होमगार्ड जवानों के एरियर्स के मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर सरकार क़ी उदासीनता से हाईकोर्ट नाराज, कहा हाईकोर्ट के आदेश को हलके में ना लें

झारखंड डेस्क 

रांची होमगार्ड जवानों के एरियर्स के मामले में हाईकोर्ट ने नाराजगी जतायी है। हाईकोर्ट ने कड़े लहजे में कहा कि कोर्ट के आदेश को हल्के में नहीं लिया जाये। इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ. एसएन पाठक की पीठ में होमगार्ड जवानों को समान काम के बदले समान वेतन का बकाया एरियर नहीं देने के खिलाफ दाखिल दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई।

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान डीजीपी को हाजिर होने को कहा था, लेकिन डीजीपी के उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने मामले में अब डीजी होमगार्ड को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है। सुनवाई अब आठ जनवरी को होगी। हाई कोर्ट के आदेश पर गृह सचिव वंदना दादेल कोर्ट में हाजिर हुईं।

इससे पूर्व में कोर्ट ने राज्य सरकार को 25 अगस्त 2017 से होमगार्ड जवानों को बढ़े वेतन का लाभ देने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने पुलिसकर्मियों के समान होमगार्ड जवानों को काम के लिए समान वेतन का लाभ देते हुए दो माह में एरियर का भुगतान करने का निर्देश दिया था। आदेश का अनुपालन नहीं होने पर कोर्ट ने गृह सचिव और डीजीपी को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया था।

इस संबंध में प्रार्थी झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय प्रसाद ने अवमानना याचिका दाखिल की है। उनकी ओर से कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने की मांग की है।इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को सही मानते हुए सरकार की अपील खारिज कर चुकी है।प्रार्थियों का कहना था कि होमगार्ड भी पुलिसकर्मियों की तरह सेवा देते हैं, इसलिए उन्हें भी नियमित पुलिसकर्मियों की तरह लाभ दिया जाए।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरी हिस्से रहेगा घने कोहरे के साथ शीत लहरी का असर

झारखंड डेस्क 

झारखंड में सर्दी खतरनाक हो चली है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरी हिस्से खासकर यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद व साहिबगंज के साथ-साथ दक्षिण पूर्वी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में घने कोहरे के साथ शीत लहरी का असर दिखेगा।

मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। सात जनवरी को न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी और ठंड बढ़ेगी।शाम ढलते ही उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही ठंडी हवा कनकनी बढ़ा रही हैं।

राजधानी रांची से कांके का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद के अनुसार छह जनवरी को राजधानी व इसके निकटवर्ती जिलों में हल्के व मध्यम दर्जे का कोहरा एवं बाद में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। झारखंड के कई जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।

इनमें पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा शामिल हैं. कोहरे के कारण सड़क पर वाहन चलाने वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 7 जनवरी से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. आसमान साफ होने के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी. अनुमान है कि 10 जनवरी तक रांची सहित अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे जा सकता है.

आज का मौसम, 7 जनवरी 2024

• सुबह हल्की धुंध के बाद आसमान पूरी तरह साफ रहेगा.

• अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना.

कल का मौसम 8 जनवरी 2024

• आसमान साफ रहेगा और सर्दी बढ़ने की संभावना है.

• अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच रहेगा.

• हवा चलने से ठंड और अधिक महसूस हो सकती है.

