गोंडा: गरीबों की भूमि पर जबरन निर्माण, प्रशासन ने रोका कार्य

कर्नलगंज, गोंडा: नगर क्षेत्र में गरीबों की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जबरन कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग की। मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के सदर बाजार मोहल्ले का है।


सदर बाजार के निवासी पीर मोहम्मद, मोहम्मद इदरीश और सलमान ने शिकायत में कहा कि भूखंड संख्या 549 उनके नाम दर्ज है। इसके बावजूद, कुछ लोग उनके भूखंड के हिस्से पर जबरन निर्माण कर रहे हैं। पीड़ितों ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया, तो अवैध निर्माण कराने वाले फौजदारी पर उतारू हो गए। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अवैध निर्माण रोकने की गुहार लगाई।

नायब तहसीलदार अलपिका वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर हल्का लेखपाल और आर.आई. को निर्देशित किया गया कि वे प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज के साथ मिलकर आवश्यक कार्रवाई करें और समस्या का समाधान कराएं।

आर.आई. कर्नलगंज राम बहादुर पांडेय ने बताया कि नायब तहसीलदार के निर्देश पर पीर मोहम्मद और उनके साथियों की शिकायत पर जांच की गई। जांच में पाया गया कि गाटा संख्या 548 के खातेदार भूखंड संख्या 549 के हिस्से पर अवैध निर्माण करा रहे थे। पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया। आर.आई. ने यह भी कहा कि स्थल पर विवाद की संभावना प्रबल है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है और पीड़ित पक्ष को न्याय का भरोसा दिलाया है।
बार काउंसिल की देखरेख में सम्पन्न होगा कर्नलगंज तहसील का चुनाव

गोंडा। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव द्वारा कर्नलगंज तहसील बार एसोसिएशन द्वारा नामित एल्डर कमेटी के अध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि तहसील कर्नलगंज के अधिवक्ता रामबाबू पांडेय द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि जनपद गोंडा के बार एसोसिएशन कर्नलगंज का चुनाव आगामी 3 जनवरी को नियत है।

बीते 21 दिसंबर को बार एसोसिएशन कर्नलगंज के अध्यक्ष/मंत्री द्वारा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 143 सीओपी धारक अधिवक्ता/मतदाताओं की सूची एल्डर्स कमेटी को सौंपी गयी थी। उसके बाद एल्डर्स कमेटी द्वारा मतदाता सूची में 26 अधिवक्ताओं का नाम जोड़ा गया है। जिसमें कई अधिवक्ता सीओपी धारक नहीं है। जिसका संज्ञान लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ द्वारा सीओपी धारक अधिवक्ताओं का नाम सूची में शामिल कर चुनाव सम्पन्न कराने का आदेश दिया गया है।

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य/पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय व सदस्य /पूर्व उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। चुनाव के सम्बन्ध में पर्यवेक्षकों द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम होगा।

चेयरमैन एल्डर्स कमेटी को दिया निर्देश

बार एसोसिएशन कर्नलगंज के एल्डर्स कमेटी चेयरमैन को नामित पर्यवेक्षक के पर्यवेक्षण में माडल बाइलाज के नियमों-उपनियमों के अर्न्तगत, वन बार वन वोट के सिद्धान्त का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बार एसोसिएशन का निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को चुनाव परिणाम से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

सीओपी धारक अधिवक्ता ही चुनाव में लेंगे हिस्सा

आदेश में कहा गया है कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नामित एल्डर्स कमेटी के साथ मतदाता सूची में सीओपी धारक अधिवक्ताओं का ही नाम होगा।
सर्वदलीय सभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
कर्नलगंज गोंडा। जनपद गोंडा के नगर कर्नलगंज अंतर्गत चौक घंटाघर पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अशोक सिंहानिया ने व संचालन यावर हुसैन उर्फ मुन्ना ने किया। सबसे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आत्मा क़ी शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।

सभा क़ो सम्बोधित करते हुए त्रिलोकीनाथ तिवारी, डॉ. रघुपति त्रिपाठी, डॉ. मुख़्तार आजाद, तौव्वाज खां, खुर्शीद आलम व हाफिज गुड्डू सहित कई अन्य नेताओं ने स्व. मनमोहन सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके निधन से देश क़ी अपूर्णिय क्षति हुई है। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।
नेताओं ने कहा कि स्व. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में देश क़ी जनता के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित क़ी। जिसका लाभ आज भी देश क़ी जनता क़ो मिल रहा है। स्व. मनमोहन सिंह ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए जो किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता।

