पटल सहायक को निलम्बित करने का डीएम ने दिया निर्देश, जानें वजह
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच जनपद के ग्राम पंचायतों में प्रधान एवं सचिवों के विरूद्ध नोटरी शपथ पत्र के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान पूर्व में प्राप्त हुई शिकायतों के सम्बन्ध में समय से पत्राचार व कार्यवाही न करने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तत्कालीन पटल सहायक आरिफ को निलम्बित कर कलेक्ट्रेट कार्यालय से सम्बद्ध किये जाने का निर्देश दिया। लगभग 30 प्रकरणों की समीक्षा के दौरान डीएम ने जांच समिति के अधिकारियों, एडीओ पंचायत व पंचायत सचिव से एक-एक कर शिकायती आवेदन-पत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि शीघ्र से शीघ्र प्रकरणों में न्यायोचित कार्यवाही करते हुए जांच रिपोर्ट के निष्कर्ष के अनुसार सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाय।
डीएम मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन 01-02 फाइलों का परीक्षण कर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करा दें। डीएम ने कहा कि परीक्षण के दौरान यह भी देखा जाय कि सम्बन्धित प्रकरण क्यों और किस स्तर पर लम्बित रहा है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक विलम्ब के लिए सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। डीएम ने सीडीओ को निर्देशित किया कि पदेन उत्तरदायित्वों के प्रति लापरवाह तथा जांच में सहयोग न करने वाले एडीओ पंचायत व पंचायत सचिवों को भी चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, डीडीओ/प्रभारी डीपीआरओ राज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश उपाध्याय, ईओ नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी सहित अन्य जांच अधिकारी, एडीओ पंचायत व पंचायत सचिव मौजूद रहे।
Jan 03 2025, 19:55