राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा गोहाल मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस
राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा परिसर में दिनांक 26 दिसंबर 2024 राष्ट्रव्यापी समारोह वीर बाल दिवस का आयोजन संस्थान के प्राचार्य श्री राजेश कुमार एवं वरीय व्याख्याता डॉक्टर अयोध्या प्रसाद के मार्गदर्शन में किया गया इस अवसर साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की वीरता और बलिदान को याद करते हुए विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की गई जिसके अंतर्गत पेंटिंग पोस्टर मेकिंग निबंध लेखन और वाद विवाद प्रतियोगिता कराई गई जिसमें संस्थान के विभिन्न ब्रांचो के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया छात्रों द्वारा बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के बलिदान विषय पर पेंटिंग पोस्टर बनाई गई वहीं छात्रों ने धार्मिक स्वतंत्रता पर वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया छात्रों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया प्रतियोगिता में छात्रों ने साहिबजादो के त्याग साहस और बलिदान की गाथा लेखन प्रस्तुत किया वही संस्थान के व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष कुमार ने प्रतियोगिता के उद्देश्य को बताया उन्होंने छात्रों के निबंध लेखन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को अपने विचारों को सशक्त तरीके से व्यक्त करने और साहिबजादो के बलिदान सत्य धर्म निष्ठा से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करती है, व्याख्याता श्री अखिलेश कुमार ने वीर सपूतों के बलिदान के ऊपर संगीत प्रस्तुत किया, कार्यक्रम के संयोजक व्याख्याता मनोज यादव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया, मौके पर व्याख्याता श्री संजय कुमार भूपेंद्र कुमार हीरालाल कुम्हार मनोरंजन कुमार, रीमा कुमारी आकाश कुमार ज्योति कुमारी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे उपरोक्त सभी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया
साइबर ठगों ने एक युवक से 20 हजार रुपए की ठगी कर ली
कोडरमा में साइबर ठगों ने एक युवक से 20 हजार रुपए की ठगी कर ली है। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद युवक को इस ठगी का पता चला। युवक ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है। हथुआ धारण निवासी पिंटू ने बताया कि 23 दिसंबर को उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके बैंक खाते से अलग-अलग 9 ट्रांसेक्शन में कुल 20 हजार 105 रुपए की निकासी कर ली गई है। इस प्रकार से हुई पैसों की निकासी पिंटू के बैंक खाते से सभी ट्रांसेक्शन 23 दिसंबर को हुए। इसमें बारी-बारी से 550, 2500, 2000, 500, 3560, 3507, 5500 और 2000 रुपए की निकासी की गई। वहीं, उसके खाते में केवल 4 रुपए 20 पैसे शेष रह गए हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता 19जनवरी को गोमतीनगर लखनऊ में अपने देश की
संस्कृति,धर्म,इतिहास,भूगोल,विज्ञान की जानकारी प्राप्त कराने तथा छात्र छात्राओं में देश के प्रति प्रेम गर्व एवं समर्पण का भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष संपूर्ण देश के कोने कोने में फैले शाखाओं के स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक भारत विकास परिषद के बैनर तले आयोजित होनेवाली भारत को जानो प्रतियोगिता अपने आप में अनूठा है। पिछले दिनों झारखंड के आई आई टी आई एस एम धनबाद के सभागार में क्षेत्रीय स्तर पर पर भारत को जानो प्रतियोगिता हुई जिसमें पश्चिम बंगाल,उड़ीसा,बिहार एवं झारखंड के प्रांत स्तरीय विजेता टीमों ने भाग लिया। झारखन्ड के नॉर्थ प्रांत से प्रांत स्तरीय विजेता टीम जूनियर लेवल डी ए वी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया की टीम शामिल हुई थी। इस प्रतियोगिता के संयोजक नॉर्थ झारखन्ड प्रांत के वित्त सचिव अश्विनी तिवारी एवं सह संयोजक धनबाद के अध्यक्ष सोमनाथ पूर्ति को बनाया गया था जबकि क्विज मास्टर के रूप में हरियाणा के डॉक्टर अशोक चौधरी एवं डी भी सी के राजेश कुमार थे।