परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया
![]()
परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया -जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 1167 महिलाओं द्वारा उठाया गया महिला बंध्याकरण सुविधा का लाभ -पखवाड़े के दौरान जिले में 07 लोगों द्वारा उठाया गया पुरूष नसबंदी सुविधा का लाभ -परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा में कॉपर टी उपलब्ध कराने में 05वें स्थान पर रहा पूर्णिया -सभी अस्पतालों में परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी सुविधा भी हैं उपलब्ध -जिले में 18 से 30 नवंबर तक आयोजित किया गया परिवार नियोजन पखवाड़ा, विशेष रूप से उपलब्ध कराई गई परिवार नियोजन सुविधा पूर्णिया, 27 दिसंबर लोगों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं के लिए जागरूक करते हुए इच्छुक दंपतियों को आवश्यक सुविधा का लाभ विशेष रूप से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 नवंबर से 30 नवंबर तक राज्य के सभी जिलों में परिवार नियोजन पखवाड़े का आयोजन किया गया था। इस दौरान परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के रूप में लोगों को महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में पूर्णिया जिला राज्य में चौथे स्थान पर रहा। पखवाड़े के दौरान पूर्णिया जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 01 हजार 167 महिलाओं द्वारा महिला बंध्याकरण सुविधा का लाभ उठाया गया है। पखवाड़े के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों में महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में बिहार राज्य का औसत 41 प्रतिशत रहा। पखवाड़े के दौरान पूर्णिया जिला द्वारा राज्य के औसत प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल करते हुए 66 प्रतिशत इच्छुक महिलाओं को महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराई गई। पखवाड़े के बाद भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक दंपतियों के लिए परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा उपलब्ध है जिसका लोगों द्वारा लाभ उठाया जा सकता है। पखवाड़े के दौरान जिले में 07 लोगों द्वारा उठाया गया पुरूष नसबंदी सुविधा का लाभ : सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दंपतियों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ विशेष रूप से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़े का संचालन निष्पादित किया गया था। इस दौरान लोगों को अस्पताल में उपलब्ध परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधा की जानकारी देते हुए इच्छुक दंपतियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पखवाड़े के दौरान जिले के 07 लाभार्थियों द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के रूप में पुरुष नसबंदी सुविधा का लाभ उठाया गया है। सिविल सर्जन डॉ कनौजिया ने बताया कि परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा में पुरूष नसबंदी सुविधा बहुत आसान और सरल है। इसका लाभ उठाने पर संबंधित लाभार्थियों को 24 घंटे के बाद अस्पताल से छुटकारा मिल जाता है और घर में भी कुछ दिनों के आराम के बाद लोग सामान्य जीवनयापन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पुरूष नसबंदी के बाद भी संबंधित लाभार्थियों को दाम्पत्य जीवन में कोई समस्या नहीं होता है। इसलिए परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के लिए लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा में पुरुष नसबंदी सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा में कॉपर टी उपलब्ध कराने में 05वें स्थान पर रहा पूर्णिया : सिविल सर्जन ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के लिए कॉपर टी सबसे उत्तम विकल्प है। कॉपर टी का उपयोग करते हुए संबंधित दंपत्ति 5 से 10 वर्ष तक अनचाहे गर्भ को नियंत्रित रख सकते हैं। 18 से 30 नवंबर तक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित परिवार नियोजन पखवाड़े के दौरान इच्छुक दंपत्तियों को परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में कॉपर टी सुविधा उपलब्ध कराने में पूर्णिया राज्य में 05वें स्थान पर रहा। पखवाड़े के दौरान जिले के 01 हजार 648 लाभार्थियों द्वारा कॉपर टी सुविधा का लाभ उठाया गया है। सभी अस्पतालों में परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी सुविधा रहते हैं उपलब्ध : सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक दंपत्तियों के लिए परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थायी सुविधा भी उपलब्ध है। इसका लाभ उठाकर संबंधित दंपति पहले बच्चे और दो बच्चों के बीच आवश्यक अंतराल रखने का लाभ उठा सकते हैं। परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में स्वास्थ्य केंद्रों में कॉपर टी के साथ साथ अंतरा सुई, माला एन, छाया, ईजी पिल्स और कंडोम सुविधा उपलब्ध है। इसका लाभ उठाते हुए संबंधित दंपत्ति अनचाहे गर्भ को दैनिक, साप्ताहिक व मासिक अंतराल रखने का लाभ उठा सकते हैं। लोगों को संबंधित सुविधा और उससे होने वाले लाभ की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन परामर्श केंद्र संचालित हैं। परामर्श केंद्र से जानकारी प्राप्त करते हुए दंपत्तियों द्वारा इच्छानुसार परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।


