पलामू के चैनपुर आधी रात को गैंगवार में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा, इस घटना में दो क़ी मौत दो घायल, क्षेत्र में दहशत

पलामू जिले का चैनपुर में रविवार आधी रात गैंगवार में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा. करीब 100 राउंड फायरिंग की सूचना है. गैंगवार में पांडेय गिरोह के 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव की है. 

रविवार देर रात हुए गैंगवार में 2 लोग घायल भी हुए हैं. गोली लगने से भरत पांडेय और दीपक साव उर्फ ढोला की मौत हो गयी. अंशु सिंह और एक अन्य व्यक्ति घायल है. दोनों को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के 25 से अधिक खोखे बरामद किये हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस के अनुसार दीपक साव और भरत पांडेय चैनपुर के गरदा में रुके हुए थे. रविवार की देर रात अपराधी पहुंचे और घर का दरवाजा खोलकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

 इस फायरिंग में दीपक और भरत की मौके पर मौत हो गई. जबकि घर के दो अन्य सदस्य घायल हो गए.

भरत ने खुद का बनाया था गिरोह

भरत पांडेय कभी रामगढ़ के पांडेय गिरोह का सदस्य था. बाद में उसने पांडेय गिरोह से नाता तोड़ लिया. उसने अपना गिरोह तैयार कर लिया था. आशंका जताई जा रही है कि भरत पांडेय पर पांडेय गिरोह के सदस्यों ने ही हमला किया होगा. भरत पांडेय अपने मौसेरे भाई संजोग सिंह के बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए यहां आया था. 

बच्चे का जन्मदिन 11 जनवरी को है. दोनों झारखण्ड पुलिस की मोस्ट वांटेड की सूची में भी शामिल था. भरत पांडेय 22 दिसंबर को जेल से बाहर निकला था.बताया जाता है कि दीपक के बच्चे का जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने के लिए सभी पलामू के चैनपुर में जमा हुए थे.

एसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

ग्रामीणों ने कहा है कि संभवतः अपराधियों ने अपनी गाड़ी कहीं और खड़ी कर रखी थी. ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों की संख्या 10 से अधिक थी. उधर, पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन घटना के बाद रात को ही घटनास्थल पर पहुंचीं. सुबह में सदर एसडीपीओ और चैनपुर थाना की पुलिस वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

रामगढ़ में कोयला कारोबारी अनिल केसरी को दफ्तर के बाहर मारी गोली,नकाबपोश अपराधी भागने में रहे कामयाब


झारखंड डेस्क

रांची : रामगढ़ में कोयला कारोबारी अनिल केसरी को गोली मार दी गयी। आज यानी रविवार को रात के अंधेरे कोयला कारोबारी अनिल केसरी को टारगेट कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। मिली जानकारी के अनुसार कुछ गोलियां तो मिस फायर कर गयी, वहीं एक गोली अनिल के कमर के पास लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। 

फायरिंग के बाद आसपास से जुटे लोग लहूलुहान अनिल केसरी को होप हॉस्पिटल ले गये, जहां से बेहतर इलाज के लिये उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।

मौका-ए-वारदात पर मौजूद कुछ लोगों के अनुसार अनिल केसरी ट्रांसपोर्ट नगर में अपने दफ्तर मछली मंडी के पास बैठे थे। तभी नकाबपोश अपराधी ने उन पर गोलियां बरसा दी। वारदात की फैली खबर के बाद मौके पर अपनी टाम के साथ पहुंचे कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद ने तफ्तीश शुरू कर दी है। हमलावरों की शिनाख्त के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। थानेदार का कहना है कि जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

झारखंड में सीजीएल परीक्षा मामले में CID जांच तेज, सीआईडी ने जारी किया फोन नंबर

कहा -अगर किसी के पास कोई साक्ष्य है तो उपलब्ध कराने का किया है मांग

झारखंड डेस्क 

झारखंड में सीजीएल परीक्षा मामले में CID जांच तेज हो गयी है। सीआईडी ने आमलोगों से परीक्षा में गड़बड़ी संबंधी साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है। मामले को लेकर सीआईडी ने एक विज्ञापन जारी कर लोगों से अपील की है। साथ ही एक नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें इस परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जा सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीआईडी इस प्रकरण की जांच कर रही है।

