भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गृहमंत्री को इस्तीफा देने के लिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव की अगुवाई में आज पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किए जाने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है। जिसका राष्ट्रपति को संबोधित विज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का नाम बार-बार लेकर उनका अपमान किया है जो सरासर असंवैधानिक है और गलत है उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह को बयान पर माफी मांगनी चाहिए लेकिन अभी तक उन्होंने माफी नहीं मांगी है ऐसे में उन्हें गृह मंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदर्शन के उपरांत एक ज्ञापन जो कि राष्ट्रपति के नाम संबोधित था जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सोपा गया है इस दौरान तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
पदाधिकारी में जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव, शिवम वर्मा, अभिषेक विक्रम सिंह, शेष राज मौर्य, विनय कुमार, कृष्ण कुमार, सर्वेश वर्मा समेत अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
Dec 30 2024, 18:27