जनपद में मतदाता सूची का हुआ अन्तिम प्रकाशन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 28 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन तथा 07 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया गया है। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि 28 अक्टूबर 2024 को आलेख्य प्रकाशन के समय जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 2591430 थी जिसमें पुरुष मतदाता 1369351, महिला मतदाता 1222018 तथा तृतीय श्रेणी के मतदाता 61 थे। श्री रंजन ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के पश्चात अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2622017 हो गई है। अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में पुरुष मतदाता 1382980, महिला मतदाता 1238983 तथा तृतीय श्रेणी के मतदाताओं की संख्या 54 है। इस प्रकार जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 30587 मतदाताओं की वृद्धि हुई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन के समय जहां जिले का जेण्डर रेशियों जेण्डर रेशियो 892 था, जो अंतिम प्रकाशन में 4 प्वाइंट बढकर 896 हो गया है। इसी प्रकार अगर ईपी रेशियों की बात की जाय तो आलेख्य प्रकाशन के समय जनपद का ईपी रेशियो 54.83 प्रतिशत था, जो अंतिम प्रकाशन में 0.65 प्रतिशत बढ़कर 55.48 प्रतिशत हो गया है। श्री रंजन ने बताया कि जनपद के सक्रिय सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिला निर्वाचन कार्यालय, कपूरथला, बहराइच में अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली की हार्ड कॉपी तथा सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करा दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रंजन ने बताया कि जनपद में अवस्थित सभी 2711 मतदेय स्थलों के बूथ लेविल आफिसर को अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली उपलब्ध करा दी गई है, जो कि जनसामान्य के निरीक्षण के लिए बूथ लेविल अधिकारियों के पास तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है।

कार्यों में शिथिलता बरतने पर पर डीएम ने दिखाई नाराजगी दिए सख्त निर्देश

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में तेज़ी लाने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में विगत दिवस 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। यह अभियान विगत 7 दिसंबर से 24 मार्च, 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य टीबी के उन्मूलन में तेज़ी लाना है। इस मुहिम में प्रभावशाली व्यक्तियों, धर्मगुरुओं और समाज के हर वर्ग को भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ ठोस कदम उठाने की रणनीति पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉक के अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लक्षित जनसंख्या जैसे 60 वर्ष से अधिक उम्र, मलिन बस्ती, शुगर के मरीज, धुम्रपान, तम्बाकू का उपयोग करने वाले व्यक्ति या जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो आदि की सटीक लाइन लिस्ट तैयार करें ताकि शासन द्वारा निर्धारित सूचकांक के तहत कोई भी व्यक्ति जांच से वंचित न रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की स्क्रीनिंग के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। ऐसे मरीजों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित कर उनकी जांच सुनिश्चित करने और जिन ब्लॉकों में एक्स-रे की सुविधा है, वहां अधिकतम जांच कराने के निर्देश दिए। तकनीशियनों की ड्यूटी को दो पालियों में बांटकर स्क्रीनिंग कर अधिक से अधिक जांच कराने पर जोर दिया गया।

डीएम मोनिका रानी ने फील्ड स्तर पर स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने के लिए आशा, एएनएम, सीएचओ, एसटीएस और एसटीएलएस की भूमिका को अहम बताया गया। फील्ड विजिट्स के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के प्रयासों को तेज करने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे ग्राम प्रधान, कोटेदार और प्रधानाध्यापकों से संपर्क कर ‘‘निश्चय मित्र’’ बनवाएं, जो समुदाय के बीच जागरूकता फैलाकर अभियान में सहयोग कर सकें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक 18126 मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिनमें डायबिटीज से ग्रसित 751, अल्कोहल सेवन से जुड़े 721, धूम्रपान करने वाले 1367 और 60 वर्ष से अधिक आयु के 2492 लोग शामिल हैं। इस प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी ने इसे और तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने मोतीपुर, चर्दा और पयागपुर ब्लॉक के अधीक्षकों को चेतावनी दी कि वे अपने क्षेत्रों में स्क्रीनिंग की गति बढ़ाएं और कार्य में सुधार करें। साथ ही, मेडिकल कॉलेज में ओपीडी पर आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, हेल्प डेस्क स्थापित करने और एक्स-रे जांच को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि 100 डेज टीबी कैंपेन की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी, ताकि अभियान की प्रगति पर नजर रखी जा सके और आवश्यक सुधार किए जा सकें।

