जालिम नगर चौकी में घुस गया ट्रेलर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी


महेश चंद्र गुप्ता

यूपी के बहराइच जिले के लखीमपुर सीमा पर स्थित जालिम नगर चौकी में गुरुवार रात 12.30 बजे ट्रेलर घुस गया। इसके बाद ट्रेलर पलट गया। जिसके चलते फूस का चौकी टूट गया। चालक और फॉलोवर को हल्की चोट आई हैं।

लखीमपुर जिले की ओर से गुरुवार रात को ट्रेलर ट्रक संख्या एचआर 55 एसी 0628 का चालक मुरादाबाद निवासी विक्की वाहन तेजी से चलाता हुआ बहराइच की ओर आ रहा था। तभी चालक अनियंत्रित होकर फूस के बने जालिम नगर चौकी में घुस गया। इसके बाद पलट गया। चौकी के पास खड़ी दो बाइक ट्रेलर के नीचे दब गई। दो बैरियर , सात प्लास्टिक की कुर्सी, मेस के बर्तन और बाइक टूट गई है।

वहीं ट्रेलर के चालक और फॉलोवर को हल्की चोट आई है। खलासी अंकुर के साथ पुलिस कर्मी भी बाल बाल बच गए। रात होने के चलते बड़ा हादसा टल गया। चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चालक के नींद आने के चलते हादसा हुआ है। लेकिन आवास और रात्रि गश्त में होने के चलते पुलिस कर्मी भी बच गए। मालूम हो कि चौकी फूस के मकान में संचालित है। जबकि आवास पक्का बना हुआ है।

तेज रफ्तार का कहर, बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच । तराई क्षेत्र में ठंडक बढ़ने के साथ - साथ मार्ग दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है। आए दिन तेज रफ्तार वाहनों से हो रही मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बहराइच जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलवरिया बाजार के पास का है जहां पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है घटना करने के बाद डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय पवन कुमार निवासी रामनगर खजुही थाना क्षेत्र पयागपुर के रूप में हुई है।

बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के गांव खजूही के रहने वाले पवन कुमार अपने गांव से बहराइच की ओर किसी काम से आ रहे थे कि चिलवरिया बाजार के पास पहुंचै ही थे कि तभी गोंडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई घटना करने के बाद डीसीएम चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया जब तक गांव वाले वहां पहुंचने तब तक ड्राइवर फरार हो चुका था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने देहात कोतवाली पुलिस को सूचना दी तब मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और छानबीन में जुड़ गई है।

बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ एसपी की समन्वय बैठक सम्पन्न, उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए निर्देश

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। पुलिस अधीक्षक आर.एन.सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद स्तर पर बैंकों के शाखा प्रबंधकों की समन्वय बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बैंकों में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं व उनके निराकरण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शाखा प्रबन्धकों को बताया गया कि सभी बैंकों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें।जो साईबर अपराध/ठगी को रोकने व साइबर ठगी के शिकार हुये पीड़ितों को अविलम्ब सहयोग पहुचाने में मदद करेंगे। साथ ही बैंकों व एटीएम पर अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें जिसमें फोटो व आवाज उच्च गुणवत्ता की हो। बैंकों की सुरक्षा में लगे कर्मचारी/गार्ड बैंक में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिग करें, संदिग्ध व्यक्ति मिलने व पता लगने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।

एसपी ने बताया कि यह बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जायेगी जिसमें जनपद के समस्त बैंक के शाखा प्रबंधक प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त मीटिंग में बताया गया कि साइबर फ्रॉड के पोस्टर बैंको में एवं बैंक के बाहर लगाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे समझें एवं जागरुक हो सकें।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर, जनपद के समस्त बैंक के शाखा प्रबन्धक व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

बहराइच से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए 200 जवान

महेश चंद्र गुप्ता

आज बहराइच जिले से 200 होमगार्ड जवानों को ड्यूटी के लिए प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए लगाया गया है जिनको रोडवेज बसों के द्वारा आज महाराज सिंह इंटर कॉलेज से रवाना किया गया आपको बता दें की प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का मेला शुरू हो रहा है यह मेला अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण मेला है महाकुंभ में सुरक्षा के लिए बहराइच जिले से भी होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

बहराइच के 14 विकास खंडों से होमगार्ड जवानों को इकट्ठा किया गया है और ड्यूटी पर भेजा गया है यह मेला लगभग एक माह तक चलेगा यह सभी होमगार्ड के जवान तब तक प्रयागराज में रहकर मेले में सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। जिला कमांडेंट होमगार्ड तक रसूल ने जानकारी दी की बहराइच शहर के महाराज सिंह इंटर कॉलेज से जवान प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं सभी तड़के सुबह प्रयागराज पहुंच जाएंगे इसके बाद इन जवानों की आमद जीआरपी में किया जाएगा फिर यह ड्यूटी संभालेंगे आज चार बसों से होमगार्ड जवानों को महाकुंभ ड्यूटी के लिए रवाना किया गया है।

