बहराइच में 60 लाख की चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच
बहराइच जनपद के रूपईडीहा थाना क्षेत्र में एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 2 किलो 300 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है जिसकी कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है रुपईडीहा पुलिस और एस एस बी ने संयुक्त रूप से कांबिंग करके इस महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला नेपाल राष्ट्र की रहने वाली बताई जा रही है।
बहराइच जनपद की रुपईडीहा पुलिस इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के पास गश्त कर रही थी की तभी एक संदिग्ध 52 वर्षीय महिला दिखाई दी जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध चरस बरामद हुई पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल के लिए रवाना कर दिया है । पकड़ी गई महिला का नाम मनमाली घर्ती पत्नी गन बहादुर घर्ती है जो घर्ती गांव वार्ड नंबर 03 जिला रोल्पा नेपाल की रहने वाली है पकड़ी गई महिला तस्कर के पास से 3 किलो 600 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपए है ।
प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा दद्दन सिंह ने बताया की महिला को 3 किलो 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है महिला को माल के साथ बहराइच के सदर न्यायालय भेज दिया गया है।
Dec 27 2024, 19:24