जिला अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायती राज और शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों और समर्पण से बहराइच को टीबी मुक्त बनाया जा सकता है। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

दो बिस्वा की जगह सात बिस्वा जमीन का करवा लिया बैनामा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के सराय कनहर गांव निवासी एक युवक ने धोखाधड़ी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

कैसरगंज थाना अंतर्गत सराय कनहर गांव निवासी कौशल मिश्रा (25) पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा ने सोमवार की सुबह घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के भाई मुरली मिश्रा ने बताया कि उसकी बहन की शादी फरवरी माह में है। शादी के लिए मां ने लखनऊ मार्ग स्थित सात बिस्वा जमीन में से दो बिस्वा जमीन बेचने की बात कही। इसके लिए जमीन दो बिस्वा बेच दी, लेकिन रजिस्ट्रार ऑफिस में दो बिस्वा की जगह सात बिस्वा जमीन धोखे से दो माह पूर्व बैनामा करवा लिया गया।

इसके बाद सिर्फ एक बिस्वा जमीन की कीमत डेढ़ लाख रूपये दिया गया। सोमवार सुबह भाई कौशल मिश्रा रूपये लेने गए तो कुछ सफलता नहीं मिली। इससे क्षुब्ध युवक ने घर के अहाते में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

इस तरह किया खेल

कैसरगंज थाना क्षेत्र के सराय कनहर गांव निवासी मुरली मिश्रा ने बताया कि गांव निवासी अनिल और जगमोहन ने उसकी मां से स्टाम्प पेपर पर दो बिस्वा की जगह सात बिस्वा की जमीन पर हस्ताक्षर करवा लिया। इतना ही नहीं बाद में सभी जमीन का बैनामा भी करवा लिया। जानकारी होने पर रूपये भी सात बिस्वा का नहीं दे रहे हैं। जमीन डामर सड़क से जुड़ा होने के कारण काफी कीमती है।

डबल डेकर बस ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, आठ घायल, महिला की हालत गंभीर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के इमामगंज नहर पुलिया के निकट सोमवार को डबल डेकर बस ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठे आठ यात्री घायल हो गए। महिला यात्री की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। खैरीघाट थाना अंतर्गत इमामगंज बरदहा मोड पेट्रोल पंप के पास सोमवार दोपहर में डबल डेकर बस संख्या यूपी 15 टी 0306 ने ई रिक्शा को पीछे से ठोकर मार दी। ई रिक्शा और डबल डेकर बस दोनों ही नानपारा से महसी की तरफ जा रहे थे।

हादसे में ई रिक्शा में बैठे शाहिद अली (40) पुत्र आशिक अली वर्ष, खैरुल्ल (38) पत्नी शाहिद अली निवासी मिठवा थाना राम गांव ,गुड़िया (42) पत्नी इस्लाम, सानिया (22) पुत्री इस्लाम निवासी सोहबतिया कोतवाली नानपारा खातूना, असलम (50) निवासी बरदहा कला खैरीघाट व ई रिक्शा चालक अजमेर अली पुत्र इकराम निवासी अलीनगर कला घायल हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर पहुंचाया। जहां गुड़िया की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जनवरी 2025 के प्रथम शनिवार को तहसील पयागपुर में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार धमेन्द्र कुमार सिंह नायब तहसीलदार, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 113 प्रार्थना-पत्रों में से 09 का निस्तारण मौके पर किया गया। इसी प्रकार तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस प्राप्त 81 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 08, तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 08 के सापेक्ष 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 15 के सापेक्ष 01, नानपारा में प्राप्त 43 के सापेक्ष 06 व महसी में प्राप्त 27 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।

