बहराइच में हुए सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की हुई मौत
महेश चंद्र गुप्ता/ब
बहराइच जनपद में दो अलग-अलग स्थान पर सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। जिसमें एक व्यक्ति लैब टेक्नीशियन है तो वहीं दूसरा व्यक्ति एक किसान है। पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है जिसको पोस्टमार्टम के लिए बहराइच की पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है।
मृतक व्यक्तियों में बहराइच जिले के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी 32 वर्षीय देवेश और एक अज्ञात व्यक्ति है जिसकी मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई है।
दरअसल मृतक देवेश जो सिकंदरपुर के रहने वाले हैं बाइक से अपने घर की ओर आ रहे थे की तभी हरदी थाना क्षेत्र के चंदपईया मोड़ के पास मोटरसाइकिल मोड़ते हुए अचानक सड़क के किनारे लगे ईंट के चट्टे से टकरा गए क्योंकि बाइक की गति काफी तेज थी इसलिए उनको गंभीर चोटें आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की देवेश लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। उनकी मौत हेड इंजरी के कारण हुई है। वहीं दूसरा हादसा बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली इलाके का है जहां बढौली गांव के पास पैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी की पैदल जा रहे अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने का काफी प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो पाई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और अज्ञात मृतक व्यक्ति की पहचान में जुट गई है।
यह दोनों हादसे बहराइच जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हैं लेकिन दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है जहां दोनों लाशों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Jan 09 2025, 18:23