दीपिका पांडेय ने कहा -मंईयां सम्मान योजना महिलाओं क़ी आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ता कदम है


झारखंड डेस्क 

रांची। मंत्री दीपिका पांडेय ने मंईया सम्मान योजना को महिलाओं की आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से बढ़ा हुआ कदम बताया है। सोशल मीडिया हैंडल X पर इस योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार ने अपने वादों को केवल कागजों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि धरातल पर उतारकर हर बेटी, हर बहन, और हर मां को उनका हक दिलाने का काम किया है।

मंत्री ने आगे कहा कि आधी आबादी को सशक्त बनाने की जो प्रतिबद्धता हमने जताई थी, आज उसे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ पूरा कर दिखाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में मंईयां योजना के तहत लाखों बहनों के खातों में 1415.44 करोड़ रुपये का सीधा हस्तांतरण इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार केवल वादे नहीं करती, बल्कि उन वादों को निभाने के लिए दिन-रात मेहनत करती है। यह केवल एक राशि का हस्तांतरण नहीं है, यह आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया गया एक सशक्त कदम है।

दीपिका पांडेय ने कहा कि यह उस भरोसे का सम्मान है जो झारखंड की महिलाओं ने हम पर जताया। यह वह संदेश है कि हर बेटी अब अपनी उड़ान खुद तय करेगी, हर बहन अपने सपने को पूरा करने के लिए स्वतंत्र होगी। हमारी सरकार का यह कदम महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ उन्हें समाज में सम्मान और पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास है।

उन्होंने कहा कि, हमने वादा किया था, और हम वादों को निभाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हर झारखंडी महिला के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारा उद्देश्य है। क्योंकि जब एक महिला सशक्त होती है, तब न केवल एक परिवार बल्कि पूरा समाज और राज्य सशक्त बनता है।

स्टील उद्योग में मंदी के कारण नहीं हो पायेगा टाटा स्टील कर्मचारी के ग्रेड पे का रिवीजन

झारखंड डेस्क 

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों को ग्रेड रिवीजन समझौते के लिए इंतजार करना पड़ेगा. चीन के स्टील की वजह से फिलहाल स्टील उद्योग मंदी है. ऐसे में टाटा वर्कर्स यूनियन ग्रेड रिवीजन समझौता नहीं करना चाहता है. यूनियन का तर्क है ऐसे समय में समझौता करने से कर्मचारियों को पूर्व के समझौते की तरह लाभ नहीं मिल सकेगा.

 पिछले दो समझौते को देखा जाए तो हर समझौता डेढ़ से दो साल के बाद ही हुआ है.पिछला ग्रेड रिवीजन समझौता तत्कालीन यूनियन अध्यक्ष आर. रवि प्रसाद एंड टीम द्वारा 21 माह विलंब से 23 सितंबर 2019 को हुआ था. इससे पहले तत्कालीन यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह की अगुवाई में 2012 में ग्रेड रिवीजन समझौता हुआ था. अंतिम ग्रेड रिवीजन सात वर्षों के लिए हुआ था, जिसकी मियाद 31 दिसंबर 2024 को खत्म हो गई। इस समझौता के तहत कर्मचारियों को दिसंबर 2019 तक येरिएबल डीए पूर्व की तरह मिला. लेकिन एक जनवरी 2020 से कर्मचारियों को 20 स्पैन के बाद अपने ग्रेड के अंतिम बेसिक के अनुसार ही डीए मिल रहा है.

2019 के समझौते में 2012 की अपेक्षा स्टील वेज के सीटीसी (कंसर्न टू ऑपरेट) में 85 फीसदी और एनएस (न्यू सीरीज) के सीटीसी में 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। 2019 के समझौते के तहत कर्मचारियों के लिए कुछ नए भत्ते जोड़े गए थे.

धनबाद के कौशलेंद्र प्रताप सिंह KBC 16 में आये नजर ,साझा किय्या अमिताभ बच्चन की प्रेरक कहानी

धनबाद : सोमवार को, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के लोकप्रिय ज्ञान-आधारित गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16 में दर्शकों की मुलाकात धनबाद, झारखंड के प्रतियोगी कौशलेंद्र प्रताप सिंह से हुई।

सरकार और कोयला खरीदारों के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करने वाले, कौशलेंद्र ने दिग्गज मेज़बान अमिताभ बच्चन के साथ एक दिलचस्प कहानी साझा की.