सीआईडी ने अपने विज्ञापन के माध्यम से अपील की है कि अगर किसी के पास CGL परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा कोई भी साक्ष्य हो, तो वह इसे सीआईडी को सौंपें. इन साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जाएगा और इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी। जिन लोगों के पास इससे जुड़ा कोई साक्ष्य है तो 9934309058 नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकता है।

यही नहीं एक ईमेल आईडी भी दी गयी है। फोन कॉल के साथ ही की मेल आईडी पर भी जानकारी दी जा सकती है। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। मामले के अनुसंधान के लिए डीजीपी सह सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने एसआईटी भी गठित कर दी है।

इस मामले में बनी एसआइटी का नेतृत्व सीआईडी की डीआईजी संध्या रानी मेहता कर रही है, जबकि सदस्य के रूप में सीआईडी की एसपी निधि द्विवेदी, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय-01 अमर कुमार पांडेय और सीआईडी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि बता दें कि सीजीएल परीक्षा-2023 में गड़बड़ी के आरोप में सीआईडी ने दो केस दर्ज कर लिये हैं। पहला केस रांची पुलिस से टेकओवर करने के बाद दर्ज किया गया है, जो रातू थाने में दर्ज हुआ था, जबकि, दूसरा केस झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(जेएसएससी) की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

झारखंड में हाइवे पर पहला एयरस्ट्रिप महगामा प्रखंड के नारायणी के पास बनेगा.इस एयरस्ट्रिप पर हवाई जहाज भी कर पायेगी लैंड



झा. डेस्क 

राज्य में हाइवे पर पहला एयरस्ट्रिप महगामा प्रखंड के नारायणी के पास बनेगा. चार किलोमीटर लंबे इस एयरस्ट्रिप पर हवाई जहाज आसानी से उतर पायेगा. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से बिहार के कहलगांव स्थित एकचारी से महगामा तक फोरलेन का टेंडर निकाल दिया है. 

यह एयरस्ट्रिप इसी फोरलेन का हिस्सा होगा. महगामा-एकचारी फोरलेन का निर्माण एनएचएआइ की ओर से कराया जायेगा.

फरवरी में इसका टेंडर फाइनल हो जायेगा और अप्रैल से काम शुरू होगा. कुल 29 किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण पर 1068 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह फोरलेन पूरी तरह से ग्रीन फील्ड बनेगा, इसमें एक भी मकान नहीं टूटनेवाला है. कुल 1068 करोड़ रुपये में 603 रुपये भूमि अधिग्रहण व 465 करोड़ रुपये फोरलेन निर्माण कार्य में खर्च किये जायेंगे. पूरा प्रोजेक्ट ढाई वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है.

गिरिडीह में रात 12 बजे अचानक निकले शहर का जयजा लेने, बेवजह घूमने वालों को लगायी फटकार


झा.डेस्क

गिरिडीह: गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने अपराध नियंत्रण को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. गश्ती बढ़ाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया. इन निर्देशों के बीच एसपी कल रात 12 बजे अचानक अपने बॉडीगार्ड के साथ शहर में निकल पड़े. शहर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले एसपी सबसे पहले उन चेक पोस्ट पर पहुंचे, जहां वाहनों की जांच होती है.

 चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वाहनों की जांच करनी है. रात में दोपहिया वाहनों पर विशेष नजर रखनी है.

10 बजे रात के बाद बंद होगी बेवजह की दुकान

एसपी रात में उन स्थानों दुकानों पर भी पहुंचे जो रात 12 बजे के बाद खुले हुए थे. इस दौरान जो दुकान या गुमटी खुले हुए मिले उसके संचालक से पूछताछ की गई. साफ कहा गया कि रात 10 बजे के बाद दुकान को हर हाल में बंद कर देना है. मौके पर मौजूद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और इंस्पेक्टर मंटू कुमार को इसपर नजर रखने और दुकानें खुली रहने पर कार्रवाई करने को कहा है.