*बढ़ते हुए हादसों के मद्देनजर डीएम ने बुलाई सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बहराइच-लखनऊ मार्ग व बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट्स) के सुधारात्मक/सुरक्षात्मक कार्य अन्तर्गत मानक के अनुसार सुरक्षा संकेतक बोर्ड, हाईमास्ट लाईट व रिफ्लेक्टर बोर्ड लगवाएं। डीएम ने कहा कि शरद ऋतु में अक्सर नो पार्किंग ज़ोन में खड़े बेतरतीब वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, इसलिए प्रभावी गश्त कर रोड के किनारे खड़े वाहनों का चालान नियमानुसार कार्यवाही की जाय साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि रोड के दोनों साईड पर नो-पार्किंग ज़ोन में वाहन न खड़े हों।

डीएम मोनिका रानी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि गश्त के दौरान हाईवे पर खड़े वाहनों का संज्ञान लेते हुए उन्हें वाहन न खड़ा करने की ताकीद की जाय। सम्बन्धित द्वारा यदि आदेशों की अवहेलना की जाती है तो सम्बन्धित वाहन स्वामियों को नियमानुसार नोटिस जारी की जाय। पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि गश्त के दौरान खनन कार्य में संलिप्त वाहनों पर भी नज़र रखी जाय। डीएम ने नगर पालिका परिषद व पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र को जाम की समस्या से मुक्त कराने हेतु रोड के दोनों किनारों पर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

डीएम ने पिछली बैठक की अनुपालन आख्या पर चर्चा के दौरान नगर क्षेत्र में रोड के किनारे रखे हुए ट्रांसफार्मर्स की शिफटिंग न होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर दुर्घटना का कारण बन सकने वाले ट्रांसफार्मर को प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट कराया जाय। डीएम ने ईओ को यह भी निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र में उपयुक्त स्थान पर टैक्सी स्टैण्ड बनवाकर विभिन्न स्थानों पर संचालित स्टैण्डों को वहां पर शिफ्ट करा दिया जाय।

डीएम ने परिवहन व पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस, चौपालों, विकिसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों इत्यादि के अवसर पर भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में भी जागरूक किया जाय।

डीएम ने निर्देश दिया कि स्कूल वाहनों का मानक के अनुसार संचालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए ठोस कार्यवाही की जाय तथा ऐसे स्कूल जो नियमों की अनदेखी करें उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाय। उन्होंने स्कूल वाहनों के चालकों का स्वास्थ्य एवं ड्राईविंग प्रशिक्षण भी कराये जाने का निर्देश दिया। डीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-समय पर अवैध रूप से संचालित वाहनों की सघन चेकिंग कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय।

डीएम ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि टू व्हील राईडिंग से होने वाले एक्सिडेंट में घायल होने व मरने वालों में ज्यादा युवा होते हैं। उन्होंने कहा कि आय की युवा पीढ़ी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने डीआईओएस, बीएसए व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूलों एवं कालेजों में यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता हेतु भाषण, क्यूज व चित्रकला इत्यादि पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को 24 जनवरी को यू.पी. दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाय।

*लेखपालों ने वकील के बेटे को पीटा, विरोध में प्रदर्शन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- शनिवार को पयागपुर तहसील में समाधान दिवस था तहसील दिवस समाप्त होने के उपरांत लेखपाल और वकील के बेटे में मारपीट हो गई इसके मामले में तूल पकड़ लिया और वकीलों ने आरोपी लेखपालों के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे और नारेबाजी करने लगे जिस पर जांच अधिकारी द्वारा जांच कराकर कार्यवाही किए जाने के आश्वासन के बाद जाकर कहीं मामला शांत हुआ।