इस संबंध में झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रवेश पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता 19 जनवरी को लखनऊ में होगी जिसमें ईस्ट रीजन से सीनियर ग्रुप की विजेता टीम कोलकाता की आदर्श माध्यमिक विद्यालय बी टी रोड कोलकाता एवं जूनियर में उड़ीसा प्रांत के दीप पाल स्कूल बहरामपुर की टीम भाग लेगी।राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली भारत को जानो प्रतियोगिता में ईस्ट रीजन का प्रतिनिधित्व क्षेत्रीय अध्यक्षा सुमन सिंह ,पटना क्षेत्रीय सचिव पूरण चंद खुटिया श्री जगन्नाथपुरी,उड़ीसा तथा झारखंड के हरि रंजन सिंह ,सचिव संस्कार करेंगे।
जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर श्री चंदप्रभु ओर तेईसवें तीर्थंकर श्रीपार्श्व नाथ भगवान का जन्म ओर तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया
श्री दिगंबर जैन समाज के द्वारा पूज्य आर्यिका 105 विभाश्री माता जी के मंगल सानिध्य में जैन धर्म के आठवें तीर्थकर देवाधिदेव 1008 चंदाप्रभु भगवान और 23 वें तीर्थंकर 1008 श्री पारसनाथ भगवान का जन्म तप कल्याणक बहुत ही भक्ति भाव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।आज प्रातः दोनों मंदिरों में 1008 श्री चंदप्रभु भगवान और 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक के साथ सैकड़ों लोगों द्वारा अभिषेक किया गया के पश्चात मूलनायक 1008 श्री पारसनाथ भगवान की प्रतिमा पर सहस्त्र नाम का जाप के साथ शांतिधारा आर्यिका 105विनय श्री माता जी के मुखारबिंद से हुवा जिसका सौभाग्य समाज के गिरनार यात्रा में जाने वाले भक्तों ओर बाहर पाण्डुकशीला पर 1008 श्री चंदप्रभु भगवान की प्रतिमा पर समाज के अजित राजेश गंगवाल,राकेश आदित्य छाबड़ा,सुशील,ईशान काशलिवाल के परिवार को शांतिधारा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके बाद सुबोध गंगवाल के नेतृत्व में संगीतमय पूजन,कल्याण मंदिर विधान के साथ जन्म कल्याण पर प्रभु के चरणों मे श्री फल और अर्घ समर्पण किया गया।इस अवसर पर समाज के आर्यिका 105 विनय श्री माता जी ने ने बताया कि दोनों भगवान का जन्म वाराणसी के कासी नगरी में आज से हज़ारों वर्ष पूर्व हुवा था तब से पूरे विश्व मे जन्म कल्याणक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है।जैन तीर्थंकर का ही कल्याणक मनाया जाता है बाकी सभी का जन्म जयंती मनाया जाता है क्यो की जैन तीर्थंकर का पुनः जन्म नही होता है तीर्थंकर जन्म मरण को जीत कर वो योग निरोध कर निर्वाण को प्राप्त कर लिए है इस लिए भगवान का कल्याणक मनाते है। दिन में समाज के लोगो द्वारा मंदिर में जैन ध्वज स्थानीय पंडित अभिषेक शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के साथ जैन ध्वज समाज के लोगो द्वारा दोनों मंदिर जी मे लगाया गया ।संध्या में भब्य आरती के साथ कल्याण मंदिर स्त्रोत काब्य के द्वारा 44 दीपकों को प्रभु चरणों मे समर्पित किया गया ।इसके बाद आर्यिका संघ के द्वारा 1008 चंदप्रभु ओर 1008 पारसनाथ भगवान के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके त्याग और तपस्या के बारे में बताया,साथ ही प्रश्न मंच का कार्यक्रम हुआ। सभी कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने हिस्सा लिया।सभी कार्यक्रम स्थानीय पंडित अभिषेक शास्त्री के निर्देशन में हुवा इस अवसर पर विशेष रूप से समाज के सभी पदाधिकारी गण ओर समाज के सभी लोगो ने हिस्सा लिया।उक्त जानकारी कोडरमा मीडिया प्रभार राज कुमार अजमेरा,नवीन जैन ने दी
चाराडीह के बीआर इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस का धूमधाम से उत्सव