महाकुंभ मेले में बहुत भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है जिसकी सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले से जवानों की ड्यूटी लगाई गई है प्रत्येक जिलों से जवान प्रयागराज पहुंच रहे हैं और अपनी आमद करने के पश्चात ड्यूटी संभालेंगे प्रयागराज में महाकुंभ मेले का शुभारंभ 13 जनवरी से होगा।

दो रोडवेज बस आपस में टकराई, आधा दर्जन यात्री हुए घायल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवलिया गांव के पास आज दोपहर 2 रोडवेज बसों में टक्कर हो गई यह हादसा उसे वक्त हुआ जब एक बस दूसरे बस को ओवरटेक कर रही थी तभी अनियंत्रित होकर एक पर दूसरी बस से टकरा गई जिससे कई यात्री चपेट में आ गए और घायल हो गए। आपको बता दें की लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरूर रोड थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी और दूसरी ओर से एक दूसरी रोडवेज बस लखनऊ से आ रही थी बस एक दूसरे को पासिंग नहीं दे पाए और ओवरटेक करते समय बेस आपस में टकरा गई जिससे लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल बहराइच रोडवेज बस अड्डे से बस आज दोपहर लखनऊ के लिए रवाना हुई थी बस जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर बरवलिया के पास पहुंची ही थी कि आसपास साइड लेने के चक्कर में लखनऊ से आ रही आलमबाग डिपो की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। आलमबाग डिपो की बस यात्रियों को लेकर बहराइच आ रही थी और यह हादसा हो गया।

इस हादसे में बस में सवार पयागपुर क्षेत्र के निवासी गीता पत्नी विनोद कुमार प्रियांशु पुत्र विनोद कुमार सुल्तानपुर जिले के बंधुआ कला हसनपुर गांव निवासी मोहम्मद शोएब पुत्र सलीम खान समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं चौकी इंचार्ज राणा राज सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है किसी की मौत की कोई खबर नहीं है।

दो पक्षों में जमकर हुई मार-पीट, तीन की हालत गंभीर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के महसी महाराजगंज के सधुवापुर में बीती रात दो समुदायों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई जिसमें एक ही पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी ले जाया गया जहां पर दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बाकी एक घायल का इलाज सी एच सी महसी में चल रहा है वहीं दोनों गंभीर घायलों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि विवाद गांव में ही स्थित चाय की दुकान पर किसी बात को लेकर हुआ था। चाय की बात को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई और जमकर मारपीट हुई जिसमें एक ही पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दरअसल बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के सधुवापुर गांव के रहने वाले इमरान अली पुत्र सिपाही को उनके ही घर के सामने दूसरे समुदाय के लोगों ने पीटना शुरू कर दिया इसके बचाव के लिए उसकी बहन और भाभी दौड़ी विपक्षियों ने उनको भी अपना निशाना बनाते हुए तीनों को बुरी तरह मारा पीटा जिससे दो लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए। तब तक गांव के आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे किसी तरह स्थानीय लोगों ने मामला शांत कराया।

घटना की जानकारी हरदी थाना पुलिस को दी गई जिस पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा तीनों घायलों का इलाज किया गया लेकिन दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष हरदी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि चाय की होटल पर चाय की किसी बात को लेकर यह विवाद हुआ है जिसमें मारपीट ने उग्र रूप धारण कर लिया घायल के पिता सिपाही की तहरीर पर सर्वेश बाजपेई और गुलशन वाजपेई के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

आखिर थाने के सामने महिलाओं ने क्यों किया प्रदर्शन, जानिए पुलिस ने किया कौन सा कारनामा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने सुजौली थाने के बाहर खड़े होकर थाने के सामने हाथ उठाकर प्रदर्शन किया है। यह महिलाएं पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हैं और आक्रोश दिखाने के लिए थाने के आगे हाथ उठाकर प्रदर्शन कर रही हैं जिसका कारण यह है कि उनके गांव में पुलिस बिना महिला कांस्टेबल के पहुंची और जबरदस्ती लोगों के घर में घुसकर छानबीन करने लगी और ग्रामीणों पर अवैध शराब के कारोबार का आरोप लगाते हुए गहन तलाशी की इससे नाराज होकर महिलाओं ने सुजौली थाने के बाहर खड़ी होकर प्रदर्शन किया है।

दरअसल जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में बुधवार को दो दर्जन से अधिक महिलाएं थाने पहुंच गईं जहां थाने के सामने एकत्रित होकर महिलाओं ने हाथ उठाकर प्रदर्शन कर पुलिस के रवैया पर नाराजगी जाहिर की है। थाने पहुंची महिलाओं में ज्योति ने बताया कि पुलिस उनके गांव ग्राम पंचायत कारीकोट के थारू पूरवा लोहरा में मंगलवार की रात 10:30 बजे पहुंची जिसमें पुलिस के चार जवान मौजूद थे जो उनके घर में घुसकर छानबीन करने लगे और अवैध शराब के आरोप में उनके पिता रामप्रसाद को पड़कर थाने ले गए।

