राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली मा. सदस्य न्यायाधीश डॉ अफरोज अहमद ने बहराइच पहुंच कर की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच

राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली माननीय सदस्य न्यायाधीश डॉ अफरोज अहमद ने डीएम मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह व जनपद स्तरीय अधिकारी के साथ अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए ईओ नगर पालिका से सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा कहां डम्प किया जाता है मा. मंत्री ने सालिड बेस्ड कम्पोस्ड पिड के बारे में चर्चा करते हुए एमआरएफ सेण्टर की जानकारी भी ली। कूड़े में मिलने वाली प्लास्टिक का क्या करते है। उन्होनें सम्बन्धित ईओ से कहा कि वार्डो में कलेक्शन सेण्टर बनाया जाए और लोगों को जागरूक भी किया जाय। सेण्टर पर लोग अपने पुराने इलेक्ट्रानिक्स सामान बैटरी, पुराने मोबाईल, मेटल्स, इत्यादि को खरीदा जाय। इसकी एक डीपीआर भी बना ली जाय।

ग्लोबल वार्मिंग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिसम्बर का महीना है एवं जनवरी प्रारंभ होने को है तो पर्यावरण का ध्यान रखते हुए उन्होंने कहा कि बहराइच बहुत ही प्राकृतिक संसाधानों से भरा है एवं बहुत ही सौंदर्य वातावरण है। उन्होंने सोनभद्र व ओबरा का जिक्र करते हुए कहा कि सोनभद्र व ओबरा में माइनिंग बहुत है, एवं पानी का लेबल 150 से 200 मीटर है, जबकि बहराइच क्षेत्र का आपका इससे सुरक्षित है। बहराइच तराई का क्षेत्र है। उन्होंने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यहां पर्यावरण चाहे जल का हो या जमीन का हो या जंगलों का हो या ह्यूमन रिसोर्स का हो, आर्थिक या सामाजिक, सांस्कृति जो भी परिवेश हो वातावरण के संरक्षण के लिए अच्छा कार्य करिये। उन्होंने कहा कि बहराइच प्राकृतिक संसाधनों से भरा है हमें इसे और अच्छा बनाते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम चलाकर जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की भागीदारी के बिना हमें एक सतत विकासशील देश नहीं पा सकते। मेरा सौभाग्यशाली हूं कि मुझे समाज के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रशासनिक पद मिला है। उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिला और मैंने कार्य भी किया नर्मदा जैसी परियोजना को हमने पूरे देश में सुनिश्चित कराया। यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी, देश के लिए, जिससे देश के 4 करोड़ लोग उससे पीने का पानी पा रहे हैं। उन्होनें सम्बन्धित ईओ से कहा कि वार्डो में कलेक्शन सेण्टर बनाया जाए और लोगों को जागरूक भी किया जाय।

दिए निर्देश

डॉ0 अफरोज अहमद जी द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी,बहराइच वन प्रभाग,बहराइच को निर्देश दिये गये कि वन विभाग द्वारा एग्रो फारेस्ट्री के अन्तर्गत कृृषकों को सागौन,नीम,नींबू,जामुन,सहजन प्रजाति के पौधों के रोपण हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। डॉ0 अफरोज अहमद जी द्वारा निर्देश दिये गये कि सहजन प्रजाति के रोपण हेतु पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाये तथा सहजन की मार्केटिंग की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिये गये । डॉ0 अफरोज अहमद जी द्वारा कृृषकों को उनके खेत की मेड़ों पर सेमल प्रजाति के रोपण हेतु प्रोत्साहित करने हेतु निर्देश दिये गये तथा अपने अनुभव को शेयर करते हुए अवगत कराया गया कि सेमल के वृृक्ष पर गिद्धों एवं पक्षियों का एक अच्छा एवं बेहतर प्रवास होता है एवं च्मेज ब्वदजतवससपदह होते हैं ।

जिलाधिकारी महोदया, बहराइच द्वारा समिति के माध्यम से डॉ0 अफरोज अहमद जी को अवगत कराया गया कि इस वर्ष बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बॉस के पौधों का रोपण किया जा रहा है जिस पर डॉ0 अफरोज अहमद जी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। अन्त मंे डॉ0 अफरोज अहमद जी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि वे ’आर्द्र भूमि एवं प्राकृतिक श्रोतों के संरक्षण एवं सम्वर्धन हेतु अपना-अपना भरपूर प्रयास कर उसे मूर्त रूप देंगे।