शेख रफी उल्ला अंसारी, राहुल सिंह, इफ़्तिखार अंसारी,  सहित कई अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे। सलमान अंसारी, अशोक सिंह, ताजू नेता, हरिगोपाल वैश्य, रोहित कुमार, बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राम प्रसाद मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
आर्थिक सुधारों के जनक थे डॉ मनमोहन सिंह : नरेंद्र कुमार सिंह


लखनऊ। डॉ. महमोहन सिंह ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश को आर्थिक रूप से जहां मजबूत किया वहीं ऐसी योजनाएं चलाई जो आज भी देश में दिख रहीं हैं। आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले ऐसे प्रधानमंत्री को हमेशा याद किया जाएगा।
यह बात दिवंगत प्रधानमंत्री को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गोंडा के समाजसेवी नरेंद्र कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में सूचना का अधिकार अधिनियम लागू करके सरकारी संस्थानों में पारदर्शिता को बढ़ावा दिया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) 2005, जो गरीबों को आजीविका, भरण-पोषण और रोजगार प्रदान करता है लागू किया।
भारत-अमेरिका परमाणु समझौते 2008 पर हस्ताक्षर किए जिसने भारत को सबसे मजबूत परमाणु देश में से एक बना दिया। उन्होंने 2012 में भारत से पोलियो-महामारी को समाप्त किया।
इनके ही कार्यकाल 2006-2007 में भारत ने 10.08% की उच्चतम सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि हासिल की। इसके अलावा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू किया जिसका उद्देश्य सभी को निःशुल्क और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना है। डॉ मनमोहन ने भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंचाया। ऐसे महान व्यक्ति को एक अच्छे प्रधानमंत्री के रूप में हमेशा याद किया जाता रहेगा।
CHC कर्नलगंज : नेत्र शिविर का आयोजन

कर्नलगंज, गोण्डा । जिला अंधता एवं दृष्ट नियंत्रण कार्यक्रम गोंडा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें नेत्र संबंधी सभी रोगियों का इलाज एवं जांच तथा ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीजों का अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के निजी वाहन से उन्हें लेंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु भेजा गया।


ऑपरेशन के लिए भेजे गए मरीज शांति देवी, भगवत कुवर सिंह, श्रीमती जगन देवी, सीतापति, ननका, राजकुमारी, ललिता देवी, जगरानी देवी, ओमप्रकाश, जगवंता, श्याम, कली देवी, चिढ़ाना, सुशीला देवी, सीता देवी, शीला देवी, रामवती, नजरी, राजकुमारी, भगवान, भगवती प्रसाद ,तीरथ राम, गुमानी, शांति देवी, छबिराजी, उषा सिंह,सगा देवी, शंभू दयाल, नारायण, रक्षा राम, जग्गी, प्रेम देवि,आदि को लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजा गया।

उक्त की जानकारी डॉ ए. के. गोस्वामी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को निशुल्क नेत्र शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर आयोजित होती रहेगी। पूर्ण जानकारी हेतु कमरा नंबर 13 में संपर्क कर सकते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर निःशुल्क नेत्र शिविर 18 को

गोंडा। जिला दृष्टि हीनता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर 18 दिसंबर दिन बुधवार को एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें मोतियाबिंद मरीजों की समस्त जांच नाखूना, नासूर , भैंगापन व दूर दृष्टि, निकट दृष्टि, वा चश्मे की जांच की जाएगी जांच में ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन के लिए अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के निजी वाहन से ऑपरेशन हेतु भेजा जाएगा । समस्त जांचे एवं ऑपरेशन पूर्णतया निशुल्क  प्रदान की जाएगी।

  नेत्र परीक्षण अधिकारी एके गोस्वामी ने जानकारी देते हुए कहा  कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर नेत्र शिविर कार्यक्रम में नेत्र संबंधी समस्त जांचे एवं लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन की सुविधा निरंतर प्रदान की जा रही है । उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए 18 दिसंबर से पूर्व अस्पताल के कमरा नंबर 13 में संपर्क करने को कहा।
भ्रष्टाचारी को बचाने में जुटे अधिकारी,आखिर क्यों

कर्नलगंज गोंडा। नाट फार सेल वाली सीमेंट का उपयोग करके गांव में आरसीसी सड़क निर्माण कराने वाले  जिम्मेदारों पर अधिकारी मेहरबान हैं। ग्रामीणों क़ी शिकायत पर कराई गई जांच में शिकायत सही पाए जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके संबंध मे आन लाइन शिकायत क़ी गई है।
    प्रकरण विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पैरौरी का है। यहां के निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी क़ो आन लाइन प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि चिंतापांडेय पुरवा में ग्राम पंचायत पैरौरी द्वारा बीते सितंबर माह में नाट फार सेल की सीमेंट से आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी डीएम से शिकायत क़ी गई थी। शिकायत का संज्ञान लेकर प्रकरण क़ी जांच करने के लिए जिलाधिकारी ने तत्काल अधिकारियों की टीम मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर जांच किया तो शिकायत सही मिली। मौके पर कई बोरी नाट फार सेल क़ी सीमेंट बरामद भी हुई। अधिकारियों ने ग्रामीणों के बयान भी रिकार्ड किया। फिर भी दो माह से अधिक समय बीत गये दोषियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे पुनः सरकारी धन क़ी रिकबरी कराते हुए संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी गई है।