हॉट सीट पर अपने समय के दौरान, कौशलेंद्र ने एक दिलचस्प वाकये को याद करते हुए कहा, “कोयले की बात करें तो, मुझे याद है कि आपने झरिया चासनाला आपदा के बाद काला पत्थर की शूटिंग की थी. वह आपदा आज भी कई लोगों को याद है.” उन्होंने आगे बताया कि यह घटना एक बांध के टूटने के कारण हुई थी, और शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन पर दूषित पानी पड़ गया था, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा था. 

इसके बावजूद, बच्चन ने बिना ब्रेक लिए शूटिंग जारी रखी, और असाधारण समर्पण और दृढ़ता का प्रदर्शन किया.कौशलेंद्र ने बताया कि अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने इस घटना के बारे में एक किताब में लिखा था.

 उस किताब में अमिताभ की एक दिलचस्प आदत का ज़िक्र था. वे हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुंह करके खाते हैं. इस आदत को महाभारत से जोड़ा गया था, जिसमें कहा गया है, “जो उत्तर दिशा की ओर मुंह करके खाता है, उसे सत्य की प्राप्ति होती है.” हरिवंश राय बच्चन ने बहुत खूबसूरती से लिखा था, “मुझे लगता है कि मुझे सत्य की ज़रूरत है, और अमिताभ को दीर्घायु की.” और हरिवंश राय जी ने सुझाव दिया था कि अगर अमिताभ भोजन करते समय उनकी जगह पर बैठें, तो उन दोनों को बारी—बारी से सत्य और दीर्घायु का प्राप्ति का लाभ मिल सकता है.

जवाब में, अमिताभ बच्चन ने विनम्रता से मना करते हुए कहा, “नहीं, अगर मुझे सत्य और दीर्घायु के बीच में चुनना पड़े, तो मैं सत्य की कीमत पर दीर्घायु नहीं पाना चाहूंगा.”

अमिताभ ने दिल छूने वाले वाकये को याद करके इस बातचीत का समापन करते हुए कहा, “हमारे घर में डिनर टेबल गोल थी. जब मैं बैठता था, तो मेरा मुंह उत्तर की ओर होता था, जबकि बाबूजी पूर्व की ओर मुंह करके बैठते थे.” उन्होंने यह भी याद किया कि तब उनके पिता ने उनसे कहा था, “आप आयुष्मान हो, हमारे लिए इतना ही काफी है.”

धनबाद पुलिस ने 4 साइबर ठग को किया गिरफ्तार . चारों आरोपी एक किराए के मकान में चला रहे थे साइबर ठगी का धंधा


धनबाद : जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित तपोवन कॉलोनी में सोमवार को धनबाद पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी किराए के मकान में साइबर ठगी का धंधा चला रहे थे. इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

धनबाद के तपोवन कॉलोनी में छापेमारी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तपोवन कॉलोनी के एक किराए के मकान में साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया. लोकेशन का पता चलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

स्टूडेंट बताकर लिया था किराए पर मकान

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी करीब एक महीने पहले ही इस मकान में रहने आए थे. आरोपियों ने खुद को स्टूडेंट बताकर मकान मालिक से किराए पर मकान लिया था. लेकिन असल में वहां से साइबर क्राइम का जाल बिछा रहे थे. पुलिस ने मकान के अंदर से कई सामान बरामद किए हैं, जिससे आरोपियों की गतिविधि पूरी तरह से उजागर हो गई है.

कमरे से सामान बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमरे से 23 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कई बैंक खाते, इंटरनेट राउटर समेत साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाली अन्य कई सामग्री बरामद की है. इन सभी उपकरणों का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जाता था. साथ ही पुलिस ने घर से एक बुलेट बाइक भी जब्त की है.

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक धनबाद का रहने वाला है, जबकि अन्य तीन बिहार के अलग-अलग जिले से हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में धनबाद के तेतुलमारी निवासी कृष्ण कुमार, बिहार के जुमई जिला निवासी पंकज यादव, बिहार के बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला नीतीश कुमार और बिहार के बांका जिला का निवासी दीप नारायण यादव शामिल हैं.