घूम रहे थे बेवजह, पहुंचे थाना

इस दौरान एसपी ने शहर में बाइक पर या पैदल घूम रहे लोगों से पूछताछ की. उनसे आईडी कार्ड मांगा गया. सही कारण नहीं बता पाने वालों की फजीहत हो गई. उन्हें थाना लाया गया और पूछताछ हुई. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि रात 10-11 बजे के बाद जो लोग घूमते मिलेंगे, उनसे स्पष्ट कारण पूछा जाए. उचित कारण नहीं हो तो उनपर कार्रवाई करे.

अपराधियों-उच्चकों पर पैनी नजर: एसपी

एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि अन्य जिलों से आने वाली गाड़ियों, दो पहिया और चार पहिया की जांच करने का निर्देश दिया जा चुका है. ऐसे वाहनों से असामाजिक तत्व जिले के अंदर प्रवेश करते हैं, ऐसे में उनपर पैनी नजर रखी जाएगी. वहीं, ठंड को देखते हुए रात 10 बजे के बाद बेवजह की दुकानों को बंद करने को कहा गया है. आगे इस पर जनता की सुविधा के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

मुराईडीह हटिया के पास हीरक रोड में स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की जान एयरबैग ने बचाई


धनबाद जिले के बाघमारा क्षेत्र में मुराईडीह हटिया बाजार के समीप हीरक रोड पर आज एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया।

दुर्घटना के दौरान एयरबैग सक्रिय हो गया, जिससे चालक की जान बच गई। हालांकि, उसे सिर पर मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को वाहन से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया।

घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा, जिसे स्थानीय प्रशासन ने नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। चालक के नशे में होने की पुष्टि के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि नशे में वाहन चलाने से बचें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

गुमला :गुमला से दिल दहलाने वाली खबर आयी सामने, मां ने अपने डेढ़ साल की बेटी की गला रेता,पुलिस कर रही कारवाई


गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में एक मां ने अपनी ही डेढ़ साल की बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की देर शाम अजियातू गांव की है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाली महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. आरोपी महिला के पति ने कहा कि मैनें उसे स्वेटर पहनाने को कहा तो उसने बेटी का गला ही रेत डाला.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है आरोपी महिला

इस बाबत घटना की पूरी जानकारी देते हुए आरोपी महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी साल 2018 से मानसिक रूप से विक्षिप्त है. शुक्रवार की देर शाम घर में आरोपी महिला का पति कैलाश गोप खाना बना रहा था और उसकी पत्नी बच्ची को तेल लगा रही थी. तेल लगाने के बाद वह बच्ची को गर्म कपड़ा नहीं पहनाई थी. जिसे देखते हुए आरोपी महिला के पति ने कहा कि अभी ठंड का समय है, बच्ची को स्वेटर पहना दो. इतना कहने के बाद वह खाना बनाने में व्यस्त हो गया.

स्वेटर पहनाने के जगह रेत दिया बेटी का गला

मृतका के पिता कैलाश गोप आगे कहते हैं कि उसकी मां फुलमनी देवी बच्ची को स्वेटर पहनाने के लिए कमरे में गयी. थोड़ी देर बाद बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर कमरे अंदर गया तो वहां अंधेरा छाया था. जब लाइट जलाया तो देखा कि उसकी पत्नी बच्ची का गला रेत कर उसके बगल में बैठ हुई है.

दबा नहीं खाने से ज्यादा थी डिस्टर्ब 

कैलाश ने यह भी कहा कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसकी पत्नी दवाई खाती थी. लेकिन बीते कुछ समय से वह दवाई लेनी छोड़ चुकी थी. घटना के तुरंत बाद उसने मामले की जानकारी घाघरा थाना को दी. जिसके बाद थानेदार तरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर कलयुगी मां को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. जबकि मृत बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

क्या कहते हैं थानेदार

इस संबंध में थानेदार तरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने बताया है कि आरोपी मां का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. फिलहाल आगे कार्रवाई जारी है.

