CHC कर्नलगंज : नेत्र शिविर का आयोजन
कर्नलगंज, गोण्डा । जिला अंधता एवं दृष्ट नियंत्रण कार्यक्रम गोंडा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें नेत्र संबंधी सभी रोगियों का इलाज एवं जांच तथा ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीजों का अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के निजी वाहन से उन्हें लेंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु भेजा गया।
ऑपरेशन के लिए भेजे गए मरीज शांति देवी, भगवत कुवर सिंह, श्रीमती जगन देवी, सीतापति, ननका, राजकुमारी, ललिता देवी, जगरानी देवी, ओमप्रकाश, जगवंता, श्याम, कली देवी, चिढ़ाना, सुशीला देवी, सीता देवी, शीला देवी, रामवती, नजरी, राजकुमारी, भगवान, भगवती प्रसाद ,तीरथ राम, गुमानी, शांति देवी, छबिराजी, उषा सिंह,सगा देवी, शंभू दयाल, नारायण, रक्षा राम, जग्गी, प्रेम देवि,आदि को लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजा गया।
उक्त की जानकारी डॉ ए. के. गोस्वामी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को निशुल्क नेत्र शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर आयोजित होती रहेगी। पूर्ण जानकारी हेतु कमरा नंबर 13 में संपर्क कर सकते हैं।
Dec 30 2024, 19:03