*सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधिकारी नहीं कर रहे हैं चहेते कर्मचारियों को रिलीव, सीएमओ के आदेशों की उड़ाई जा धज्जियां
बलरामपुर- तुलसीपुर सामुद्रिक स्वास्थ केंद्र में एक वार्ड बॉय द्वारा कथित रूप से अनैतिक कार्य किया जा रहा है। बाबू के कार्य को नजर में रखते हुए उसका तबादला बघनी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में सीएमओ द्वारा पूर्व में कर दिया गया। लेकिन तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर तैनात चिकित्साधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी का आदेश नही मान रहे तबादला नही किया गया रिलीव।
बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तुलसीपुर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वार्ड बॉय अरुण प्रताप कनौजिया जिसका कार्य वार्ड बॉय रूप में करना था लेकिन उक्त कार्य न करके लिपिक का कार्य किया जाता रहा है। इसकी जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश रस्तोगी को मिली तो उन्होंने गहनता से जांच करते हुए उक्त वार्ड बाय अरुण कनौजिया का तबादला बघनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर दिया.। परंतु 5 दिसंबर 2024 के हुए तबादले के आदेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के अधीक्षक डा विकल्प मिश्रा द्वारा अपने इस चहेते कर्मचारियों को अभी तक रिलीव नहीं किया गया।
इस मामले में जब मुकेश रस्तोगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इसका वेतन रोक दिया गया है और अब तक क्यों नहीं रिलीव कर रहे हैं अधीक्षक विकल्प मिश्रा । इसके लिए पत्र जारी किया जा रहा है। वही सामुद्रिक स्वास्थ केंद्र तुलसीपुर के अधीक्षक डॉक्टर विकल्प मिश्रा का कहना है किसको क्यों करें रिलीव ऐसे तमाम तबादले होते रहते हैं यह मेरा चहेता कर्मचारी है इसलिए इसको हम अपने स्तर से रिलीव नहीं होने देंगे.। जब संवाददाता ने उक्त कर्मचारी के संबंध में बात की तो कर्मचारी अरुण कुमार कनौजिया बताता है कि मेरा ट्रांसफर दो बार हो चुका है। मैं हमेशा की तरह सीएमओ कार्यालय से रुकवा लूंगा क्योंकि हर जगह सुविधा शुल्क लगता है और काम हो जाता है।
वहीं विभागीय सूत्र बताते हैं कि उक्त कर्मचारी ने वार्ड बॉय का काम कभी नहीं किया चाहे जो चिकित्साधिकारी आता है उसका करीबी बनकर उन्हीं के साथ रहना मुनासिब समझता है। और उसी के आड़ में तमाम अनैतिक कार्यों को बेखौफ अंजाम देता है जिसपर अंकुश लगना अतिआवश्यक है ।
Jan 06 2025, 16:29