पूर्णिया चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं आइसीआइसीआइ बैंक के तत्वावधान में आज पूर्णिया प्राइड का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के प्रतिष्ठित जीएसटी और टैक्स पेयर को सम्मानित किया गया । इस मौके पर जीएसटी विभाग और इनकम टैक्स विभाग के साथ-साथ पूर्णिया के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार मुख्य अतिथि थे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई । वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया । जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने टैक्स पेयर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।वहीं पत्रकारों से बात करते हुए जिला अधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जीएसटी और इनकम टैक्स के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं की जानकारी यहां पर दी गई है । साथ ही पूर्णिया में इंडस्ट्री और स्टार्टअप हब के इकोसिस्टम पर भी चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमईजीपी योजना से लाभ लेकर जॉब सीकर से जब क्रिएटर बना रहे हैं जो बड़ी बात है ।
भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया जिला के सभी मंडलों के नए अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नवीन झा,सदर विधायक विजय खेमका,जिलाध्यक्ष राकेश कुमार और जिला चुनाव प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा एवं राजीव रॉय जी उपस्थित रहे,कार्यक्रम में नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएँ देते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, “नए मंडल अध्यक्ष संगठन की रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य करेंगे। भाजपा के सिद्धांतों और आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुझे विश्वास है कि यह टीम संगठन को और मजबूत करेगी और भाजपा को एक नई ऊँचाई तक ले जाएगी।” जिलाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी ने कहा कि यह सूची संगठन के आंतरिक लोकतंत्र और कार्यकर्ताओं के प्रति विश्वास का परिणाम है। उन्होंने नव-निर्वाचित अध्यक्षों से अपील की कि वे जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को सक्रिय रूप से लागू करें और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें,कार्यक्रम के दौरान सभी नए मंडल अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें उनके मंडल में पार्टी के कार्यों को गति देने और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया,इस अवसर पर भाजपा जिला इकाई के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग उपस्थित थे। सभी ने नए मंडल अध्यक्षों को उनके कार्यक्षेत्र में सफलता की शुभकामनाएँ दीं, इस कार्यक्रम ने न केवल पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती दी, बल्कि सभी कार्यकर्ताओं में एकजुटता और समर्पण का नया जोश भी भरा कार्यक्रम मे चुनाव प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, राजीव रॉय,विधायक विजय खेमका,पूर्व प्रत्याशी बायसी विनोद यादव, उपमहापौर पल्लवी गुप्ता, तारा साह,मनोज सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार, संजय पोद्दार,पिंटू पांडेय एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ लोग मौजूद रहे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव ने दी
मलेरिया मरीजों की पहचान और इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंड के आशा कर्मियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण -आशा कर्मियों को मलेरिया के लक्षण और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की दी जा रही है जानकारी -जनवरी से नवंबर 2024 तक जिले में मलेरिया से ग्रसित पाए गए हैं 31 मरीज -मलेरिया से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता है सिंथेटिक पाराथ्राइड (एसपी) का छिड़काव पूर्णिया, 24 दिसंबर जिले में मलेरिया बीमारी से ग्रसित मरीजों की समय पर पहचान करते हुए नजदीकी अस्पताल में इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंड के आशा कर्मियों को दो अलग-अलग बैच बनाते हुए एकदिवसीय प्रशिक्षण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच), पूर्णिया में दिया जा रहा है। इस दौरान सभी आशा कर्मियों को संबंधित क्षेत्र में लक्षण के अनुसार मलेरिया ग्रसित मरीजों की पहचान करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों से जांच और इलाज सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान भीडीसीओ रवि नंदन सिंह, भीडीसीओ सोनू कुमार, मलेरिया स्वास्थ्य केंद्र लिपिक रामकृष्ण परमहंस, पिरामल स्वास्थ्य प्रोग्राम लीड अवधेश कुमार सहित जिला मलेरिया स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वास्थ्य कर्मी और सभी आशा कर्मी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में आशा कर्मियों को मलेरिया के लक्षण और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की दी गई है जानकारी : जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल ने बताया कि प्लाज्मोडियम नामक परजीवी से संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होने वाले बीमारी को मलेरिया कहते हैं। यह एक प्रकार का बुखार है जिसमें संक्रमित व्यक्ति को प्रतिदिन, एक दिन के अंतराल पर या हर 3-4 दिन के अंतराल पर बुखार होने लगता है। मलेरिया बुखार किसी भी उम्र के व्यक्ति, महिला या बच्चों को कभी भी हो सकता है। मलेरिया ग्रसित होने पर संबंधित व्यक्ति को कंपकपी के साथ तेज बुखार (103°F से 105°F तक) होने लगता है। ग्रसित मरीजों को बहुत दिनों तक लगातार बुखार होना, कुछ घंटों के बाद पसीनों के साथ बुखार का उतर जाना पुनः कुछ अंतराल के बाद उन्ही लक्षणों के साथ बुखार का आना मलेरिया ग्रसित होने के लक्षण हैं। ऐसा लक्षण दिखाई देने पर स्थानीय आशा कर्मियों द्वारा संबंधित मरीज को नजदीकी अस्पताल पहुँचाते हुए खून की जांच करवाना सुनिश्चित करना चाहिए।
Dec 28 2024, 17:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k