जनपद में मतदाता सूची का हुआ अन्तिम प्रकाशन
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 28 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन तथा 07 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया गया है। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि 28 अक्टूबर 2024 को आलेख्य प्रकाशन के समय जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 2591430 थी जिसमें पुरुष मतदाता 1369351, महिला मतदाता 1222018 तथा तृतीय श्रेणी के मतदाता 61 थे। श्री रंजन ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के पश्चात अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2622017 हो गई है। अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में पुरुष मतदाता 1382980, महिला मतदाता 1238983 तथा तृतीय श्रेणी के मतदाताओं की संख्या 54 है। इस प्रकार जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 30587 मतदाताओं की वृद्धि हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन के समय जहां जिले का जेण्डर रेशियों जेण्डर रेशियो 892 था, जो अंतिम प्रकाशन में 4 प्वाइंट बढकर 896 हो गया है। इसी प्रकार अगर ईपी रेशियों की बात की जाय तो आलेख्य प्रकाशन के समय जनपद का ईपी रेशियो 54.83 प्रतिशत था, जो अंतिम प्रकाशन में 0.65 प्रतिशत बढ़कर 55.48 प्रतिशत हो गया है। श्री रंजन ने बताया कि जनपद के सक्रिय सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिला निर्वाचन कार्यालय, कपूरथला, बहराइच में अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली की हार्ड कॉपी तथा सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करा दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रंजन ने बताया कि जनपद में अवस्थित सभी 2711 मतदेय स्थलों के बूथ लेविल आफिसर को अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली उपलब्ध करा दी गई है, जो कि जनसामान्य के निरीक्षण के लिए बूथ लेविल अधिकारियों के पास तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है।
Jan 07 2025, 19:03