पयागपुर तहसील में आज डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया था तहसील समाधान दिवस चल ही रहा था की पयागपुर सीएससी अधीक्षक को लेने आई बोलोरो गाड़ी के चालक शुभम मिश्रा की लेखपालों ने पिटाई कर दी दरअसल शुभम मिश्रा इमलिया निवासी अधिवक्ता उमाशंकर मिश्रा के पुत्र हैं और सीएससी पर संबद्ध बोलेरो गाड़ी का ड्राइवर है। जो पयागपुर के सीएससी अधीक्षक को लेने तहसील आया था। जैसे ही शुभम मिश्रा ने तहसील के बरामदे में बोलोरो खड़ी किया तभी लेखपालों ने बरामदे के बाहर गाड़ी खड़ा करने के लिए मना करने लगे जिस पर ड्राइवर शुभम मिश्रा से लेखपालों से कहा सुनी हो गई। कहा सुनी के दौरान लेखपालों ने शुभम मिश्रा को गाली गलौज दी तब शुभम मिश्रा ने उन्हें गाली देने से मना किया बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई और चार-पांच लेखपालों ने मिलकर वकील पुत्र ड्राइवर शुभम मिश्रा की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह शुभम मिश्रा को बचाया इसके बाद मामला शुभम मिश्रा के पिताजी उमाशंकर मिश्रा के पास पहुंचा चुंकि उमाशंकर मिश्रा एक वकील हैं तहसील में मौजूद सभी वकील संगठित हो गए और लेखपाल की बर्खास्तगी को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे।

उपजिला अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस पूरे प्रकरण की जांच हेतु टीम गठित कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

जब अपना कटा हुआ हाथ लेकर घायल पहुंचा अस्पताल तो मच गया हड़कंप

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के मेडिकल कॉलेज में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक घायल आदमी जिसके एक ही हाथ था अपना दूसरा हाथ जो की कट चुका था उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया। उसे देखते ही पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। दरअसल इस व्यक्ति का हाथ ट्रक की तेज रफ्तार की टक्कर से कट गया था जिसका इलाज करवाने के लिए घायल अस्पताल पहुंचा है।

बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले 28 वर्षीय अजय पांडे अस्पताल से अपनी मां की दवा लेकर लौट रहे थे की तभी विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित इकौना मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने अजय पांडे को ठोकर मार दी जिससे उनका दाहिना हाथ कंधे से अलग हो गया। हाथ कट कर नीचे गिर गया उसके बाद अजय पांडे वही तड़पने लगे। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है जहां घायल अजय पांडे अपना कटा हुआ हाथ लेकर अस्पताल पहुंचे तो चारों ओर हड़कंप मच गया आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है घायल की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।

पटल सहायक को निलम्बित करने का डीएम ने दिया निर्देश, जानें वजह

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के ग्राम पंचायतों में प्रधान एवं सचिवों के विरूद्ध नोटरी शपथ पत्र के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान पूर्व में प्राप्त हुई शिकायतों के सम्बन्ध में समय से पत्राचार व कार्यवाही न करने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तत्कालीन पटल सहायक आरिफ को निलम्बित कर कलेक्ट्रेट कार्यालय से सम्बद्ध किये जाने का निर्देश दिया। लगभग 30 प्रकरणों की समीक्षा के दौरान डीएम ने जांच समिति के अधिकारियों, एडीओ पंचायत व पंचायत सचिव से एक-एक कर शिकायती आवेदन-पत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि शीघ्र से शीघ्र प्रकरणों में न्यायोचित कार्यवाही करते हुए जांच रिपोर्ट के निष्कर्ष के अनुसार सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाय।