डीएम ने किया आभार व्यक्त

डीएम ने मां मंत्री का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद के अधिकारी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जन-जन तक योजनाओं का प्रसार करते है आप जो बता के जाते है उसका अनुपालन किया जाता है। डीएम ने कहा कि वन विभाग द्वारा तालाब बघेल में 100 हे. में मत्स्य पालन कराया जा रहा है इसको अच्छी संस्था ने लिया है। डीएम द्वारा जानकारी दी गयी कि यहा 700 ग्राम पंचायत है सभी पंचायतों में ई-रिक्शा खरीद की जा चुकी है हम इसमें स्वयं सहायता समूह को भी जोड़ रहे है। किसी भी योजना को संवेदनशीलता के साथ करें। डीएम द्वारा मां मंत्री जनपद में फिर से आने के लिए आमंत्रित भी किया गया।

साहिबजादा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का विकास भवन में हुआ सजीव प्रसारण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के सर्वाेच्च बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर केन्द्री सिंह सभा लखनऊ गुरूद्वारा आलमबाग द्वारा मा. राज्यमंत्री सरदार बल्देव सिंह औलख के नेतृत्व में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकारी आवास पर साहिबज़ादा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का विकास भवन सभागार, विकास खण्ड मुख्यालयों व जिले में अन्य स्थानों पर सजीव प्रसारण किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त मनरेगा सतीश कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, उपायुक्त एनआरएलएम दीपक कुमार सिंह, एडीएसटीओ तीरथ राम वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

बहराइच में 15 लाख की चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता/बहराइच। बहराइच जिले की रूपईडीहा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है चेकिंग के दौरान महिला तस्कर के पास से 364 ग्राम चरस बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़ी गई महिला नेपाल की रहने वाली है।

बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पास एस एस बी और रुपईडीहा थाना पुलिस द्वारा आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक महिला संदिग्ध दिखाई पड़ी और महिला आरक्षी द्वारा इसकी गहनता से चेकिंग किए जाने पर उसके कपड़ों के अंदर से 364 ग्राम चरस बरामद की गई। महिला का नाम जयकली वोहरा पत्नी काली बहादुर वोहरा निवासी पातारासी गांव पालिका 02 जिला जुमला राष्ट्र नेपाल है। इस महिला की उम्र 52 वर्ष बताई जा रही है। महिला के पास से बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपए है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर माल सहित जेल के लिए रवाना कर दिया है।

आपको बताते चलें कि रुपईडीहा थाना भारत नेपाल सीमा से सटा हुआ है जिससे मादक पदार्थों की तस्करी भारी मात्रा में होती है आए दिन मादक पदार्थों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है इस क्षेत्र में पुरुष तस्कर और महिला तस्कर दोनों प्रकार के तस्कर आपको मिलेंगे जो मादक पदार्थों की तस्करी खुलेआम करते हैं यह दशकों से होता चला रहा है। लेकिन ना तो पुलिस और ना ही एस एस बी इस पर लगाम लगा पाई हैं। आए दिन यह तस्कर घटना को अंजाम देते ही रहते हैं और कभी-कभार पकड़ भी लिए जाते हैं।

महज 24 घंटे में बलात्कार करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच

बहराइच जनपद की मूर्तिहा कोतवाली पुलिस ने बलात्कार करने के आरोपी को महत्व 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल के लिए रवाना कर दिया है यह शातिर आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।

बहराइच की मूर्तिहा पुलिस ने बलात्कार की घटना को कारित करने वाले आरोपी चुन्ना पुत्र छोटेलाल निवासी प्रेम नगर थाना कोतवाली मूर्तिहा जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर लिया है यह गिरफ्तारी मुकदमा पंजीकृत होने के मात्र 24 घंटे के अंदर ही कर ली गई है आपको बताते चलें कि पुलिस को प्राप्त तहरीर के अनुसार पीड़िता बीते 23 दिसंबर की रात 8:00 बजे शौच के लिए घर से बाहर खेत में गई थी वहीं पर आरोपी युवक ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया बलात्कार करने के बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को किसी को ना बताने का हवाला देते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो तुम्हें जान से मार दूंगा और घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया इस घटना की जानकारी पीड़िता ने घर आकर अपने परिजनों को दी परिजनों की तहरीर पर कोतवाली मूर्तिहा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी युवक की खोजबीन चालू कर दी और महज 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल के लिए रवाना कर दिया है।