*प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि पर धमकी देने का आरोप*

प्रदीप कुमार सिंह द्वारा तहरीर में कहा गया है कि प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा शिकायत कर्ता व अधिकारियो के समक्ष बयान देने वाले लोगों क़ो धमकाते हुए कहा जा रहा है कि शिकायत पर दो लाख रुपये देना पड़ा। अब कुछ होने वाला नहीं है। रुपया तुम लोगों से वसूला जायेगा।

*आखिर कहां से आई नाट फार सेल की सीमेंट*

प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी मनमानी तरीके से कार्य रहे हैं। जिससे भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मौके पर नाट फार सेल क़ी सीमेंट बरामद हुई तो उसके तह तक जाना चाहिये क़ी नाट फार सेल क़ी सीमेंट कहां से आई उसके उसके खिलाफ भी कार्यवाई होना चाहिए। मगर अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

खंड विकास अधिकारी जेएन राव ने बताया की प्रकरण हमसे संबंधित नहीं है। इसे डीपीआरओ देख रहे हैं।

जिलापंचायतराज अधिकारी लालजी दुबे ने बताया क़ी सहायक विकास अधिकारी पंचायत क़ो संबंधित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा गया था।  उन्होंने एफआईआर करने के लिए तहरीर भी दिया था। मगर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है वह वैसे पड़ा है।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, अभिलेख मांगा गया है यदि उच्चाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है, तो उसे दिखवाया जायेगा।
सवा लाख रुपए देने के बाद भी वापस नहीं मिली बेटी, फिर पिता ने उठाया यह कदम
गोंडा । एक लाख से अधिक रुपये देने के बाद भी जब बेटी वापस नहीं मिली तो पिता ने तहरीर देकर पुत्री के साथ अनहोनी क़ी आशंका जताई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
घटना जनपद गोंडा अंतर्गत गोंडा शहर से जुड़ी है। यहां के निवासी एक व्यक्ति क़ी तहरीर पर पुलिस ने रजक निवासी बमूलिया बिलकिसगंज मध्य प्रदेश के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता क़ी धारा 87 व 308(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है की पढ़ाई को लेकर उसने अपनी 19 वर्षीय पुत्री को बीते 22 अक्टूबर को डांट दिया था। जिससे नाराज होकर वह दूसरे दिन दोपहर में बिना किसी से बताये ही घर से कहीं चली गई।
 जानकारी होने पर रिस्तेदारी सहित अन्य स्थानों पर काफी खोजबीन किया मगर कहीं पता नहीं चला। उसकी इंस्टाग्राम आईडी खंगालने पर पता चला की वह किसी युवक के चंगुल में फंस गई है। व्यक्ति का आरोप है की युवक उसकी पुत्री को वापस करने के नाम पर विभिन्न बैंक खाते के माध्यम से 1,30,000 रुपया ले चुका है। मगर उसकी पुत्री को वापस नहीं किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।
नगर क्षेत्र में शामिल फिर भी कर रहीं प्रधानी, शिकायत, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश


कर्नलगंज , गोंडा। नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व हुए परसीमन में ग्राम प्रधान का घर नगरीय क्षेत्र में शामिल हो गया लेकिन वह ग्राम प्रधान के पद का दायित्व आज भी निभा रहीं हैं जिसकी शिकायत पर सीडीओ ने जाँच का आदेश दिया है।

गोंडा जनपद के विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण के मेंहदीहाता निवासी वीरेंद्र कुमार ने सीडीओ को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के विस्तार में ग्राम पंचायत कर्नलगंज ग्रामीण की ग्राम प्रधान व 11 सदस्यों का मकान नगर क्षेत्र में शामिल हो गया और यह सभी नगर पालिका की मतदाता सूची में शामिल हो गए। फिर भी ग्राम पंचायत के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान सहित सदस्यों द्वारा पहले की तरह ही निभाई जा रही है, जो पंचायती राज अधिनियम के विपरीत है।

वीरेंद्र कुमार ने बिना अधिकार के सरकारी धन दुरूपयोग करने वाली ग्राम प्रधान व सभी सदस्यों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने की मांग की है। शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ कर्नलगंज व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्नलगंज को जांच करके कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।