ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन यूपी इकाई बलरामपुर द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
जनपद बलरामपुर के सदर तहसील सभागार में गत वर्षो की भांति इस बार दिनांक 5 जनवरी 2025 को कड़ाके के ठंड के बावजूद भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलरामपुर इकाई ने 5 जनवरी 2025 को पूर्व निर्धारित तिथि पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सैकड़ो पत्रकार साथियों के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बलरामपुर जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया कार्यक्रम के अवसर पर सुदूर ग्रामीण अंचलों से पधारे ग्रामीण पत्रकार साथियों ने अपने -अपने विचार साझा किये पत्रकार साथियों ने ग्रामीण पत्रकार संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प दोहराया।
पत्रकारों ने एक दूसरे के सुख-दुख में साथ निभाने की बात की साथ ही संकल्प लिया कि पत्रकारों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा इस अवसर पर आगंतुक पत्रकारों को जलपान के साथ-साथ पेन डायरी फाइल देकर जिला अध्यक्ष बलरामपुर द्वारा सभी पत्रकारों का माल्यार्पण किया गया और जिला अध्यक्ष द्वारा उनके सुख-दुख में शामिल होने की बात कही गई उनके पत्रकारिता से संबंधीत सभी समस्याओं का निवारण करने की बात की गई जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का कोई भी पत्रकार कभी भी उनसे फोन पर अपनी समस्याओं के बाबत बात कर सकता है संगठन उसके साथ परिवार की तरह हमेशा खड़ा है इस अवसर पर विश्व लोक भारत समाचार पत्र के संपादक सीबी मणि त्रिपाठी ने पत्रकारों को अपने उद्बोधन में कहा कि बिना संगठन कोई भी कार्य संभव नहीं है उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पत्रकारों के साथ कोई समस्या होने पर संगठन ही काम आता है इसलिए संगठन को मजबूत बनाएं और संगठन के प्रति उदार निष्ठावान बने रहे ।
मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को कलमकार बनने की नसीहत दी किसी भी गलत कार्य को संरक्षण न दे उसके बारे में समाचार अवश्य लिखें अपने आप को पत्रकार साबित करें तभी चौथे स्तंभ के वारिसबनेंगे उन्होंने कहा कि "कलम की धार करे सपने साकार" इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलरामपुर विश्वनाथ भारती, रामगोपाल शुक्ला ,मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ,पंडित कृष्ण कुमार मिश्रा ,दिनेश कुमार पाठक, शिव शंकर द्विवेदी, कृष्ण बिहारी गुप्ता, अनुपम मिश्र, प्रशांत शुक्ल, जय सिंह ,मोहम्मद असलम , डॉक्टर रंजीत कुमार यादव, अरविंद मणिक, तुषार , संतोष मिश्र, देवकांत पाठक, सुनील तिवारी ,अहमद रज़ा, शिवांशु शुक्ल, डॉक्टर कन्हैया मौर्य, जयप्रकाश विश्वकर्मा , हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा , लेखराज निषाद, पवन कुमार मिश्र, विजय कुमार मिश्रा ,यूपी इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के संपादक सीबी मणि त्रिपाठी, यूपी संपादक यूपी इंडिया लाइव टीवी न्यूज़ एवं सह संपादक विश्व लोक भारत समाचार पत्र एडवोकेट एमपी यादव, विजयपाल सिंह, दिनेश चौधरी, अरविंद सिंह एडवोकेट, वैभव चतुर्वेदी, संदीप कुमार मिश्रा, योगीराज पांडे, प्रदीप पाठक ,राजेश कुमार मौर्य ,प्रयाग दत्त मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा सहित सैकड़ो पत्रकार साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम के मंच का संचालन एडवोकेट पत्रकार एमपी यादव ने कुशलता पूर्वक किया।
Jan 06 2025, 18:46