जनता द्वारा जनादेश देने के लिए आभार जताने के लिए माले ने निकला जोहार यात्रा

बोकारो : भाकपा माले ने झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनादेश देने के लिए झारखंडी जनता का आभार जताने के लिए बोकारो के चलकरी में जोहार झारखंड संकल्प यात्रा निकाली. यात्रा पुरनाडीह पार्टी कार्यालय से शहीद स्मारक तक निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत नफरत और हिंसा की राजनीति के खिलाफ सद्भाव और भाईचारे की जीत है. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन झारखंड जैसे छोटे राज्यों के हितों पर प्रहार है.

बीजेपी को झारखंड की जनता से माफी मांगना की मांग 

भाकपा माले की राज्य कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि यह जनादेश लूट और झूठ के खिलाफ है. जनमुद्दों के बजाय फर्जी और फालतू मुद्दों पर बरगलाने की राजनीति के लिए बीजेपी को झारखंड की जनता से माफी मांगना चाहिए. 

केंद्र सरकार झारखंड का बकाया एक लाख छत्तीस हजार करोड़ का जल्द भुगतान करें वर्ना बीजेपी को और भी बुरे दिन देखने होंगे.

राज्य सरकार को भी नसीहत,जनता की अपेक्षा पूरा करे सरकार 

जिला कमेटी के सदस्य पंचानन मंडल ने कहा कि झारखंड की जनता की उम्मीदों के अनुरूप राज्य सरकार कार्य करे. युवाओं के पलायन, बेरोजगारी, विस्थापन, जंगल, जमीन, खनिज की लूट पर रोक लगाए. गैरमजरूआ जमीन की रशीद, न्यूनतम मजदूरी समेत नियोजन की नीति पर अमल हो.

कार्यक्रम में शामिल थे...

जोहार झारखंड संकल्प यात्रा में शामिल माले नेता माधव मंडल, युवा नेता राज केवट, इंद्रदेव सिंह, माधो मंडल, द्वारिका गिरी, खूबलाल नायक, नरेश गिरी, भूषण केवट, मकसूद आलम, रूपलाल केवट, चुनीलाल रजवार, विमल मंडल, शंकर केवट समेत अन्य नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

ABVP रजत जयंती अधिवेशन में शामिल हुए झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार


धनबाद : धनबाद के के.के. पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के तीन दिवसीय रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन का आज झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया..

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा जी,विशिष्ट अतिथि आईएसएम धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्र , धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो जी, स्वागत समिति के अध्यक्ष रवि चौधरी जी ,स्वागत समिति के मंत्री मुकेश पांडे जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मौसमी पाल जी एवं प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन जी के द्वारा विधिवत रूप से मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उद्घाटन किया गया..

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जिससे समाज का हर वर्ग जुड़कर कार्य करना चाहता है। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के नाते अपने छात्र जीवन में कार्य नहीं कर पाया लेकिन आज जबकि इस अधिवेशन में अतिथि के नाते उपस्थित होना हुआ है तो गर्व की अनुभूति हो रही है। 

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद राज्य के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और हम सभी मिलकर शिक्षा क्षेत्र में झारखंड में एक सकारात्मक माहौल स्थापित करने का कार्य करेंगे..

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कहीं भी जब छात्र हित का हनन होता है तो छात्र समुदाय उम्मीद भरी नजरों से विद्यार्थी परिषद की ओर देखता है। उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान दौर में छात्राओं को सशक्त करने के लिए और बंगाल में जिस प्रकार की असामाजिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है उसको देखते हुए छात्राओं को मिशन साहसी के माध्यम से आत्मरक्षा के शिक्षा दी जा रही है ताकि सरकार की नाकामी होने पर राज्य की छात्राएं स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकें..

उद्घाटन सत्र में युवाओं को संबोधित करते हुए स्वागत समिति के अध्यक्ष रवि चौधरी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड का या रजत जयंती अधिवेशन यहां के छात्र युवाओं को अपने हक व झारखंड के अस्मिता संस्कृति को बचाने के लिए जागृत करने वाला अधिवेशन है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक-एक कार्यकर्ता अपने सभ्यता अपनी संस्कृति को आत्मसात कर राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य के लिए एक-एक परिसर में पूरी तन्मयता के साथ लगा रहता है। आईएसएम धनबाद के निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा ने कहा कि आज के टेक्नोलॉजी के इस दौर में युवा विभिन्न माध्यमों से अपने करियर को एक नई दिशा दे सकता है..

