स्टील उद्योग में मंदी के कारण नहीं हो पायेगा टाटा स्टील कर्मचारी के ग्रेड पे का रिवीजन

झारखंड डेस्क 

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों को ग्रेड रिवीजन समझौते के लिए इंतजार करना पड़ेगा. चीन के स्टील की वजह से फिलहाल स्टील उद्योग मंदी है. ऐसे में टाटा वर्कर्स यूनियन ग्रेड रिवीजन समझौता नहीं करना चाहता है. यूनियन का तर्क है ऐसे समय में समझौता करने से कर्मचारियों को पूर्व के समझौते की तरह लाभ नहीं मिल सकेगा.

 पिछले दो समझौते को देखा जाए तो हर समझौता डेढ़ से दो साल के बाद ही हुआ है.पिछला ग्रेड रिवीजन समझौता तत्कालीन यूनियन अध्यक्ष आर. रवि प्रसाद एंड टीम द्वारा 21 माह विलंब से 23 सितंबर 2019 को हुआ था. इससे पहले तत्कालीन यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह की अगुवाई में 2012 में ग्रेड रिवीजन समझौता हुआ था. अंतिम ग्रेड रिवीजन सात वर्षों के लिए हुआ था, जिसकी मियाद 31 दिसंबर 2024 को खत्म हो गई। इस समझौता के तहत कर्मचारियों को दिसंबर 2019 तक येरिएबल डीए पूर्व की तरह मिला. लेकिन एक जनवरी 2020 से कर्मचारियों को 20 स्पैन के बाद अपने ग्रेड के अंतिम बेसिक के अनुसार ही डीए मिल रहा है.

2019 के समझौते में 2012 की अपेक्षा स्टील वेज के सीटीसी (कंसर्न टू ऑपरेट) में 85 फीसदी और एनएस (न्यू सीरीज) के सीटीसी में 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। 2019 के समझौते के तहत कर्मचारियों के लिए कुछ नए भत्ते जोड़े गए थे.

धनबाद के कौशलेंद्र प्रताप सिंह KBC 16 में आये नजर ,साझा किय्या अमिताभ बच्चन की प्रेरक कहानी

धनबाद : सोमवार को, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के लोकप्रिय ज्ञान-आधारित गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16 में दर्शकों की मुलाकात धनबाद, झारखंड के प्रतियोगी कौशलेंद्र प्रताप सिंह से हुई।

सरकार और कोयला खरीदारों के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करने वाले, कौशलेंद्र ने दिग्गज मेज़बान अमिताभ बच्चन के साथ एक दिलचस्प कहानी साझा की.

हॉट सीट पर अपने समय के दौरान, कौशलेंद्र ने एक दिलचस्प वाकये को याद करते हुए कहा, “कोयले की बात करें तो, मुझे याद है कि आपने झरिया चासनाला आपदा के बाद काला पत्थर की शूटिंग की थी. वह आपदा आज भी कई लोगों को याद है.” उन्होंने आगे बताया कि यह घटना एक बांध के टूटने के कारण हुई थी, और शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन पर दूषित पानी पड़ गया था, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा था. 

इसके बावजूद, बच्चन ने बिना ब्रेक लिए शूटिंग जारी रखी, और असाधारण समर्पण और दृढ़ता का प्रदर्शन किया.कौशलेंद्र ने बताया कि अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने इस घटना के बारे में एक किताब में लिखा था.

 उस किताब में अमिताभ की एक दिलचस्प आदत का ज़िक्र था. वे हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुंह करके खाते हैं. इस आदत को महाभारत से जोड़ा गया था, जिसमें कहा गया है, “जो उत्तर दिशा की ओर मुंह करके खाता है, उसे सत्य की प्राप्ति होती है.” हरिवंश राय बच्चन ने बहुत खूबसूरती से लिखा था, “मुझे लगता है कि मुझे सत्य की ज़रूरत है, और अमिताभ को दीर्घायु की.” और हरिवंश राय जी ने सुझाव दिया था कि अगर अमिताभ भोजन करते समय उनकी जगह पर बैठें, तो उन दोनों को बारी—बारी से सत्य और दीर्घायु का प्राप्ति का लाभ मिल सकता है.

