नवादा :- अवैध उत्खनन मामले में ट्रैक्टर के साथ दफेदार पौत्र गिरफ्तार
नवादा जिले में पुलिस की मिलीभगत अवैध शराब की तस्करी के साथ बालू का धंधा जारी है।


समय समय पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली के वीडियो वायरल होते रहे हैं। हद तो तब हो गयी जब गलती से पुलिस ने अपने ही थाने में कार्यरत दफ़ादार के ट्रैक्टर को व उनके पौत्र को चोरी की बालू के साथ गिरफ्तार कर लिया। जब गलती का अहसास हुआ तब पहले मुक्त करने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन सीसीटीवी का अहसास होते ही मजबूरन प्राथमिकी दर्ज करने पर विवश होना। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र से जुड़ा है। अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जब्त किया।साथ ही ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के धनार्जय नदी से अवैध उत्खनन कर सरकार के राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही थी। सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। इस दौरान बालू लदे एक ट्रैक्टर को दो किलो मीटर खदेड़कर जब्त किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान हरदिया गांव निवासी रजौली थाना में पदस्थापित दफेदार रामोतार प्रसाद यादव के पौत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। जब्त ट्रैक्टर एवं गिरफ्तार युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 के धारा 303(2) व 317(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें इसके पूर्व थाना में कार्यरत पीएसआई द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है । इससे स्वत: प्रमाणित होता है कि रजौली थाना में भ्रष्टाचार चरम पर है बावजूद पुलिस अधीक्षक मौन साधे तमाशबीन बने हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 66 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


हत्या में 02, साईबर में 11, मद्य निषेध में 10 एवं अन्य गिरफ्तारी 43 कुल 64 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 71 लीटर महुआ शराब एवं 05 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या-64 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या-05 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 605 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 65 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटर साईकिल 01, ट्रैक्टर 02, महुआ घोल विनष्ट 100 लीटर, भट्टी विनष्ट 01 एवं तसला 02 बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अवैध खनन की सूचना देने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी*
नवादा जिले में खनिजों की आपूर्ति एवं अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।


खनिज विकास पदाधिकारी, नवादा ने बताया कि अब आम नागरिक खनिजों की आपूर्ति एवं अवैध खनन और परिवहन की सूचना एवं शिकायत हेतु नामित नोडल पदाधिकारी -सह-खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय, नवादा (मोबाइल नंबर: 8709229219) पर दे सकते हैं। प्राप्त सूचना पर पूरी गोपनीयता बरती जाएगी, और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। खनिज विकास पदाधिकारी ने यह भी कहा कि बालू के अवैध खनन या परिवहन के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। बालू माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिला प्रशासन नवादा, आम नागरिकों से अपील करता है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अवैध खनन की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत उक्त नंबर पर साझा करें।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- डीएम ने अवैध खनन पर रोक लगाने का दिया निर्देश
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणलाय सभाकक्ष 


में विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध से संबंधित बैठक आयोजित हुई। खनन से जुड़े विवादों के शीघ्र और न्याय संगत समाधान के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई। खनन क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और नियमित गश्त बढ़ाने पर जोर दिया गया। जिला पदाधिकारी ने असमाजित तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला खान निरीक्षक द्वारा बताया गया कि वित्त्तीय वर्ष 2024-25 के अवैध खनन परिवहन, भंडारण तथा ओवरलोडिंग के विरूद्ध विभिन्न कार्रवाई की गई, जिसमें छापेमारी 907, प्राथमिकी 362, गिरफ्तारी 166, जप्त वाहन की संख्या 588 एवं 285.88 रू0 राशि की वसूली की गई। बालूघाटों की बंदोबस्ती के बारे में बताया गया कि कुल नीलामित बालूघाटों की संख्या 31, इसी प्राप्त बालूखंडों की संख्या 18, सीटीई एवं सीटीओ प्राप्त बालूघाटों की संख्या 17, एकरारनामा निष्पादित बालूखंडों की संख्या 16 एवं संचालित बालूघाटों की संख्या 14 है। मद्य निषेध की समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2024 में गत वर्ष 2023 की तुलना में जिला में कुल 58000 लीटर अधिक शराब की बरामदगी की गई है। इस वर्ष कुल 1,61,828.505 लीटर शराब की बरामदगी करते हुए 1051 वाहनों को जप्त किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नववर्ष के आलोक में विशेष चौकसी बरतने के साथ-साथ पिकनिक स्पॉट यथा विभिन्न डैम क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया। क्रॉनिक बिक्री स्थलों पर पुलिस एवं उत्पाद को संयुक्त छापामारी शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। विनष्टीकरण हेतु लंबित शराब का प्रस्ताव भी शीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया। वाहन की नीलामी की समीक्षा के क्रम में वाहन का मूल्यांकन शीघ्र करने का निर्देश भी अपर जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। थाना में यदि वाहन खोजने में परेशानी है तो मद्यनिषेध कोषांग, प्रभारी श्री दिगम्बर कुमार से संपर्क करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। रजौली चेकपोस्ट पर ट्रक से शराब की बरामदगी पर भी जिला पदाधिकारी द्वारा पृच्छा की गई और इसमें संलिप्त सभी दोषी के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में किये गए राजस्व संग्रह की समीक्षा की गई। उन्होंने जिले में चल रहे अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध ईंट भट्ठा संचालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को लागातार क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापामारी करने का निर्देश दिया। आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, उत्पाद अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा/रजौली एवं पकरीबरावां, गोपनीय शाखा प्रभारी, डीसीएलआर नवादा, विधि शाखा प्रभारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा, डीपीएम जीविका, सहायक परिवहन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- द्वितीय अपील के तहत 04 शिकायतों का हुआ निपटारा
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय 


