महज 24 घंटे में बलात्कार करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच
बहराइच जनपद की मूर्तिहा कोतवाली पुलिस ने बलात्कार करने के आरोपी को महत्व 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल के लिए रवाना कर दिया है यह शातिर आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।
बहराइच की मूर्तिहा पुलिस ने बलात्कार की घटना को कारित करने वाले आरोपी चुन्ना पुत्र छोटेलाल निवासी प्रेम नगर थाना कोतवाली मूर्तिहा जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर लिया है यह गिरफ्तारी मुकदमा पंजीकृत होने के मात्र 24 घंटे के अंदर ही कर ली गई है आपको बताते चलें कि पुलिस को प्राप्त तहरीर के अनुसार पीड़िता बीते 23 दिसंबर की रात 8:00 बजे शौच के लिए घर से बाहर खेत में गई थी वहीं पर आरोपी युवक ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया बलात्कार करने के बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को किसी को ना बताने का हवाला देते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो तुम्हें जान से मार दूंगा और घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया इस घटना की जानकारी पीड़िता ने घर आकर अपने परिजनों को दी परिजनों की तहरीर पर कोतवाली मूर्तिहा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी युवक की खोजबीन चालू कर दी और महज 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल के लिए रवाना कर दिया है।
Dec 25 2024, 19:38