जवाब में, अमिताभ बच्चन ने विनम्रता से मना करते हुए कहा, “नहीं, अगर मुझे सत्य और दीर्घायु के बीच में चुनना पड़े, तो मैं सत्य की कीमत पर दीर्घायु नहीं पाना चाहूंगा.”

अमिताभ ने दिल छूने वाले वाकये को याद करके इस बातचीत का समापन करते हुए कहा, “हमारे घर में डिनर टेबल गोल थी. जब मैं बैठता था, तो मेरा मुंह उत्तर की ओर होता था, जबकि बाबूजी पूर्व की ओर मुंह करके बैठते थे.” उन्होंने यह भी याद किया कि तब उनके पिता ने उनसे कहा था, “आप आयुष्मान हो, हमारे लिए इतना ही काफी है.”

धनबाद पुलिस ने 4 साइबर ठग को किया गिरफ्तार . चारों आरोपी एक किराए के मकान में चला रहे थे साइबर ठगी का धंधा


धनबाद : जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित तपोवन कॉलोनी में सोमवार को धनबाद पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी किराए के मकान में साइबर ठगी का धंधा चला रहे थे. इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

धनबाद के तपोवन कॉलोनी में छापेमारी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तपोवन कॉलोनी के एक किराए के मकान में साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया. लोकेशन का पता चलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

स्टूडेंट बताकर लिया था किराए पर मकान

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी करीब एक महीने पहले ही इस मकान में रहने आए थे. आरोपियों ने खुद को स्टूडेंट बताकर मकान मालिक से किराए पर मकान लिया था. लेकिन असल में वहां से साइबर क्राइम का जाल बिछा रहे थे. पुलिस ने मकान के अंदर से कई सामान बरामद किए हैं, जिससे आरोपियों की गतिविधि पूरी तरह से उजागर हो गई है.

कमरे से सामान बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमरे से 23 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कई बैंक खाते, इंटरनेट राउटर समेत साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाली अन्य कई सामग्री बरामद की है. इन सभी उपकरणों का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जाता था. साथ ही पुलिस ने घर से एक बुलेट बाइक भी जब्त की है.

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक धनबाद का रहने वाला है, जबकि अन्य तीन बिहार के अलग-अलग जिले से हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में धनबाद के तेतुलमारी निवासी कृष्ण कुमार, बिहार के जुमई जिला निवासी पंकज यादव, बिहार के बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला नीतीश कुमार और बिहार के बांका जिला का निवासी दीप नारायण यादव शामिल हैं.

तपोवन कॉलोनी के लोग हैरान

वहीं तपोवन कॉलोनी से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कॉलोनी के लोग हैरान हैं.लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके पड़ोस में इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियां हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ

वहीं इस संबंध में सरायढेला और साइबर थाने की पुलिस ने बताया कि चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

वहीं धनबाद में एक साथ चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि साइबर अपराधी अब बड़े शहरों में किराए के मकान का इस्तेमाल अवैध गतिविधि के लिए कर रहे हैं. पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को फौरन देने की अपील की है.

धनबाद में पांव पसार रहे हैं साइबर अपराधी

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यह बात स्पष्ट रूप से उजागर हुई है कि धनबाद में साइबर अपराध का खतरा बढ़ता जा रहा है. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी ने लोगों को राहत दी है. अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं.

पलामू के चैनपुर आधी रात को गैंगवार में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा, इस घटना में दो क़ी मौत दो घायल, क्षेत्र में दहशत

पलामू जिले का चैनपुर में रविवार आधी रात गैंगवार में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा. करीब 100 राउंड फायरिंग की सूचना है. गैंगवार में पांडेय गिरोह के 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव की है. 