तपोवन कॉलोनी के लोग हैरान

वहीं तपोवन कॉलोनी से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कॉलोनी के लोग हैरान हैं.लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके पड़ोस में इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियां हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ

वहीं इस संबंध में सरायढेला और साइबर थाने की पुलिस ने बताया कि चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

वहीं धनबाद में एक साथ चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि साइबर अपराधी अब बड़े शहरों में किराए के मकान का इस्तेमाल अवैध गतिविधि के लिए कर रहे हैं. पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को फौरन देने की अपील की है.

धनबाद में पांव पसार रहे हैं साइबर अपराधी

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यह बात स्पष्ट रूप से उजागर हुई है कि धनबाद में साइबर अपराध का खतरा बढ़ता जा रहा है. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी ने लोगों को राहत दी है. अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं.

पलामू के चैनपुर आधी रात को गैंगवार में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा, इस घटना में दो क़ी मौत दो घायल, क्षेत्र में दहशत

पलामू जिले का चैनपुर में रविवार आधी रात गैंगवार में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा. करीब 100 राउंड फायरिंग की सूचना है. गैंगवार में पांडेय गिरोह के 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव की है. 

रविवार देर रात हुए गैंगवार में 2 लोग घायल भी हुए हैं. गोली लगने से भरत पांडेय और दीपक साव उर्फ ढोला की मौत हो गयी. अंशु सिंह और एक अन्य व्यक्ति घायल है. दोनों को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के 25 से अधिक खोखे बरामद किये हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस के अनुसार दीपक साव और भरत पांडेय चैनपुर के गरदा में रुके हुए थे. रविवार की देर रात अपराधी पहुंचे और घर का दरवाजा खोलकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

 इस फायरिंग में दीपक और भरत की मौके पर मौत हो गई. जबकि घर के दो अन्य सदस्य घायल हो गए.

भरत ने खुद का बनाया था गिरोह

भरत पांडेय कभी रामगढ़ के पांडेय गिरोह का सदस्य था. बाद में उसने पांडेय गिरोह से नाता तोड़ लिया. उसने अपना गिरोह तैयार कर लिया था. आशंका जताई जा रही है कि भरत पांडेय पर पांडेय गिरोह के सदस्यों ने ही हमला किया होगा. भरत पांडेय अपने मौसेरे भाई संजोग सिंह के बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए यहां आया था. 

बच्चे का जन्मदिन 11 जनवरी को है. दोनों झारखण्ड पुलिस की मोस्ट वांटेड की सूची में भी शामिल था. भरत पांडेय 22 दिसंबर को जेल से बाहर निकला था.बताया जाता है कि दीपक के बच्चे का जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने के लिए सभी पलामू के चैनपुर में जमा हुए थे.

एसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

ग्रामीणों ने कहा है कि संभवतः अपराधियों ने अपनी गाड़ी कहीं और खड़ी कर रखी थी. ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों की संख्या 10 से अधिक थी. उधर, पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन घटना के बाद रात को ही घटनास्थल पर पहुंचीं. सुबह में सदर एसडीपीओ और चैनपुर थाना की पुलिस वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

रामगढ़ में कोयला कारोबारी अनिल केसरी को दफ्तर के बाहर मारी गोली,नकाबपोश अपराधी भागने में रहे कामयाब


झारखंड डेस्क

रांची : रामगढ़ में कोयला कारोबारी अनिल केसरी को गोली मार दी गयी। आज यानी रविवार को रात के अंधेरे कोयला कारोबारी अनिल केसरी को टारगेट कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। मिली जानकारी के अनुसार कुछ गोलियां तो मिस फायर कर गयी, वहीं एक गोली अनिल के कमर के पास लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। 

फायरिंग के बाद आसपास से जुटे लोग लहूलुहान अनिल केसरी को होप हॉस्पिटल ले गये, जहां से बेहतर इलाज के लिये उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।