प्रदर्शन कर रही अन्य महिलाओं में नैना, नेहा, जुगरी, भागमानिया, जिया, रानी, आशा, रानी, गुड्डी आदि ने बताया कि पुलिस आधी रात में जबरन घर में घुस गई जिनके साथ कोई महिला कांस्टेबल भी नहीं थी। उनके द्वारा बताया गया कि वह अवैध शराब पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं। जनजाति महिलाओं का कहना है कि मेहमान व घर में कुछ बुजुर्गों के जरूरत के लिए शराब बनाना उनका सामुदायिक अधिकार है परंपरा है। इस पर पुलिस को जबरन पाबंदी नहीं लगानी चाहिए। जिसके जवाब में पुलिस क्षेत्राधिकार हीरालाल कनौजिया ने बताया कि पुलिस इन दिनों उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है जिसके लिए छापेमारी की जा रही है। लेकिन बिना महिला का कांस्टेबल के महिलाओं के घर पर छापेमारी करने की बात पर वह कुछ नहीं बोले।

मनाने जा रहे थे नया साल हो गई दुर्घटना, एक की मौत पांच घायल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक 19 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर ने उनमें से दो की हालत गंभीर बताई है।

दरअसल बहराइच जनपद के कोतवाली मूर्तिहा अंतर्गत ग्राम नई बस्ती निधि पूरवा की रहने वाली गुंजा पुत्र गोपीचंद्र अपने भाई और भतीजे समेत 6 लोगों के साथ आज सुबह जंगल पिकनिक मनाने के लिए रवाना हुई थी नए साल पर पिकनिक मनाने यह लोग जंगल जा रहे थे की तभी मूर्तिहा रेंजरी के पास लगभग 11:30 बजे तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई कार की गति काफी तेज थी जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां पर डॉक्टर ने गुंजा को मृत घोषित कर दिया बाकी पांच घायलों को हालत गंभीर देखते हुए बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घायलों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है जिसमें से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद कोतवाली मूर्तियां प्रभारी अमितेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे घटना का मुआयना करने के पश्चात आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है। कोतवाली मूर्तिहा के प्रभारी अमितेंद्र सिंह ने बताया की एक कार में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे जिसमें एक की मौत हो गई है बाकी पांच घायल है जिनका इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान की थीम पर मनाया जायेगा संस्कृति उत्सव 2024-25

महेश चंद्र गुप्ता

उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अन्तर्गत प्रदेश में संस्कृति उत्सव 2024-25 की शुरूआत की जा रही है। संस्कृति उत्सव अन्तर्गत 02 से 05 जनवरी तक तहसील मुख्यालय पर गांव, पंचायत, ब्लाक एवं तहसील स्तर के कलाकारों, 07 व 08 जनवरी को जनपद मुख्यालय पर तहसील स्तर के चयनित कलाकारों, 10 से 12 जनवरी तक मण्डल मुख्यालय पर जनपद स्तर के चयनित कलाकारों, 18 से 20 जनवरी तक प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मण्डल स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा उत्तर प्रदेश पर्व के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक लखनऊ में आयोजित समारोह में अन्तिम रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां होगी तथा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

संस्कृति उत्सव अन्तर्गत गांव, पंचायत, ब्लाक एवं तहसील स्तर पर सहयोगी लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, बीडीओ तथा प्रभारी तहसीलदार होगें। तहसील स्तर के चयनित कलाकारों प्रतियोगिता में सहयोगी नायब तहसीलदार, बीडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा प्रभारी उप जिलाधिकारी होगें। जनपद स्तर के चयनित कलाकारों प्रतियोगिता में सहयोगी जिला पंचायत राज अधिकारी, सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, जिला सूचना अधिकारी, संस्कृति विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी व प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी होगें। मण्डल स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता में सहयोगी जिला पंचायत राज अधिकारी, सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, जिला सूचना अधिकारी व संस्कृति विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी तथा प्रभारी अपर आयुक्त प्रशासन होगें।

बहराइच: ग्रामीण ने मोर का किया शिकार, वीडियो वायरल...डीएफओ ने कही ये बात

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के रेहुआ मंसूर गांव निवासी एक व्यक्ति ने मोर का शिकार मंगलवार को कर दिया। इसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वन विभाग अभियुक्त को जेल भेजने की बात कह रही है।

राम गांव थाना क्षेत्र के सदर रेंज के रेहुआ मंसूरगांव में मंगलवार सुबह गन्ने के खेत में मोर आ गया। ग्राम पंचायत के मजरा बेहननपुरवा गांव में आए राष्ट्रीय पक्षी मोर का गांव निवासी हाफिज अली नाम के ग्रामीण ने शिकार कर लिया। इसके बाद उसके टुकड़े करने लगा। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी डीएफओ अजीत प्रताप सिंह को दी गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीण ने मोर का शिकार किया है। उसके विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।