*डीएम की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 15 मामलों का मौके पर निस्तारण*
देवरिया- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में तहसील भाटपाररानी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवादों का समाधान तथा सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमणों को हटाना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें और भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका है, उन्हें समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की और पुलिस अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 125 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 68 राजस्व विभाग, 33 पुलिस विभाग, 02 विकास विभाग, 02 शिक्षा विभाग, 01 स्वास्थ्य विभाग, और 19 अन्य विभागों से संबंधित थे। मौके पर 15 शिकायती प्रार्थना पत्रों का समाधान किया गया, जबकि शेष 110 मामलों को संबंधित विभागों को समाधान के लिए सौंपा गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और थानाध्यक्षों की उपस्थिति रहे।









देवरिया। अपना दल (एस) शोषित, दलित और पिछड़े वर्ग के लिए काम करने वाली पार्टी है। पार्टी की नीतियों से लगातार लोग जुड़ रहे हैं और कार्यकर्ताओं के बदौलत आज उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। अभी आगे भी कमेरा समाज के लिए बहुत काम करना है, क्योंकि पीडीए का नारा देने वालों के पास सिर्फ नारा ही है और कोई मुद्दे नहीं है। यह बातें सोमवार को देवरिया पहुंची अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही।
देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर मार पीट में एक युवक को घायल कर दिया। इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया ।
Jan 07 2025, 18:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k