अपील की सुनवाई की। आज द्वितीय अपील के तहत 07 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 04 मामलों का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया। प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद श्री मिथिलेश कुमार, पिता-रामस्वरूप यादव, ग्राम-विजयटांड़, पोस्ट-मरूई, प्रखंड/अंचल-रोह द्वारा ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था, जिसको संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉचोपरान्त मामले का निपटारा कर दिया गया। परिवादी श्रीमती पड़िया देवी, पति-मुसाफिर यादव, ग्राम-बड़होरी, प्र्रखंड-गोविंदपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित रहने के मामले में दिनांक 26.11.2024 को ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था, जिसको संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉचोपरान्त मामले का निपटारा कर दिया गया। द्वितीय अपीलवाद श्रीमती सविता देवी, पति-रामबृक्ष मिस्त्री, ग्राम-बाड़ाटांड़, प्रखंड-गोविंदपुर, अनुमंडल-रजाली द्वारा दिनांक 24.11.2024 को ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था, जिसको संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉचोपरान्त मामले का निपटारा कर दिया गया। शिकायतकर्ता श्रीमती मोहनी देवी, पति-श्री चुरामन प्रसाद, ग्राम-बाड़ाटांड़, प्रखंड-गोविंदपुर द्वारा पारित आदेश से विक्षुब्ध होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया। जिसमें संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉच प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके अनुसार शिकायत का निपटरा कर दिया गया। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब ऑनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है। आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चत समय सीमा के अंदर समाधान पाएं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 65 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 12 एवं अन्य गिरफ्तारी 53 कुल 65 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 415 लीटर महुआ शराब एवं 53.86 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या-225 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या-09 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 627 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 76 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटर साईकिल 02, ट्रैक्टर 01 एवं तसला 02 बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आयुक्त मगध प्रमंडल, गया द्वारा बूथों का किया गया निरीक्षण
प्रेक्षक-सह-प्रमंडलीय आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री प्रेम सिंह मीणा के अध्यक्षता में आज प्रखंड कार्यालय,


हिसुआ सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नवादा जिला के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तत्वाधान में तृतीय भ्रमण के आलोक में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। जिला पदाधिकारी ने मतदाता सूची के बारे में आयुक्त महोदय को विस्तृत रूप से जानकारी दिया। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 07 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। 29.10.2024 तक नवादा जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 80 हजार 873 था जो बढ़कर 27.12.2024 तक कुल 17 लाख 94 हजार 48 हो गया है। जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या 09 लाख 33 हजार 125, महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 60 हजार 787, थर्ड जेंडर 136, पीडब्लूडी 17 हजार 341, 18 से 19 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं की संख्या 16 हजार 181, 20 से 29 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं की संख्या 03 लाख 19 हजार 800, 85 प्लस 21 हजार 687 है। उन्होंने विधानसभावार मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी के बारे में विस्तृत रूप से बताया। आयुक्त महोदय के द्वारा महिला मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास के जितने भी मतदान केन्द्र हैं, उसका भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाता को जोड़ने हेतु कार्यक्रम चलायें तथा यह भी निदेश दिया गया कि जो बीएलओ मतदाता प्रतिशत के संदर्भ में कम महिला मतदाताओं का नाम जोड़े हैं, उन बीएलओ को चिन्हित करते हुए उनके क्षेत्र में विशेष जॉच एवं कार्यक्रम चलाया जाय। जिससे के जेंडर रेसियो में बढ़ोत्तरी किया जा सके।


