हमारा संगठन अब और भी मजबूती के साथ जिले भर के व्यापारियों के हित में कार्य करेगा:ज़िला उपाध्यक्ष प्रीत पाल
तुलसीपुर- जिले में एकमात्र सक्रिय व्यापार मंडल मिश्र गुट की पूरी टीम ने आज सामूहिक त्यागपत्र देकर स्थानीय नगर पंचायत सभागार में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में उ .प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल(कंछल गुट) के जिलाध्यक्ष रमेश पाहवा की मौजूदगी में शामिल होकर संगठन को विस्तार दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी बनारसी लाल मोदनवाल ने किया।जिसमें नगर अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता,कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गोयल,सरदार बबलू सिंह,सुनील सोनी उपाध्यक्ष सभासद निज़ामुद्दीन व रिज़वान बबलू रायनी को बनाया गया जबकि दिलीप गुप्ता को जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा गया।
महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि पुराना संगठन व्यापारियों के हितों की रक्षा करने में असमर्थ था इसलिए हम सभी ने जिले के हर कस्बे व नगर में गठित व्यापारिक संगठन के साथ काम करने का फैसला लिया।
ज़िला महामन्त्री विजय अग्रवाल ने कहा कि यहां पर गठन किसी सपने के साकार होने से कम नहीं है हम सभी कई वर्षों से प्रयत्नशील रहे थे ज़िला उपाध्यक्ष प्रीत पाल ने कहा कि हमारा संगठन अब और भी मजबूती के साथ जिले भर के व्यापारियों के हित में कार्य करेगा।
नगर अध्यक्ष बलरामपुर संजय शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ई कॉमर्स कम्पनियों की वजह से खुदरा व्यापारियों के काम को काफी हद तक प्रभावित किया है इसलिए ऑनलाइन खरीददारी से सभी को बचना चाहिए,विलय में महती भूमिका निभाने वाले महामन्त्री बलरामपुर संतोष गुप्ता ने कहा कि विगत कई माह से इस बारे में वार्ता होती रही है परंतु वह शुभ घड़ी के बेला आज आई है जब तुलसीपुर में भी हमारा संगठन मजबूती के साथ खड़ा हो गया इसके लिए स्थानीय व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप निर्भीकता के साथ कारोबार करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करें।जिलाध्यक्ष रमेश पाहवा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि मेरा सदैव यही प्रयास रहा कि हमारी एक इकाई यहां पर भी काम करे जब यहां के लोगों से मुलाकात होती रही तो संगठन के गठन करने की बात की जाती रही थी परंतु आज हमारी एक इकाई का गठन अंततः हो ही गया ।
अब हम सभी मिलकर व्यापारियों के साथ हमेशा मजबूती के साथ खड़े रहेंगे किसी को कोई भी समस्या आती है तो हम उसका निदान कराने का पूरा प्रयास करेंगे,दिलीप गुप्ता ने युवा संगठन के गठन की बात कही जिस पर बताया गया कि शीघ्र ही युवा व महिला संगठन का भी गठन किया जाएगा।श्याम बिहारी अग्रहरि ने ज़िला कमेटी का आभार व्यक्त किया।नवनियुक्त कमेटी के द्वारा रमेश पाहवा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।अंत मे समारोह के अध्यक्ष बनारसी लाल मोदनवाल ने सभी व्यापारियों की एकजुटता का आवाहन करते हुए सभा समाप्त की घोषणा की।बाबुल चक्रवर्ती,पंकज सिंह बंटू,महेश गोयल,अमित कसौधन,रिज़वान बबलू,मोहित सोनी,देवेंद्र वर्मा,प्रदीप गुप्ता,अमन गुप्ता,अशोक गोयल,सरदार विकी सिंह,एस डी चौरसिया,मिथलेश सोनी,अफ़ज़ाल,अशोक सोनी,ओमप्रकाश सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
Jan 06 2025, 18:15