रविवार देर रात हुए गैंगवार में 2 लोग घायल भी हुए हैं. गोली लगने से भरत पांडेय और दीपक साव उर्फ ढोला की मौत हो गयी. अंशु सिंह और एक अन्य व्यक्ति घायल है. दोनों को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के 25 से अधिक खोखे बरामद किये हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस के अनुसार दीपक साव और भरत पांडेय चैनपुर के गरदा में रुके हुए थे. रविवार की देर रात अपराधी पहुंचे और घर का दरवाजा खोलकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

 इस फायरिंग में दीपक और भरत की मौके पर मौत हो गई. जबकि घर के दो अन्य सदस्य घायल हो गए.

भरत ने खुद का बनाया था गिरोह

भरत पांडेय कभी रामगढ़ के पांडेय गिरोह का सदस्य था. बाद में उसने पांडेय गिरोह से नाता तोड़ लिया. उसने अपना गिरोह तैयार कर लिया था. आशंका जताई जा रही है कि भरत पांडेय पर पांडेय गिरोह के सदस्यों ने ही हमला किया होगा. भरत पांडेय अपने मौसेरे भाई संजोग सिंह के बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए यहां आया था. 

बच्चे का जन्मदिन 11 जनवरी को है. दोनों झारखण्ड पुलिस की मोस्ट वांटेड की सूची में भी शामिल था. भरत पांडेय 22 दिसंबर को जेल से बाहर निकला था.बताया जाता है कि दीपक के बच्चे का जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने के लिए सभी पलामू के चैनपुर में जमा हुए थे.

एसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

ग्रामीणों ने कहा है कि संभवतः अपराधियों ने अपनी गाड़ी कहीं और खड़ी कर रखी थी. ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों की संख्या 10 से अधिक थी. उधर, पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन घटना के बाद रात को ही घटनास्थल पर पहुंचीं. सुबह में सदर एसडीपीओ और चैनपुर थाना की पुलिस वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

रामगढ़ में कोयला कारोबारी अनिल केसरी को दफ्तर के बाहर मारी गोली,नकाबपोश अपराधी भागने में रहे कामयाब


झारखंड डेस्क

रांची : रामगढ़ में कोयला कारोबारी अनिल केसरी को गोली मार दी गयी। आज यानी रविवार को रात के अंधेरे कोयला कारोबारी अनिल केसरी को टारगेट कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। मिली जानकारी के अनुसार कुछ गोलियां तो मिस फायर कर गयी, वहीं एक गोली अनिल के कमर के पास लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। 

फायरिंग के बाद आसपास से जुटे लोग लहूलुहान अनिल केसरी को होप हॉस्पिटल ले गये, जहां से बेहतर इलाज के लिये उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।

मौका-ए-वारदात पर मौजूद कुछ लोगों के अनुसार अनिल केसरी ट्रांसपोर्ट नगर में अपने दफ्तर मछली मंडी के पास बैठे थे। तभी नकाबपोश अपराधी ने उन पर गोलियां बरसा दी। वारदात की फैली खबर के बाद मौके पर अपनी टाम के साथ पहुंचे कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद ने तफ्तीश शुरू कर दी है। हमलावरों की शिनाख्त के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। थानेदार का कहना है कि जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

झारखंड में सीजीएल परीक्षा मामले में CID जांच तेज, सीआईडी ने जारी किया फोन नंबर

कहा -अगर किसी के पास कोई साक्ष्य है तो उपलब्ध कराने का किया है मांग

झारखंड डेस्क 

झारखंड में सीजीएल परीक्षा मामले में CID जांच तेज हो गयी है। सीआईडी ने आमलोगों से परीक्षा में गड़बड़ी संबंधी साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है। मामले को लेकर सीआईडी ने एक विज्ञापन जारी कर लोगों से अपील की है। साथ ही एक नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें इस परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जा सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीआईडी इस प्रकरण की जांच कर रही है।