उन्होंने सेक्स रेसियो बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। नवादा के जनगणना के अनुसार सेक्स रेसियो 939 है, मतदाता सूची में 922 है, उसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी फिल्ड में जाकर कमजोर तबके के लोगों एवं महिलाओं पर ध्यान देंगे तथा मतदाता सूची का विशेष निरीक्षण करेंगे। उन्होंने मतदाता के घर पर जाकर निरीक्षण किया। मतदाता से वोटर आइडी मांगा जो सही पाया गया। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा श्रीमती प्रियंका रानी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार/रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री महेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ, सभी बीएलओ के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- वीआईपी कॉलोनी के रास्ते में नाली का पानी जमा रहने से आम लोगों का राह चलना दुश्वार, मोहल्ले में संक्रामक बीमारी फैलने का बना रहता है डर
सरकार गली, नाली तथा सड़कों को दुरुस्त कर सफाई के माध्यम से चकाचक करने का बीड़ा उठाए हुए है।


दूसरी ओर जिला सह नगर परिषद मुख्यालय के वीआईपी कॉलोनी में बरसात बीत जाने के बावजूद रास्ते में अत्यधिक जल जमाव के कारण आम लोगों का राह चलना दुश्वार है। नवादा नगर परिषद के वार्ड संख्या 3 अंतर्गत वीआईपी कॉलोनी के स्कूल से लोहरपुरा वाले के घर तक नाली का पानी जाम हो गया है। गली में नाली का गंदा पानी भर जाने से रास्ता कीचड़मय है। लोगों को इस रास्ते से गुजरने में दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है।


जलजमाव के कारण बदबू से समूचे मोहल्लावासी परेशान हैं। इसके चलते गंभीर संक्रामक बीमारी के फैलने की संभावना उत्पन्न हो गई है। सरकार द्वारा सफाई के नाम पर नवादा नगर परिषद क्षेत्र में प्रति माह लाखों रुपए खर्च किए जाने के बाबजूद वीआईपी कॉलोनी में नारकीय स्थिति बना रहना दुखद है। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अशोक कुमार सिन्हा ने जिला तथा नगर परिषद प्रशासन से इस ओर तत्काल ध्यान देकर जाम हो चुकी नाली को साफ कर गलियों को आम लोगों के चलने लायक बनाने की मांग की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी हमारे बीच नहीं रहे। उनकी याद में शोक सभा का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कार्यालय में किया गया।


अध्यक्षता सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह ने की। अपने संबोधन में अपने विचार को रखा। मनमोहन सिंह का जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब में 26 सितम्बर, 1932 को हुआ था। मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसम्बर 2024 को 92 साल की उम्र में दिल्ली में हुआ ।उनकी माता क नाम अमृत कौर और पिता का नाम गुरुमुख सिंह था। देश के विभाजन के बाद सिंह परिवार भारत चला आया। यहाँ पंजाब विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई पूरी की। बाद में वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय गये। जहाँ से उन्होंने पीएच. डी. की। तत्पश्चात् उन्होंने आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से डी. फिल. भी किया। उनकी पुस्तक इंडियाज़ एक्सपोर्ट ट्रेंड्स एंड प्रोस्पेक्ट्स फॉर सेल्फ सस्टेंड ग्रोथ भारत की अन्तर्मुखी व्यापार नीति की पहली और सटीक आलोचना मानी जाती है। डॉ॰ सिंह ने अर्थशास्त्र के अध्यापक के तौर पर काफी ख्याति अर्जित की। वे पंजाब विश्वविद्यालय और बाद में प्रतिष्ठित दिल्ली स्कूल ऑफ इकनामिक्स में प्राध्यापक रहे। इसी बीच वे संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन सचिवालय में सलाहकार भी रहे और 1987 तथा 1990 में जेनेवा में साउथ कमीशन में सचिव भी रहे। 1972 में डॉ॰ सिंह भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मन्त्रालय में आर्थिक सलाहकार के तौर पर नियुक्त किये गये। इसके तुरन्त बाद 1972 में उन्हें वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया। इसके बाद के वर्षों में वे योजना आयोग के उपाध्यक्ष, रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमन्त्री के आर्थिक सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष रहे हैं। भारत के आर्थिक इतिहास में हाल के वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब डॉ॰ सिंह 1991 से 1996 तक भारत के वित्त मन्त्री रहे। उन्हें भारत के आर्थिक सुधारों का प्रणेता माना गया है। आम जनमानस में ये साल निश्चित रूप से डॉ॰ सिंह के व्यक्तित्व के इर्द-गिर्द घूमता रहा है। डॉ॰ सिंह के परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर और तीन बेटियाँ हैं। पूर्व प्रधानमंत्री श्री सिंह को सदियों तक देश याद करता रहेगा उनके द्वारा दिए गए योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता जैसे शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार ,मनरेगा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून ,भूमि अधिकरण कानून इत्यादि बहुत सारे ऐसे काम है जो देश कभी भूल नहीं सकता और देश हित में उठाए गए उनके फैसले को कोई गलत साबित नहीं कर सकता ।आज उनके हमारे बीच नहीं रहने के कारण हम लोग को बहुत बड़ी क्षति हुई है। प्रदेश प्रतिनिधि बंगाली पासवान, वरिष्ठ कांग्रेसी जागेश्वर पासवान, वरिष्ठ कांग्रेस अरुण कुमार ,अंजनी कुमार पप्पू, वरिष्ठ कांग्रेसी फाकरू अली अहमद अखिलेश सिंह, गायत्री देवी ,एजाज अली मुन्ना, महिला जिला अध्यक्ष शमा परवीन ,इंटेक जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ,जमाल हैदर, रामाशीष कुमार ,वारसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, एससी एसटी जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुल्तान अंसारी, मोहम्मद बड़ी आजमा राहुल कुमार, प्रवीण कुमार फोटोस, कुणाल कुमार ,अजीत कुमार आदि लोगों ने डॉक्टर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी हमारे बीच नहीं रहे। उनकी याद में शोक सभा का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कार्यालय में किया गया।