बीआर इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी से लेकर केजी-2 के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ क्रिसमस डे मनाया। छोटे बच्चों ने लाल सांता की पोशाक पहनकर न केवल त्योहार का आनंद उठाया, बल्कि ढेर सारी मस्ती भी की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं नीतु बर्णवाल, जया लक्ष्मी, संध्या कुमारी, और अनिता कुमारी बच्चों के साथ उपस्थित रहीं। साथ ही, अकादमिक हेड इंचार्ज श्री मुकेश शर्मा और निदेशक श्री ओम प्रकाश राय ने भी बच्चों के साथ खुशियां बांटी। श्री मुकेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डाला और छोटे बच्चों के लिए कुछ प्रेरणादायक बातें साझा कीं। वहीं, श्री ओम प्रकाश राय ने भी बच्चों के साथ मिलकर खुशी मनाई और उन्हें प्रोत्साहित किया। उत्सव के दौरान बच्चों ने कई गानों पर डांस किया और खेल-कूद में भाग लेकर जमकर मस्ती की। छोटे छोटे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए चित्र भी बनाए जिसे देख एम. शर्मा बहुत प्रसन्न हुए। स्कूल परिसर में पूरे दिन उत्साह और खुशी का माहौल बना रहा। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ और सभी ने मिलकर क्रिसमस के जश्न को खास बना दिया।
जब अपने ऊपर कोई विपत्ति आये, कष्ट आये, दुःख आये तो याद रखना
प्रवचन जैन मंदिर के बगल प्रांगण में प्रवचन की श्रंखला में आज प्रातः जैन साध्वी गणिनी पूज्य आर्यिका श्री 105 विभाश्री माता जी के परम आशीवाद से पूज्य आर्यिका श्री 105 विनय श्री माता जी ने अपने प्रवचनों में बताया कि - जब अपने ऊपर कोई विपत्ति आये, कष्ट आये, दुःख आये तो याद रखना " सबके दिन एक से नहीं होते और सब दिन एक से नहीं होते" जिस प्रकार सुख हमारे साथ हमेशा नहीं रहता ,उसी प्रकार दुख भी हमेशा नहीं रहता है। जीस प्रकार रात के बाद दिन जरूर आता है। उसी प्रकार दुख के बात सुख जरूर आता है। हमें यदि अपने जीवन का सूख मय बनाना है, कष्टों को दूर करना है तो प्रतिदिन हमें जिनेन्द्र भगवान की पूजा और गुरुओं को आहार दान देना चाहिये। दान ओर पूजा ये श्रावक के दो मुख्य कर्तव्य है।यदि हम प्रतिदिन दोनों कार्य करते है तो नियम से हमें स्वर्ग लोक या देव गति की प्राप्ति होगी। हमें अपने जीवन को सार्थक बनाना है तो अपना अधिकांश समय धर्म कार्यों में भगवान की भक्ति में लगाता चाहिये। शराब रूपी मदिरा का नशा तो सुबह पियोगे तो रात में उतर जाता है, लेकिन मोह का नशा ऐसा नशा है जो जीवन के अंत समय तक नहीं उत्तरता है और जीवन भर अपने भोग खाने-पीने में संजने सँवारने में घूमने-फिरने में सारा जीवन व्यतीत कर देता है और जीवन में अपनी आत्मा के कल्याण के लिये कुछ नहीं कर पाता है। इसलिए अपने जीवन में हमेशा अच्छा कार्य और अच्छा सोच रखना चाइये जिससे आप के जीवन मे सुख और शांति मिलती रहे ,लोग सुख खोजने पूरी दुनिया मे घूमते है मगर आप के जीवन के सुख आप के अंदर आत्मा में विराजमान है।अच्छा कार्य से सुख का अनुभव होता है और बुरे कार्य से दुख ही मिलता है।संध्या में प्रतिदिन आनंद यात्रा णमोकार चालीसा के साथ भब्य आरती ओर भजनों का कार्यक्रम हो रहा है ।कल 26 दिसंबर पोष कृष्ण सप्तमी को आर्यिका ससंघ के सानिध्य मे जैन धर्म के आठवे तीर्थंकर 1008 श्री चंदप्रभु ओर 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवानक जन्म कल्याणक महोत्सव दोनों जैन मंदिर में मनाया जाएगा।
नीरा यादव संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने मां भद्रकाली की पूजा अर्चना की

कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव अपने पति विजय यादव एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चौपारण के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर पहुंच कर विधि विधान से मां भद्रकाली जी की पूजा अर्चना किए। मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। नीरा यादवने मंदिर परिसर स्थित पंच मुखी हनुमान जी, श्री राम सीता जी, सुप्रसिद्ध शिवलिंग, नंदी बाबा, श्री राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना किए, साथ ही वर्षों से चल रहे लगातार हरि कीर्तन में सम्मिलित हुई। विधायक ने पूजा अर्चना कर भाजपा द्वारा टंडवा में आयोजित सुशासन दिवस पर विशेष कार्यक्रम में चली गई। विधायक के साथ बिनोद कुमार मुन्ना, संजीव यादव, प्रवीण पांडे, राजेश सिंह, विशाल सिंह, संजीव समीर, अनुराग सिंह, धनंजय यादव, राजकुमार यादव, सुधीर यादव, महेश यादव, महेंद्र यादव, राजा यादव, दिनेश सिंह, विजय शुक्ला, रितेश माधव, नरेश ठाकुर, टिंकू यादव, प्रमोद यादव, पिंटू यादव, गगन दास, सतीश सिंह, अंजय सिंह, गौतम चंद्रवंशी, राजू चौधरी, दीपनारायण सिंह, विकास कुमार आदि।
आरपीवाई ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस का सच्चा अर्थ फिर से खोजा गया
आरपीवाई ग्लोबल स्कूल में एक शानदार क्रिसमस समारोह आयोजित किया गया, जिसने छात्रों, शिक्षकों और पूरे स्कूल परिवार को एक साथ जोड़ा। यह आयोजन केवल उत्सव तक सीमित नहीं था; यह शांति, खुशी, प्रेम और स्नेह का गहरा संदेश लेकर आया। कार्यक्रम में प्रस्तुतियों, प्रेरणादायक भाषणों और दया भरे कार्यों के माध्यम से दूसरों की जरूरतों को अपनी प्राथमिकता बनाने का महत्व बताया गया। यह विशेष अवसर हमें यह याद दिलाने के लिए था कि दया, करुणा और उदारता के सिद्धांतों को अपनाना चाहिए—यही क्रिसमस का सच्चा संदेश है। इस आयोजन ने छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे अपने जीवन में इन मूल्यों को अपनाएं और एकजुटता और सहानुभूति का माहौल बनाएं। आरपीवाई ग्लोबल स्कूल की यह पहल दिखाती है कि कैसे शैक्षणिक संस्थान नई पीढ़ी को छुट्टियों के गहरे अर्थ को समझने और उसे अपनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
होली चाइल्ड स्कूल स्कूल के कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण
साइंस एग्जीबिशन रहा जिसमें कक्षा पांचवी, षष्ठी, सातवीं, आठवीं, नवमी और दशमी के बच्चों ने स्मार्ट सिटी, सोलर प्लांट, होम सिक्योरिटी सिस्टम रेनवाटर हार्वेस्टिंग, किडनी वर्किंग सिस्टम, विंडमिल, बज्गेम, सोलर एक्लिप्स, लूनर एक्लिप्स आदि का बेहतरीन वर्किंग मॉडल बनाया | बच्चों का उनके कार्य के अनुसार मूल्यांकन करने के लिए जज के रूप में मुख्य अतिथि के.के. सिंह, गांधी उच्च विद्यालय की प्राचार्य निशा भारद्वाज, सुपरवाइजरी हेड अमिता सिन्हा, पुरुषार्थ क्लास के निदेशक मनोज कुमार सिंह क्लोरोफिल के निदेशक अजय अग्रवाल नवीन पांड्या, कंचन अग्रवाल शामिल थी | साइंस एग्जीबिशन में प्रथम पुरस्कार होम सिक्योरिटी सिस्टम और द्वितीय पुरस्कार बज्गेम को दिया गया | वही इकोस ऑफ़ इंडिया के तहत अलग-अलग राज्यों की बच्चों के द्वारा जो शानदार प्रस्तुति दी गई उसमें प्रथम पुरस्कार महाराष्ट्र और द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से झारखंड और बिहार को दिया गया |
मडुआटाॅडस्थित शारदा स्कूल में बहुत ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया
मडुआटाॅड स्थित शारदा स्कूल में बहुत ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया इस अवसर पर बच्चे सांता क्लोज और एंजेल बनकर आए नन्हे बच्चों ने जिंगल बेल जिंगल बेल पर खूब मस्ती की साथी प्रियांशु प्रतीक उज्जवल तथा नैंसी ने प्रभु यीशु के बारे में भाषण दिया साथी अभिनव शुभम पल्लवी निधि आर्यन उज्जवल सुमन और प्रियांशु ने बहुत ही मनमोहक प्रभु यीशु की स्थिति की जिसे सभी का मन मोह लिया प्रधानाचार्य बबीता पांडे ने बच्चों को क्रिसमस डे के अवसर पर बच्चों को प्रभु यीशु के बारे में बताया और उन्हें बधाई दी मौके पर सुमन सलूजा अंजली कुमारी राखी पत्र पलक कुमारी निधि पांडे रिया कुमारी अर्चना कुमारी रिमझिम यादव कंचन कुमारी पवन शर्मा आदि मौजूद थे