परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया
परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया -जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 1167 महिलाओं द्वारा उठाया गया महिला बंध्याकरण सुविधा का लाभ -पखवाड़े के दौरान जिले में 07 लोगों द्वारा उठाया गया पुरूष नसबंदी सुविधा का लाभ -परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा में कॉपर टी उपलब्ध कराने में 05वें स्थान पर रहा पूर्णिया -सभी अस्पतालों में परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी सुविधा भी हैं उपलब्ध -जिले में 18 से 30 नवंबर तक आयोजित किया गया परिवार नियोजन पखवाड़ा, विशेष रूप से उपलब्ध कराई गई परिवार नियोजन सुविधा पूर्णिया, 27 दिसंबर लोगों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं के लिए जागरूक करते हुए इच्छुक दंपतियों को आवश्यक सुविधा का लाभ विशेष रूप से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 नवंबर से 30 नवंबर तक राज्य के सभी जिलों में परिवार नियोजन पखवाड़े का आयोजन किया गया था। इस दौरान परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के रूप में लोगों को महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में पूर्णिया जिला राज्य में चौथे स्थान पर रहा। पखवाड़े के दौरान पूर्णिया जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 01 हजार 167 महिलाओं द्वारा महिला बंध्याकरण सुविधा का लाभ उठाया गया है। पखवाड़े के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों में महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में बिहार राज्य का औसत 41 प्रतिशत रहा। पखवाड़े के दौरान पूर्णिया जिला द्वारा राज्य के औसत प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल करते हुए 66 प्रतिशत इच्छुक महिलाओं को महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराई गई। पखवाड़े के बाद भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक दंपतियों के लिए परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा उपलब्ध है जिसका लोगों द्वारा लाभ उठाया जा सकता है। पखवाड़े के दौरान जिले में 07 लोगों द्वारा उठाया गया पुरूष नसबंदी सुविधा का लाभ : सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दंपतियों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ विशेष रूप से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़े का संचालन निष्पादित किया गया था। इस दौरान लोगों को अस्पताल में उपलब्ध परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधा की जानकारी देते हुए इच्छुक दंपतियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पखवाड़े के दौरान जिले के 07 लाभार्थियों द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के रूप में पुरुष नसबंदी सुविधा का लाभ उठाया गया है। सिविल सर्जन डॉ कनौजिया ने बताया कि परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा में पुरूष नसबंदी सुविधा बहुत आसान और सरल है। इसका लाभ उठाने पर संबंधित लाभार्थियों को 24 घंटे के बाद अस्पताल से छुटकारा मिल जाता है और घर में भी कुछ दिनों के आराम के बाद लोग सामान्य जीवनयापन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पुरूष नसबंदी के बाद भी संबंधित लाभार्थियों को दाम्पत्य जीवन में कोई समस्या नहीं होता है। इसलिए परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के लिए लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा में पुरुष नसबंदी सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा में कॉपर टी उपलब्ध कराने में 05वें स्थान पर रहा पूर्णिया : सिविल सर्जन ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के लिए कॉपर टी सबसे उत्तम विकल्प है। कॉपर टी का उपयोग करते हुए संबंधित दंपत्ति 5 से 10 वर्ष तक अनचाहे गर्भ को नियंत्रित रख सकते हैं। 18 से 30 नवंबर तक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित परिवार नियोजन पखवाड़े के दौरान इच्छुक दंपत्तियों को परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में कॉपर टी सुविधा उपलब्ध कराने में पूर्णिया राज्य में 05वें स्थान पर रहा। पखवाड़े के दौरान जिले के 01 हजार 648 लाभार्थियों द्वारा कॉपर टी सुविधा का लाभ उठाया गया है। सभी अस्पतालों में परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी सुविधा रहते हैं उपलब्ध : सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक दंपत्तियों के लिए परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थायी सुविधा भी उपलब्ध है। इसका लाभ उठाकर संबंधित दंपति पहले बच्चे और दो बच्चों के बीच आवश्यक अंतराल रखने का लाभ उठा सकते हैं। परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में स्वास्थ्य केंद्रों में कॉपर टी के साथ साथ अंतरा सुई, माला एन, छाया, ईजी पिल्स और कंडोम सुविधा उपलब्ध है। इसका लाभ उठाते हुए संबंधित दंपत्ति अनचाहे गर्भ को दैनिक, साप्ताहिक व मासिक अंतराल रखने का लाभ उठा सकते हैं। लोगों को संबंधित सुविधा और उससे होने वाले लाभ की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन परामर्श केंद्र संचालित हैं। परामर्श केंद्र से जानकारी प्राप्त करते हुए दंपत्तियों द्वारा इच्छानुसार परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
Dec 28 2024, 17:26