अध्यक्षता सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह ने की। अपने संबोधन में अपने विचार को रखा। मनमोहन सिंह का जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब में 26 सितम्बर, 1932 को हुआ था। मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसम्बर 2024 को 92 साल की उम्र में दिल्ली में हुआ ।उनकी माता क नाम अमृत कौर और पिता का नाम गुरुमुख सिंह था। देश के विभाजन के बाद सिंह परिवार भारत चला आया। यहाँ पंजाब विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई पूरी की।


बाद में वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय गये। जहाँ से उन्होंने पीएच. डी. की। तत्पश्चात् उन्होंने आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से डी. फिल. भी किया। उनकी पुस्तक इंडियाज़ एक्सपोर्ट ट्रेंड्स एंड प्रोस्पेक्ट्स फॉर सेल्फ सस्टेंड ग्रोथ भारत की अन्तर्मुखी व्यापार नीति की पहली और सटीक आलोचना मानी जाती है। डॉ॰ सिंह ने अर्थशास्त्र के अध्यापक के तौर पर काफी ख्याति अर्जित की। वे पंजाब विश्वविद्यालय और बाद में प्रतिष्ठित दिल्ली स्कूल ऑफ इकनामिक्स में प्राध्यापक रहे।

इसी बीच वे संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन सचिवालय में सलाहकार भी रहे और 1987 तथा 1990 में जेनेवा में साउथ कमीशन में सचिव भी रहे। 1972 में डॉ॰ सिंह भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मन्त्रालय में आर्थिक सलाहकार के तौर पर नियुक्त किये गये।


इसके तुरन्त बाद 1972 में उन्हें वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया। इसके बाद के वर्षों में वे योजना आयोग के उपाध्यक्ष, रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमन्त्री के आर्थिक सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष रहे हैं। भारत के आर्थिक इतिहास में हाल के वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब डॉ॰ सिंह 1991 से 1996 तक भारत के वित्त मन्त्री रहे।

उन्हें भारत के आर्थिक सुधारों का प्रणेता माना गया है। आम जनमानस में ये साल निश्चित रूप से डॉ॰ सिंह के व्यक्तित्व के इर्द-गिर्द घूमता रहा है। डॉ॰ सिंह के परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर और तीन बेटियाँ हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री श्री सिंह को सदियों तक देश याद करता रहेगा उनके द्वारा दिए गए योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता जैसे शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार ,मनरेगा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून ,भूमि अधिकरण कानून इत्यादि बहुत सारे ऐसे काम है जो देश कभी भूल नहीं सकता और देश हित में उठाए गए उनके फैसले को कोई गलत साबित नहीं कर सकता ।आज उनके हमारे बीच नहीं रहने के कारण हम लोग को बहुत बड़ी क्षति हुई है।

प्रदेश प्रतिनिधि बंगाली पासवान, वरिष्ठ कांग्रेसी जागेश्वर पासवान, वरिष्ठ कांग्रेस अरुण कुमार ,अंजनी कुमार पप्पू, वरिष्ठ कांग्रेसी फाकरू अली अहमद अखिलेश सिंह, गायत्री देवी ,एजाज अली मुन्ना, महिला जिला अध्यक्ष शमा परवीन ,इंटेक जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ,जमाल हैदर, रामाशीष कुमार ,वारसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, एससी एसटी जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुल्तान अंसारी, मोहम्मद बड़ी आजमा राहुल कुमार, प्रवीण कुमार फोटोस, कुणाल कुमार ,अजीत कुमार आदि लोगों ने डॉक्टर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !