चाकू मारकर 15 हजार छीने, बदमाश फरार

हाजीपुर                   सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से 15 हजार रूपये छीन लिया। सोमवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने रिटायर्ड कर्मचारी को चाकू मारकर 15 हजार छीनकर फरार हो गया। चाकू से घायल रिटायर कर्मचारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर पहुंच गये।                 
            स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस एवं सराय थाने की पुलिस को दी। वही लोगों ने चाकू से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल रिटायर्ड कर्मचारियों की पहचान सराय थाना क्षेत्र के इमादपुर पटेरा गांव निवासी स्व. चूल्हाई ठाकुर के 70 वर्षीय पुत्र रम्भु ठाकुर बताया गया है।                                              इस संबंध में घायल रम्भु ठाकुर ने बताया कि  बैंक से सराय बाजार बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर इमादपुर पटेरा जा रहा था।              
                      इसी दौरान सराय बाजार के पास बाइक सवार दो अपराधी रुपया छीनने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर अपराधी के साथी ने पीछे से चाकू से वार कर पैसा लेकर मौके से फरार हो गया। लहूलुहान होने के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वही घटना की जानकारी मिलते ही सराय थाने की पुलिस आसपास ही  लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल करने में जुटी है। पुलिस लगातार जांच कर रही है।
सोमवार को आचार्य किशोर कुणाल पंचतत्व में विलीन हो गए

हाजीपुर

          सोमवार की दोपहर हाजीपुर के ऐतिहासिक कोनहारा घाट पर आचार्य किशोर कुणाल पंचतत्व में विलीन हो गए। पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल
वर्तमान में बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष थे। आचार्य किशोर कुणाल के अंतिम दर्शन के लिए कोनहाराघाट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
बताते चलें कि उनकी इच्छा थी कि मृत्युपरांत तीर्थमोक्ष धाम कोनहारा में ही वे पंचतत्व में विलीन हों।

   आचार्य किशोर कुणाल का 29 दिसंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह 74 साल के थे। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर कोनहारा घाट पर दोपहर के करीब 12:30 बजे लाया गया। आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम दर्शन करने के लिए जिले ही नहीं बल्कि  अन्य प्रदेशों से भी लोग पहुंचे थे।


            केंद्रीय मंत्री एवं हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान का प्रतिनिधित्व करते ने हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह ने उनके शव पर माल्यार्पण कर  नमन किया।  अयोध्या से बड़ी संख्या में आचार्य और साधु संत भी आए थे।

        
              वहां मंत्री अशोक कुमार चौधरी, जयंत कुमार, जमा खां, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व सांसद रामाकिशोर सिंह, महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन, लालगंज के भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह, ढाका के विधायक राणा रंधीर सिंह, लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, अशरफ अंसारी समेत कई जनप्रतिनिधि और साधु-संत शामिल हुए।

         दुनिया के सनातनी आज रो रहे हैं

       आचार्य किशोर कुणाल के असामयिक निधन से सनातनी समाज के लोगों को जो बड़ी क्षति हुई है वह बहुत बड़ी है।

           वह कभी पूर्ति नहीं हो सकती है।  पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल ने लोगों और समाज के बीच धर्म को लेकर उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। धार्मिक कर्मकांड को समाज के लिए उन्होंने उपयोगी बनाया है। इस क्षति को निकट भविष्य में पूर्ति नहीं की जा सकती है।


         एक झलक देखना चाहते थे लोग

       कोनहरा घाट पर जिला प्रशासन के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान हजारों की संख्या उनके चहेते और अनुयायी आचार्य किशोर कुणाल के पार्थिव शरीर की एक झलक पाने को  व्याकुल थे । आचार्य किशोर कुणाल धर्म और आस्था को लेकर काफी सक्रिय रहे थे। पूर्व आईपीएस बिहार पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी सुरेश चौधरी के अलावा कई अधिकारी, वैशाली एसपी हरकिशोर राय, प्रभारी डीएम विनोद कुमार सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

            
स्टैंड के पास अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
हाजीपुर

         नगर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक स्थित टेंपो स्टैंड के पास एक शव मिला। शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। रविवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी।

      मृतक करताहां थाना के गुरमिया गांव निवासी व्यनारायण सहनी के 50 वर्षीय पुत्र जकुमार सहनी थे। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी।सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

            घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह त्रिमूर्ति चौक टेंपो स्टैंड के बास स्थानीय लोगों ने ठेला के नीचे एक अधेड़ का शव देखा। शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी।

      पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव के पास मिले कागजात से फोन नंबर निकाल कर परिजनों को सूचना दी। वही शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल बना हुआ है।

      पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर गांव चले गए।

           घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि घर में किसी बात को लेकर झगड़ा कर अकेले ही शनिवार को अपने घर गुरमिया से हाजीपुर डॉक्टर के पास इलाज करवाने के लिए निकले थे। बीते कई सालों से उनका हार्ट का इलाज हाजीपुर में ही चल रहा था। शनिवार की शाम तक घर नहीं लौटे तो आसपास, हाजीपुर एवं रिश्तेदारों के पास जाकर खोजा पर नहीं मिले। इसी दौरान रविवार कोई नगर थाने की पुलिस ने फोन कर जानकारी दी कि त्रिमूर्ति चौक के पास शव मिला है।

      
        इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। शव के पास डॉक्टर का पुर्जा था। अधेड़ की मौत बीमारी से  हुई है।



दुकान में सो रहे चाय दुकानदार पर किया जानलेवा हमला
भगवानपुर थाने के रोहुआ चौक स्थित दुकानदार पर नुकीले हथियार से किया हमला



हाजीपुर

       भगवानपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ चौक स्थित एक चाय दुकानदार को बदमाशों ने नुकीले हथियार से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश दुकानदार का मोबाइल और करीब 05 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने शनिवार की देर रात घटना को अंजाम दिया है।


     घायल दुकानदार करीब 47 वर्षीय लक्ष्मी साह पिता शिवजी साह रोहुआ चौक निवासी बताया गया है।घटनास्थल से 100 से 150 मीटर दूरी पर ही उसका घर भी है।

        घटना की सूचना पर डीएसपी लालगंज भगवानपुर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कई जगहों से सैंपल उठाई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल लक्ष्मी साह की रोहुआ चौक पर चाय नाश्ता की अपनी दुकान है।

       रात को वह अपने दुकान में ही सोते हैं। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर रात बदमाशों ने दुकान में घुसकर लक्ष्मी साह को किसी नुकीले हथियार से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान बदमाश उनका मोबाइल और 05 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। रविवार की सुबह कुछ ग्राहक चाय पीने दुकान पर गए, लेकिन दुकान बंद थी। काफी देर तक दुकान नहीं खुली तो ग्राहकों ने देखा कि दुकानदार लक्ष्मी साह दुकान के अंदर अपने बिछावन पर लहूलुहान बेहोशी अवस्था में पड़े हैं। घटना की सूचना आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। आनन- फानन में परिजनों ने उन्हें उठाकर इलाज के लिए हाजीपुर के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी।

        हालांकि इस मामले परिजनों और पुलिस की कहानी अलग-अलग है ।दुकानदार को हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दुकानदार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।



           होश में आने के बाद ही पता चलेगा कि हमलावर कौन थे। चाय दुकानदार लक्ष्मी साह के कान के पास गहरे जख्म हैं। शरीर पर भी कई जगह गहरे जख्म के निशान हैं। फिलहाल चाय दुकानदार बेहोशी की हालत में है। उसके होश में आने का पुलिस इंतजार कर रही है। अन्य बिंदुओं पर जांच-पड़ताल जारी है। - सौरभ सुमन, प्रभारी थानाध्यक्ष, भगवानपुर


       प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चाय दुकानदार पर नुकीले हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। हालांकि घर पर यह भी जानकारी दी गई थी कि सुबह-सुबह वह घर किसी काम से गया था। वहां उसको उल्टी हुई। इस दौरान उल्टी में थोड़ा खून भी निकला था। एफएसएल की टीम ने सैंपल जुटाया है। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। - गोपाल मंडल, सदर - 2 डीएसपी, वैशाली



वैशाली के दियारा में पुलिस का छापा, देशी शराब की 50 भट्टियां की ध्वस्त
वैशाली पुलिस ने छापेमारी कर 500 लीटर देसी शराब को नष्ट किया

छापेमारी अभियान से दियारा क्षेत्र के शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप


वैशाली।

    शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।  नया वर्ष को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले में छापेमारी की जा रही हैं।
इस छापेमारी अभियान से देसी एवं विदेशी शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

             रविवार को जिले के कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर पुलिस ने देसी शराब बनाने वाले भट्ठियों को ध्वस्त किया। इस दौरान वैशाली थाना क्षेत्र के गंडक नदी किनारे चकअलहलाद दियारा में पुलिस ने छापेमारी कर 50 से अधिक देसी शराब भड़ियों को ध्वस्त किया।

   पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। हालांकि दूर से ही पुलिस को आते देख देसी शराब कारोबारी भाग निकले। पुलिस ने दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर शराब बनाने वाले उपकरण और भड़ियों को ध्वस्त किया है। इस दौरान थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि स्थानीय चौकीदार द्वारा सूचित किया गया कि यहां दियारा इलाका में काफी संख्या में देसी शराब की भट्ठी संचालित हो रही है।

        बताया गया कि शराब कारोबारी यहां से देसी शराब की चुआई कर सप्लाई कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी मौके से भाग निकले।

            थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि तैयार किए गए 500 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। वहीं देसी शराब को तैयार करने के लिए रखे गए 05 हजार लीटर कच्चा माल को नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के बीच भय का माहौल कायम हो गया है।

         धानाध्यक्ष ने बतायां कि शराब बनाने के धंधे में संलिप्त अवैध कारोबारियों का पता लगाया जा रहा है। पहचान करने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।


सरकार बनी तो मुफ्त देंगे दो सौ यूनिट बिजली
     
        पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को राघव पूर में थे। पार्टी कार्यकर्ता को सदस्यता दिलाते हुए बोले कि हमारी सरकार बनेगी तो 'माई-बहिन मान' योजना के तहत सभी महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपए देने का काम करेंगे। वृद्धा और दिव्यांग पेंशन 1500 रुपए कर दिया जाएगा।

         यहीं नहीं सूबे में बिजली कंपनियों को स्मार्ट तरीके से बेहाल जनता को राहत देने का काम भी हमारी पार्टी सरकार बनते ही करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

             राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के हरपुर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन परिसर एक करोड़ सदस्य बनाने कार लक्ष्य डीएम एवं मलिकपुर पंचायत में पार्टी कार्यकर्ता को राजद को सदस्यता दिलवाने के बाद उपस्थित भीड़ को उन्होंने संबोधित हमारी सरकार बनेगी तो 'माई-बहन मान' योजना के तहत सभी   महिलाओं को प्रत्येक माह खाते पेंशन मिल रहा है। इसको 1500 कर दिया जाएगा।

             प्रत्येक परिवार के सदस्यों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने की भी योजना हमारी पार्टी ने बनाई है। 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 

      आज जमीन भी चिहिनात है, लेकिन फाइल रोक दी गई

     तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यावर राघोपुर में कुछ भाइ‌यों ने कहा कि यहां डिग्री कॉलेज नहीं है।

         हमारी सरकार में युवाओं को 50 हजार नौकरी दी गई

            उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे और दाखिल खारिज में भ्रष्टाचार हो रहा है। स्मार्ट मीटर और बिजली बिल से राघोपुर ही नहीं पूरे बिहार की जनता त्रस्त  है। वह लोग घर घर में लड़ाई लगाने का काम का रहे हैं।

      कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र राय, चन्दन चौधरी, मुखिया शिवसागर राय, सुनील मालाकार, राजाराम राय मौजूद रहे।

  बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
 
        

      शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी।गड़खा- बसंत रोड पर गड़खा थाना क्षेत्र के रसूलपुर मीठेपुर के पास बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारी दी।


          अपराधियों के शिकार हुए अमित कुमार सिंह गड़खा थाना क्षेत्र के रसूलपुर मीठेपुर गांव निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र है।

             उसे घायलावस्था में इलाज के लिए गड़खा अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना एम्स में उसका इलाज चल रहा है। उसके पीठ और पेट में गोली लगी है।

       अमित की गड़‌खा बाजार के बसंत रोड में गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान है। वह रात में दुकान बंद कर घर जा रहा था। जैसे ही उसने घर के बाहर बाइक खड़ी की अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी कदना की तरफ फरार हो गए।

         वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों की धुड़पकड़ में जुट गई।


          गोली चलने की आवाज के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।  पुलिस ने मौके से दो खोखा और एक बैग बरामद किया है। बैग में पहचान पत्र और कुछ अन्य कागजात हैं। पुलिस पहचान पत्र के आधार पर जांच में जुटी है।



नववर्ष के लिए मंगाई गई 500 कार्टन शराब जब्त
तहखाना बना शराब मंगाई गई थी ताकि पुलिस न पकड़ सके

महुआ

            मद्य निषेध की टीम ने महुआ पुलिस के सहयोग से एक ट्रक पर लदी 500 कॉर्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर  शनिवार को थाने के कन्हौली चंवर के चिमनी के पास से की गई। जप्त की गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख से अधिक की अधिक आंकी जा रही है। सूचना से धंधेबाज भागने में सफल रहे।

               मध निषेध की टीम को सूचना मिली थी कि महुआ थाने के कन्हौली में शराब की खेप मंगाई गई है। मद्द निषेध टीम ने महुआ पुलिस के सहयोग से नाकेबंदी कर छापेमारी की। तब कन्हौली धनराज चंवर में चिमनी के पास से शराब लदा ट्रक बरामद हुआ। पुलिस  ट्रक सहित शराब को जप्त कर थाने ले आयी। ट्रक से 500 कॉर्टन शराब बरामद की गई। खुले बाजार में शराब की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है।

       ट्रक में तहखाना बनाकर शराब रखी गयी थी ताकि इसकी भनक पुलिस को नहीं लगे। भारी मात्रा में शराब तहखाना से निकलने पर पुलिस भी हैरत में थी। अनुमान  है कि नववर्ष के जश्न को लेकर शराब की बड़ी खेप मंगाई गई थी। पुलिस धंधेबाज के साथ गाड़ी मालिक और चालक खलासी की तलाश में जुटी है।

      तस्कर गिरफ्तार

        कटहरा थाने की पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। विकास कुमार कटहरा थाना कांड संख्या 254/2024 में आरोपी था। वह सुक्की हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर मौदह गांव निवासी साधु शरण पोद्दार के पुत्र है।




गोरौल में लीची बगान से शराब बरामद

         गोरौल पुलिस ने आधार पर आदमपुर गांव स्थित एक लीची बगान से प्लास्टिक के बोरे में बंद पचास लीटर देसी शराब बरामद किया है। बताया गया कि अपर थानाध्याक्ष प्रशांत कुमार को सूचना मिली कि आदमपुर गांव में एक लीची बगान में देसी शराब बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और छापेमारी की, जहां देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया। गिरफ्तार व्यक्ति आदमपुर गांव निवासी चतुर्भुज राम का पुत्र रंजीत राम बताया गया है। देसी शराब बरामद किये जाने की पुष्टि थानाध्याक्ष रौशन कुमार ने की है।


प्रभारी सचिव ने वैशाली के गांवों में विकास योजनाओं की प्रगति देखी
समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ की योजनाओं की समीक्षा


           वैशाली की प्रभारी सचिव सह उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी शुक्रवार वैशाली में थीं। दिन में जिले के अलग- अलग प्रखंडों के गांवों का परिभ्रमण कर उन्होंने योजनाओं की प्रगति की स्थलीय जानकारी ली। विभिन्न विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।

             प्रभारी सचिव ने कहा कि राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता बहुत जरूरी है। उन्होंने जलजीवन हरियाली, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना आदि की भी समीक्षा की। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

            समाहरणालय सभागार में प्रभारी सचिव ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान योजनाओं की प्रगति की अपडेट अपचकारी ली। संबंधित विभागों के आधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान, हर घर नल का जल योजना समेत अनेकों योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके पहले प्रभारी सचिव ने नगवां ग्राम का
भ्रमण किया।

            भूमि अधिग्रहण के लिए महुआ, राजापाकर और जंदाहा प्रखंड के चयनित स्थल का भी प्रभारी पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। समीक्षा बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी विनोद सिंह, हर किशोर राय, शेखर आनंद, कुंदन कुमार, रामबाबू बैठा, चालक कुशवाहा, अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।



    50 लघु उद्यमियों से मिलीं

वंदना प्रेयषी शुक्रवार को वैशाली में करीब 50 लघु उद्यमियों से मिलीं। उद्योग विभाग में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने एक-एक सभी लघु उद्यमियों से बातचीत की और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से मिलने वाले लाभ के संबंध में उनके अनुभव जाने। लघु उद्यमियों ने कहा कि उन्हें तो इस योजना का लाभ मिला ही हैं, अब वे दर्जनों परिवारों की जिदगी उद्यम से जोड़कर संवार रहे हैं।

बाइक सवार युवक को हाइवा ने मारा धक्का, मौत
 
                   शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना के महथी निवासी रामानंद सिंह के पुत्र आकाश आदित्य उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में की गई है।                 घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृत युवक ऑडिनेंस फैक्ट्री देहरादून में कार्यरत था। बीते चार रोज पूर्व ही वह छुट्टी पर अपने घर आया था।   शुक्रवार को वह अपने घर से बाइक से सास से मिलने ससुराल राजापाकर जा रहा था।               इस संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर जब वह एनएच 322 मार्ग से होते हुए कजरी खुर्द गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।          
       घटना के बाद बड़ी संख्या स्थानीय लोग जमा  हो गए तथा धक्का मारने वाले हाईवा एवं उसके चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हाईवा को ग्रामीणों ने कब्जे में ले लिया।             घटना की सूचना मृतक के घर वालों को दी गई। सूचना पर घर वाले और सगे संबंधी भी घटनास्थल पर पहुंचे। करीब 2 घंटे तक इस घटना को लेकर एनएच 322 मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।              घटना की सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना पुलिस ने हाईवा एवं चालक अपने साथ कब्जे में लेकर थाने ले गई।         शव को पोस्टमार्टम में भेजा             घर वालों के पहुंचने पर पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। उसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हो पाया। इस संबंध में बताया गया है कि मृत युवक को एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं। घटना को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के स्वजनों में हाहाकार मचा था‌ । सभी लोग मृतक के स्वजनों को संभालने में लगे थे।