अवैध नर्सिंगहोमो के सीज होने व पुन: संचालन पर सीएमओ बलरामपुर की दिखी नाराजगी
बलरामपुर। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार शासन के निदेर्शों का पालन करने के बात की जा रही है लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते तमाम आदेश हवा हवाई साबित हो रहे हैं। जिसकी ताजा जानकारी जनपद बलरामपुर के स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिल रही है जहां मानक विपरीत अवैध ढंग से संचालित नर्सिंग होमो पर कार्रवाई की तो की जाती है लेकिन कुछ दिन के बाद तमाम आरोप निराधार साबित होते है और सीज नरसिंहहोम दोबारा खुल जाता है।
जिसका ताजा मिसाल तुलसीपुर में देखने को मिल रहा जंहा पर अधीनस्थ सीएससी अधीक्षक तुलसीपुर डा विकल्प मिश्र के द्वारा कार्रवाई के नाम पर कुछ दिन पहले रानी नर्सिंग होम एवं जच्चा बच्चा केंद्र को सीज करने की कार्रवाई की जाती है लेकिन कुछ दिन के बाद ही पुन: संचालन की अनुमति प्रदान करने की बात सामने आ रही है जिसको लेकर सीएमओ मुकेश रस्तोगी के संज्ञान में मामला आने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया जाता है और विभागीय कार्य के उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी से सीज के बाद विधिके कार्रवाई न करने के कारण के संबंध में पूछताछ की जाती है। जिसके साथ 2 अन्य नर्सिंगहोमो पर कार्यवाही न करने पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।
अवैध संचालन पर अब तक कार्रवाई न होने को लेकर बलरामपुर सीएमओ काफी नाराज लग रहे हैं इसको लेकर पत्र संख्या 132 / 3/ 25 में यह आदेश निर्गत किया जाता है की नोडल अधिकारी के समस्त प्रस्तुत होकर नर्सिंग होम के पुन: संचालन और कार्रवाई न करने के कारण बताएं अन्यथा की स्थित में आप पर कार्यवाही की जाएगी।जिसके सम्बन्ध में नोडल अधिकारी के समक्ष पेश हो कारण स्पष्ट करे और प्राइवेट संचालित अप्रशिक्षित ,मानक विहीन नर्सिंगहोमो के इलाज में अगर कोई दुर्घटना होती तो उसके जिम्मेदार आप होंगे की बात निर्गत नोटिस में किया गया है ।
Jan 07 2025, 17:32