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता परिसर में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से नवाचार के साथ युवा किस क्षेत्र में अपना करियर चुने इस हेतु वर्ष भर सकारात्मक दिशा में प्रयत्न करते रहते हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मौसमी पॉल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह रजत जयंती अधिवेशन युवाओं के लिए शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने स्वयं के व्यक्तित्व निर्माण हेतु प्रयत्न करने सहित विभिन्न रूपों से लाभकारी साबित होगा..

प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन ने कहा कि यह अधिवेशन केवल एक अधिवेशन मात्रा नहीं है बल्कि यह एक महामंथन है जिसके माध्यम से झारखंड के शिक्षा क्षेत्र में , सामाजिक क्षेत्र में सुधार हेतु निष्कर्ष के रूप में अमृत कलश लेकर विभिन्न जिलों से आए युवा तरुणाई अपने-अपने जिलों में जाकर वर्ष भर शिक्षा और सामाजिक सुधार हेतु कार्य करेंगे।उद्घाटन सत्र में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला जी, अखिल भारतीय जनजातीय कार्य प्रमुख प्रमोद राउत जी, प्रांत प्रमुख डॉ. पंकज कुमार , निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. दीपनारायण जायसवाल,अखिल भारतीय जनजातीय कार्य सह प्रमुख निलेश सोलंकी जी, प्रदेश संगठन मंत्री निलेश कटारे जी सहित शिक्षाविद प्रशासनिक जगत के लोग सामाजिक क्षेत्र के लोग के साथ हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे…

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार रांची के टाउन सीओ भेजे गए जेल,किया गया निलंबित

आय से अधिक सम्पति मामले में भी चलेगी उन पर केस, घर से बरामद 11.42 लाख का नहीं दे सके हिसाब

झारखंड डेस्क 

 भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत के 37 हजार रुपयों के साथ रांची के टाउन सीओ को कल गिरफ्तार किया था. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

वहीं गिरफ्तार अंचालधिकारी की मुश्किलें बढ़ सकती है. आय से अधिक संपत्ति मामले में उन पर शिकंजा कसने की भी तैयारी चल रही है। घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाये सीओ ने पूछताछ में ये भी नहीं बता सके, कि उनके घर में मिला 11.42 लाख रुपया कैश किसका है?

 आपको बता दें कि सीओ की गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने रांची के मोरहाबादी के पुष्पांजलि अपार्टमेंट स्थित उनके फ्लैट में भी छापेमारी की थी. यहां तलाशी के दौरान नकद 11.42 लाख रुपए बरामद किये गये थे. 

कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर एसीबी ने बरामद रुपयों को जब्त कर लिया था.इस बीच सूचना मिली कि है कि उनका निलंबन आदेश जारी हो गया है 

इससे पहले एसीबी ने उनकी गिरफ्तारी की विधिवत सूचना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेज दी है. इधर, एसीबी ने उनकी संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी है.

 जांच में आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने से संबंधित तथ्य और साक्ष्य मिलते हैं.जाहिर है, इस मामले में एसीबी सरकार से पीई की अनुमति मांगेगी.पीई की अनुमति मिलते ही संपत्ति के संबंध में विस्तार से जांच की जायेगी.

 छापेमारी के दौरान अपने फ्लैट से बरामद नकद 11.42 लाख रुपए के बारे में सीओ मुंशी राम ने एसीबी के अधिकारियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. एसीबी के अधिकारी बरामद रुपयों के स्रोत के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। माना जा रहा कि इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है.

आपको बता दें कि सिरमटोली मौजा स्थित सरदार गली भट्ठी टोली स्थित तीन कट्ठा आठ छटाक जमीन का सीमांकन करने के नाम पर मुंशी राम ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, हालांकि, बाद में वे 37 हजार रुपए में काम करने को तैयार हो गये थे. अंचल कार्यालय में छापेमारी कर सीओ मुंशी राम को 37 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था.