डीएम मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन 01-02 फाइलों का परीक्षण कर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करा दें। डीएम ने कहा कि परीक्षण के दौरान यह भी देखा जाय कि सम्बन्धित प्रकरण क्यों और किस स्तर पर लम्बित रहा है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक विलम्ब के लिए सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। डीएम ने सीडीओ को निर्देशित किया कि पदेन उत्तरदायित्वों के प्रति लापरवाह तथा जांच में सहयोग न करने वाले एडीओ पंचायत व पंचायत सचिवों को भी चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, डीडीओ/प्रभारी डीपीआरओ राज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश उपाध्याय, ईओ नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी सहित अन्य जांच अधिकारी, एडीओ पंचायत व पंचायत सचिव मौजूद रहे।

बन्द कमरे में अंगीठी जलाकर न सोयें, जा सकती है जान

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में शीतलहर व ठंड के मौसम में जनसुरक्षा एवं जनस्वास्थ्य के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपदवासियों से अपील की है कि बंद कमरे में अंगीठी जलाकर न सोयंे। अंगीठी जलने से हानिकारक गैस निकलती है जो कि मानव शरीर के लिए हानिकारक है। डीएम ने कहा कि बन्द कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से दुर्घटना भी हो सकती है। डीएम ने बताया कि ठंड व शीतलहर को देखते हुए मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 250 से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं। अलाव सही समय पर जलें इसके लिए अलावों की जियो टैग फोटो भी मंगायी जा रही है तथा आपदा प्रहरी एैप के माध्यम से लाईव फोटो भी अपलोड की जा रही है।

डीएम ने बताया कि अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में मा. जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा 06 हज़ार से अधिक कम्बल का वितरण भी किया गया है। डीएम ने बताया कि जिले में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शाम के समय भ्रमणशील रहकर अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्था का जायज़ा लेते रहें तथा ज़रूरतमन्द लोगों को कम्बल का वितरण करें। डीएम ने बताया कि जिले में स्थापित गौआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों को शीत लहर व ठंड से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अलाव व तिरपाल की व्यवस्था की गई है तथा उच्चाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया जा रहा है।

डीएम द्वारा आमजन को सुझाव दिया गया है कि शीतदंश (फ्रासबाइट) के लक्षणों पर नजर रखे जैसे शरीर के अंगों का सुन्न पढ़ना, हाथों में पैरों की उंगलियों, कान, नाक आदि पर सफेद या पीले दाग उभर आने पर अपने नजदीकी अस्पताल में सम्पर्क करें। ठंड में सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढकें। ठंड में फर्श तथा हरे घास पर नंगे पैर न चलें। हाइपोथर्मिया के लक्षणों पर नजर रखें जैसे-असामान्य शरीर का तापमान, याददाश्त का कमजोर होना, बेहोशी असीमित ठिठुरन, थकान तुतलाना इत्यादि जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर नजदीकी अस्पताल में सम्पर्क करें। अत्यधिक ठंड/कोहरा पड़ने पर वृद्धजनों तथा बच्चों तथा अकेले रहने वाले पड़ोसियों का ख्याल रखने के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सम्पर्क करें। लोगों को अपने आप को सूखा रखने, फिटिंग वाले ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनने तथा स्वस्थ भोजन, विटामिन-सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं जाने की सलाह दी गई है ताकि शरीर के तापमान का संतुलन बना रहे।

डीएम मोनिका रानी ने लोगों को यह भी सुझाव दिया है कि ठंड में जहां तक हो सके घर में ही रहें, खुले वाहन तथा ज्यादा दूरी वाली यात्रा करने से बचें। आपातकालीन आपूर्ति तैयार रखें, शरीर में ऊष्मा प्रवाह को बनाये रखने के लिए निरन्तर गर्म पेय पदार्थों का सेवन करते रहें। कई स्तरों वाले गर्म कपड़े जैसे ऊनी कपड़े, स्वेटर टोपी मफलर इत्यादि का प्रयोग करें जिससे ठंड से बचा जा सके। इसके अलावा स्थानीय रेडियो सुने, समाचार पत्र पढ़े, टेलीविज़न एवं मोबाइल फोन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें तथा तद्नुसार दी गयी सलाह एवं सुझाव का पालन करें।