सीआईडी ने अपने विज्ञापन के माध्यम से अपील की है कि अगर किसी के पास CGL परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा कोई भी साक्ष्य हो, तो वह इसे सीआईडी को सौंपें. इन साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जाएगा और इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी। जिन लोगों के पास इससे जुड़ा कोई साक्ष्य है तो 9934309058 नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकता है।

यही नहीं एक ईमेल आईडी भी दी गयी है। फोन कॉल के साथ ही की मेल आईडी पर भी जानकारी दी जा सकती है। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। मामले के अनुसंधान के लिए डीजीपी सह सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने एसआईटी भी गठित कर दी है।

इस मामले में बनी एसआइटी का नेतृत्व सीआईडी की डीआईजी संध्या रानी मेहता कर रही है, जबकि सदस्य के रूप में सीआईडी की एसपी निधि द्विवेदी, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय-01 अमर कुमार पांडेय और सीआईडी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि बता दें कि सीजीएल परीक्षा-2023 में गड़बड़ी के आरोप में सीआईडी ने दो केस दर्ज कर लिये हैं। पहला केस रांची पुलिस से टेकओवर करने के बाद दर्ज किया गया है, जो रातू थाने में दर्ज हुआ था, जबकि, दूसरा केस झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(जेएसएससी) की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

झारखंड में हाइवे पर पहला एयरस्ट्रिप महगामा प्रखंड के नारायणी के पास बनेगा.इस एयरस्ट्रिप पर हवाई जहाज भी कर पायेगी लैंड



झा. डेस्क 

राज्य में हाइवे पर पहला एयरस्ट्रिप महगामा प्रखंड के नारायणी के पास बनेगा. चार किलोमीटर लंबे इस एयरस्ट्रिप पर हवाई जहाज आसानी से उतर पायेगा. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से बिहार के कहलगांव स्थित एकचारी से महगामा तक फोरलेन का टेंडर निकाल दिया है. 

यह एयरस्ट्रिप इसी फोरलेन का हिस्सा होगा. महगामा-एकचारी फोरलेन का निर्माण एनएचएआइ की ओर से कराया जायेगा.

फरवरी में इसका टेंडर फाइनल हो जायेगा और अप्रैल से काम शुरू होगा. कुल 29 किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण पर 1068 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह फोरलेन पूरी तरह से ग्रीन फील्ड बनेगा, इसमें एक भी मकान नहीं टूटनेवाला है. कुल 1068 करोड़ रुपये में 603 रुपये भूमि अधिग्रहण व 465 करोड़ रुपये फोरलेन निर्माण कार्य में खर्च किये जायेंगे. पूरा प्रोजेक्ट ढाई वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है.

गिरिडीह में रात 12 बजे अचानक निकले शहर का जयजा लेने, बेवजह घूमने वालों को लगायी फटकार


झा.डेस्क

गिरिडीह: गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने अपराध नियंत्रण को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. गश्ती बढ़ाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया. इन निर्देशों के बीच एसपी कल रात 12 बजे अचानक अपने बॉडीगार्ड के साथ शहर में निकल पड़े. शहर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले एसपी सबसे पहले उन चेक पोस्ट पर पहुंचे, जहां वाहनों की जांच होती है.

 चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वाहनों की जांच करनी है. रात में दोपहिया वाहनों पर विशेष नजर रखनी है.

10 बजे रात के बाद बंद होगी बेवजह की दुकान

एसपी रात में उन स्थानों दुकानों पर भी पहुंचे जो रात 12 बजे के बाद खुले हुए थे. इस दौरान जो दुकान या गुमटी खुले हुए मिले उसके संचालक से पूछताछ की गई. साफ कहा गया कि रात 10 बजे के बाद दुकान को हर हाल में बंद कर देना है. मौके पर मौजूद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और इंस्पेक्टर मंटू कुमार को इसपर नजर रखने और दुकानें खुली रहने पर कार्रवाई करने को कहा है.

