*सूरज की रोशनी से चमका मेहरौना विद्यालय, डीएम की पहल पर 25 केवीए का सोलर प्लांट स्थापित*
देवरिया-जिले के मेहरौना स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्र अब बिजली कटौती की समस्या से मुक्त होकर निर्बाध पढ़ाई कर सकते हैं। इसकी वजह बनी जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की विशेष पहल, जिसके चलते विद्यालय परिसर में 25 केवीए की क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो सका। इसी के साथ डीएम ने छात्रों से किया अपना वादा पूरा किया।
बीते साल अगस्त माह में जब जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया था, तो छात्रों ने असमय बिजली कटौती से पढ़ाई बाधित होने की शिकायत की। इस पर डीएम ने तुरंत समस्या की गंभीरता को समझा और समाधान का वादा किया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस समस्या के समाधान के लिए निजी स्तर पर पहल करते हुए एचडीएफसी बैंक से संपर्क किया।
बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत विद्यालय परिसर में 25 केवीए का सोलर प्लांट लगाने के लिए 40 लाख रुपये का योगदान दिया। इस प्लांट में कुल 45 सोलर पैनल लगे हैं, जो विद्यालय को लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। सोलर पैनल की स्थापना से अब छात्रों को गर्मी के दिनों में बिजली की अनवरत आपूर्ति के साथ बेहतर अध्ययन का अवसर मिलेगा।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस प्रयास में सहयोग देने वाले राजस्व विभाग, एचडीएफसी बैंक और विद्यालय प्रशासन के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा से संबंधित उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। अब छात्र बिना किसी विघ्न के अपनी पढ़ाई में जुट सकेंगे।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाकर वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि अब छात्रों का यह दायित्व है कि वे अच्छे अंक प्राप्त कर हमें गर्व महसूस कराएं। छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सोलर प्लांट चालू होने के बाद, छात्रों ने जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के एक छात्र ने कहा, कि अब हमें पढ़ाई के दौरान बिजली कटने की चिंता नहीं होती। डीएम मैम ने हमारे लिए जो किया है, उसके लिए हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।







देवरिया। अपना दल (एस) शोषित, दलित और पिछड़े वर्ग के लिए काम करने वाली पार्टी है। पार्टी की नीतियों से लगातार लोग जुड़ रहे हैं और कार्यकर्ताओं के बदौलत आज उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। अभी आगे भी कमेरा समाज के लिए बहुत काम करना है, क्योंकि पीडीए का नारा देने वालों के पास सिर्फ नारा ही है और कोई मुद्दे नहीं है। यह बातें सोमवार को देवरिया पहुंची अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही।
देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर मार पीट में एक युवक को घायल कर दिया। इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया ।

Jan 04 2025, 17:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k