जिले में हो रही ताबड़तोड़ चोरियां, जिम्मेदार कौन
महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच
बहराइच जनपद के लखनऊ गोंडा मार्ग पर स्थित गांव अलीपुर में बीती रात चोरों ने दो दुकानों में जमकर तांडव मचाया है। चोरों ने सेंध लगाकर लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस को दुकान मालिक की ओर से तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस अभी तक चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है।
आपको बताते चलें कि शनिवार की रात चोरों ने बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना अंतर्गत अलीपुर गांव में डीजे और लाइट की दुकान को अपना निशाना बनाया है। दरअसल गांव में हनुमान मंदिर के निकट गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिलहरी निवासी वाजिद खान पुत्र अली हसन की लाइट और डीजे की दुकान है। जिस पर चोरों ने हाथ साफ किया है थाने में दी गई तहरीर के अनुसार दुकान मालिक का लगभग ढाई लाख रुपए का माल चोरी हो गया है दुकानदार के अनुसार दुकान में पीछे से सेंध लगाकर चोरी की गई है।
चोरी की घटना पीड़ित को तब पता चली जब वह सुबह अपनी दुकान आया और दुकान खोलते ही उसको झटका लगा क्योंकि उसकी पूरी दुकान खाली हो चुकी थी आपको यह जानकर हैरानी होगी की इसी दुकान में 8 महीने पहले दो ढाई लाख की चोरी हो चुकी है। उस घटना का भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है और फिर से उसी दुकान में चोरी हो गई है।
दुकानदार वाहिद खान ने बताया की चोरी गए सामान में एक जनरेटर 6 डीजे मशीन 20 यूनिट हॉर्न और स्पीकर सहित तमाम लाइट का सामान चोरी हुआ है। चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित ने डायल 112 की टीम को मौके पर पहुंच कर दी।
Dec 29 2024, 18:18