वीर बाल दिवस के पावन पर्व पर निकली मनमोहक शोभायात्रा

महेश चंद्र गुप्ता /बहराइच

वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह एवं संचालन जिला कार्यवाहक भूपेंद्र ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा कि पूरे देश में गुरुपुत्रों अजीत सिंह ,जुझार सिंह जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह का बलिदान शहीदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा एवं धर्म रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर सिंह एवं गुरुपुत्रों का बलिदान सभी के लिए अनुकरणीय है ,गुरु जी एवं गुरुपुत्र सर्वस्व दानी थे। समाज में सभी लोगों को इस विषय की जानकारी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में स्वाभिमान जागृति हेतु एवं संगठन हेतु वर्ष 1925 में संघ संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की और 1940 में नागपुर में लगे संघ शिक्षा वर्ग में पूरे भारत देश के लोग उपस्थित हुए।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 विजयादशमी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़कर समाज जागरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से परिवार में संस्कार उत्पन्न हो ऐसा कार्य संघ द्वारा समाज के साथ मिलकर किया जा रहा है। इसी प्रकार सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिक कर्तव्य आदि विषय पर संघ संपूर्ण समाज के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार सरबजीत सिंह ने कहा कि मुगल काल में जब जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था, तब धर्म की रक्षा के लिए गुरु जी एवं गुरु पुत्रों ने शहादत दी। सभी को गुरु एवं पूर्वजों के बारे में जानना चाहिए।

पथ संचलन महाराज सिंह इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर गुरु नानक चौक, अस्पताल चौराहा घंटाघर होते हुए गुरुद्वारा पर समाप्त हुई पथ संचलन के मार्ग पर भारी संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा द्वारा लोगों को जलपान कराया गया।

कार्यक्रम वरिष्ठ प्रचारक प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक राज किशोर, जिला संघचालक वासुदेव जी, विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद, विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, जिला प्रचारक अजय, विभाग प्रचार प्रमुख अतुल, जिला प्रचार प्रमुख विपिन आदि उपस्थित रहे।

बहराइच: तहसीलदार ने नीलामी के लिए खेत में लगवाई लाल झंडी, जानें पूरा मामला

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। आर्यावर्त शाखा रसूलाबाद के चार बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही से बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। नीलामी के लिए खेत में लाल झंडी लगा दी गई है।

कैसरगंज तहसील के नायब तहसीलदार पीपी गिरी मंगलवार को बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चंद्र चौधरी ,शाखा प्रबंधक अभिषेक सिंह, अमीन विजय शंकर वर्मा, अबू बकर, क्षेत्रीय लेखपाल संजीव बकायेदारों के यहां पहुंचे। उन्होंने नीलामी के लिए खेत में झंडी लगवाई गई। नायब तहसीलदार पीपी गिरी ने बताया कि आर्यावर्त बैंक के बकायेदार बलराम बाबू निवासी दिकौली कला, किशन प्रसाद निवासी इस्लामाबाद, जगन्नाथ निवासी गौसपुर,दिनेश सिंह निवासी अरई उमरी के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की गयी है। नायब तहसीलदार ने बताया की बकायेदारों को 21 दिन का समय दिया गया है। 21 दिन के बाद डुग्गी मुनादी करवाकर आरसी प्रपत्र 43 के तहत नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।

बहराइच: नवागंतुक एसपी रामनयन सिंह ने संभाला कार्यभार, कहा- सामाजिक समरसता बनाए रखने में सहयोग करें जिले के लोग

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर जिले की कानून व्यवस्था और सुरक्षा के बारे में बताया। जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का शासन की ओर से स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान पर लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात रामनयन सिंह को जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया है।

उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि जिला नेपाल सीमा से सटा होने के चलते काफी संवेदनशील है। सीमा की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि आम जनमानस की मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला कई समस्याओं से ग्रसित है। इसका मुख्य कारण क्षेत्रफल का बड़ा होना है। ऐसे में विभिन्न विभागों से समसंजस्य कर उस पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में सभी समुदाय के लोग निवास करते हैं। जिसके चलते विवाद भी होता है। ऐसे में सामाजिक समरसता बनाए रखने में सभी लोग सहयोग करें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, ग्रामीण के अलावा सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सुशासन सप्ताह अन्तर्गत गुड गवर्नेन्स की थीम पर आयोजित हुई कार्यशाला

महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच

237 स्ंवय सहायता समूहो को प्रदान की गई रू. 3.5 करोड़ से अधिक की सामुदायिक निवेश निधि 67 स्वयं सहायता समूहो को प्रदान किये गये रू. 20.1 के रिवाल्विगं फन्ड

भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर शासन की मंशानुरूप जिले में संचालित किये जा रहे ‘सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान अन्तर्गत जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी के निर्देश पर गुड गवर्नेन्स की थीम पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सीडीओ श्री चन्द्र ने बताया कि सुशासन नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई डॉक्यूमेंट्री से हमें यह सीखने को मिलता है कि कैसे नवाचार और प्रभावी रणनीतियों के माध्यम से जनपद ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं। सभागार में प्रदर्शित की गई डॉक्यूमेंट्री में ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल पहल और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्यों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।

कार्यशाला के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा जनपद स्तर पर सुशासन सुनिश्चित करने के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों पर चर्चा की। कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व चाभी तथा स्वच्छ शौचालय योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित 237 स्वयं सहायता समूहो को रू. 3,55,50,000.00 (रू. तीन करोड पच्पन लाख पचास हजार) मात्र सामुदायिक निवेश निधि के रूप में एवं 67 स्वयं सहायता समूहो को कुल रू. 20,10,000.00 (रू. बीस लाख दस हजार) मात्र रिवाल्विगं फन्ड के रूप में वितरण किया गया।

मिलावट खोरों के ऊपर प्रशासन ने कसी नकेल, की छापेमारी

महेश चंद्र गुप्ता/बहराइच

सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बहराइच डॉ. अमर सिंह ने बताया कि सुशासन सप्ताह अन्तर्गत प्रदेश के आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर में क्रिसमस पर्व के अवसर पर मिलावटी बेकरी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, बहराइच द्वारा चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत क्वालिटी बेकर्स, हुजूरपुर रोड, कैसरगंज, बहराइच के प्रतिष्ठान से केक, रॉयल बेकर्स, घिसौना बाजार, बहराइच के प्रतिष्ठान से रस्क, फौजी बेकरी उद्योग के वाहन से नानपारा देहाती, नानपारा रोड, बहराइच से जीरा फैन, पाखी ट्रेडर्स, मिहींपुरवा रोड, नानपारा, बहराइच से मैदा, एन.आर. डिस्ट्रीब्यूटर्स के वाहन से बाबागंज बहराइच में पाई केक, जे.के. ब्रदर्स केक एण्ड कैफे, डिगिहा तिराहा, बहराइच के प्रतिष्ठान से केक, तौहिद आलम, नाजिरपुरा, बहराइच से केक, कोहिनूर बेकर्स, अरकापुर, खुटेहना, पयागपुर, बहराइच के प्रतिष्ठान से प्रीमियम मिल्क रस्क का नमूना संग्रहीत किया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार शुक्ल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार वर्मा, श्रीमती कमला रावत, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, आदित्य वर्मा, अजय कुमार सिंह द्वारा बेकरी प्रतिष्ठानो नमून संग्रहीत किये गये। सहायक आयुक्त डॉ. सिंह ने बताया कि संग्रहीत खाद्य नमूनों को खाद्य विश्लेषक को जांच हेतु प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होंगे दुर्घटना में मृतक नरेन्द्र कुमार हलदार के आश्रित

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में विगत वृहस्पतिवार को बहराइच-नानपारा के बीच तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम इमलियागंज में कृष्णानगर कालोनी निवासी नरेन्द्र कुमार हलदार पुत्र राधे श्याम की मार्ग दुर्घटना में हुई मृत्यु के मामले में जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा मृतक के आश्रितों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए गए थे। डीएम के निर्देशों के क्रम में विगत दिवस शुक्रवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने मृतक के घर जाकर उनके 03 बच्चों को मिशन वात्सल्य के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना में दिए जाने वाले रू. 4000/- प्रति बच्चा प्रति माह से लाभान्वित किए जाने हेतु मृतक नरेंद्र कुमार के परिजनों से आवेदन कराने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण की गई। इस प्रकार मृतक के परिवार को उक्त योजना के माध्यम से रू. 12000/- प्रति माह की आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकेगी।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा उप जिलाधिकारी पयागपुर को निर्देशित किया गया है कि मृतक के आश्रित परिजनों से आवेदन कराकर उन्हें नियमानुसार मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से भी आच्छादित किया जाय। उक्त योजना के अंतर्गत मृतक के हिताधिकारियों को एकमुश्त रू. 5,00,000/- की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।