घूम रहे थे बेवजह, पहुंचे थाना

इस दौरान एसपी ने शहर में बाइक पर या पैदल घूम रहे लोगों से पूछताछ की. उनसे आईडी कार्ड मांगा गया. सही कारण नहीं बता पाने वालों की फजीहत हो गई. उन्हें थाना लाया गया और पूछताछ हुई. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि रात 10-11 बजे के बाद जो लोग घूमते मिलेंगे, उनसे स्पष्ट कारण पूछा जाए. उचित कारण नहीं हो तो उनपर कार्रवाई करे.

अपराधियों-उच्चकों पर पैनी नजर: एसपी

एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि अन्य जिलों से आने वाली गाड़ियों, दो पहिया और चार पहिया की जांच करने का निर्देश दिया जा चुका है. ऐसे वाहनों से असामाजिक तत्व जिले के अंदर प्रवेश करते हैं, ऐसे में उनपर पैनी नजर रखी जाएगी. वहीं, ठंड को देखते हुए रात 10 बजे के बाद बेवजह की दुकानों को बंद करने को कहा गया है. आगे इस पर जनता की सुविधा के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

मुराईडीह हटिया के पास हीरक रोड में स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की जान एयरबैग ने बचाई


धनबाद जिले के बाघमारा क्षेत्र में मुराईडीह हटिया बाजार के समीप हीरक रोड पर आज एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया।

दुर्घटना के दौरान एयरबैग सक्रिय हो गया, जिससे चालक की जान बच गई। हालांकि, उसे सिर पर मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को वाहन से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया।

घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा, जिसे स्थानीय प्रशासन ने नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। चालक के नशे में होने की पुष्टि के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि नशे में वाहन चलाने से बचें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

गुमला :गुमला से दिल दहलाने वाली खबर आयी सामने, मां ने अपने डेढ़ साल की बेटी की गला रेता,पुलिस कर रही कारवाई


गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में एक मां ने अपनी ही डेढ़ साल की बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की देर शाम अजियातू गांव की है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाली महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. आरोपी महिला के पति ने कहा कि मैनें उसे स्वेटर पहनाने को कहा तो उसने बेटी का गला ही रेत डाला.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है आरोपी महिला

इस बाबत घटना की पूरी जानकारी देते हुए आरोपी महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी साल 2018 से मानसिक रूप से विक्षिप्त है. शुक्रवार की देर शाम घर में आरोपी महिला का पति कैलाश गोप खाना बना रहा था और उसकी पत्नी बच्ची को तेल लगा रही थी. तेल लगाने के बाद वह बच्ची को गर्म कपड़ा नहीं पहनाई थी. जिसे देखते हुए आरोपी महिला के पति ने कहा कि अभी ठंड का समय है, बच्ची को स्वेटर पहना दो. इतना कहने के बाद वह खाना बनाने में व्यस्त हो गया.

स्वेटर पहनाने के जगह रेत दिया बेटी का गला

मृतका के पिता कैलाश गोप आगे कहते हैं कि उसकी मां फुलमनी देवी बच्ची को स्वेटर पहनाने के लिए कमरे में गयी. थोड़ी देर बाद बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर कमरे अंदर गया तो वहां अंधेरा छाया था. जब लाइट जलाया तो देखा कि उसकी पत्नी बच्ची का गला रेत कर उसके बगल में बैठ हुई है.

दबा नहीं खाने से ज्यादा थी डिस्टर्ब 

कैलाश ने यह भी कहा कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसकी पत्नी दवाई खाती थी. लेकिन बीते कुछ समय से वह दवाई लेनी छोड़ चुकी थी. घटना के तुरंत बाद उसने मामले की जानकारी घाघरा थाना को दी. जिसके बाद थानेदार तरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर कलयुगी मां को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. जबकि मृत बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

क्या कहते हैं थानेदार

इस संबंध में थानेदार तरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने बताया है कि आरोपी मां का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. फिलहाल आगे कार्रवाई जारी है.