बहराइच में इन विभागों के कर्मचारियों को नहीं मिला 6 महीने से वेतन, भुखमरी की कगार पर पहुंचा परिवार
बहराइच जनपद के मुख्यालय पर स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय और CWC विभाग के कर्मचारियों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण इन लोगों का वेतन नहीं आ पाया है इन विभागों के 20 कर्मचारियों को वेतन ना मिल पाने के कारण उनके परिवार में भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है लेकिन इस विभाग के कर्मचारी और अधिकारी बिना वेतन के काम करने पर मजबूर हैं।
इससे पूर्व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दीपावली त्यौहार से पहले सरकारी कर्मचारियों का वेतन देने के निर्देश दिए थे। लेकिन प्रोबेशन विभाग और CWC विभाग को वेतन नहीं मिला जिससे लगभग 20 कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों को वेतन समय से मिले इसके लिए निदेशालय महिला कल्याण की निदेशक संदीप कौर ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला पर्यवेक्षक अधिकारियों को पत्र भेज कर वेतन दिलवाने के निर्देश दिए थे लेकिन इस पत्र पर जिले के किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।
जिसके कारण 6 माह से अधिक का वेतन बकाया हो गया बिना वेतन इन कर्मचारियों के घर का खर्च कैसे चले यह समझ में नहीं आ रहा है प्रोबेशन विभाग और CWC विभाग के अध्यक्ष समेत अन्य कर्मचारियों का वेतन 6 महीने से रुका हुआ है ऊपर के अधिकारियों का कहना है कि इसकी प्रक्रिया चल रही है जल्दी सभी को वेतन मिल जाएगा शासनादेश विभाग को भेजा जा चुका है।
Dec 30 2024, 16:07