल स्टेग के 750 एमएल का तीन बोतल, 8 पीएम के 750 एमएल का बोतल, मैजिक मोमेंट्स के 750 एमएल का दो बोतल तथा हंटर नामक 500 एमएल के दो केन बियर शामिल है। शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर की पहचान पटना जिला अन्तर्गत फतुहा थाना क्षेत्र के सुरंगापार गांव निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र 20 वर्षीय अमरीक कुमार उर्फ अमीरा कुमार के रूप में हुई है। दूसरी ओर अमर ज्योति नामक बस संख्या-बीआर-06 पीई/6151 की जांच के दौरान प्लास्टिक के बाल्टी में भारी मात्रा में रहे विदेशी को जब्त किया गया एवं दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब में रॉयल स्टेग के 375 एमएल का 40 बोतल, 180 एमएल का एक बोतल एवं आइकोनिक व्हाइट व्हिस्की के 375 एमएल का 15 बोतल शराब शामिल है। गिरफ्तार तस्करोें की पहचान मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा गांव निवासी सुनील सिंह के 29 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार तथा लालू छपरा गांव निवासी उपेन्द्र ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि बस के जांच के पहले पैदल जांच चौकी को पार कर रहे एक व्यक्ति के पास से दो बोतल विदेशी व एक बोतल देशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के हावड़ा थाना क्षेत्र के नंदकिशोर शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र राहुल देव कुमार शर्मा के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुंसगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मौके पर उत्पाद सिपाही, सैप जवान एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !