तेज रफ्तार का कहर, बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच । तराई क्षेत्र में ठंडक बढ़ने के साथ - साथ मार्ग दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है। आए दिन तेज रफ्तार वाहनों से हो रही मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बहराइच जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलवरिया बाजार के पास का है जहां पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है घटना करने के बाद डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय पवन कुमार निवासी रामनगर खजुही थाना क्षेत्र पयागपुर के रूप में हुई है।
बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के गांव खजूही के रहने वाले पवन कुमार अपने गांव से बहराइच की ओर किसी काम से आ रहे थे कि चिलवरिया बाजार के पास पहुंचै ही थे कि तभी गोंडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई घटना करने के बाद डीसीएम चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया जब तक गांव वाले वहां पहुंचने तब तक ड्राइवर फरार हो चुका था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने देहात कोतवाली पुलिस को सूचना दी तब मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और छानबीन में जुड़ गई है।
Jan 03 2025, 16:16