मौका-ए-वारदात पर मौजूद कुछ लोगों के अनुसार अनिल केसरी ट्रांसपोर्ट नगर में अपने दफ्तर मछली मंडी के पास बैठे थे। तभी नकाबपोश अपराधी ने उन पर गोलियां बरसा दी। वारदात की फैली खबर के बाद मौके पर अपनी टाम के साथ पहुंचे कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद ने तफ्तीश शुरू कर दी है। हमलावरों की शिनाख्त के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। थानेदार का कहना है कि जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

झारखंड में सीजीएल परीक्षा मामले में CID जांच तेज, सीआईडी ने जारी किया फोन नंबर

कहा -अगर किसी के पास कोई साक्ष्य है तो उपलब्ध कराने का किया है मांग

झारखंड डेस्क 

झारखंड में सीजीएल परीक्षा मामले में CID जांच तेज हो गयी है। सीआईडी ने आमलोगों से परीक्षा में गड़बड़ी संबंधी साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है। मामले को लेकर सीआईडी ने एक विज्ञापन जारी कर लोगों से अपील की है। साथ ही एक नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें इस परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जा सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीआईडी इस प्रकरण की जांच कर रही है।

सीआईडी ने अपने विज्ञापन के माध्यम से अपील की है कि अगर किसी के पास CGL परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा कोई भी साक्ष्य हो, तो वह इसे सीआईडी को सौंपें. इन साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जाएगा और इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी। जिन लोगों के पास इससे जुड़ा कोई साक्ष्य है तो 9934309058 नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकता है।

यही नहीं एक ईमेल आईडी भी दी गयी है। फोन कॉल के साथ ही की मेल आईडी पर भी जानकारी दी जा सकती है। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। मामले के अनुसंधान के लिए डीजीपी सह सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने एसआईटी भी गठित कर दी है।

इस मामले में बनी एसआइटी का नेतृत्व सीआईडी की डीआईजी संध्या रानी मेहता कर रही है, जबकि सदस्य के रूप में सीआईडी की एसपी निधि द्विवेदी, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय-01 अमर कुमार पांडेय और सीआईडी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि बता दें कि सीजीएल परीक्षा-2023 में गड़बड़ी के आरोप में सीआईडी ने दो केस दर्ज कर लिये हैं। पहला केस रांची पुलिस से टेकओवर करने के बाद दर्ज किया गया है, जो रातू थाने में दर्ज हुआ था, जबकि, दूसरा केस झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(जेएसएससी) की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

झारखंड में हाइवे पर पहला एयरस्ट्रिप महगामा प्रखंड के नारायणी के पास बनेगा.इस एयरस्ट्रिप पर हवाई जहाज भी कर पायेगी लैंड



झा. डेस्क 

राज्य में हाइवे पर पहला एयरस्ट्रिप महगामा प्रखंड के नारायणी के पास बनेगा. चार किलोमीटर लंबे इस एयरस्ट्रिप पर हवाई जहाज आसानी से उतर पायेगा. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से बिहार के कहलगांव स्थित एकचारी से महगामा तक फोरलेन का टेंडर निकाल दिया है. 

यह एयरस्ट्रिप इसी फोरलेन का हिस्सा होगा. महगामा-एकचारी फोरलेन का निर्माण एनएचएआइ की ओर से कराया जायेगा.

फरवरी में इसका टेंडर फाइनल हो जायेगा और अप्रैल से काम शुरू होगा. कुल 29 किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण पर 1068 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह फोरलेन पूरी तरह से ग्रीन फील्ड बनेगा, इसमें एक भी मकान नहीं टूटनेवाला है. कुल 1068 करोड़ रुपये में 603 रुपये भूमि अधिग्रहण व 465 करोड़ रुपये फोरलेन निर्माण कार्य में खर्च किये जायेंगे. पूरा प्रोजेक्ट ढाई वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है.